Mata Vaishno Devi Shrine Board Room Booking

10 Comments

  1. भवन में 4 या 6 बेड रूम चाहिये हैं 6-8-19 को किरपय दिला दो बच्चे साथ हैं

    1. सर 6 अगस्त को सिर्फ जम्मू के वैष्णवी धाम और कालिका धाम में ही रूम बचे बाकि हर जगह रूम अवेलेबल नहीं है आप चाहे तो हमारी पोस्ट को फॉलो करके जम्मू में रूम बुक करवा सकते है बाकि सर मेरा काम आपको गाइड करना है हम लोग कोई बुकिंग नहीं करते है |

    1. माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की वेबसाइट https://www.maavaishnodevi.org/ पर जाकर वहा आपको Online Services का विकल्प सर्च करके उसपर क्लिक करना है नीचे स्क्रीनशॉट आप देख सकते है |
      अब आपको लॉग इन का पेज दिखाई देगा यहाँ आकर आपको सारे नियम अच्छी तरह पढ़ लेने है उसके बाद New User ? Sign Up पर क्लिक करना है

      अब आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा वहां पर आपको खुद से सम्बन्धित जानकारियां देनी होंगी सारी जानकारियां भरने के बाद आप Register की बटन पर क्लिक करे हो गया रजिस्ट्रेशन अन रूम का देखते है

      लाग इन करने के बाद आपको Room Bookings पर क्लिक करना है अब आपको Reservation Date में वह दिनांक डालनी है जिस दिन आप रूम बुक करना चाह रहे हो अब आपको Room category का विकल्प दिखाई दे रहा है यहाँ पर दो तरह के विकल्प है एक रूम दूसरा डोरमेट्री , रूम में आपको पूरा एक कमरा मिलेगा और डोरमेट्री में आपको बस एक बेड मिलेगा वो भी एक बड़े से हाल में जहां और भी तमाम लोग होंगे | अब आप Get Availaibility पर क्लिक करे |
      अब आपके सामने Mata Vaishno Devi Shrine Board Room Booking में सम्मिलित समस्त रूम्स का विवरण आ जायेगा इसमें आपको लोकेशन और भवन का नाम दिया होगा , रूम का टाइप दिया होगा डबल बेड है की सिंगल की फोर बेड वाला है एयर कंडीशनर है या नहीं ये सब आपको रूम टाइप में मालूम हो जायेगा आगे टैरिफ और GST भी दिया हुआ होगा आप आराम से देख ले की आपको कौन सा रूम चाहिए फिर उसके आगे Book Now के विकल्प पर क्लिक करे |

      Book Now पर क्लिक करने के बाद आपके सामने जो पेज खुलेगा आपके रूम रिजर्वेशन की समस्त जानकारी होगी जैसे रिजर्वेशन डेट , रिजर्वेशन टाइप , टैरिफ , GST और टोटल अमाउंट ये सब आप एक बार फिर से देख ले की सारा डिटेल सही है की नहीं इसके बाद नीचे आपकी प्रोफाइल की इनफार्मेशन दिखाई देगी ये इनफार्मेशन आपको रजिस्ट्रेशन करते समय देनी पड़ी थी वही से उठा कर इस जगह पर दिखाया जा रहा है अब आप सोच रहे होंगे की जब सब कुछ लिखा ही है तो करना क्या है इसमें चलिए बताता हु सबसे नीचे आइये यहाँ आपको ID Nature का विकल्प मिलेगा यहाँ से आपको अपनी कोई भी आई-डी लेनी है जैसे आधार कार्ड , पैन कार्ड , ड्राइविंग लाइसेंस , पासपोर्ट इत्यादि और उसके नीचे आपको अपनी आई-डी का नंबर भी देना है , नीचे स्क्रीनशॉट लगाया हुआ है आप देख लीजिये |

      यह कार्य सावधानीपूर्वक करे क्यूंकि आप जो भी नंबर यहाँ भरोगे वो आपको जब पहुचोगे अपना रूम लेने तब वहा आपके ओरिजिनल कार्ड से मिलाया जायगा ध्यान दे आप जो भी आई डी यहाँ भरोगे उसकी ओरिजिनल कॉपी आपको ले जानी होगी चलिए अब Continue बटन पर क्लिक करिए |

      अब जो पेज ओपन होगा वहां भी आपने जो अभी तक Mata Vaishno Devi Shrine Board Room Booking करते समय भरा है वही सब डिटेल्स दिखाई पड़ेंगी यहाँ से आपको Transaction Reference ID / Track ID को कही नोट करके रख लेना है और फिर सबसे नीचे दिए हुए Captcha code को भर देना है और Pay Now के बटन पर क्लिक कर देना है बस अब अपनी प जैसे ही Pay Now पर क्लिक करोगे आपके सामने पेमेन्ट गेटवे का पेज खुल जायेगा यहाँ पर आप HDFC डेबिट / क्रेडिट कारक का स्तेमाल कर सकते है और बाकि banks के भी डेबिट / क्रेडिट का आप इस्तेमाल कर सकते है आपको अपने डेबिट / क्रेडिट कार्ड की सारी डिटेल्स भरकर code को भरना है इसके बाद Pay के बटन पर क्लिक करना है बस अब आपका काम हो गया

      1. क्या भवन में रूकने के लिए आफलाइन बुकिंग भी होती है।

        1. जी सर बिलकुल ऑफलाइन बुकिंग भी होती है आप कटरा आकर कटरा बस स्टैंड के पास बने निहारिका काम्प्लेक्स में जाइए वाही पर सारी बुकिंग्स ऑफलाइन होती है वैसे भवन पर कमरा मिलना बहुत ही भाग्य की बात होती है सर मैंने तो ज्यादातर ऑनलाइन फुल ही देखे है भवन पर कमरे

  2. Jai vaishno Mata Di sir Mai puch raha Tha Ki Kya mujhai Adhikari Mein door Matrix mil sakta hai mujhe 1August 2023 ko book karna hai Mai west Bengal asansol Sai aa raha hun plz help me Hai Mata di…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *