यात्रा बीमा क्या है यह कितने प्रकार का होता है इसके फायदे बीमा कहाँ से ले
यात्रा बीमा
यात्रा बीमा की यह पोस्ट जितने भी पढ़ रहे है वे सभी स्वस्थ होंगे खुश होंगे यही आशा करता हूँ चलिए आते है आज के लेख पर आज हम आपको बताने वाले है बीमा के बारे में अब आप सोच रहे होंगे इस ब्लॉग में बीमा क्यों आ गया तो दोस्तों घबराइये नहीं आज की पोस्ट बहुत ही मजेदार है यह आपके लिए एक प्रकार की travel tips है इसमें हम यात्रा बीमा क्या है इसके बारे में जानेंगे , दोस्तों यात्रा बीमा से हमको बहुत से लाभ मिलते है और हम घर से चाहे कितना भी दूर चले जाए यात्रा बीमा हमें सुरक्षा प्रदान करता है |
बीमा क्या होता है –
चलिए सबसे पहले आज जान लेते है आखिर है क्या बीमा What is insurance कोई कहता है एक इन्वेस्टमेंट प्लान है कोई बोलेगा पेंशन है कोई कहता है सेविंग है कोई बोलेगा बेकार है मरने के बाद ही इसमें फायदा है खैर हम बताते है आपको कि क्या है बीमा तो पढ़िए मेरे हिसाब से बीमा आपको बहुत ज्यादा प्रॉफिट तो नहीं देता है परन्तु एक बहुत बड़े loss से आपको बचाता है तो हम अपनी मूल्यवान चीजो का बीमा इसीलिए करते है की खुदा न खास्ता कभी कोई दुर्घटना घट जाय तो कम से कम आर्थिक रूप से तो हमें कोई परेशानी न हो बस यही है बीमा की बेसिक परिभाषा बाकी आप लोग खुद ही सब जानते होंगे |
What is Travel – यात्रा क्या है
मेरे हिसाब से ट्रेवल हमको जीने की आज़ादी देता है , नयी चीजो को जानना नए लोगो से मिलना नयी जगहों पर घूमना नए तरह का व्यंजन का स्वाद लेना नयी तरह की संस्कृति देखना नई तरह की भाषा से परिचित होना इस सबको ही तो यात्रा कहते है , अपने घर से बाहर कही भी घूमने जाना यात्रा कहलाता है और यात्रा में अत्यंत मजा आता है कभी सोच के देखिये आप लखनऊ में है और आपको 4 दिन के लिए शिमला जाना है लखनऊ का मौसम अलग शिमला का अलग यहाँ के लोग अलग वहा के अलग कितना कुछ मजा आएगा जब आप प्रकति की हरियाली , झरनों का पानी , मंदिर , मस्जिद , गुरूद्वारे , चर्च आदि एक नयी जगह पर देखेंगे सच में यात्रा एक अलग ही तरीके का रोमांच है |
What is Travel Insurance – यात्रा बीमा क्या है
यात्रा बीमा एक ऐसा विषय है जिसके बारे में बहुत ही कम लोग जानते है और जो जानते है वो इसे बहुत ही बेकार समझते है ज्यादातर लोग यात्रा बीमा को फिजूलखर्ची बताते है कुछ कहते है कि यह बीमा बस ठगने के लिए ही बनाया गया है कहने का मतलब बस इतना है की यात्रा बीमा को लेकर हमारे समाज में नकारात्मकता ही है इसके सकारात्मक पहलु के बारे में लोग नही जानते है |
ट्रेवल एन्शुरेन्स एक विशिष्ट प्रकार का बीमा होता है जो आपकी यात्रा को खुशनुमा बना देता है आप कही घुमने जाते हो मान लो आप कही बीमार हो जाओ तो चिकित्सा का जो भी व्यय होगा वो आपको बीमा कम्पनी देगी यदि आपने अपनी यात्रा का बीमा करवाया हुआ है तो , इसी तरह यात्रा के दौरान सामान खोने , फ्लाइट लेट होने या कैंसिल होने या दुर्घटना ग्रस्त होने आदि समस्याओ क बस एक ही उपाय है जिसे हम यात्रा बीमा कहते है |
इस विशेष प्रकार के बीमा को हम देश के अन्दर घूमने या फिर विदेश में घूमने के लिए ले सकते है विदेश कभी भी आप जाए तो इसे जरूर ले जिससे कि आप किसी भी अप्रत्याशित दुर्घटना से बचे रहे , यह बीमा आपनी ट्रिप में होने वाली समस्याओ से निजात तो नहीं दिला सकता है परन्तु ईन दुर्घटनाओ से होने वाले नुक्सान की आर्थिक भरपाई जरूर कर देता है | इसकी जरूरत छोटी और कम समय वाली ट्रिप में नहीं होती है सामान्यता यात्रा बीमा हमें लम्बी और ज्यादा समय वाली ट्रिप में ही लेना चाहिए |
यह भी पढ़े –
यात्रा बीमा के फायदे –
चलिए समझाते है आपको यात्रा बीमा के फायदे के बारे में मान लीजिये आप अपने परिवार के साथ कही विदेश की ट्रिप पर गए तो हो सकता है वहा आपका कोई सामान चोरी हो जाय या फिर आपका पासपोर्ट चोरी हो जाय या खो जाय या फिर आपके परिवार का कोई सदस्य अचानक बीमार पड जाये तब आप क्या करेंगे अरे भैया परेशान हो जायेंगे तमाम पैसा भी खर्च होगा अच्छा अब यदि आपने अपनी विदेश की इस ट्रिप का यात्रा बीमा करवाया हुआ है तो इन सभी समस्याओ की जिम्मेदारी बीमा कम्पनी की होती है आप क्लेम करके कवर ले सकते हो |
यह बीमा कोई बहुत ज्यादा महंगा नहीं होता है यदि आपकी ट्रिप 4 दिन की है तो आप 4 दिन के लिए भी यात्रा बीमा ले सकते हो आपका एक दिन का खर्चा 150-200 के आसपास आना चाहिए जिसमे आपको बहुत कुछ फायदा मिल जाता है , फ्लाइट में देरी होने पर भी आपको कवर मिल जाता है कितना मिलेगा ये आपकी पालिसी पर निर्भर करता है |
मुख्यता इस प्रकार का बीमा हमें हमारे सामान के खोने , पासपोर्ट चोरी होने , फ्लाइट में देरी या रद्द होने में , यात्रा के दौरान बीमार होने में अच्छा खासा कवर प्रदान करता है |
मान लीजिये आपकी फ्लाइट में देरी हो गई तो आपके भोजन और आवास का पैसा भी इस बीमा के कवर में आता है , विदेश में यदि आप बीमार होते हो तो वहा के खर्चे अत्यधिक होते इसमें यात्रा बीमा आपको बहुत मदद करता है |
यात्रा बीमा कब ले और कहा से ले
आप जब भी कही घूमने जा रहे हो या फिर कही भी किसी काम से यात्रा कर रहे हो आप यह बीमा ले सकते हो आय इस बीमा को 1 दिन के लिए भी ले सकते और 1 साल के लिए भी मान लो आप किसी काम से लखनऊ से देलही जा रहे तो आप चाहे बस से जाये चाहे ट्रेन से जाये चाहे फ्लाइट से जाए आप यात्रा बीमा करवा सकते है |
अब सवाल आता है की आखिर ये बीमा ले कैसे तो आजकल यदि आप किसी भी ऑनलाइन एजेंसी से जैसे makemytrip या yatra.com या goibibo इत्यादि से कोई भी टूर पैकेज बुक करवाते है तो आपको ऑनलाइन ही एक विकल्प मिल जाता है जिसके माध्यम से आप बड़ी ही आसानी से यात्रा बीमा करवा सकते है |
चलिए अब मान लीजिये मैंने कोई वॉल्वो बस बुक की तो उसका ट्रेवल एन्शुरेंस कैसे ले अरे श्रीमान जी यदि आपने ऑनलाइन बुक किया तो तो आपको महज 15-20 रूपये देकर ऑनलाइन ही यह बीमा मिल जायेगा चलिए आपको एक उदहारण से समझाते है हमने goibibo से शिमला से देलही के लिए वॉल्वो बस बुक करवाई उसमे नीचे एक विकल्प आ रहा था की Protect your bus travel बस यही पर tick करके मैंने महज 15 रूपये में यात्रा बीमा ले लिए जिसमे मुझे काफी अच्छे कवर मिले आप नीचे स्क्रीनशॉट में देख सकते है |
मान लीजिये आपने ट्रिप को ऑनलाइन बुक नहीं किया है तो अब आप ट्रेवल एन्शुरेंस कैसे लेंगे घबराइए नहीं लगभग समस्त एन्शुरेंस कम्पनिया जैसे आईसीआईसीआई लोम्बार्ड , Tata AIG आदि आपको यात्रा बीमा मुहैया कराती आप इन जगहों से ऑफलाइन या ऑनलाइन दोनों विकल्पों से अपने अनुसार बीमा खरीद सकते है और अपनी यात्रा को सुरक्षित कर सकते है |
यह जरूर सुनिश्चित कर ले की आप जिस भी कम्पनी से बीमा खरीद रहे है वो आईआरडीए से पंजीकृत होनी चाहिए , आप जो भी और जहाँ से भी बीमा ले सबसे पहले डाक्यूमेंट्स को पढ़ जरूर सभी नियम और शर्तो को आप पहले ही जान ले |
यह भी पढ़े –
Conclusion – निष्कर्ष
यात्रा बीमा मेरी समझ से एक बहुत बढ़िया विकल्प है यही समझिये यह बीमा आपकी यात्रा की रखवाली करता है आपको आर्थिक रूप से किसी भी प्रकार की कोई समस्या ना हो इस बात की पूरी जिम्मेदारी लेता है तो यह बीमा खरीदना कोई घाटे का सौदा नहीं है क्यूंकि इसकी कीमत अत्यंत कम होती है जैसे मैंने ऊपर के स्क्रीनशॉट में दिखाया महज 15 रूपये में मुझे बस की यात्रा का बीमा मिला था जिसमे काफी अच्छे कवर थे |
मेरी मानिये तो आप जब कोई लम्बा ट्रिप प्लान करे या दूर का ट्रिप प्लान करे तो यात्रा बीमा जरूर ख़रीदे अच्छा हां एक जरूरी बात आप जब भी यह बीमा खरीदे अच्छे से उसमे क्या क्या है यह सुनिश्चित कर ले क्यूंकि हर कम्पनी के अपने अलग अलग कवर प्लान होते है बस तो लीजिये एक बढ़िया ट्रेवल इन्शुरेंस और घूमिये बेफ़िक्र |