Famous Food in Mathura – मथुरा वृन्दावन के प्रसिद्ध खाने-पीने के ठिये
Famous Food in Mathura इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको मथुरा वृन्दावन के जाने माने खाने पीने के ठियो के बारे में जानकारी देंगे आप हमारी पिछली पोस्ट Mathura me Ghumne ki Jagah पढ़े उसमे हमने मथुरा के लगभग सभी दर्शनीय स्थलों के बारे में बताया हुआ है |
मथुरा – वृन्दावन में खाने पीने की भी कई प्रसिद्ध दुकाने है व्यंजन है आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से मथुरा वृन्दावन के स्वाद से परिचित कराएँगे |
यदि हम प्रसिद्धी की बात करे तो ब्रजवासी स्वीट्स , शंकर मिठाई वाला , ओमा पहलवान हींग कचोडी वाले , बाबू भाई ठंडाई , अग्रवाल रेस्टोरेंट , चाट चौपाटी , श्री जी लस्सी भण्डार , मुकेश शर्मा चाट वाले , हीरा स्वीट्स आदि स्थल मथुरा-वृन्दावन में प्रसिद्ध है |
Famous Food in Mathura – Famous Food in Vrindavan – Vrindavan Street Food – Best Food in Mathura
देखिये इस पोस्ट में हम मथुरा और वृन्दावन दोनों जगहों के प्रसिद्ध खाने की जगहों , स्ट्रीट फ़ूड आदि की बात करेंगे , मथुरा-वृन्दावन की कई फेमस दुकानों के नाम का जिक्र ऊपर किया गया है इने अलावा कई ऐसी जगह है जहाँ आपको स्ट्रीट फ़ूड के ढेरो विकल्प मिल जाते है |
मथुरा-वृन्दावन के पेड़े बहुत ही प्रसिद्ध है आइये अब हम बात करते है आगे की |
मथुरा के प्रसिद्धं व्यंजन – Best Food in Mathura in Hindi
- मथुरा के पेड़े
- हींग वाली कचोड़ी – जलेबी
- बेड़ई
- लस्सी
- चाट
- डुबकी वाले आलू
मथुरा के प्रसिद्ध खाने पीने के ठिये – Famous Food in Mathura in Hindi
बृजवासी स्वीट्स होली गेट
बृजवासी नाम से मथुरा में ढेरो दुकाने है हम जिस दुकान के बारे में लिख रहे है वह बिलकुल होली गेट के पास है यह मथुरा शहर की बहुत ही ज्यादा प्रसिद्ध दुकान है यहाँ पर आपको कई तरह की मिठाइयाँ मिल जाएँगी आपको कई तरह की नमकीन और बेकरी आइटम मिल जायेंगे |
बृजवासी स्वीट्स मथुरा की खास बात यह है कि इनके यहाँ हर एक आइटम की क्वालिटी पर बहुत जोर दिया जाता है आप यहाँ से पेड़े ले सकते है इनके यहाँ का पेड़ा बहुत ही स्वादिष्ट रहता है हमने बृजवासी स्वीट्स मथुरा में एक पेस्ट्री , रसमलाई , और पेड़ा खाया था जिसमे रसमलाई और पेड़ा बहुत ही स्वादिष्ट था |
इनकी मथुरा में और भी कई आउटलेट है अब कौन सा असली है कौन नकली ये तो समझ नहीं आता है लेकिन मथुरा के लोकल लोगो की माने तो होली गेट वाली बृजवासी स्वीट्स असली अथेंटिक दुकान है तो आप यहाँ पर आ सकते है |
इनका घेवर भी बहुत प्रसिद्ध है हम जिस समय गए थे उस समय घेवर ख़तम हो गया था आप जाए तो घेवर जरूर ट्राई करे |
श्री कृष्ण जन्म स्थान गेट नंबर १ की तरफ ब्रजवासी पेडे वाले की पुरानी दुकान है यह दुकान भी बढ़िया है मथुरा शहर में इनके और भी आउटलेट है ब्रजवासी स्वीट्स का जिक्र Famous Food in Mathura में अति आवश्यक है |
ओमा पहलवान हींग कचोड़ी वाले विश्राम घाट के पास
विश्राम घाट के पास एक बड़ी ही फेमस दुकान है ओमा पहलवान की यहाँ पर आपको मथुरा का सबसे ज्यादा खाने वाला नाश्ता कचोड़ी और जलेबी मिल जायेगा वैसे तो शहर के हर चौराहे पर आपको जलेबी कचोड़ी की दुकाने मिल जाएँगी लेकिन यदि हम प्रसिद्ध की बात करे तो विश्राम घाट के पास ओमा पहलवान की हींग वाली कचोडी सम्पूर्ण मथुरा में प्रसिद्ध है |
Famous Food in Mathura
बाबू भाई ठंडाई विश्राम घाट के पास
ठंडाई भी आपको मथुरा में कई जगह पर मिल जाएगी लेकिन फिर भी यदि हम बात प्रसिद्ध दुकान की करे तो विश्राम घाट के पास बाबू ठण्डाई वाले प्रसिद्ध है |
बाबू भाई की ठण्डाई में आपको मेवो की प्रचुर मात्रा मिलेगी और एक सुगंध मिलेगी जिससे आपको बाबू भाई की ठंडाई से प्यार हो जायेगा Famous Food in Mathura में आप बाबू ठण्डाई वाले को तभी शामिल करे जब आपको ठण्डाई का शौख हो |
शंकर मिठाई वाला शंकर फूड्स होली गेट
शंकर मिठाई वाला यह नाम भी मथुरा में अत्यधिक लोकप्रिय है यहाँ भी आप मथुरा का पेड़ा खरीद सकते है वैसे पेड़ा के अलावा भी इनकी दुकान पर कई सारी स्वादिष्ट मिठाइयाँ मिल जाती है इसी दुकान के पास शंकर फूड्स करके एक रेस्टोरेंट है जो की एक बढ़िया रेस्टोरेंट है |
यह एक पुराना रेस्टोरेंट है जहाँ आपको स्वाद पसंद आएगा इनके यहाँ आपको हर एक मिठाई शुद्ध मिलेगी तो आप शंकर मिठाई वाला की मिठाइयाँ खाना न भूलियेगा , Famous Food in Mathura की लिस्ट में आप शंकर मिठाई वाला को जरूर शामिल कर ले |
बुलाखी चाय होली गेट
मथुरा के ह्रदय स्थल होली गेट पर एक चाय की दुकान हमने देखी फिर वहां रुके उनकी चाय पी और आसपास जानकारी की तो मालुम हुआ यह एक प्रसिद्ध चाय की दुकान है नाम था बुलाखी चाय एक ठीक ठाक चाय पीने की जगह थी आप यदि चाय के शौखीन हो तो आप यहाँ पर चाय पी सकते है |
बुलाखी चाय वाले के पास एक और चाय की दुकान थी नाम नहीं याद आ रहा है वहां भी लोग चाय की चुस्कियां ले रहे थे तो यदि आप चाय पीना चाहे तो यहाँ पी सकते है |
अग्रवाल रेस्टोरेन्ट माहेश्वरी अस्पताल के पास -Agrawal Restorent Famous Food in Mathura
अग्रवाल रेस्टोरेन्ट मथुरा का एक जाना माना रेस्टोरेन्ट है यह महेश्वरी हॉस्पिटल के पास है , अग्रवाल रेस्टोरेंट का टेस्ट और माहोल बड़ा ही अनुकूल है , यहाँ पर आपको बहुत बढ़िया क्वालिटी का खाना मिलेगा |
अग्रवाल रेस्टोरेंट में आपको ब्रेकफास्ट , डिनर ,लंच सब मिलेगा यह रेस्टोरेंट १९६९ से मथुरा में है यह रेस्टोरेंट आगरा दिल्ली बाईपास के पास महेश्वरी हॉस्पिटल के पास है |
इसके अलावा अग्रवाल फॅमिली ढाबा , श्री राधा कृष्णा ढाबा , बंसल फूड्स ,रतन मोती भी बढ़िया रेस्टोरेंट है | श्री राधा कृष्णा ढाबा के डुबकी वाले आलू भी प्रसिद्ध है , Famous Food in Mathura में डुबकी वाले आलू भी शामिल है |
हा मथुरा शहर में आपको गोलगप्पे और चाट की ढेरो दुकाने मिलेंगी अब यहाँ किसी एक दुकान का नाम क्या ही बताया जाए मथुरा के लगभग सभी ख़ास ख़ास जगहों पर आपको चाट की दुकाने मिल जाएँगी |
आपको बताऊ तो मथुरा शहर में श्रीकृष्ण जन्म स्थान के गेट नंबर १ के पास ढेरो खाने-पीने के विकल्प मिलेंगे जहाँ आपको मिठाई की दुकाने , चाट की दुकाने , लस्सी , रबड़ी और भी कई तरह के व्यंजन मिल जायेंगे तो आप इस जगह पर भी मथुरा का स्वाद चख सकते है |
आपको मथुरा शहर में एक और खाने पीने का बढ़िया विकल्प बताते है जब आप होली गेट की तरफ जाओगे तो वहां एक विकास बाज़ार नाम से जगह है डैमपियर नगर में वही पर एक हनुमान जी का मंदिर बस इसी हनुमान जी के मन्दिर आगे एक पूरा फास्ट फ़ूड का स्थान सा बना है उसमे आपको कई तरह के खाने पीने के विकल्प मिल जायेंगे यह जगह स्ट्रीट फ़ूड के लिए बढ़िया है |
और एक जगह आपको बताते है जो की डोसा के लिए मथुरा में सबसे ज्यादा प्रसिद्ध है तो दोस्तों C की लिस्ट में आप डीग गेट के आगे रूपम सिनेमा के सामने डोसा प्लाज़ा को भी शामिल कर ले इनके |
यहाँ आपको बहुत सारी डोसा की वेराईटी मिल जाएँगी यहाँ पर स्वाद भी डोसा का बढ़िया है , डोसा प्लाजा होटल डिविनिटी परिसर में स्थित है , Famous Food in Mathura में आप इस जगह को भी शामिल कर ले क्यूंकि यह मथुरा के स्ट्रीट फ़ूड के लिए बेहतर है |
यह भी पढ़े –
Banaras Famous Food – बनारस आये तो खाने पीने के इन ठियो पर जरूर जाये
Best Food in Jhansi – झांसी आये तो खाने पीने की इन ठियो पर जरूर जाये
लखनऊ के इन खाने पीने के इन ठियो पर जरूर जाये – Famous Food of Lucknow
कानपुर आये तो खाने पीने के इन ठियो पर जरूर जाये – Kanpur Famous Food
Famous Food in Vrindavan – वृन्दावन के फेमस फ़ूड पॉइंट
आइये अब वृन्दावन के भी खाने पीने के ठियो की जानकारी कर ली जाय –
चाट चौपाटी प्रेम मन्दिर के सामने
चाट चौपाटी नाम से मशहूर यह जगह बिलकुल प्रेम मन्दिर के सामने है निसंदेह यह जगह खाने पीने के लिहाज से बहुत ही बढ़िया है यहाँ आपको खाने पीने की लगभग हर चीज मिल जाएगी |
आपको आलू टिक्की खानी हो या गोलगप्पे आपको डिनर करना हो या ब्रेकफास्ट , आपको केक लेना हो या पेस्ट्री , आपको चाय पीनी हो या लस्सी , मोमोज खाने हो या डोसा कहने का तात्पर्य यह है कि इस जगह पर लगभग सभी प्रकार के खाने पीने के चीजो के काउंटर है |
यहाँ पर बैठने की व्यवस्था है इसके अलावा कई जगह आपको टेबल मिल जाएँगी जहाँ आप अपना फ़ूड आइटम रख कर खड़े-खड़े उसका स्वाद ले सकते है तो आप जब भी प्रेम मंदिर दर्शन करने आये तभी उसके सामने स्थित इस चाट चौपाटी जगह पर जरूर आये Famous Food in Vrindavan की लिस्ट में आप इस जगह को नंबर एक पर रखियेगा |
इस्कान श्रीकृष्ण बलराम मन्दिर के पेड़े
वृन्दावन में श्रीकृष्ण बलराम मंदिर है जो कि इस्कान मन्दिर के नाम से जाना जाता है यह प्रेम मंदिर के समीप ही है यहाँ पर भी आप दर्शन हेतु अवश्य जाइएगा और इस मंदिर परिसर की दुकान से पेड़े अवश्य खरीदिएगा यहाँ के पेड़े की शुद्धता एक अलग ही लेवल की है इन पेड़ो को आप प्रसाद भी समझ सकते है |
मुकेश शर्मा चाट बांके बिहारी मन्दिर के समीप
वृन्दावन की यह चाट की दुकान बहुत ही प्रसिद्ध है मुकेश शर्मा चाट वालो की दुकान वृन्दावन में श्री बांके बिहारी मंदिर के समीप गली में है , यहाँ की आलू की टिक्की स्वादिष्ट रहती है कुरकुरी रहती है |
आलू की टिक्की के अलावा मुकेश शर्मा चाट में आपको दही भल्ला , ढोकला , पनीर चीला , कांजी बड़ा , भल्ला पापड़ी , लस्सी भी मिलती है लेकिन आलू की टिक्की मुकेश शर्मा चाट की सबसे ज्यादा मशहूर है |
Famous Food in Vrindavan में मुकेश शर्मा चाट एक पुराना जाना माना स्वाद है यदि आप वृन्दावन के देशी स्वाद को जानना चाहते है तो इनकी क्रिस्पी टिक्की अवश्य खाए |
श्रीजी लस्सी भण्डार बांके बिहारी मंदिर के समीप मुकेश शर्मा चाट के पास
यहाँ पर आपको कुल्हड़ में लस्सी दी जाएगी निसंदेह श्रीजी लस्सी भण्डार की लस्सी अति स्वादिष्ट होती है आप यहाँ पर आकर लस्सी का स्वाद जरूर ले Famous Food in Vrindavan की लिस्ट में श्री जी लस्सी भण्डार को भी शामिल कर ले |
इन दोनों मुकेश शर्मा चाट और श्रीजी लस्सी भण्डार के अतिरिक्त श्री बांके बिहारी मन्दिर के आसपास गलियों में आपको ढेरो स्वाद के अड्डे मिल जायेंगे जहाँ आप वृन्दावन के लोकल स्वाद से रूबरू हो सकते है इन्ही गलियों में एक दुकान है जो समोसा और कचोडी के लिए प्रसिद्ध है नाम है लक्ष्मण प्रसाद कचोरी वाले आप यहाँ भी जा सकते है |
हीरा स्वीट्स प्रियाकांत जू मन्दिर के पास
वृन्दावन का एक बड़ा ही प्रसिद्ध मंदिर है श्री प्रियकांत जू मंदिर इसके सामने ही एक बहुत ही बढ़िया रेस्टोरेन्ट है हीरा स्वीट्स जहाँ आप ब्रेकफास्ट , लंच , डिनर के साथ साथ डोसा , मोमोज , चाट , शेक्स , लस्सी , पावभाजी , मिठाइयाँ , चाकलेट , बेकरी का सामान आदि का स्वाद ले सकते हो |
हमने यहाँ पर पाव भाजी , डोसा , लस्सी , स्ट्राबेरी शेक का स्वाद लिया था और सभी चीजे बढ़िया थी , |
हीरा स्वीट्स एक बहुत ही बढ़िया विकल्प है यहाँ पर आप सकून से बैठकर अपना फ़ूड एन्जॉय कर सकते हो Famous Food in Vrindavan की लिस्ट में हीरा स्वीट्स को शामिल करके आप निराश नहीं होंगे |
यादव जी दूध वाले श्री रंगनाथ मन्दिर के सामने
यादव जी दूध वाले मथुरा में बहुत ही प्रसिद्ध है यह दुकान श्री रंगनाथ मन्दिर के सामने स्थित है आप यहाँ मलाई मार के स्वादिष्ट दूध का स्वाद ले सकते है और यहाँ के जो ओनर है उनका अनोखा अंदाज आपको जरूर प्रभावित करेगा |
यहाँ पर दूध के अतिरिक्त लस्सी , रबड़ी भी मिल जाती है यादव जी का रंगीला स्टाइल इन्हें Famous Food in Vrindavan में लाकर खड़ा कर देता है |
दोस्तों हमने आपको मथुरा – वृन्दावन की जानी मानी खाने पीने की जगहों के बारे बताया इसके अलावा भी मथुरा वृन्दावन में ढेरो स्वाद है मैंने अपनी जानकारी के अनुसार Famous Food in Mathura Famous Food in Vrindavan की पोस्ट लिखी आपको यदि और कोई बेहतरीन स्वाद का अड्डा मालूम हो तो आप कमेन्ट करके अवश्य बताये |
मथुरा में श्री कृष्ण और मथुरा के पेड़े प्रसिद्ध है |
मथुरा में आपको हींग वाली कचोड़ी , जलेबी , बेड़ई , डुबकी वाले आलू , लस्सी , ठंडाई , चाट आदि व्यंजन जरूर ट्राई करने चाहिये |
आप मथुरा में होली गेट पर स्थित ब्रजवासी स्वीट्स , शंकर मिठाई वाला या श्री कृष्ण जन्म भूमि के पास बृजवासी पेड़े वाले के यहाँ से ले सकते है और भी कई प्रसिद्ध शॉप्स है |
अपनी हींग वाली कचोड़ी के लिये |
श्री बांके बिहारी मंदिर के पास मुकेश शर्मा चाट और प्रेम मन्दिर के सामने चाट चौपाटी |
प्रेम मंदिर के सामने स्थित चाट चौपाटी खाने पीने का एक बेस्ट अड्डा है यहाँ पर आपको लगभग हर प्रकार का फ़ूड मिल जायेगा |
बिलकुल प्रेम मंदिर के सामने |
अपनी शुद्ध स्वादिष्ट मिठाइयो के लिए |
बेस्ट तो ब्रजवासी स्वीट्स का है |
ब्रजवासी स्वीट्स होली गेट , शंकर मिठाई वाला होली गेट , ओमा पहलवान हींग कचोडी वाले विश्राम घाट , बाबू भाई ठंडाई विश्राम घाट , बृजवासी पेड़े वाले श्री कृष्ण जन्मस्थान के पास , बुलाखी चाय होली गेट , अग्रवाल रेस्टोरेंट महेश्वरी अस्पताल के पास आदि |
विकास बाज़ार डैम्पियर नगर से लेकर होली गेट तक , श्री कृष्ण जन्म स्थान गेट नंबर १ की तरफ , विश्राम घाट की तरफ |
श्री बांके बिहारी मंदिर के पास गलियों में , प्रेम मंदिर के आसपास |
चाट चौपाटी प्रेम मंदिर के सामने , श्री जी लस्सी भण्डार श्री बांके बिहारी मंदिर के पास , मुकेश शर्मा चाट वाले श्री बांके बिहारी मंदिर के पास , हीरा स्वीट्स प्रियकांत जू मंदिर के पास , यादव दूध वाले आदि |