Dharamshala in Puri – जगन्नाथ मन्दिर प्रशासन में रूम बुकिंग
Dharamshala in Puri – जगन्नाथ मन्दिर प्रशासन में रूम बुकिंग
Dharamshala in Puri ( जगन्नाथ पुरी मन्दिर ओड़िसा ) की अगर बात करे तो ज्यादातर लोगो को निलाचल भक्त यात्री निवास Nilachal Bhakta Niwas Puri, नीलाद्री भक्त निवास Niladri Bhakta Niwas puri और श्री गुन्दिचा भक्त निवास Shree Gundicha Bhakta Niwas ये तीन नाम ही नाम याद आते है , भारत का एक विख्यात मन्दिर श्री जगन्नाथ मन्दिर ओड़िसा राज्य के पुरी नामक शहर में स्थित है इस मन्दिर में हर साल लाखो की संख्या में भक्त आते है इस स्थान के महत्त्व को जगन्नाथ पुरी का चार धाम में से एक होना और बढ़ा देता है , जी हां यह स्थान भारत के चार पावन धाम में से एक है तो इस पोस्ट में बात होगी puri dharamshala low price में ठहरने की |
अच्छा यहाँ पर मन्दिर तो है ही एक से बढ़कर एक इसके आलावा यहाँ पर बहुत ही सुन्दर समुद्र तट भी है जो की हर पर्यटक को अपनी और आकर्षित करते है देखा जाय तो पुरी शहर धार्मिक और पर्यटन ( समुद्र तट ) का मिला जुला अनूठा संगम है अब जब यहाँ इतनी खूबियां है तो भीड़ का होना भी लाजिमी है भीड़ है तो जाहिर सी बात है यहाँ रुकना थोडा सा तो मुश्किल होने वाला है लेकिन यदि आप थोडा सा जागरूक रहे और एडवांस में ही रूम बुक कर ले तो बस आपकी मौजा ही मौजा है |
फिर एक समस्या हमको पैसे बचाने के लिए लेनी है धर्मशाला परन्तु धर्मशालाए बहुत ही कम ऐसी है जो ऑनलाइन बुकिंग करती हो अब क्या करे होटल ले क्यूंकि सस्ती तो धर्मशालाए है परन्तु उनका एडवांस में बुकिंग कैसे करे बन गई एक समस्या घबराइए नहीं हम आज आपको बताएँगे कि पुरी में जगन्नाथ मन्दिर प्रशासन (Puri Bhakta Niwas) भी मौजूद है जो की बहुत ही कम कीमतों में आपको ठहरने के लिए साफ़ सुथरे कमरे उपलब्ध करा देगा और रूपये भी बहुत कम और तो और इसकी आप ऑनलाइन बुकिंग एडवांस में ही कर सकते हो तो हम आज आपको Best Dharamshala in Puri (Puri Bhakta Niwas) के बारे में सब कुछ बताने वाले है |
श्री जगन्नाथ मन्दिर प्रशासन के भक्त निवास Best Dharamshala in Puri
सबसे पहले जान लिया जाय कि मन्दिर प्रशासन में कौन कौन से भक्तनिवास है जहा से आप रूम बुक करवा सकते हो , श्री जगन्नाथ मन्दिर प्रशासन में निलाचल भक्त यात्री निवास Nilachal Bhakta Niwas Puri, नीलाद्री भक्त निवास Niladri Bhakta Niwas Puri और श्री गुन्दिचा भक्त निवास Shree Gundicha Bhakta Niwas ये तीन आश्रम है जिनको ही मैंने Best Dharamshala in Puri कह दिया है वैसे इनको बेहतरीन कहना कुछ भी गलत नहीं क्यूंकि इतनी कम कीमत पर इतने बढ़िया कमरे और कही नहीं मिलेंगे , चलिए अब एक एक करके इन तीनो भक्त निवास के बारे में थोडा और जान लिया जाय –
नीलाद्री भक्त निवास – Niladri Bhakta Niwas Puri
नीलाद्री भक्त निवास Niladri Bhakta Niwas Puri श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन का ही एक भक्त निवास है जिसे Best Dharamshala in Puri कहा जा सकता है , नीलाद्री भक्त निवास पुरी में ग्रैंड रोड पर टाउन पुलिस स्टेशन के समीप ही स्थित है , इस भक्त निवास में आपको AC और Non AC दोनों प्रकार के कमरे मिल जायेंगे , यहाँ पर अलग अलग तरह के कमरे है किसी में आप कम से कम 3 लोग और अधिक से अधिक 5 लोग रुक सकते हो तो कोई कमरा सिर्फ एक व्यक्ति के लिए है , इसमें आपको AC कांफ्रेंस हॉल भी मिल जायेंगे जिसमे 500 व्यक्ति आ सकते है ये कांफ्रेंस हाल आपको Niladri Bhakta Niwas Puri में प्रवचन , भागवत गीता और किसी भी तरह की ऑफिसियल मीटिंग के लिए ही मिलेगा |
अब यदि हम नीलाद्री भक्त निवास की किराए की बात करे तो यहाँ पर हर प्रकार के रूम का किराया अलग अलग है हमने आपकी सुविधा के लिए इनकी अधिकारिक वेबसाइट का स्क्रीनशॉट यहाँ डाल दिया है |
श्री गुन्दिचा भक्त निवास – Shree Gundicha Bhakta Niwas
श्री गुन्दिचा भक्त निवास Shree Gundicha Bhakta Niwas भी Best Dharamshala in Puri में से ही एक है यह भक्त निवास पुरी शहर में ग्रैंड रोड पर विख्यात मन्दिर श्री गुन्दिचा मन्दिर के पास में ही स्थित है , यहाँ पर भी कई तरह के कमरे है AC , Non AC अच्छा यहाँ के जो कांफ्रेंस हाल है वो दो तरह के है एक में 500 व्यक्ति के बैठने की जगह तो दुसरे में 120 व्यक्तियों के लिए ही जगह है यहाँ के कॉन्फ्रेंस हाल में आप प्रवचन , भागवत कथा , ऑफिसियल मीटिंग के साथ साथ रिंग सेरेमनी , जन्मदिन पार्टी , रिसेप्शन , गेट टुगेदर, महाप्रसाद सेवन भी कर सकते है |
श्री गुन्दिचा भक्त निवास में बच्चो के लिए झूलो को भी व्यवस्था की गई है इसके साथ साथ इस भक्त निवास के प्रत्येक कमरे में बालकनी मौजूद है जिससे आप बगीचे की हरियाली को देख सकते है यही सब कारण है इस भक्त निवास को Best Dharamshala in Puri बोला जाता है देखिये नीचे इनकी अधिकारिक वेबसाइट का स्क्रीनशॉट है जिससे आपको रेट का अंदाजा लग जायेगा |
यह भी पढ़े –
- Tirupati darshan online booking | तिरुपति बालाजी के स्पेशल दर्शन की ऑनलाइन बुकिंग कैसे करे
- तिरुमला तिरुपति बालाजी ttd online room booking कैसे करे
निलाचला भक्त यात्री निवास – Nilachal Bhakta Niwas Puri
निलाचला भक्त यात्री निवास Nilachal Bhakta Niwas Puri भी श्री जगन्नाथ मन्दिर प्रशासन के अंतर्गत ही आता है इसको भी हमने Best Dharamshala in Puri में शामिल किया हुआ है , निलाचला भक्त यात्री निवास ग्रैंड रोड पर टाउन पुलिस स्टेशन के सामने ही स्थित है यहाँ पर किसी भी प्रकार का कोई भी कांफ्रेंस हाल मौजूद नहीं है हालाँकि इस यात्री निवास में कमरे कई प्रकार के है जो आप बुक कर सकते हो |
इन तीनो भक्त निवास में आप ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हो किन्तु इससे पहले आप यह सुनिश्चित कर ले कि आपको किस भक्त निवास में रूम लेना है मेरा कहने का मतलब है की रूम की सारी डिटेल देख ले कुछ रूम ऐसे है जिनमे कम से कम 2 लोग ज्यादा से ज्यादा 5 लोग ठहर सकते है कुछ रूम ऐसे है जिनमे कम से कम 5 और ज्यादा से ज्यादा 6 लोग रुक सकते है इस तरह से कई प्रकार से रूम मौजूद है तो मेरी मानिये तो पहले इस लिंक https://accomodation.jagannath.nic.in/# के माध्यम से आप तीनो भक्त निवास में से अपने आवश्यकता के अनुसार सोच ले की कौन सा भक्त निवास और किस प्रकार का कमरा आप लेना चाहते है , चलिए अब तैयार हो जाइये Best Dharamshala in Puri की बुकिंग करने के लिए |
श्री जगन्नाथ मन्दिर के भक्त निवास (Puri Bhakta Niwas) की बुकिंग के नियम
चलिए मन्दिर प्रशासन के भक्त निवास जिनको हम बेस्ट Dharamshala in Puri भी बोल सकते है इन भक्त निवास की ऑनलाइन बुकिंग के कुछ नियम भी है जो कि जानना बहुत जरूरी है वैसे तो ये सारे नियम आप इस लिंक https://accomodation.jagannath.nic.in/application/bookmyroom/ पर जाकर भी पढ़ सकते है और कुछ संक्षेप में हम आपको बता दिए रहे है –
- ऑनलाइन बुकिंग करते वक्त आपको समस्त किराया पहले ही दे देना होगा |
- चेक-इन के दौरान और बुकिंग के दौरान आपके पास आपका आई डी प्रूफ होना जरूरी है चेक-इन के समय तो आपका आई-डी प्रूफ जमा किया जायेगा |
- यदि आपको अतिरिक्त गद्दे की आवयश्कता पड़ती है तो आप ले सकते है 12 वर्ष से ज्यादा आयु के लिए ही अतिरिक्त गद्दा ले |
- आप अधिकतम 7 दिनों के लिए ही भक्त निवास में कमरा बुक करा सकते हो |
- आप चेक-इन सुबह 5 बजे से लेकर रात 12 बजे तक ही कर सकते हो उसके बाद भक्त निवास के गेट बंद हो जाते है आपको किराया 24 घंटे के हिसाब से देना होगा |
- आप एडवांस में 3 महीने पहले से ही रूम बुक कर सकते हो और वैसे बुकिंग आप रूम लेने से 1 घंटा पहले भी कर सकते हो मतलब हम पुरी पहुचे शाम 4 बजे और वेबसाइट पर चेक किया कोई रूम खाली था तो हमने बुक कर लिया 1 घंटे बाद हम रूम में जा सकते है |
- यहाँ आपके सामने केन्सिलेशन की भी सुविधा मिलती है जिसमे यदि आप आप चेक-इन की तारीख और समय से 15 दिन पहले अपनी बुकिंग कैंसिल करते हो तो आपको 100% refund मिल जायेगा और यदि आप चेक-इन की तरीख और समय के 15 दिन भीतर ही बुकिंग कैंसिल करते हो तो आपको 50% ही refund होगा |
Step by Step Process of room booking for best dharamshala in Puri
- चलिए शुरू करते है प्रक्रिया Best Dharamshala in Puri (Puri Bhakta Niwas) में रूम बुकिंग की जो कि बहुत ही आसान है बस समझ लीजिए बाकी आप लोग आराम से कर लेंगे सबसे पहले आपको श्री जगन्नाथ मन्दिर प्रशासन की आधिकारिक वेबसाइट https://accomodation.jagannath.nic.in/ को अपने ब्राउज़र में ओपन करना है फिर आपको इस पेज पर तीनो भक्त निवास की समस्त जानकारी मिल जाएगी आप अवश्य पढ़ ले अब इसमें आप मेनू में देखेंगे आपके सामने Online Booking का विकल्प दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना है |
इसके बाद आपके सामने जो पेज खुलेगा उसमे बुकिंग से सम्बंधित सारे दिशा-निर्देश होंगे मेरा सुझाव है कि आप इन सभी निर्देशों का अच्छी तरह से पढ़ ले पढने के बाद I agee to the terms and conditions के सामने चेकबॉक्स में टिक कर ले फिर Next पर क्लिक करे नीचे स्क्रीनशॉट देख लीजिये –
2. अब आपके सामने जो पेज खुलेगा उसी में आपको Best Dharamshala in Puri के जो तीन भक्तनिवास है उनकी उपलब्धता मतलब अवेलिबिलिटी चेक करनी है , सबसे पहले आपको Select Guest House के विकल्प में से कोई एक को ही चुनना है जिस भक्तनिवास में आप रुकना चाहे उसका चुनाव कर ले इसके बाद Select Accommodation Type में आपको कमरे का प्रकार चुनना है जैसे सिंगल बेड ऐसी , नॉन ऐसी डीलक्स , वीआई पी सूट , कांफ्रेंस हॉल इत्यादि आपको जिस प्रकार की आवश्कता हो आप रूम का चुनाव कर ले , अब आपको चेक-इन तरीख समय और चेक -आउट तारीख समय को केलिन्डर से भरना है रूम कितने दिन के लिए बुक कर सकते है कितना पहले बुक कर सकते है ये सब ऊपर बताया हुआ है अब आपको No. of Rooms लिखने है मतलब आपको कितने कमरे चाहिए इसका चुनाव कर ले ततपश्चात् Check के बटन पर क्लिक करे |
यहाँ आपको थोड़ा सा बता दू की जब आप चेक-इन के लिए तारीख भरोगे तब आपको पहले वाले बॉक्स में क्लिक करना है उसके बाद तारीख भरे समय भरे , इसके बाद दुसरे वाले बॉक्स पर क्लिक करे और उसमे तारीख और समय भरे फिर Apply पर क्लिक करे नीचे स्क्रीनशॉट से आप और बेहतर समझ पाओगे –
3. अब आपके सामने जो पेज खुलेगा उसमे ये दिखाया जायेगा की आपके द्वारा चुना गए भक्त निवास और रूम टाइप का आपकी चुनी हुई तारीख में उपलब्ध है या नहीं यदि उपलब्ध होगा तो इस पेज में आपके सामने आपके रुम टाइप का नाम भक्त निवास का नाम और टोटल किराया और चेक-इन चेक-आउट की जानकारी ये सब होगा यदि आप चाहे तो इसी पेज पर Extra Floor Materess पर क्लिक करके अतिरिक्त गद्दा भी ले सकते जो की एक निर्धारित शुल्क में उपलब्ध हो जायेगा , यदि आपको एक और रूम लेना है तो यही से Add Rooms पर क्लिक करके आप ले सकते है अब देखिये हमने Dharamshala in Puri के निलाद्री भक्तनिवास में रूम लिया है सब कुछ देख ले सब सही है तो आप Proceed के बटन पर क्लिक करे |
अब यदि रूम उपलब्ध नहीं होगा तो आपके सामने एक मेसेज आ जायेगा की Sorry Rooms Unavailable तो आप किसी दूसरे भक्त निवास में रूम देख सकते है |
4. अब आपके सामने एक फॉर्म खुल के आएगा जिसमे आपको अपनी डिटेल भरनी है सबसे पहले Name में अपना नाम डाले , Mobile Number में अपना मोबाइल नंबर डाल दे , e mail id में अपनी एक ऐसी ईमेल आईडी डाले जो सही हो अब आपको Select Your ID Card में अपना आई-डी कार्ड चुनना है आप आधार कार्ड / पैन कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस . वोटर आईडी , पासपोर्ट में से कोई भी एक चुन ले फिर Enter your ID Card No. में आपने जो भी आई डी चुनी हो उसका नंबर डाल दे अब आप Payment के बटन पर क्लिक करे और Best Dharamshala in Puri मतलब भक्त निवास में कमरे का किराया देने के लिए तैयार हो जाये |
नोट : आप जो भी आईडी यहाँ चुनोगे वही आईडी आपको अपने साथ पुरी ले जानी होगी Puri Bhakta Niwas में चेक-इन के समय वहा देखो जाएगी आप ओरिजिनल और एक फोटोकॉपी जरूर साथ ले जाये |
5. वैसे तो अब आपने श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन के भक्तनिवास (Puri Bhakta Niwas) जो कि निसन्देह Best Dharamshala in Puri है में अपनी बुकिंग का फॉर्म भर दिया अब आपको बस पेमेन्ट करना है यहाँ आपको पेमेन्ट करने के लिए दो आप्शन मिलेंगे एक तो कार्ड वाला जिसमे आप अपने डेबिट / क्रेडिट कार्ड से बड़ी ही आसानी से भुगतान कर पाएंगे दूसरा इन्टरनेट बैंकिंग का विकल्प भी दिया हुआ है वहा से भी आप भुगतान कर सकते है |
आपको जिस भी तरीके से भुगतान करना है उस पर क्लिक करे उसकी डिटेल ( जैसे मुझे डेबिट कार्ड से करना है तो कार्ड नंबर , कार्ड होल्डर का नाम , CVV और एक्सपायरी डेट भरना पड़ेगा ) डालकर Pay Now पर क्लिक करे फिर सावधानीपूर्वक OTP वगैरह डालकर भुगतान को संपन्न करे इसके बाद आपको एक रसीद दिखाई देगी जिसका आप प्रिन्ट ले ले क्यूंकि इस रसीद को पुरी में चेक-इन के समय दिखाना पद सकता है |
बधाई हो आपने श्री जगन्नाथ मन्दिर प्रशासन के भक्त निवास (Best Dharamshala in Puri) में अपने ठहरने का इन्तजाम कर लिया है जो कि puri dharamshala low price वाली है अच्छा आप अपनी बुकिंग की जानकारी बाद में भी ले सकते हो उसके लिए आपको श्री जगन्नाथ मन्दिर प्रशासन की वेबसाइट पर जाकर View Booking पर क्लिक करना होगा इसके बाद आपको अपनी Booking ID , Select your ID Card , Enter your ID number ये तीन डिटेल भरकर Submit बटन पर क्लिक कर देना है |
इसके अलावा आप अपनी बुकिंग को कैंसिल भी करवा सकते है उसके लिए आपको Cancel Booking पर क्लिक करना होगा फिर अपनी बुकिंग की डिटेल भरकर सबमिट करना होगा |
Conclusion | निष्कर्ष
आज की इस पोस्ट में हमने Best Dharamshala in Puri (Nilachal Bhakta Niwas Puri, Niladri Bhakta Niwas puri और Shree Gundicha Bhakta Niwas) के बारे में बात की और आपको श्री जगन्नाथ मन्दिर प्रशासन के भक्त निवास से अवगत कराया और उनके रूम बुकिंग की ऑनलाइन प्रक्रिया को समझाने की कोशिस की है वैसे पुरी में बहुत सी और भी धर्मशालाए भी है परन्तु हम मन्दिर प्रशासन के भक्त निवास (Puri Bhakta Niwas) को ही बताते क्यूंकि यहाँ एक अलग ही वातावरण होता है और ये puri dharamshala low price भी है |
यह भी पढ़े –
देखा जाय तो मन्दिर के भक्त निवास की बाकायदा एक वेबसाइट है वहा से आप आसानी से रूम बुक कर सकते है यदि मै किसी और धर्मशाला के बारे में बताऊंगा तो ऑनलाइन बुकिंग की भी दिक्कत आ सकती है अच्छा एक और मेरा अनुभव जो कि यहाँ ऑनलाइन बुकिंग करते हुए मिला कि जैसे जब मैंने भक्त निवास चुना रूम टाइप चुना चेक-इन चेक-आउट चुना इत्ता करा तो रूम नॉट अवेलेबल दिखाया मन्दिर प्रशासन को चाहिए की हम सिर्फ अपनी चेन-इन चेक-आउट की तारीखे दे और ये हमें समस्त भक्त निवासो की उपलब्धता दिखा दे |
खैर ये तो हुई टेक्निकल बात बाकी देखे तो मंदिर प्रशासन बहुत बढ़िया काम कर रहा है इसीलिए हमने इसे Best Dharamshala in puri मान लिया है दोस्तों कैसी लगी पोस्ट कमेन्ट के माध्यम से अवश्य बताये |
विशेष टिप्पणी : हमारे द्वारा बताये हुए रूम के किराये रूम के टाइप आदि जानकारी 22 अगस्त 2019 के अनुसार है इसमें फेरबदल भी हो सकता है वैसे तो कुछ भी अपडेट होगा तो हम लोग अपने इस लेख में भी अपडेट कर लेंगे |
जय जगन्नाथ की …… आपने काफी अच्छी जानकारी समाहित की अपने इस लेख में ….धन्यवाद जी आपका….. पुरी जाने वाले को काफी काम आएगी ये जानकारी
रितेश जी यह पोस्ट पढने के लिए बेहद धन्यवाद
धर्मशाला मंदिर प्रांगण से कितनी दूर है और वहां से बीच की दूरी भी अगर एक बार बता दें तो बहुत अच्छा रहेगा अगर धर्मशाला एक कांटेक्ट नंबर कोई है तो वह भी शेयर कर दीजिए आपकी सभी जानकारी सभी के बहुत काम आएगी बहुत ही अच्छी जानकारियां हैं
सर सब आप पास ही है ज्यादा दूरी नहीं है
हम तेरह सितम्बर दो हजार तेईस को पहुचेंगे। 17 सितम्बर को सुबह दस बजे कमरा खाली करेंगे। कमरें के रेट एसी एवं नान एसी बताने का कष्ट करे।
मोबाइल नंबर 9936300294
सरजी ट्रस्ट की वेबसाइट https://www.shreejagannatha.in/accomodation/ पर देखे
Kamal Mohan Saini Dist Dausa Rajasthan. Pin 303303
jee sir
Very good
आपने किराया बिल्कुल नहीं बताया है इसप्रकार आपने सिर्फ यात्री भक्त निवास का सिर्फ और सिर्फ प्रचार किया है साथ ही आपके द्वारा दी गई जानकारी अनावश्यक तथा अपूर्ण है ।
क्षमा चाहते है सर जो हमारी पोस्ट आपको इतनी बेकार लगी हमने तो बस एक इन्फोर्मेशन परपज से पोस्ट लिखी है और यह जो धर्मशाला की बात की गई वो कोई प्राइवेट नही अपितु जगन्नाथ मंदिर प्रशासन के धर्मशालाए है जहाँ मेरा कोई भी किसी प्रकार का लाभ नही है जो इसका मै प्रचार करू तो एकदम साफ़ करना चाहूँगा मैंने किसी भी प्रकार का प्रचार नहीं किया बस एक जानकारी दी है रही बात रेट की मैंने अपने पोस्ट में लिंक दिया है जहाँ से आप रेट पता कर सकते है इसके अलावा मैंने रेट के स्क्रीनशॉट भी लगाये है हो सकता है किसी टेक्नीकल दिक्कत की वजह से आपको रेट दिखे न हो तो इस असुविधा के लिए क्षमा मांग रहा हूँ |
लगता है आपने ठीक से पूरी जानकारी ठीक से नहीं पढ़ी,मै तो प्रभु कृपा से साल में एक बार जरूर जाता हूं,ऑनलाइन ही नीलांचल भक्त निवास में रूम बुक करता हूं,बहुत ही साफ सुथरा और अच्छा है,पिछले की वर्षों से यहीं रुक रहा हूं…तब डाक द्वारा डीडी भेज कर रूम बुक कराता था…जय जगन्नाथ?
सर बताइए मेरी क्या जानकारी गलत मै उसे सुधर लूँगा
आपका धन्यवाद
कैसे बुक करें
पूरी प्रक्रिया पढ़िए फिर कोशिश करिए सर
Sir g hame ye Bata dejeye please ki hum 6person hai jo 02night 03day rukna hai kitna money Dena hai hame please
देखिये सर जगन्नाथ पूरी ट्रस्ट में कई भक्त निवास है जहाँ आप रुक सकते है मै आपको एक लिंक दे रहा हूँ वहां आप अपनी डिटेल्स भरकर रेट की जानकारी कर सकते है – https://stayatpurijagannatha.in/
Bahut badiya information please provide link for room booking
Bahut badiya information please provide link for room booking
https://stayatpurijagannatha.in/
diya gya site open nhi hota hai
yah dekhiye
https://stayatpurijagannatha.in/
जगन्नाथ पुरी में ठहरने के स्थान पर दी गई आपकी जानकारी बहुत ही शानदार है।
जानकारी के लिए साधुवाद बहुत बहुत धन्यवाद।
राजनांदगांव छत्तीसगढ़
धन्यवाद सर
Sir bahut aacha guide kiya aapne
Ab dharmsala lene mai subidha hogi
Isi tarah ki jankari khane pine ko le k dal deta to safar aassan ho jata
Jai sreejagarnath
धन्यवाद सर , ऐसा है न सर जो जो जानकारी मुझे होती है वो पोस्ट कर देता हु
रोचक व काम की जानकारी देने के लिए आपका आभार । हमें 11 दिसम्बर को पहुंच कर 15 दिसम्बर को वापस आना है । नियमतः तीन माह पूर्व कमरों का आरक्षण होता है । कृपया बताइये कि यह तीन माह की अवधि 12 सितम्बर से लागू होगी या चैक आउट की तिथि के अनुसार 16 सितम्बर से ?
Booking can be done before 1 hour but not exceeding 3 months.
देखिये सैर जैसे आज २३ औउस्त है अब आप २१ नवम्बर २०२३ तक रूम बुक कर सकते है जब अप ऑनलाइन बुक करोगे तो जो कैलेंडर ओपन होगा उसमे वो ही डेट शो होंगी जिनमे बुकिंग allow होती है | चैक आउट की तिथि के अनुसार नहीं चैक इन के अनुसार ये तीन महीने काउंट करते है |