Top 5 टॉय ट्रेन भारत की , इनका मज़ा ले भारत की इन चुनिन्दा जगहों पर
टॉय ट्रेन में यात्रा करने का अपना एक अलग ही मजा है प्रकृति की असीम सुन्दरता को पास से महसूस करना हो देखना हो तो एक बार Toy Train में जरूर बैठे इस पोस्ट में हम आपको इसी विशिष्ट प्रकार की ट्रेन के बारे में विस्तार से बताएँगे वैसे ऐसी अद्भुत ट्रेन आपको भारत के कुछ चुने हुये हिल स्टेशन पर देखने को मिल जायेगी|
टॉय ट्रेन क्या होती है – What is Toy Train in Hindi
भारत में हिल स्टेशन पर टॉय ट्रेन देखी जा सकती है लेकिन यह आपको सभी हिल स्टेशन पर नहीं दिखाई देगी कुछ चुनी हुई जगहों पर भी आप इसका आनंद ले पायेंगे , ये एक कम दूरी की ट्रेन है जो लगभग 100-150 किलोमीटर की दूरी को ही कवर करती है और इनकी स्पीड भी अत्यन्त कम होती है |
जैसा आपको पता ही है की टॉय ट्रेन हिल स्टेशन पर चलती है तो जाहिर सी बात है की ये ट्रेन कभी आपको हरे भरे जंगलो के बीच से ले जायेगी या कभी किसी सुरंग में घुस जाएगी जहाँ घनघोर अँधेरा हो या कभी किसी ऊँचे पुल को पार करे कहने का तात्पर्य बस इतना सा था की यदि आप इस ट्रेन का सफ़र कर रहे है तो आप पहाड़ो को एकदम से पास से महसूस कर सकेंगे |
अच्छा बच्चो को तो टॉय ट्रेन में बहुत ही अच्छा लगता है वैसे बच्चे क्या मजा तो बड़ो को भी बहुत आता है , कुछ की बनावट भी बहुत ही बढ़िया होती है मेरी मानिये तो किसी सपने से कम नहीं होता है इस तरह की ट्रेन में सफ़र करना चलिये अब आपको ये बताया जाये की इन खास तरीके की ट्रेन का लुत्फ़ आप कहाँ कहाँ ले सकते है |
दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे की टॉय ट्रेन – Darjeeling Himalayan Toy Train in Hindi
Toy Train from New Jalpaiguri To Darjeeling in Hindi
दार्जिलिंग की यह ट्रेन समूचे विश्व मे प्रसिद्ध है , न्यू जलपाईगुड़ी से दार्जिलिंग के बीच की दूरी लगभग 80 किलोमीटर है और यह दार्जिलिंग टॉय ट्रेन इन दोनों पर्यटन स्थलों के बीच चलती है इसी ट्रेन को सन 1999 में वर्ल्ड हेरिटेज साईट का अवार्ड भी मिला चुका है |
इस ट्रेन का आन्तरिक डिजाईन भी बढ़िया है , इस ट्रेन की मध्यम गति से आप अपने आपको प्रकृति की गोद में पाते हो , यह टॉय ट्रेन अपने मनोरम द्रश्यो की वजह से समूचे भारत भर में पर्यटकों के बीच काफी प्रसिद्ध है |
Ghoom To Darjeeling Toy Train in Hindi
आप कभी भी दार्जिलिंग जाये तो इस ट्रेन में जरूर बैठे अच्छा दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे में अब कई तरह की टॉय ट्रेन चलती है चलिये एक नज़र डाल ली जाय –
आजकल जॉय राइड भी काफी चर्चा में है जिसमे आपको दार्जिलिंग से घूम की राउंड ट्रिप का मजा मिलता है इस जॉय राइड की अच्छी बात यह है की यह बतासिया में 10 मिनट और घूम में 30 मिनट रूकती है तो आप उतरकर प्रकृति की सुन्दरता को अपने कैमरे में भी कैद कर सकते है |
Ghoom To Darjeeling Toy Train की बुकिंग आप IRCTC की वेबसाइट से कर सकते है या फिर दार्जिलिंग रेलवे स्टेशन से भी कर सकते है आपको अब भी समस्या हो तो आप दार्जिलिंग पहुँच कर वहां के किसी भी टूर ऑपरेटर से टिकट बुक करवा सकते हो आपको दार्जिलिंग में हर जगह यह सुविधा मिल जायेगी|
देखा आपने दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे में आप कई तरह की टॉय ट्रेन (जैसे Ghoom To Darjeeling Toy Train, Toy Train from New Jalpaiguri To Darjeeling) का मजा ले सकते हो जिनमे से दार्जिलिंग से घूम वाली जॉय राइड और न्यू जलपाईगुड़ी से दार्जिलिंग के बीच की toy train ज्यादा प्रचिलित है बाकी एक जंगल सफारी नाम से भी ट्रेन है जो सीजनल है |
विशेष टिपण्णी – ट्रेन बुकिंग के लिये यदि आपको कोई भी दिक्कत हो तो सबसे बेहतर है आप दार्जिलिंग के अपने होटल या किसी भी टूर एजेंट से बोलकर बुक करवा ले और रोमांचक सफ़र का मजा ले |
नेरल माथेरन महाराष्ट्र की टॉय ट्रेन – Matheran Hill Railway Toy Train In Hindi
नरेल और माथेरन महाराष्ट्र के दो विख्यात हिल स्टेशन है और इन्ही दोनों हिल स्टेशन के बीच यह टॉय ट्रेन चलती है यह विशेष रूप से पुलों और मोड़ो के लिए जानी जाती है , वैसे माथेरन मुम्बई से मात्र 80 किलोमीटर लगभग होगा , यह सफ़र भी आपका ऐसा होगा जिसे आप कभी भी भूल नहीं पाओगे , असीमित प्रकृति की ख़ूबसूरती को यह ट्रेक समेटे हुये है |
Matheran Hill Railway Toy Train
नेरल और माथेरन के बीच की दूरी लगभग 21 किलोमीटर है यहाँ भी आपको दो तरह के रूट मिलेंगे एक तो नेरल माथेरन वाला दूसरा माथेरन से अमन लॉज , इसमें किसी भी तरह से कोई भी एडवांस बुकिंग नहीं होती है आपको टिकट बुक करने के लिए नेरल स्टेशन पर ट्रेन चलने के 45 मिनट पहले पहुँच कर टिकट खरीदनी होगी |
Matheran Hill Railway Toy Train Fare in Hindi
अगर हम नेरल माथेरन टॉय ट्रेन के टिकट के शुल्क की बात करे तो यह सेकंड क्लास का 75 रूपये है जबकि बच्चो का 45 रूपये है अगर फर्स्ट क्लास से जाना चाहते है तो वयस्क का टिकट 380 रूपये का है वही बच्चो का 180 रूपये है |
कालका शिमला हिमांचल प्रदेश की टॉय ट्रेन – Kalka Toy Train in Hindi
शिमला भारत का एक पापुलर पर्यटन स्थल है बहुत से लोग यहाँ जाना चाहते और फिर अगर आपको शिमला जाने का मौका टॉय ट्रेन से मिल जाये तो सोचिये सोने पे सुहागा यह ट्रेन लगभग 96 किलोमीटर का सफ़र तयं करती है |
Kalka Toy Train को लगभग 5-6 घंटे लग जाते है कालका से शिमला तक आने में , कालका चंडीगढ़ के समीप ही है जो असली घुमक्कड़ है वो शिमला आने के लिये इसी ट्रेन का चुनाव करते है और हिमान्चल प्रदेश की सुन्दर वादियों के बीच से होते हुये शिमला आते है |
Kalka Toy Train Fare in Hindi
- कालका शिमला एन जी पैसेंजर सुबह 3:30 बजे किराया 25 रूपये
- शिवालिक डीलक्स एक्सप्रेस सुबह 05:45 बजे किराया 50 रूपये
- कालका शिमला एन जी एक्सप्रेस सुबह 06:20 बजे किराया 50 रूपये
- हिमालयन क्वीन दोपहर 12:10 बजे किराया 25 रूपये
ये सारे किराये जनरल डिब्बे के है आप बड़े आराम से कालका में टिकट खरीद सकते है और शिमला के बर्फीले पहाड़ो को करीब से देख सकते है |
नीलगिरी माउंटेन रेलवे तमिलनाडु – Nilgiri Toy Train in Hindi
फिल्म दिलसे अभिनेता शाहरुख़ खान गाना चल छैयां छैयां कुछ याद आया गाना तो देखा होगा न देखा हो तो देख लीजिये ये मश्हूर गाना इसी टॉय ट्रेन पर फिल्माया गया है यह Nilgiri Toy Train भी यूनेस्को हेरिटेज साईट में शामिल है |
इस ट्रेन की स्पीड बहुत धीमी है , नीलगिरी माउंटेन रेल का ट्रेक लगभग 46 किलोमीटर का है जो की मेट्टूपलायम (कोयम्बटूर) शहर और उदगमंडलम (ऊटी) को जोड़ता है बीच में एक अत्यंत प्रसिद्ध हिल स्टेशन कुन्नूर भी पड़ता है तो ऊटी की यात्रा के दौरान आप इस रोमांचकारी टॉय ट्रेन का भी मजा ले सकते है |
इस ट्रेक पर ट्रेन काफी धीमी गति से चलती है यकीन मानिये कही कही पर तो इसका ये हाल होता है की आप चलती ट्रेन से उतरकर दुबारा चढ़ सकते है |
यह भी पढ़े –
कोणार्क सूर्य मन्दिर कैसे पहुचे कहा रुके आदि की सम्पूर्ण जानकारी
जम्मू के कटरा स्थित माता वैष्णो देवी में हेलीकाप्टर बुकिंग कैसे करे
नीलगिरी माउंटेन रेलवे की मेट्टूपलायम (कोयम्बटूर) शहर और उदगमंडलम (ऊटी) ट्रेन की टाइमिंग सुबह 7 बजे की है और 12 बजे यह ऊटी पंहुच जाती है , अगर हम Nilgiri Toy Train की बुकिंग की बात करे तो आप IRCTC की वेबसाइट से बुक कर सकते है या फिर मट्टूपालयम पंहुच कर भी टिकट बुक कर सकते है |
Nilgiri Toy Train Fare in Hindi
अगर किराये पर नज़र डाले तो इसका किराया जनरल का मात्र 15 रूपये है दृतीय श्रेणी का 40 रूपये और प्रथम श्रेणी का 205 रूपये है जैसा बजट हो वैसा आप टिकट ले और नीलगिरी पर्वतमाला को करीब से महसूस करे |
कांगड़ा वेली रेलवे हिमांचल प्रदेश – Kangra Toy Train in Hindi
Kangra Toy Train पठानकोट ( पंजाब ) और जोगिंदरनगर (हिमांचल प्रदेश ) के मध्य चलती है यह भी नेरो गेज पर ही चलती है इस ट्रेक पर पड़ने वाले चाय के बगान आपको आकर्षित करेंगे यह सबसे अधिक दूरी वाली पहाड़ी ट्रेन है जो की 164 किलोमीटर की दूरी को कवर करती है |
यह ट्रेन प्रकृति प्रेमियों के साथ साथ धार्मिक पर्यटकों के लिये भी खास है क्यूंकि इस ट्रेक में कई ऐसे पड़ाव है जहाँ से आप जवालादेवी मंदिर , माँ चिंतापुर्णी मंदिर , काँगड़ा मंदिर , चामुंडा देवी मंदिर जा सकते हो साथ ही धर्मशाला और मैकडोलगंज भी इसी रूट पर पड़ते है |
Kangra Toy Train के टिकट की बुकिंग आप IRCTC की वेबसाइट या फिर पठानकोट में कर सकते हो |
हिल स्टेशन पर चलने वाली टॉय तरीन से सम्बन्धित प्रश्न
भारत में 5 तरह की टॉय ट्रेन है –
दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे की टॉय ट्रेन – Darjeeling Himalayan Toy Train
नेरल माथेरन महाराष्ट्र की टॉय ट्रेन – Matheran Hill Railway Toy Train
कालका शिमला हिमांचल प्रदेश की टॉय ट्रेन – Kalka Toy Train
नीलगिरी माउंटेन रेलवे तमिलनाडु – Nilgiri Toy Train
कांगड़ा वेली रेलवे हिमांचल प्रदेश – Kangra Toy Train
Kangra Toy Train पठानकोट ( पंजाब ) और जोगिंदरनगर (हिमांचल प्रदेश ) के मध्य चलती है यह भी नेरो गेज पर ही चलती है |
Nilgiri Toy Train तमिलनाडु में ऊटी की तरफ चलती है यह ट्रेन मेट्टूपलायम (कोयम्बटूर) शहर और उदगमंडलम (ऊटी) को जोड़ती है बीच में एक अत्यंत प्रसिद्ध हिल स्टेशन कुन्नूर भी पड़ता है |
Kalka Toy Train कालका और शिमला के मध्य चलती है |
Matheran Hill Railway Toy Train महारष्ट्र के नरेल और माथेरान के मध्य चलती है माथेरान की मुंबई से दूरी महज 80 किलोमीटर है |
Darjeeling Himalayan Toy Train न्यू जलपाईगुड़ी से दार्जिलिंग के बीच की दूरी लगभग 80 किलोमीटर है और यह दार्जिलिंग टॉय ट्रेन इन दोनों पर्यटन स्थलों के बीच चलती है |
Ghoom To Darjeeling Toy Train के सफ़र को जॉय राइड कहा जाता है यह ट्रेन घूम से दार्जीलिंग के मध्य चलती है |
Conclusion – निष्कर्ष
भारत के ये अलग अलग पांच जगहों की टॉय ट्रेन सच में भारत पर्यटन के लिये एक बहुमूल्य खजाना है जो भी व्यक्ति इस प्रकार की ट्रेन के बारे में जानकारी रखता है वो अवश्य इनकी सैर करना चाहेगा |
आप सोचिये आप Toy Train में बैठे है और आपकी ट्रेन कहीं हरे भरे पेड़ो के बीच से निकलती है तो कहीं दूर दूर तक फैले प्रकृति की हरियालो को समेटे चाय के बागान से ट्रेन निकलती है इतना कुछ रोमांच लिये होता है इनका सफ़र , तो कोशिश करिये और ऊपर दिए गये किसी जगह का यात्रा का प्लान बना डालिये |