धार्मिक स्थल
धार्मिक स्थल मतलब पूज्यनीय जगह अपने देश में बहुत से ऐसे स्थल है अगर देखा जाय तो हर शहर में कोई न कोई प्रसिद्ध मंदिर मस्जिद चर्च गुरुद्वारा जरूर मिलेगा धार्मिक स्थल के प्रति यहाँ इतनी आस्था है की लोग दूर दूर से अपने ईष्ट देवी देवता के दर्शन करने चले आते है |
धन्य है हमारा भारत वर्ष और धन्य है हर भारतीय , अपने देश का पर्यटन मंत्रालय इन धार्मिक स्थलों की वजह से खूब फल फूल रहा है ओ करोड़ो की संख्या में श्रद्धालु अपने ईष्ट के दर्शन करके धन्य हो जाते मनोकामनाये पूरी हो जाती है छोटे बच्चे , बड़े , बुजुर्ग सभी दर्शन हेतु यात्रा अवश्य करते है |
कुछ धार्मिक स्थल तो अत्यंत दुर्गम है जैसे केदारनाथ परन्तु श्रद्धालु डरते नहीं हर वर्ष लाखो की संख्या पहुचकर केदारनाथ की महिमा को बढ़ाते है |
भारत देश अपनी संस्कृति के कारण पूरे विश्व में प्रसिद्ध है यहाँ का पूजा पाठ , आस्था , श्रद्धा , लोगो का अपने भगवान पर अडिग विश्वास वाकई के काबिलेतारीफ है |
पूज्यनीय स्थलों का महत्त्व
धार्मिक स्थल के इस पेज के बारे में
भारत में बहुत से धर्म है और हम लोग सभी धर्मो का सम्मान करते है और हमारे यहाँ हर धर्म से सम्बन्धित उनके पूजनीय स्थल मौजूद है जैसे मन्दिर , मस्जिद, गुरुद्वारा , चर्च , मठ , बोद्ध स्तूप , जैन धर्म के स्थल आदि |
अब बात करे धार्मिक स्थल के महत्त्व की तो ये सभी स्थल अपने धर्म के बारे में हमको जानकारिया मुहैया कराते है इसके अलावा हमें इन स्थलों की पौराणिक कहानियो से बेहतरीन ज्ञान की बाते सीखते है |
चाहे बो भगवान् हो या अल्लाह या फिर गौतम बुद्ध या महावीर स्वामी या गुरु नानक , या हो ईसा मसीह हर एक से हमको अच्छी बाते सीखने को मिलती है |
अब बात करे इस धार्मिक स्थल के पेज में आपको क्या क्या मिलने वाला है तो सबसे पहले तो हम आपको स्थलों की जानकारियां देंगे उदाहरण के लिये लेते है प्रभु राम की नगरी अयोध्या को , हम आपको अयोध्या दर्शन की समस्त जानकारी जैसे अयोध्या कैसे जाए कहाँ रुके क्या क्या देखे क्या क्या ख़रीदे आदि की जानकारी देंगे |
इसके आलावा हम आपको समय समय पर घुमने सम्बन्धी टिप्स भी दिया करेंगे जैसे Mata Vaishno Devi Shrine Board Room Booking कैसे की जाती है की सम्पूर्ण डिटेल्स |
Lko Me Ghumne Ki Jagah गोमती नदी के मध्य बना गोमेश्वर शिव मन्दिर
Lko Me Ghumne Ki Jagah में हम आपको शहर लखनऊ के एक ऐसे मन्दिर के दर्शन कराएँगे जो गोमती नदी के मध्य बना हुआ है इस मंदिर का नाम गोमेश्वर शिव मन्दिर है और रोचक बात ये की इस मन्दिर में जाने के लिए हमें नाव का सहारा लेना होता है कुल मिलाके आप कह सकते हो की हम इस शिव मंदिर तक नाव में बैठकर जायेंगे क्यूंकि यह गोमती के मध्य एक टापू पर है इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे की इस शिव मन्दिर तक कैसे पहुंचे नाव का किराया क्या है और यहाँ क्या क्या है |
Places to visit in Sarnath – सारनाथ घूमने की समस्त जानकारी
एक ऐसा पर्यटन स्थल जहा आपको हिन्दू , बौद्ध और जैन धर्म से सम्बंधित ऐतिहासिक और धार्मिक स्थल देखने को मिलेंगे , Places to visit in Sarnath की इस पोस्ट में हम आपको सारनाथ स्थित समस्त पर्यटन स्थलों की जानकारी देंगे , अच्छा आपको बता दे की सारनाथ बौद्ध धर्म के लिए अत्यंत पवित्र जगह है बुद्ध धर्म में लुम्बिनी , कुशीनगर , बोधगया और सारनाथ बहुत ही पवित्र स्थल है और यह उत्तर प्रदेश में बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी से लगभग 10 -11 किलोमीटर की दूरी पर है
Shri Naina Devi Temple Himachal Pradesh Ki Jankari
Shri Naina Devi Temple 51 शक्तिपीठो में से एक है और यह पवित्र मन्दिर हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में है यहाँ के बारे में यह कहा जाता है कि यह वही स्थल है जहाँ पर माता सती के नेत्र गिरे थे , नवरात्र में इस स्थान पर अत्यधिक भीड़ हो जाती है |
Shahjahanpur Uttar Pradesh Ke Parytan Sthal
Shahjahanpur Uttar Pradesh के पर्यटन स्थल में शहीद उद्यान , बाबा विश्वनाथ मन्दिर , कालीबड़ी मन्दिर, बहादुर खां का मकबरा , सिटी पार्क, हनुमत धाम,खाटू श्याम मंदिर , जली कोठी , बाबा वनखंडी नाथ मंदिर, परशुराम मंदिर आदि प्रमुख है , शाहजहांपुर शहर उत्तर प्रदेश राज्य के अंतर्गत आता है , इस शहर का काकोरी काण्ड से बहुत गहरा नाता है |
Hanumat Dham Shahjahanpur हनुमत धाम – दुःखहरता विशालकाय बजरंगबली
यह पवित्र तीर्थस्थल भारत देश के उत्तर प्रदेश राज्य में लखनऊ से लगभग 173 किलोमीटर दूर शाहजहांपुर जिले में खन्नोत नदी के बीच बने एक टापू पर बिसरात घाट के समीप स्थित है, हनुमत धाम जो की निसन्देह शाहजहांपुर का सबसे बड़ा आकर्षण का केंद्र है यहाँ हनुमान जी की 104 फुट की ऊँची प्रतिमा है जो की बहुत ही भव्य लगती है |
Pilot Baba Ashram Haridwar – भक्ति और देशभक्ति का एक अनूठा संगम
Pilot Baba Ashram Haridwar का एक ऐसा आश्रम है जहाँ आपको भक्ति के साथ साथ देशभक्ति की भी झलक देखने को मिल जाएगी , यहाँ की एक से बढ़कर एक मूर्तियाँ आपको अचंभित करेंगी आप कभी भी हरिद्वार दर्शन को आये तो पायलट बाबा के आश्रम जरूर जाइये |
Panch Prayag – उत्तराखण्ड के पञ्च प्रयाग की सम्पूर्ण जानकारी
जब आप हरिद्वार या ऋषिकेश से बद्रीनाथ यात्रा वाले मार्ग पर आगे बढोगे तो बद्रीनाथ पहुचने से पहले आपका सामना इन पञ्च प्रयाग से हो जायेगा क्यूंकि Panch Prayag बद्रीनाथ यात्रा वाले मार्ग पर ही स्थित है | अब पञ्च प्रयाग को और भी अच्छे से समझते है देखिये उत्तराखंड की पवित्र नदियाँ अलकनन्दा , भागीरथी , मन्दाकिनी , पिंडर , नंदाकिनी और विष्णुगंगा या धौलीगंगा है और बद्रीनाथ से अलकनंदा नदी निकलती और आगे बढ़ती जाती है और बाकी की नदियाँ एक एक करके इस अलकनन्दा नदी में मिलती जाती है और जिस स्थल पर नदिया मिलती है वही प्रयाग कहलाता है |
हरदोई जिला के पर्यटन स्थल – Hardoi Travel Guide
हरदोई जिला उत्तर प्रदेश राज्य की राजधानी लखनऊ से लगभग 110 किलोमीटर की दूरी पर है और यह शहर हरदोई अपने गौरवशाली इतिहास और पौराणिक कथाओ के लिये जाना जाता है इस शहर को हरिद्रोही और हरिदवेई नामो से भी जाना जाता है जिसमे हरिद्रोही का मतलब भगवान हरी का विरोधी से है जबकि हरिद्वेई का मतलब दो भगवान से है दो भगवान मतलब इस शहर में भगवान के दो अवतार हुये एक नरसिंह भगवान दूसरा वामन अवतार |
Bharat Mata Mandir Haridwar – EK Anokha Mandir
Bharat Mata Mandir Haridwar की यह पोस्ट आज देवभूमि हरिद्वार के एक अनोखे मन्दिर के बारे में है जिसका दूसरा नाम मदर इण्डिया टेम्पल भी है , हरिद्वार दर्शन करते समय इस मन्दिर को देखना न भूले यहाँ आकर आप अपने देश से भली भान्ति परिचित होंगे इस मन्दिर का उद्घाटन श्रीमती इंदिरा गांधीजी ने किया था यह एक बहुमंजिला मन्दिर है इस तरह का मन्दिर शायद ही आपने पहले कही देखा हो , इस मन्दिर का निर्माण आध्यात्मिक गुरु स्वामी सत्यमित्रानंद गिरि जी ने करवाया था और स्वामी जी का आध्यात्मिक जीवन में आने से पहले नाम श्री अम्बिका प्रसाद पाण्डेय था , यह मन्दिर भारत माता के सम्मान में बनाया गया है |
राम झूला ऋषिकेश के आसपास के पर्यटन स्थल
राम झूला ऋषिकेश का सबसे खास पर्यटन स्थल है क्यूंकि इसी जगह पर आपको ऋषिकेश के कई जाने माने पर्यटन स्थल मिल जायेंगे जैसे परमार्थ निकेतन , स्वर्ग आश्रम , चौरासी कुटिया , ऋषिकेश का मिनी गोवा , गीता भवन तो देखा इतने सारे टूरिस्ट स्पॉट आपको इसी प्रसिद्ध झूले के पास मिल जायेंगे ऋषिकेश को लोग तपोभूमि के नाम से भी जानते है , ऋषिकेश उत्तराखण्ड के देहरादून जिले में आता है इस झूला के आसपास का प्राकृतिक सौन्दर्य देखते ही बनता है यह स्थल हरिद्वार से लगभग 25 किलोमीटर है इस पोस्ट के माध्यम से हम राम झूला के आसपास के समस्त दार्शनिक स्थलों के बारे में जानेंगे |
हरिद्वार दर्शन की सम्पूर्ण जानकारी
हरिद्वार दर्शन करना सच में एक दिव्य अनुभव है इस शहर के लिए कई बाते है जैसे हरिद्वार सप्तपुरियो में से एक है , हरिद्वार चार धाम यात्रा का प्रवेश मार्ग है , हरिद्वार में शक्तिपीठ भी है , हरिद्वार का प्राचीन नाम मायापुरी था , हरिद्वार में कुम्भ के मेले का आयोजन होता है , यह पवित्र शहर भगवान विष्णु और भगवान शिव की नगरी है जब यहाँ पहुचे तो हमने जो समझा उस हिसाब से हरिद्वार आधुनिक मन्दिर प्राचीन मन्दिर एक से बढ़कर एक गंगा घाट और भव्य आश्रमों का मिश्रण है |
Lord Ayyappa Temple Lucknow ki Samast Jankari
भगवान अयप्पा शिवजी के पुत्र थे और भारत में अयप्पा स्वामीजी का सबसे प्रसिद्ध मन्दिर केरल के सबरीमाला नामक जगह पर है अच्छा उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी लार्ड अयप्पा का एक मन्दिर दक्षिण भारतीय शैली में बना हुआ है , लखनऊ स्थित लार्ड अयप्पा स्वामी मन्दिर बहुत ही साफ़ सुथरा पावन स्थल है यहाँ का माहोल आपको यहाँ बार बार आने पर विवश कर देगा इस , इस मन्दिर प्रांगण में एक अद्भुत देवीय उर्जा है जो आपको सकारात्मकता के साथ तरोताज़ा कर देगी |
Iskcon Temple in Lucknow Ki Samast Jankari
Iskcon Temple Lucknow का एक ऐसा मन्दिर जो शहर के शोर शराबे से दूर बना हुआ है यहाँ के स्वस्थ वातावरण में आप घंटो बैठ सकते है आप सब जानते होंगे कि इस्कान एक संस्था है जिसने भारत एवं भारत के बाहर अनेको श्री कृष्ण के भव्य मन्दिर बनवाये हुये है , यह एक अन्तराष्टीय संस्था है इसी क्रम में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी एक भव्य इस्कॉन मन्दिर का निर्माण करवाया गया है जहाँ श्रद्धालु पहुच कर भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन करते है |
ललिता देवी मन्दिर नैमिषारण्य जहाँ पूरी होती है हर मनोकामना
ललिता देवी मन्दिर नैमिषारण्य एक ऐसा मन्दिर है जहाँ पर हर एक भक्त की मनोकामना पूरी होती है , यह पावन स्थल उत्तर प्रदेश राज्य के सीतापुर जिले से लगभग 35 किलोमीटर की दूरी पर है , माँ को माता सती के 108 शक्तिपीठो में से एक शक्तिपीठ भी माना गया है | इस स्थल के बारे में प्रसिद्ध है कि यहाँ जो भी श्रद्धालु एक बार मत्था टेकने जाता है उसकी मनोकामना को माता रानी पूरा करती है
Tourist Places Near Lucknow – लखनऊ के आसपास घूमने की जगह
Tourist Places Near Lucknow – लखनऊ के आसपास घूमने की जगह Tourist Places Near Lucknow (लखनऊ के आसपास घूमने की जगह
New Cottage Nathdwara Online Booking – श्रीनाथ मन्दिर बोर्ड नाथद्वारा में रूम बुकिंग
श्रीनाथ जी मन्दिर नाथद्वारा नाम तो सबने ही सुना होगा क्यूंकि यह मन्दिर सम्पूर्ण भारत में विख्यात है , श्रीनाथ मन्दिर भगवान् श्री कृष्ण की बाल्यावस्था को समर्पित है , यह एक वैष्णव पीठ भी है , यहाँ भारत से ही नहीं अपितु विदेश से भी भक्त आते है और अपने आराध्य श्रीनाथ जी के दर्शन कर अपने शरीर को एक नयी उर्जा प्रदान करते है हमारी यह पोस्ट New Cottage Nathdwara Online Booking श्रीनाथ मन्दिर बोर्ड नाथद्वारा में रूम बुकिंग को लेकर है |
Allahabad me Ghumne ki Jagah Ki Samast Jankari
प्रयागराज शहर अपने आप में एक गौरवमय इतिहास को बयां करता है जैसे नेहरु जी का पुराना मकान यही है और श्री चन्द्रशेखर आज़ाद जी ने इसी शहर में अपने प्राणों की आहूति दी थी , यह वही शहर है जहां ब्रम्हा जी ने सृष्टि के निर्माण के बाद प्रथम यज्ञ किया था तब से ये तीर्थराज कहलाया , ऋषि भारद्वाज ऋषि दुर्वासा ऋषि पन्ना का भी सम्बन्ध प्रयागराज से रहा है , चन्द्रवंशी राजा पुरुरव का भी प्रयाग से सम्बन्ध है देखा जाय तो प्रयागराज अति पावन शहर है , Triveni Sangam Allahabad को समस्त तीर्थो का राजा कहा गया है |
Best Dharamshala in Ujjain – श्री महाकालेश्वर भक्त निवास में रूम बुकिंग
आज हम आपको बताने वाले है Best Dharmshala in Ujjain के बारे में जिसमे हम आपको श्री महाकालेश्वर मन्दिर के भक्त निवास की रूम बुकिंग के बारे में सब कुछ बताएँगे आप यहाँ के ट्रस्ट में ऑनलाइन भी रूम बुकिंग करवा सकते है |
भगवान शिव सच में महान है भस्म जो की जीवन का सत्य है जिसे कोई भी अपनाना नहीं चाहता महादेव उस भस्म को अपनाते है , समुद्र मंथन से निकले विष को धारण करते है जितनी भी महानता की तारीफ करे कम ही होगी ऐसे शिव शम्भू का एक ज्योतिर्लिंग उज्जैन में स्थित है जो कि श्री महाकालेश्वर नाम से जाना जाता है इसलिए उज्जैन में शिव भक्तो का ताँता लगा रहता है यहाँ अत्यधिक भीड़ होती है इसलिए हम आपको यहाँ ठहरने का सबसे उत्तम स्थान बताने वाले है जो कि मन्दिर प्रबन्ध समिति संचालित करती है |
Dharamshala in Puri – जगन्नाथ मन्दिर प्रशासन में रूम बुकिंग
भारत का एक विख्यात मन्दिर श्री जगन्नाथ मन्दिर ओड़िसा राज्य के पुरी नामक शहर में स्थित है इस मन्दिर में हर साल लाखो की संख्या में भक्त आते है इस स्थान के महत्त्व को जगन्नाथ पुरी का चार धाम में से एक होना और बढ़ा देता है , जी हां यह स्थान भारत के चार पावन धाम में से एक है तो इस पोस्ट में बात होगी पुरी में ठहरने की मतलब Puri Accommodation की हम आपको बताएँगे की किस स्थान पर रुकना उचित रहेगा और यहाँ हम Best Dharmshala in Puri की भी बात करेंगे , अपने देश में जितने भी धार्मिक स्थल है वहां आपको तमाम धर्मशालाये मिल जाती है जो की हमारा काफी पैसा बचा देती है |
Booking for Bhasma Aarti in Mahakaleshwar – महाकालेश्वर भस्म आरती
चलिए अब बात करते है एक बेहद की खास आरती का जो की भोलेनाथ के लिए महाकालेश्वर मन्दिर में आयोजित की जाती है इस आरती को हम भस्म आरती के नाम से जानते है , पौराणिक कथा के अनुसार एक बलवान राक्षस था दूषण जिसने उज्जैन में अत्यंत कोहराम मचाकर रखा था भोले बाबा ने इसका वध किया और इसके बाद दूषण के शरीर की राख से अपना श्रृंगार किया तब से भस्म आरती की परम्परा शुरू हो गई महाकालेश्वर भस्म आरती सुबह 4 बजे आयोजित की जाती है |
Tirupati Balaji Online Darshan Booking Kaise Kare
आज हम आपके लिए लाये है एक ऐसी जानकारी जिससे आपको तिरुमला पर्वत पर स्थित तिरुपति बालाजी के स्पेशल दर्शन की ऑनलाइन बुकिंग Tirupati Darshan Online Booking की समस्त जानकारी प्राप्त होगी हमने अपनी पिछली पोस्ट तिरुमला तिरुपति बालाजी ttd online room booking कैसे करे में आपको तिरुमला और तिरुपति में रूम बुकिंग की सारी प्रक्रिया समझाई हुई है आप कृपया इस पोस्ट को एक बार अवश्य पढ़ ले |
आज हम तिरुपति बालाजी मंदिर की प्रसिद्धि , मान्यता , भव्यता की ज्यादा बात नहीं करेंगे क्यूंकि ये सब हमने आपको अपनी पिछली पोस्ट में बता ही दिया था तो आज सीधा बात करते है तिरुमला तिरुपति देवास्थानम की एक बेहद ही अच्छी सर्विस के बारे में जिसके माध्यम से हम अपना कीमती समय बचाकर तिरुपति बालाजी महाराज के दर्शन कर पाएंगे , इस मंदिर में हर दिन हजारो की संख्या में भीड़ होती है तो यहाँ दर्शन पाने के लिए आपको कम से कम 6-7 घंटे तो लाइन में लगना ही पड़ता है |
TTD Online Room Booking तिरुमला तिरुपति देवस्थानम
भारत के एक राज्य आंध्र प्रदेश के चितूर जनपद में तिरुपति नामक स्थान पर तिरुमला की ऊँची पहाडियों में बना भगवान् वेंकटेश्वर या बालाजी का सुप्रसिद्ध मंदिर पूरी दुनिया में तिरुपति बालाजी के नाम से जाना जाता है वैसे तो हम आज यहाँ ttd online room booking कैसे की जाती है पर चर्चा करने वाले है
विंध्याचल मंदिर की सम्पूर्ण जानकारी
विंध्याचल मंदिर उत्तर प्रदेश राज्य में स्थित मिर्ज़ापुर जिले के एक कस्बे में है जिसकी मिर्ज़ापुर शहर से दूरी लगभग 7 किलोमीटर है विन्ध्याचल एक धार्मिक पर्यटन स्थल है जहां आपको माता दुर्गा के कई मंदिर देखने को मिल जायेंगे Maa Vindhyavasini Devi Mandir यहाँ का प्रमुख मंदिर है जो की एक शक्तिपीठ भी है इसके आलावा विन्ध्याचल में आप अष्टभुजी देवी मंदिर , काली खोह मन्दिर , सीता कुण्ड , विन्ध्याचल के गंगाघाट के भी दर्शन कर सकते है |
Amritsar Tourism – अमृतसर के पर्यटन स्थल
Amritsar Tourism में प्रमुख है स्वर्ण मन्दिर , जालियांवाला बाग , दुर्गियाना मंदिर महाराजा रणजीत सिंह म्यूजियम , पार्टीशन म्यूजियम है ,
अयोध्या दर्शन की सम्पूर्ण जानकारी
Ayodhya Darshan की सम्पूर्ण जानकारी है इस पोस्ट में आप अयोध्या में क्या क्या देखे कहा रुके कैसे पहुचे सब बताया गया है
Mata Vaishno Devi Shrine Board Room Booking
इस पोस्ट में हम जानेंगे Mata Vaishno Devi Shrine Board Room Booking कैसे की जाती है Vaishno devi room booking के लिए श्राइन बोर्ड अच्छा विकल है माता वैष्णो देवी श्राइन बोअर्क रूम बुकिंग की सम्पूर्ण जानकारी
Aarti Booking in Shirdi Ki Samast Jankari
Shirdi Aarti Booking की सम्पूर्ण प्रक्रिया हमने इस पोस्ट में बताई है Saai baba Aarti शिरडी श्री साईं संस्थान में चार तरह की होती है
Chandrika Devi Mandir Lucknow,51 Shaktipeeth Mandir Ki Jankari
आज की पोस्ट में हम आपको रूबरू कराएँगे उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के दो अत्यंत जाने माने मंदिरों से जिसमे से एक है Maa Chandrika Devi Mandir और दूसरा है 51 Shaktipeeth Mandir, दोनों मन्दिरों की अपनी अलग अलग महिमा है , एक और जहां माँ चन्द्रिका देवी मंदिर अत्यंत प्राचीन है वही 51 शक्तिपीठ मन्दिर अभी नया ही बना हुआ है हालाँकि 51 शक्तिपीठ के प्रांगण में आदिशक्ति माता भुइयां देवी मंदिर काफी पुराना है |
पर्यटन के लिहाज से लखनऊ जिला भी किसी से कम नहीं है इस शहर में अनेको पर्यटन स्थल है जो की देखने लायक है परन्तु आज हम लोग लखनऊ शहर से बाहर स्थित सीतापुर रोड के दो मन्दिरों के बारे में बात करने वाले है , लखनऊ वासियों के लिए माँ चन्द्रिका देवी धाम अनेको सालो से आस्था का पर्याय बना हुआ है |
Rudravart Mahadev यहाँ भोलेनाथ स्वतः फल-बेलपत्र स्वीकार कर खुद से देते है प्रसाद
भगवान् शिव का रुद्रावर्त तीर्थ एक छोटा सा कुण्ड है जो की बिलकुल गोमती नदी से सटा हुआ है ज्यादा पानी होने पर आप जान ही नहीं पाओगे की यहाँ पर कोई कुण्ड भी है चलिए अब रूबरू कराते है इसके चमत्कार से रुद्रावर्त महादेव Rudravart Mahadev के इस पावन कुण्ड में हमको शिवलिंग दिखाई नहीं देती है परन्तु यहाँ के स्थानीय लोगो का कहना है कि जब जल कम होता है गोमती नदी का तो यहाँ पर शिवलिंग का अरघा दिखाई देता है बाकि इस कुण्ड में हमको शिवलिंग नहीं दिखाई देता |
Naimisharanya Neemsar A Complete Travel Guide – नैमिषारण्य तीर्थ
स्वागत है आपका वैष्णव क्षेत्र नैमिषारण्य में यह पावन भूमि यज्ञ , पूजा-पाठ , जप-तप के लिए समूचे हिन्दुस्तान में विख्यात है , उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के समीप सीतापुर जनपद में गोमती नदी के किनारे यह पवित्र धार्मिक स्थल है जिसको हम सब कई नामो से जानते है जैसे नैमिषारण्य , नीमसार , नैमिष , Naimisharanya Neemsaar Tirth Sitapur यज्ञ अनुष्ठानो के लिए प्रसिद्ध है , जहां पर ललिता देवी Lalita devi, चक्रतीर्थ Chakratirth,ऋषि दधीचि कुण्ड मिश्रिख Rishi Dadhichi आदि स्थलों की काफी मान्यता है |
Konark Surya Mandir की सम्पूर्ण जानकारी
अपने ऐतिहासिक महत्त्व , बेजोड़ शिल्पकारी और पुरातात्विक कलाकृतियों के लिए दुनियाभर में मशहूर यह स्थान एक महत्वपूर्ण दार्शनिक स्थल है , यहाँ का सबसे ज्यादा प्रसिद्ध स्थल कोणार्क सूर्य मन्दिर Konark Sun Temple है जिसे यूनेस्को ने विश्व धरोहर स्थल की मान्यता प्रदान की हुई है |
कोणार्क उड़ीसा राज्य के भुवनेश्वर जिले से लगभग 65 किलोमीटर की दूरी पर चंद्रभागा नदी के किनारे पर स्थित है और उड़ीसा के पुरी नमक जिले से मात्र 36 किलोमीटर की दूरी पर है , देखा जाय तो कोणार्क शब्द दो शब्दों से मिलकर बना हुआ है कोना और अर्का यहाँ पर कोना शब्द का अर्थ कार्नर और अर्का का अर्थ सूर्य है मतलब “सन ऑफ़ द कार्नर “|
माता वैष्णो देवी हेलीकाप्टर बुकिंग कैसे करे
हेलो दोस्तों कैसे हो आप लोग चलिए हाल चाल बाद में लेते रहेंगे पहले जानते है इस पोस्ट के बारे में भारत में रहने वाला हर इन्सान माता वैष्णो देवी मन्दिर को भली-भांति जनता है यह धार्मिक स्थल जम्मू कश्मीर राज्य में कटरा नमक स्थान से लगभग 14 किलोमीटर की दूरी पर है इस पोस्ट में हम जानेंगे की कैसे Vaishno Devi Helicopter Booking की जाती है अच्छा हम हेलीकॉप्टर बुकिंग क्यों करते है भैया देखो सीधा सा जवाब है कटरा से माता जी का भवन लगभग 14 किलोमीटर की दूरी पर है रास्ता भी चढ़ाई वाला है तो बहुत से लोग इतनी लम्बी यात्रा करने में सक्षम नहीं होते है या कुछ लोगो के पास इतना समय नही होता तो उन लोगो के लिए वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने यह व्यवस्था लागू की है |
Lucknow me Ghumne Ki Jagah Sirf Ek Din Me
सबसे पहले तो आप चारबाग या अमौसी जहा भी हो वहा से ऑटो या ओला या उबर या अन्य कोई भी टैक्सी बुक कर ले और जो लिस्ट में मै आपके दे रहा हू वो सारी जगहे अपने ड्राईवर को बता दे –
हनुमान सेतु मंदिर | Hanuman Setu Mandir
मनकामेश्वर मंदिर डालीगंज | Mankameshwar Mandir
रेजीडेंसी | Residency
शहीद स्मारक पार्क | Shaheed Smarak Park
गौतम बुद्धा पार्क | Gautam Buddha Park
हाथी पार्क | Hathi Park
बड़ा इमामबाड़ा ( भूलभुलैया ) | Bara Imambara
लक्ष्मण टीला
नींबू पार्क | Nibu Park
रूमी दरवाजा | Roomi Darwaja
क्लॉक टावर | Clock Tower
छोटा इमामबारा | Chota Imambara
पिक्चर गैलरी | Picture Gallery
जामा मस्जिद | Jama Masjid
रामकृष्ण मठ | Ramkrishna Math
Shirdi Online Darshan Booking Kaise kare
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका सफ़र जानकारी में आज का हमारा यह लेख अपने देश भारत के एक बहुत ही प्रख्यात धार्मिक स्थल शिरडी के बारे में है और मुख्यता आज हम आपको साईं दरबार की एक बहुत ही उत्तम व्यवस्था Shirdi Online Darshan Booking की बात करेंगे यह व्यवस्था खासकर उन लोगो के लिए है जिनके पास समय नहीं है या किसी कारणवश उनको ज्यादा देर तक खड़े रहने में समस्या है अरे घुमा फिरा के बात इतनी है कि जिनको शिरडी की भीड़ से बचना भी है और बाबा के दर्शन भी करने है तो क्या करे क्या न करे बस इसी समस्या का समाधान मिलेगा आपको हमारी आज की इस पोस्ट में |
12 Jyotirling Ke Naam – 12 ज्योतिर्लिंग के नाम
आखिर ये १२ ज्योतिर्लिंग है क्या तो पौराणिक मान्यताओ अनुसार जिन जिन स्थान पर भगवान शिव प्रकट हुए उन पवित्र स्थानों को ही द्वादश ज्योतिर्लिंग कहा जाता है |
Places to Visit in Barabanki – बाराबंकी में घूमने की जगहें
बाराबंकी उत्तर प्रदेश राज्य का एक जनपद है जो की भारत के सभी सड़क एवं रेलमार्ग से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है अतः यहाँ बड़ी ही आसानी से पहुचा जा सकता है |
Sapta Puri – भारत के सात मोक्ष दायी शहर
हम आज सप्तपुरी भारत के सात प्रमुख धार्मिक स्थलो 7 important religious places in India की जानकारी करेंगे |
List of 51 Shakti Peeth in Hindi- शक्तिपीठ ट्रेवल गाइड
List of 51 Shakti Peeth in Hindi की इस पोस्ट का उद्देश्य बस इतना सा है की हम आपको हिन्दू
Bharat ke Char Dham Kaun Kaun se hain
आज हम जानेंगे अपने देश भारत के चार धाम – बद्रीनाथ , द्वारका ,जगन्नाथ पुरी , रामेश्वरम के बारे में |