श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की ऑनलाइन सुविधाये
श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की ऑनलाइन मिलने वाली सुविधाये
श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की ऑनलाइन मिलने वाली सुविधाओ के बारे में आज हम बात करेंगे , दोस्तों भारत देश के जम्मू-कश्मीर राज्य में कटरा नामक स्थान से लगभग 14 किलोमीटर की दूरी पर है माता का निवास स्थान है इस पावन स्थल को सामान्यतः माता वैष्णो देवी भवन के नाम से जाना जाता है इस मंदिर का एक ट्रस्ट भी है, माता रानी का यह ट्रस्ट कई सुविधाए प्रदान करता है |
अच्छा आप सोच रहे होंगे की आखिर श्राइन बोर्ड क्या है तो बताना चाहूँगा की किसी भी मंदिर का श्राइन बोर्ड एक संस्थान होती है जो मन्दिर की देखरेख करती है और श्रधालुओ को तमाम तरह की सुविधाए प्रदान करती है , आज की इस पोस्ट में हम आपको श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की समस्त सेवाओ के बारे में विस्तार से बताएँगे जिससे आपको मालूम हो जायगा की आप वैष्णो देवी कटरा में क्या क्या सुविधाये पा सकते है |
श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड द्वारा दी जाने वाली सेवाये नीचे बताई गई है –
- ऑनलाइन यात्रा पर्ची
- अटका आरती दर्शन
- हेलीकॉप्टर बुकिंग
- रूम बुकिंग
- व्यक्तिगत पूजन
- श्रद्धा सुमन विशेष पूजा
- दान
चलिए अब एक – एक करके इन सारी सेवाओ के बारे में जान लिया जाये –
श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड द्वारा दी जाने वाली यात्रा पर्ची
आप सबको पता है श्री माता वैष्णो देवी का सफ़र कटरा से 14 किलोमीटर तक का पैदल का ही है हालाँकि अब ई- रिक्शा आधी दूरी तक जाते है बाकी खच्चर भी चलते रहते है इस यात्रा की शुरुवात कटरा से होती है और यह यात्रा शुरू करने से पहले हमारे पास यात्रा पर्ची का होना आवश्यक है |
यह यात्रा पर्ची हमको निशुल्क कटरा और जम्मू में में बने वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के ऑफिस से प्राप्त हो जाती है और यदि आप चाहे तो ऑनलाइन यात्रा पर्ची भी निकलवा सकते है इसके लिए आपको श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर अपना खाता बनाकर Yatra Parchi के विकल्प में जाकर बड़ी ही आसानी से आप यात्रा पर्ची प्राप्त कर सकते है |
आप जब ऑनलाइन यात्रा पर्ची के लिए आवेदन करोगे तो आपका अपना नाम अपनी कोई भी एक आई डी का नंबर भी देना होगा आप आई डी में आधार कार्ड , पासपोर्ट , बैंक पासबुक , क्रेडिट कार्ड , ड्राइविंग लाइसेंस , पैन कार्ड , वोटर आई डी , स्टूडेंट आई डी आदि में से किसी का भी इस्तेमाल कर सकते हो तो आप बड़ी ही आसानी से श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड से यात्रा पर्ची का रजिस्ट्रेशन करा सकते है |
यदि आप कटरा या जम्मू में पर्ची लेते है तो वहा आपको हार्ड कॉपी में यात्रा पर्ची मिल जाएगी और यदि आप ऑनलाइन यात्रा पर्ची लेते है तो आप उसका प्रिन्ट ले ले |
अटका आरती बुकिंग
मित्रो सबसे पहले तो यह जान ले की अटका आरती होती क्या है तो सुनिए माता रानी का जो भवन है वहां पर माता रानी तीन पिण्डियो के रूप में एक गुफा के अन्दर विद्दमान है तो इस पवित्र गुफा के बाहर से जो आरती की जाती है उसे अटका आरती कहा जाता है तो इस भव्य आरती में शामिल होने के लिए आप श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर Attka Arti Darshan के विकल्प पर जाकर अपनी दिनांक चुनकर अटका आरती की कर सकते हो |
अटका आरती सुबह और शाम दो बार होती है तो जब आप ऑनलाइन बुकिंग करोगे तो आपसे Morning ( सुबह ) और Evening ( शाम ) पूछा जायगा आपको जो सही लगे वह समय आप चुन सकते हो इसके बाद दिनांक डालकर Get Availability पर क्लिक करेंगे तब आपको पता चल जायेगा की आपकी चुनी हुई दिनांक में अटका आरती दर्शन की सीट है या नहीं |
यदि सीट अवेलेबल हो तो उसके आगे Book Now पर क्लिक करके आप अपना नाम , जेंडर , गोत्र , आयु , आई डी , मोबाइल डालके Continue पर क्लिक करके बड़ी आसानी से अटका आरती दर्शन की बुकिंग कर सकते हो |
अच्छा हा यदि आप चाहे तो आप निहारिका भवन से भी ये बुकिंग करवा सकते हो यदि सीट खाली होंगी तो आपको वहां से भी अटका आरती की बुकिंग मिल जाएगी , इस आरती में शामिल होने के लिए एक व्यक्ति का 2000 रूपये पड़ता है |
हेलीकॉप्टर बुकिंग
हेलीकॉप्टर बुकिंग श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की सबसे उम्दा सुविधा है कटरा से माता के भवन तक का रास्ता 14 किलोमीटर का है तमाम ऐसे श्रद्धालु है जो माता के दर्शन करना चाहते है परंतु किसी कारणवश पैदल चलने में असमर्थ है तो उनके लिए हेलीकॉप्टर बुकिंग अत्यंत अच्छा विकल्प है जिसमे एक मामूली सी कीमत चुका कर आप हेलीकॉप्टर द्वारा महज 5-6 मिनट में माता के दरबार पहुच जाते हो ये बुकिंग कैसी होती इसकी क्या फीस है आदि की समस्त जानकारी के लिए आप हमारी Vaishno Devi Helicopter Booking Kaise kare वाली पोस्ट पढ़ सकते है इसमें आपको मैंने विस्तार से सब कुछ समझाया है |
रूम बुकिंग
रूम बुकिंग भी श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की एक उत्तम सुविधा है दूर दूर से लोग इस पवित्र स्थल पर माता श्री वैष्णो देवी के दर्शन करने आते है तो उनको यहाँ ठहरना भी पड़ता है इसके लिए जम्मू में और कटरा में तमाम होटल , धर्मशालाये उपलब्ध है परन्तु इन सबमे कही न कही श्राइन बोर्ड के रूम और डारमेट्री बेड एक बढ़िया विकल्प है क्यूंकि इनकी कीमत बड़ी इकोनोमिकल होती है |
अच्छा ये श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के जो ठहरने के इन्तजाम है वो आपको जम्मू , कटरा और माता के भवन में भी उपलब्ध है आप वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर Room Bookings विकल्प पर क्लिक करे इसके बाद अपनी दिनांक डाल के रूम की avalaibility देख ले जहां जहां रूम खाली होन्गे आपको किराये सहित एक लिस्ट में सारे रूम दिख जायेंगे |
इस लिस्ट में आपको रूम का किराया , बेड टाइप मतलब डबल बेड है या सिंगल सब पता चल जायेगा ध्यान से देख कर बड़े आराम से रूम बुक कर सकते कोशिश करूँगा की यह पूरी प्रक्रिया पर एक पोस्ट लिखू |
दोस्तों रूम बुकिंग की सम्पूर्ण जानकारी मैंने स्क्रीनशॉट की मदद से लिखी है कृपया देखे – यहाँ क्लिक करे
व्यक्तिगत पूजन – Individual Poojan
यह एक पूजा है जो की माता के भवन प्रांगण में एक यज्ञशाला में आयोजित की जाती है अरे सीधा सा समझिये इसमें हवन होता है जैसे हम लोग अपने घरो में हवन करते है ठीक उसी प्रकार बस अंतर इतना है कि वैष्णो देवी जैसी पवित्र जगह में हुआ हवन कुछ ज्यादा ही धार्मिक महत्त्व रखता है |
अच्छा इसमें दो प्रकार के हवन की व्यवस्था है एक तो 1100 रूपये का इसमें जिसे हवन करना हो उसको आने की आवश्यकता नहीं है बस आपको ऑनलाइन अप्लाई करना है आपके नाम और गोत्र से हवन हो जायगा इसमें एक परिवार से मात्र 5 लोग ही हवन करा सकते है और आपको डाक विभाग द्वारा प्रसाद भेज दिया जायगा |
दूसरी जो व्यवस्था है उसमे जिस व्यक्ति या परिवार को हवन करवाना है उनकी उपस्थिति अनिवार्य है इसकी कीमत 5100 रूपये है इसमें आप आने परिवार सहित कुल 5 लोग शामिल हो सकते है , आप ये व्यक्तिगत पूजन श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर Individual Poojan विकल्प पर क्लिक करके बुक करवा सकते है |
श्रद्धा सुमन विशेष पूजा
यह सच में एक विशेष पूजा है इस पूजा के अंतर्गत आपको माता वैष्णो की आरती के दर्शन होंगे इसमें आप उस प्राकृतिक गुफा के अन्दर से पावन आरती क लाभ प्राप्त करेंगे जहां पर माता रानी का निवास स्थान है तो श्रद्धा सुमन विशेष पूजा का लाभ तो बहुत बड़ा है परन्तु यहाँ की कीमत भी काफी बड़ी है इसमें अलग अलग पैकेज है एक व्यक्ति का कुछ 26000 रहता है |
इस विशेष पूजा की बुकिंग आप श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की ऑफिशियली वेबसाइट में SSVP Poojan विकल्प पर क्लिक करेंगे तब आपसे पूजा का स्लॉट ( morning या evening ) पुचा जायेगा फिर पूजन दिनांक इसके बाद पूजन कैटगरी ( एल व्यक्ति के लिए पूजन , दो व्यति के लिए पूजन , तीन व्यति के लिए पूजन ) ये सारी जानकारी देने के बाद आप Get Availability पर क्लिक करेंगे अब पेज पर आपको पूजन की कीमत पता चल जाएगी |
यदि आप कीमत से संतुष्ट है Book Now पर क्लिक करके अपनी सारी जानकारी भर दे बस आपका SSVP तैयार है |
दान
दान की यह व्यवस्था मुझे बेहद पसंद आई आप जो भी अपनी श्रद्धा से दान देना चाहते हो वो आप श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की वेबसाइट में Donate Online में चले जाये अब इसमें आपको वो अमाउंट भरना है जितना भी आप दान देना चाहते है वह अमाउंट भर दे फिर Pay Now पर क्लिक करने से आपके द्वारा दिया गया दान श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड तक पहुच जायेगा |
निष्कर्ष – Conclusion
सच में वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने माता वैष्णो देवी के श्रधालुलो के लिए अत्यंत लाभप्रद सुविधाए मुहया करा राखी है आप घर बैठे इन्टरनेट की मदद से इन सुविधाओ का लाभ ले सकते है बस कुछ बाते ध्यान देनी है एक तो ये कि आप जिस भी क्रेडिट / डेबिट कार्ड का प्रयोग करे उसको आप कटरा यानी की माता वैष्णो देवी जरूर लेके जाय , दूसरी बात आपने जो भी आई डी का इस्तेमाल ऑनलाइन किसी भी सेवा में किया है उस आई डी की ओरिजिनल कॉपी जरूर लेके जाय |
और आपने कोई भी बुकिंग की हो आप दिए गए समय से पहले ही पहुच जाय तो अच्छा रहेगा बाकी मन में माता वैष्णो का ध्यान करके हम जो भी कार्य करते है वह सफल ही होता है ऐसा मेरा मानना है तो एक बार मेरे साथ जोर से बोलो जय माता दी |
आपको श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के बारे में यह पोस्ट कैसी लगी कमेन्ट करके अवश्य बताये और इस पोस्ट को अपने दोस्तों में शेयर करना न भूले |