Best Dharamshala in Ujjain – श्री महाकालेश्वर भक्त निवास उज्जैन रूम बुकिंग
Dharamshala in Ujjain की बात करे तो सबसे पहले श्री महाकालेश्वर भक्त निवास उज्जैन के Shree Mahakal Dharmshala Ujjain और Pt. Suryanarayan Vyas Dharamshala Ujjain का ही नाम याद आता है क्यूंकि यह दोनों Ujjain Trust Dharamshala है |
दोस्तों श्री महाकालेश्वर मन्दिर उज्जैन की महिमा अनूठी है कारण शिव है यहाँ होने वाली अद्भुत भस्म आरती है , आज की पोस्ट में हम लोग बात करेंगे Shri Mahakaleshwar Bhakta Niwas Ujjain Booking के बारे में जिसमे हम आपको श्री महाकालेश्वर मन्दिर के भक्त निवास की रूम बुकिंग के बारे में सब कुछ बताएँगे |
भगवान शिव सच में महान है भस्म जो की जीवन का सत्य है जिसे कोई भी अपनाना नहीं चाहता महादेव उस भस्म को अपनाते है , समुद्र मंथन से निकले विष को धारण करते है जितनी भी महानता की तारीफ करे कम ही होगी ऐसे शिव शम्भू का एक ज्योतिर्लिंग उज्जैन में स्थित है जो कि श्री महाकालेश्वर नाम से जाना जाता है |
इसलिए उज्जैन में शिव भक्तो का ताँता लगा रहता है यहाँ अत्यधिक भीड़ होती है इसलिए हम आपको यहाँ ठहरने का सबसे उत्तम स्थान बताने वाले है जो कि मन्दिर प्रबन्ध समिति संचालित करती है |
Best Dharamshala in Ujjain – श्री महाकालेश्वर भक्त निवास उज्जैन
वैसे तो उज्जैन में बहुत से होटल है जिनको आप ऑनलाइन या ऑफलाइन मोड द्वारा बुक करवा सकते हो इस स्थान पर बहुत सी धर्मशालाए भी है जो की बहुत ही कम कीमतों पर आपके लिए ठहरने की व्यवस्था करती है किन्तु बहुत ही कम ऐसी धर्मशालाए है जिनकी आप एडवांस में ऑनलाइन माध्यम से बुकिंग कर पाओ खैर हम आज बात करने वाले है श्री महाकालेश्वर भक्त निवास उज्जैन की |
Ujjain Dharamshala Near Mahakal Temple की बात की जाय तो उसमे भी Mahakaleshwar Bhakt Niwas Ujjain के रूम ठीक रहेंगे |
श्री महाकालेश्वर मन्दिर प्रबन्ध समिति के भक्त निवास – Shree Mahakal Dharmshala Ujjain और Pt. Suryanarayan Vyas Dharamshala Ujjain
पंडित श्री सूर्य नारायण व्यास धर्मशाला Pt. Suryanarayan Vyas Dharamshala Ujjain और श्री महाकाल धर्मशाला Shree Mahakal Dharmshala Ujjain / Ujjain Mahakal Bhakt Niwas बस यही दो धर्मशाला है जिनको मन्दिर प्रबंध समिति चलाती है दोनों की दोनों धर्मशाला Best Dharamshala in Ujjain की श्रेणी में आती है |
ये दोनों धर्मशाला मन्दिर के समीप ही है और आपको एक बेहतरीन सुविधा मुहैया कराती है यहाँ आपको सुव्यवस्थित साफ़ सुथरे कमरे बहुत ही कम कीमत पर उपलब्ध हो जाते और तो और अगर आप चाहे तो एडवांस में भी यहाँ कमरे बुक कर सकते है |
पण्डित श्री सूर्य नारायण व्यास धर्मशाला – Ujjain Dharamshala Near Mahakal Templ
अच्छा पण्डित श्री सूर्य नारायण व्यास धर्मशाला (Pt. Suryanarayan Vyas Dharamshala Ujjain) बेशक उज्जैन की बेस्ट धर्मशाला है यहाँ आपको AC और Non AC कमरे मिल जायेंगे इसके आलावा यहाँ आपको हॉल और फैमिली रूम भी मिल जायेंगे कहने का मतलब है कई प्रकार के रूम आपको उपलब्ध हो जायेंगे |
Pt. Suryanarayan Vyas Dharamshala Ujjain में आपको 2 बेड AC कमरे , 3 बेड AC कमरे , 4 बेड AC कमरे , 2 बेड Non AC कमरे , 3 बेड Non AC कमरे , 4 बेड Non AC कमरे, 8 बेड Non AC हॉल , 10 बेड Non AC हॉल , 15 बेड Non AC हाल , 11 बेड Non AC हॉल इतने प्रकार के रूम उपलब्ध हो जायेंगे परन्तु जो 3 बेड और 4 बेड के कमरे हो उमकी संख्या सीमित ही है खासकर AC श्रेणी में चलिए थोडा किराया भी जान लीजिये 2 बेड AC रूम का एक दिन का किराया 800 रूपये है और 2 बेड Non AC रूम का किराया मात्र 400 रूपये है इसी तरह इनका किराया है |
श्री महाकाल धर्मशाला उज्जैन – Mahakaleshwar Bhakt Niwas Ujjain
चलिए अब अगली Best Dharamshala in Ujjain की बात करते है जिसका नाम श्री महाकाल धर्मशाला Mahakal Bhakt Niwas Ujjain है यहाँ के भी कमरे एवं अन्य सुविधाए बहुत ही बढ़िया है यहाँ भी आपको AC , Non AC कमरे एवं हाल मिल जायेंगे |
श्री महाकाल धर्मशाला में 2 बेड AC कमरे , 3 बेड AC कमरे , 4 बेड AC कमरे , 4 बेड AC कमरा , 2 बेड Non AC कमरे , 20 बेड Non AC हाल , और एक प्रवचन हाल भी इसमें है |
अच्छा जितने भी हाल है ये दोनों धर्मशालाओ में ये हाल Non AC है | Ujjain Mahakal Trust Room Boking के लिये आपको Mahakal Bhakt Niwas Ujjain में रूम बुक करना होगा |
हम इस पोस्ट के आखिर में आपको एक लिंक दे देंगे जिससे आप इन दोनों धर्मशाला के रूम्स के प्राइस देख पाओगे |
यह भी पढ़े –
- Best Dharmshala in Puri | जगन्नाथ मन्दिर प्रशाशन में रूम बुकिंग
- अयोध्या दर्शन Ayodhya Darshan की सम्पूर्ण जानकारी
श्री महाकालेश्वर प्रबन्ध समिति की धर्मशाला (Dharamshala in Ujjain) में ऑनलाइन रूम बुकिंग के नियम Rule of Ujjain Trust Room Booking
हर धर्मशाला के अपने अलग नियम होते ये नियम उनके चेक इन चेक आउट को लेकर हो सकते है या एडवांस बुकिंग को लेकर चलिए यहाँ हम आपको श्री महाकालेश्वर भक्त निवास ( Best Dharamshala in Ujjain) की रूम बुकिंग के कुछ नियम बताने वाले है ध्यान से पढ़िए –
1. यदि आप ऑनलाइन बुकिंग कर रहे हो तो आप भक्त निवास की धर्मशाला में एडवांस बुकिंग करवा सकते है जिसकी समय सीमा 30 दिन है मतलब आप 30 दिन पहले से रूम बुक कर सकते हो , एक दिन पहले भी बुक करवा सकते मतलब कम से कम 1 दिन पहले और ज्यादा से ज्यादा 30 दिन पहले आप एडवांस बुकिंग कर सकते हो |
2. यहाँ चेक इन और चेक आउट का समय दोपहर 12 बजे का है |
3. आप एक कमरे में दो से ज्यादा अतिरिक्त व्यक्ति नहीं रख सकते है जो Extra Bed आप ले सकते हो वो दो से ज्यादा नही यदि आप AC कमरे के लिए एक्स्ट्रा बेड लेते हो तो आपको एक व्यक्ति का 125 रूपये देना होगा यदि Non AC के लिए लेते हो तो 75 रूपये देने होंगे |
4. भक्त निवास में 5 साल से छोटे बच्चो का किराया नहीं लगेगा तो इनकी डिटेल देने की कोई आवश्कता नहीं है |
5. उज्जैन भक्त निवास ऑनलाइन बुकिंग में पेमेंट आपको नेट बैंकिंग या डेबिट या क्रेडिट कार्ड से ही करना होगा |
6. किसी भी प्रकार का refund या कैंसिलेशन मान्य नहीं है मतलब एक बार बुकिंग के बाद आप किसी भी तरह का कोई बदलाव या कैंसिलेशन नहीं कर सकते |
7. आपको एक फोटो आई डी प्रूफ भी अपलोड करना होगा, आई डी प्रूफ में आप आधार कार्ड , बैंक पासबुक , ड्राइविंग लाइसेंस , पैन कार्ड , ऑफिस आईडी कार्ड , पासपोर्ट , वोटर आई डी में से कोई भी एक दे सकते हो |
8. आपको अपनी एक फोटो भी अपलोड करनी होगी |
9. आप Best Dharamshala in Ujjain के भक्त निवास के कमरों का किराया और उनमे कितने व्यक्ति ठहर सकते है इस सबकी जानकारी के लिए आप मन्दिर प्रशासन की वेबसाइट के इस लिंक https://shrimahakaleshwar.com/dharmshala-detail पर जाकर पढ़ सकते है |
Step by step process of Shri Mahakaleshwar Bhakta Niwas Ujjain Booking – श्री महाकालेश्वर भक्त निवास उज्जैन ऑनलाइन रूम बुकिंग की चरण-बद्ध प्रक्रिया
दोस्तों यह प्रक्रिया तो छोटी सी है परन्तु इसको थोडा समझना ध्यान से पड़ेगा क्यूंकि मन्दिर प्रशासन की वेबसाइट पर ऑनलाइन बुकिंग के लिए कोई भी दिशा निर्देश नहीं दिए गए है तो मई आपको स्क्रीनशॉट की मदद से समझाता रहूँगा आइये शुरू करते है बेस्ट Dharamshala in Ujjain की ऑनलाइन बुकिंग प्रक्रिया –
1. सबसे पहले आपको श्री महाकालेश्वर मन्दिर प्रबन्ध समिति की वेबसाइट http://dic.mp.nic.in/ujjain/mahakal/Default.aspx को ओपन करना है इसके बाद आप मेनू में देखे आपको Home , Bhasm Aarti और इसके बाद Dharmshala का विकल्प दिखाई देगा तो यहाँ आप Dharmshala मेनू पर माउस ले जाए और इसके बाद Check Availability पर क्लिक करे |
2. अब आपके सामने एक नई विंडो खुलेगी जिसमे आप रूम की उपलब्धता की जांच कर सकते है , श्री महाकाल धर्मशाला और पण्डित सूर्य नारायण व्यास धर्मशाला (Dharamshala in Ujjain ) की ऑनलाइन रूम बुकिंग का एक अहम चरण है चलिए आइये इस विंडो को समझ लेते है –
सबसे पहले जहां पर Dharmshala लिखा है आप वहा से दोनों धर्मशालाओ में से कोई एक सेलेक्ट करेंगे इसके बाद Lease Type में आपको Complete ही चुनना है अब आप Check Availability पर क्लिक करके कमरों की उपलब्धता देख सकते है |
आप सोच रहे होंगे की यहाँ हमें पता कैसे चलेगा की कोन सी तारीख को कौन सा कमरा खाली है देखिये जो आपको काले गोले के अन्दर < या > सिंबल दिख रहे है इनसे आप महीने को आगे पीछे कर सकते है अब नीचे देखिये आपसे सामने पूरा केलिन्डर खुल के आया है जिसमे ऊपर दिन के नाम है Sun , Mon , Tue करके इसके नीचे जो 1 , 2 , 3 आदि करके संख्या लिखी है उनका मतलब तारीख से ही है , स्क्रीनशॉट में 1 का मतलब 1 सितम्बर है |
अब चलिए समझते है की हमको उपलब्धता कैसे जाननी है हम 2 सितम्बर दिन सोमवार के लिए देख रहे है 2 तारीख वाले कालम में आप देख रहे है 15 बेड हॉल की उपलब्धता 1 दिखाई दे रही है मतलब एक हॉल खाली है और AC के रूम सारे भर चुके है इसीलिए AC : Full/NA लिखा हुआ है बाकी फैमिली हॉल और Non AC भी फुल हो चुके है , Non Attach Hall अभी 3 खाली है आप बुक कर सकते हो |
एक विडंबना यह है की हमें श्री महाकालेश्वर भक्त निवास (Best Dharamshala in Ujjain) की ऑनलाइन बुकिंग में यह नहीं पता चल पाया की आप कितने दिन के लिए रूम बुक कर सकते है क्यूंकि वेबसाइट में कही भी इसके बारे में नहीं दिया गया है हमने अपनी तरफ से जो प्रयास किये उससे जो समझ आया आपसे शेयर कर रहे है देखिये मान लीजिये Check Availibility में आप ने देखा की 4,5,6 सितम्बर को AC रूम खाली है तो आप तीनो दिन के लिए बुक कर सकते हो कहने का मतलब इस Check Availibility वाले पेज पर जिस दिन आपको दिखायेगा की रूम उपलब्ध है आप उसी दिन बुक कर सकते हो यदि लगातार तारीखों में रूम ख़ाली है तो आप Best Dharamshala in Ujjain के कमरों में लगातार खाली तारीखों में रूम बुक कर सकते हो |
3. ऑनलाइन बुकिंग प्रक्रिया अत्यंत आसान है बस आपको एक छोटा सा फॉर्म भरना है उसके बाद पेमेन्ट करके रसीद का प्रिन्ट ले लेना है चलिए अब Dharamshala in Ujjain (Mahakal Dharamshala ,Pt. Suryanarayan Vyas Dharamshala Ujjain ) के रूम बुकिंग के लिए फॉर्म भरते है –
- सबसे पहले आपको जिस दिन रुकना हो उस दिन की तारीख Start date में डाल ले और चेक इन टाइम चेक आउट टाइम भी भर दे , End Date में चेकआउट की तारीख लिखे |
- इसके बाद आप अपना नाम , पिता जी का नाम , Age , Nationality ( राष्टीयता ) , Mobile , Destination ( गन्तव्य स्थान ) , Address (पता ) ये सब सही सही भर ले |
- अब आप जितने भी लोग ठहरना चाहते हो उनकी संख्या भरे No of Male में पुरुषो की संख्या , No of Female में महिलाओ की संख्या , No of Children Male में 5 साल से छोटे पुरुष बच्चो की संख्या , No of Children Female में 5 साल से छोटी फीमेल की संख्या भरनी है ध्यान देना यदि आपके साथ बच्चे नहीं या महिलाये नहीं है तो उनके कालम में 0 लिखे मतलब कोई भी कालम खली नहीं छोड़ना जो लागू ना हो उसमे 0 भर दे |
- अब जिस भी धर्मशाला में आपको रुकना है उसका चयन करे आप जानते है की आप बेस्ट Dharamshala in Ujjain की ऑनलाइन रूम बुकिंग कर रहे हो तो यहाँ बहुत ही जड़ी रूम फुल हो जाते है तो थोडा जल्दी करेंगे तो बढ़िया रहेगा |
- अब आप जितने लोग हो उस हिसाब से ही रूम टाइप सेलेक्ट करे रूम उपलब्ध है की नहीं वो आप पहले ही देख चुके है मेरे केस में हम दो पुरुष है तो हमने एक Non AC रूम लिया है आप स्क्रीनशॉट में देख सकते हो इसके बाद Check Availability पर क्लिक करे अगर आपके सामने Rooms Are Available का मेसेज आ जाए तो आगे बढिए |
- अब आपको आप द्वारा चुनी हुई धर्मशाला के कमरे का किराया लिखा दिखाई देगा उसी के आगे Payment Mode मतलब आप कैसे पेमेन्ट करोगे यहाँ आप डेबिट / क्रेडिट कार्ड और इन्टरनेट बैंकिंग के माध्यम से पेमेन्ट कर सकते है तो आपको जिस तरीके से पेमेन्ट करना हो वो चुने |
- अब Photo proof में Choose File पर क्लिक करके आपको अपनी एक फोटो अपलोड करनी है |
- इसके बाद ID Proof में आप आधार / पैन कार्ड / वोटर आईडी/पासपोर्ट/ड्राइविंग लाइसेंस /बैंक पासबुक में से कोई भी एक आई डी को अपलोड करना है |
- इसके बाद आपको आपकी आईडी कार्ड का नंबर लिखना है ध्यान दे यहाँ जो भी आईडी आप डालेंगे उसे उज्जैन लेकर जरूर जाये |
आपने श्री महाकालेश्वर मन्दिर की प्रबंध समिति के भक्त निवास (Best Dharamshala in Ujjain) के रूम की ऑनलाइन बुकिंग का फॉर्म सफलतापूर्वक भर लिया है अब Submit के बटन पर क्लिक करे |
4. अब बारी है Best Dharamshala in Ujjain के रूम बुकिंग के पेमेन्ट की आप जैसे ही Submit के बटन पर क्लिक करते हो आपके सामने ICICI Bank का पेमेन्ट गेटवे खुल जाता है यहाँ आपको आपका अमाउंट दिखायेगा देख ले सही है की नहीं उसके बाद आपको पेमेन्ट मेथड (जैसे मैंने डेबिट कार्ड को पेमेन्ट मोड के विकल्प में चुना था तो मेरे सामने यहाँ पेमेन्ट मेथड में VISA , MasterCard , RuPay आदि में से जिस भी टाइप का डेबिट कार्ड हो वो चुनना है ) सेलेक्ट करना है फिर Continue के बटन पर क्लिक करना है |
5. अब आपके सामने आपके डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग की डिटेल्स पूछेगा जो आपको भरनी होंगी अब आपको Continue बटन पर क्लिक करना होगा इसके बाद यदि OTP आये तो वो डालकर अपना पेमेन्ट सफलतापूर्वक कर दे पेमेन्ट करने के बाद आप अपने रूम बुकिंग की रसीद का प्रिन्ट जरूर ले ले Finally यही प्रक्रिया थी भक्त निवास ( Ujjain Mahakal Trust Room Boking ) में रूम बुक करने की |
अब सभी को ध्यान इस बात का देना है की यहाँ जो भी आई-डी प्रूफ का इस्तेमाल करे उसकी ओरिजिनल कॉपी और फोटोकॉपी उज्जैन जाते समय साथ रखे , आप Check Availibility विकल्प से पहले ही अपनी आवश्यकता अनुसार रूम की उपलब्धता जांच ले | श्री महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति का एक अन्न क्षेत्र भी चलता है जिसमे आप मन्दिर से टोकन प्राप्त कर निशुल्क भोजन का भी स्वाद ले सकते है |
अच्छा बेस्ट Dharamshala in Ujjain वो चाहे Mahakal Dharamshala श्री महाकाल धर्मशाला हो चाहे Pt. Suryanarayan Vyas Dharamshala Ujjain पंडित सूर्या नारायण व्यास धर्मशाला हो इन दोनों भक्त निवास में रुकने वालो को यहाँ चलने वाली बस (जो बहुत ही कम कीमत पर आपको उज्जैन के अन्य मंदिरो को सैर कराती है ) प्राथमिकता दी जाती है |
श्री महाकालेश्वर भक्त निवास रूम बुकिंग से सम्बन्धित प्रश्न
उज्जैन की बेस्ट धर्मशाला श्री महाकाल धर्मशाला और पण्डित सूर्यनारायण व्यास धर्मशाला है क्यूंकि यह दोनों उज्जैन महाकालेश्वर ट्रस्ट द्वारा संचालित होती है |
जी हां उज्जैन महाकालेश्वर भक्त निवास के रूम की बुकिंग ऑनलाइन होती है |
हम तो सलाह देंगे की आप महाकालेश्वर ट्रस्ट की धर्मशाला में रुके लेकिन फिर भी यदि यह संभव नहीं हो पता है तो आप बड़े आराम से मन्दिर के आसपास अपने आप जाकर विजित करकर कोई भी धर्मशाला या होटल में रुक जाये |
अलग अलग रूम के प्रकार के हिसाब से किराया अलग अलग है जैसे 2 बेड एसी रूम का किराया 800 रूपये है वही 2 बेड नान एसी का किराया 400 रूपये है |
अलग अलग रूम के प्रकार के हिसाब से किराया अलग अलग है जैसे 2 बेड एसी रूम का किराया 800 रूपये है वही 2 बेड नान एसी का किराया 400 रूपये है |
आपको एक लिंक दे रहा हूँ यहाँ से आप सभी कमरों के रेट पता कर सकते है – https://shrimahakaleshwar.com/dharmshala-detail
Conclusion – निष्कर्ष
दोस्तों ये प्रक्रिया कभी कभी थोड़ी सी अजीब लगती है क्यूंकि कही पर भी कोई दिशा निर्देश नहीं दिए गये है , वेबसाइट भी अच्छे से काम नहीं करती लेकिन फिर श्री महाकालेश्वर मन्दिर प्रशासन का कार्य सराहनीय है |
अगर बेस्ट Dharamshala in Ujjain की बात करे तो निश्चित तौर पर हम कह सकते है की बेस्ट तो श्री महाकालेश्वर भक्त निवास उज्जैन की Mahakal Dharamshala और Pt. Suryanarayan Vyas Dharamshala Ujjain ही है , अगर देखा जाय तो आप सब सही से करे तो 5 मिनट में बुकिंग कर लेंगे बाकी और भी तमाम धर्मशालाए है होटल है जहां आप रुक सकते है लेकिन ये जो मन्दिर के भक्त निवास होते है यहाँ रुकने का आनंद ही एक अलग होता है |
Is Mahakal Dharmashala and Mahakaleshwar Bhakt Niwas both are same ?
YES SIR
The website address mentioned is not working. Is there any new website for online booking? I will visit in December.
नमस्कार मैंम कई दिन से श्री महाकालेश्वर ट्रस्ट की वेबसाइट वर्क नहीं कर रही इनकी एक नयी वेबसाइट भी है जहाँ पर सिर्फ भस्म आरती के आप्शन दिखा रहा है रूम बुकिंग का नहीं जैसे ही इनकी वेबसाइट काम करेगी आपको मेल कर देंगे नयी वाली वेबसाइट का लिंक – https://shrimahakaleshwar.com
24/9/22 to 25/9/22 dharmshala mein rukne ke liye chahie
सर अभी महाकालेश्वर ट्रस्ट की वेबसाइट सही तरीके से वर्क नहीं कर रही है आप या तो ऑनलाइन होटल बुक कर ले या वाही जाकर धर्मशाला देखिएगा
TODAY, 30.9.2022
There is no option of online booking room at Pt. Suryanarayan Vyas Dharamshala Ujjain and Shree Mahakal Dharmshala Ujjain / Ujjain Mahakal Bhakt Niwas.
If there any option for online booking kindly send its link on my whatsapp no 9873294473
right sir
पहले विकल्प था लेकिन अब नए अपडेट हुए तबसे ट्रस्ट की वेबसाइट प्रापर वर्क नहीं कर रही है शायद हमें कोई नयी अपडेट मिलेगी तो आपको बताएँगे
Please send the new website for online accommodations in my email
jee sir
There is no option of online booking room at Pt. Suryanarayan Vyas Dharamshala Ujjain and Shree Mahakal Dharmshala Ujjain / Ujjain Mahakal Bhakt Niwas. Your website is not working for room booking. Please provide any site of room booking to my email.
sir this website is not mine its mahakal trust’s website n you r right room booking of this website not working there are no other website of trust
sorry
नमस्कार मैं कई दिन से श्री महाकालेश्वर ट्रस्ट की वेबसाइट वर्क नहीं कर रही इनकी एक नयी वेबसाइट भी है जहाँ पर सिर्फ भस्म आरती के आप्शन दिखा रहा है रूम बुकिंग का नहीं जैसे ही इनकी वेबसाइट काम करेगी आपको मेल कर देंगे नयी वाली वेबसाइट का लिंक – https://shrimahakaleshwar.com
Hello,
Any update on room booking website for Ujjain Mahakal Bhakt Niwas, we wants to book two rooms.
Thanks,
no sir no update website par room booking ki bas details h booking option hata diya gaya hai
Ha
Yeh website pe sirf details hai booking option hata diya hai..Senior citizen ke liye sabse achi jagah hai rukne ke liye pata nahi kab phir se booking ho payegi
sahi kah rhe hai sir dubara kab se shuru hoga koi information bhi nahi h
Please provide your contact no for room booking purpose
My contact no : 8482936975
सर इस समय रूम बुकिंग की ट्रस्ट की वेबसाइट से रूम बुक नहीं हो रहे है
SIR WEBSITE NOT WORKING
jee sir bahut din se kam nahi kar rhi hai
2o june 23 se 23 june 23 tak ki booking karani ha. kisi aur achhi dharamshala ka number de sakte ho kya, pl
mera number 9996025925 ha
सर ज्यादातर धर्मशाला ऑफलाइन बुकिंग ही करती है आप वाही जाकर बुक कर सकते है अगर हम ठीक ठाक धर्मशाला की बात करे तो अग्रवाल धर्मशाला , गुजराती धर्मशाला , अंजना समाज धर्मशाला , सेठ मुरलीधर मन सिंह यात्री निवास , श्री जाट धर्मशाला आदि है
Please provide me contact number
सर नंबर से वहां कोई बात हो नही पाती है
Mahakaleswar bhakt niwas me room book karne ke liye website kon sa hai
Plz share karen
Naya wala.
sir abhi trust ki website se booking shayad ho nahi rhi hai
श्रीमान क्या महाकालेश्वर भक्त निवास उज्जैन में रूम मोबाइल फोन से बुक किया जा सकता है ? कृपया मंदिर समिति मोबाइल नंबर बताईए जिससे रूम बुक कर सकें । Email – [email protected]
सर फोन से बुकिंग फिलहाल नहीं होती है