Puri Bhakta Niwas me room booking ki jankari

28 Comments

  1. जय जगन्नाथ की …… आपने काफी अच्छी जानकारी समाहित की अपने इस लेख में ….धन्यवाद जी आपका….. पुरी जाने वाले को काफी काम आएगी ये जानकारी

      1. धर्मशाला मंदिर प्रांगण से कितनी दूर है और वहां से बीच की दूरी भी अगर एक बार बता दें तो बहुत अच्छा रहेगा अगर धर्मशाला एक कांटेक्ट नंबर कोई है तो वह भी शेयर कर दीजिए आपकी सभी जानकारी सभी के बहुत काम आएगी बहुत ही अच्छी जानकारियां हैं

        1. हम तेरह सितम्बर दो हजार तेईस को पहुचेंगे। 17 सितम्बर को सुबह दस बजे कमरा खाली करेंगे। कमरें के रेट एसी एवं नान एसी बताने का कष्ट करे।
          मोबाइल नंबर 9936300294

  2. आपने किराया बिल्कुल नहीं बताया है इसप्रकार आपने सिर्फ यात्री भक्त निवास का सिर्फ और सिर्फ प्रचार किया है साथ ही आपके द्वारा दी गई जानकारी अनावश्यक तथा अपूर्ण है ।

    1. क्षमा चाहते है सर जो हमारी पोस्ट आपको इतनी बेकार लगी हमने तो बस एक इन्फोर्मेशन परपज से पोस्ट लिखी है और यह जो धर्मशाला की बात की गई वो कोई प्राइवेट नही अपितु जगन्नाथ मंदिर प्रशासन के धर्मशालाए है जहाँ मेरा कोई भी किसी प्रकार का लाभ नही है जो इसका मै प्रचार करू तो एकदम साफ़ करना चाहूँगा मैंने किसी भी प्रकार का प्रचार नहीं किया बस एक जानकारी दी है रही बात रेट की मैंने अपने पोस्ट में लिंक दिया है जहाँ से आप रेट पता कर सकते है इसके अलावा मैंने रेट के स्क्रीनशॉट भी लगाये है हो सकता है किसी टेक्नीकल दिक्कत की वजह से आपको रेट दिखे न हो तो इस असुविधा के लिए क्षमा मांग रहा हूँ |

    2. लगता है आपने ठीक से पूरी जानकारी ठीक से नहीं पढ़ी,मै तो प्रभु कृपा से साल में एक बार जरूर जाता हूं,ऑनलाइन ही नीलांचल भक्त निवास में रूम बुक करता हूं,बहुत ही साफ सुथरा और अच्छा है,पिछले की वर्षों से यहीं रुक रहा हूं…तब डाक द्वारा डीडी भेज कर रूम बुक कराता था…जय जगन्नाथ🙏

          1. देखिये सर जगन्नाथ पूरी ट्रस्ट में कई भक्त निवास है जहाँ आप रुक सकते है मै आपको एक लिंक दे रहा हूँ वहां आप अपनी डिटेल्स भरकर रेट की जानकारी कर सकते है – https://stayatpurijagannatha.in/

  3. जगन्नाथ पुरी में ठहरने के स्थान पर दी गई आपकी जानकारी बहुत ही शानदार है।
    जानकारी के लिए साधुवाद बहुत बहुत धन्यवाद।
    राजनांदगांव छत्तीसगढ़

  4. Sir bahut aacha guide kiya aapne

    Ab dharmsala lene mai subidha hogi

    Isi tarah ki jankari khane pine ko le k dal deta to safar aassan ho jata

    Jai sreejagarnath

    1. धन्यवाद सर , ऐसा है न सर जो जो जानकारी मुझे होती है वो पोस्ट कर देता हु

  5. रोचक व काम की जानकारी देने के लिए आपका आभार । हमें 11 दिसम्बर को पहुंच कर 15 दिसम्बर को वापस आना है । नियमतः तीन माह पूर्व कमरों का आरक्षण होता है । कृपया बताइये कि यह तीन माह की अवधि 12 सितम्बर से लागू होगी या चैक आउट की तिथि के अनुसार 16 सितम्बर से ?

    1. Booking can be done before 1 hour but not exceeding 3 months.
      देखिये सैर जैसे आज २३ औउस्त है अब आप २१ नवम्बर २०२३ तक रूम बुक कर सकते है जब अप ऑनलाइन बुक करोगे तो जो कैलेंडर ओपन होगा उसमे वो ही डेट शो होंगी जिनमे बुकिंग allow होती है | चैक आउट की तिथि के अनुसार नहीं चैक इन के अनुसार ये तीन महीने काउंट करते है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *