राम झूला ऋषिकेश
| | |

राम झूला ऋषिकेश के आसपास के पर्यटन स्थल RamJhula Rishikesh

राम झूला ऋषिकेश का सबसे खास पर्यटन स्थल है क्यूंकि इसी जगह पर आपको ऋषिकेश के कई जाने माने पर्यटन स्थल मिल जायेंगे जैसे परमार्थ निकेतन , स्वर्ग आश्रम , चौरासी कुटिया , ऋषिकेश का मिनी गोवा , गीता भवन तो देखा इतने सारे टूरिस्ट स्पॉट आपको इसी प्रसिद्ध झूले के पास मिल जायेंगे ऋषिकेश को लोग तपोभूमि के नाम से भी जानते है , ऋषिकेश उत्तराखण्ड के देहरादून जिले में आता है इस झूला के आसपास का प्राकृतिक सौन्दर्य देखते ही बनता है यह स्थल हरिद्वार से लगभग 25 किलोमीटर है इस पोस्ट के माध्यम से हम राम झूला के आसपास के समस्त दार्शनिक स्थलों के बारे में जानेंगे |

इंडिया टेम्पल हरिद्वार दर्शन
|

हरिद्वार दर्शन की सम्पूर्ण जानकारी कैसे पहुंचे कहाँ रुके कहाँ घूमे

हरिद्वार दर्शन करना सच में एक दिव्य अनुभव है इस शहर के लिए कई बाते है जैसे हरिद्वार सप्तपुरियो में से एक है , हरिद्वार चार धाम यात्रा का प्रवेश मार्ग है , हरिद्वार में शक्तिपीठ भी है , हरिद्वार का प्राचीन नाम मायापुरी था , हरिद्वार में कुम्भ के मेले का आयोजन होता है , यह पवित्र शहर भगवान विष्णु और भगवान शिव की नगरी है जब यहाँ पहुचे तो हमने जो समझा उस हिसाब से हरिद्वार आधुनिक मन्दिर प्राचीन मन्दिर एक से बढ़कर एक गंगा घाट और भव्य आश्रमों का मिश्रण है |