TTD Online Room Booking तिरुमला तिरुपति देवस्थानम में रूम बुकिंग
TTD Online Room Booking Ki Jankari
TTD Online Room Booking को जानने से पहले TTD को समझे TTD एक शार्ट फॉर्म है तिरुमला तिरुपति देवास्थानम की जो की तिरुपति बालाजी मंदिर का ट्रस्ट है, यह मन्दिर राज्य आंध्र प्रदेश के चितूर जनपद में तिरुपति नामक स्थान पर तिरुमला की ऊँची पहाडियों में बना भगवान् वेंकटेश्वर या बालाजी का सुप्रसिद्ध मंदिर पूरी दुनिया में तिरुपति बालाजी के नाम से जाना जाता है, अच्छा इस पोस्ट में हम आपको TTD Online Registration की भी जानकारी देंगे |
वैसे तो हम आज यहाँ ttd online room booking कैसे की जाती है पर चर्चा करने वाले है परन्तु थोडा सा इस मन्दिर के बारे में जान लिया जाय – तिरुपति बालाजी का मन्दिर भारत का सबसे अमीर मन्दिर है यहाँ अत्यधिक भीड़ होती है आपको यहाँ साधारण तरीके से दर्शन करने में लगभग 7-8 घंटे लग जायेंगे , तिरुपति से लगभग 21 किलोमीटर दूर तिरुमला की पहाडियों में यह मन्दिर बना हुआ है , इस मंदिर का एक ट्रस्ट भी है जिसे तिरुमला तिरुपति देवास्थानम कहा जाता है यह संस्था कई प्रकार की सुविधाये भगवान बालाजी के भक्तो को मुहैया कराती है |
आज की इस पोस्ट में हम लोग जानने का प्रयास करेंगे की तिरुमला तिरुपति देवास्थानम में TTD Online Room Booking कैसे की जाती है जिससे आपको अत्यन्त सुविधा होगी इस पोस्ट में हम पहले इस देवास्थानम की वेबसाइट पर रजिस्टर कैसे करना है यह भी बताएँगे हमारी यह महत्वपूर्ण पोस्ट ध्यान से पढ़े वैसे इस संस्था का एक एंड्राइड एप्प भी है परन्तु यहाँ हम वेबसाइट के माध्यम से आपको बताएँगे |
TTD Online Registration तिरुमला तिरुपति देवास्थानम की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कैसे करे
चलिए ttd online room booking के लिए सबसे पहले TTD Online Registration देवास्थानम की वेबसाइट पर कर लिया जाय जो की पूर्ण रूप से निशुल्क है –
- सबसे पहले आपको तिरुमला तिरुपति देवास्थानम की वेबसाइट https://tirupatibalaji.ap.gov.in/#/login को अपने किसी भी ब्राउज़र (जैसे क्रोम , मोज़िला , इन्टरनेट एक्स्प्लोरर आदि ) में खोल ले इसके बाद दाहिनी तरफ देखेंगे तो आपको एक जगह Sign up का विकल्प दिखाई देगा इस पर क्लिक कर दीजिये |
2. Sign Up पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म आएगा जिसमे आपको बड़ी सावधानीपूर्वक भरना है , सबसे पहले आपको एकाउंट टाइप में Individual या Institution सेलेक्ट करना है ज्यादातर लोग Individual भरते है इसके बाद आपको First Name ( पहला नाम ) , Last Name (आखिरी नाम मतलब सरनेम) , Mobile (अपना मोबाइल नंबर ) , date of Birth (जन्म तिथि जो की आई डी प्रूफ से मिलती हो ) , Gender (पुरुष है की महिला ) , Address (आपका पता ये भी वही डाले जो आई डी प्रोफ में हो ) , ID Proo f(आधार कार्ड , पैन कार्ड पासपोर्ट, राशन कार्ड , वोटर आई डी, ड्राइविंग लाइसेंस इनमे से कोई एक ) , Email ID (अपना ईमेल का खाता ) , Password (एक गुप्त कोड) इत्यादि जानकारी भरने के बाद Continue के बटन पर क्लिक करे , अभी आप TTD Online Registration सीख रहे हो |
3. अब आप जैसे ही Continue पर क्लिक करोगे तो आपके मोबाइल नंबर पर एक वन टाइम पासवर्ड OTP आएगा वो आप अपने मोबाइल के इनबॉक्स में से देखकर जहां पर Enter OTP लिखा है उसके नीचे वाले बॉक्स में डालिए फिर Continue के बटन पर क्लिक करे अब आपके सामने एक नयी विन्डो खुलेगी उसमे आपसे बोला जायगा की अभी आपका एकाउंट एक्टीवेट नहीं है कृपया अपनी दी हुई ईमेल के इनबॉक्स में जाकर देखिये एक कन्फर्मेशन का लिंक होगा उसे क्लिक करे तो आपको अपना ईमेल चेक करना है और वहा से अपना एकाउंट कन्फर्म करवाना है ये जो प्रक्रिया है इसमें हम आपको तिरुमला तिरुपति देवास्थानम की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कैसे करना है (TTD Online Registration) ये चीज बता रहे है अच्छा ये मोबाइल पर OTP फिर ईमेल कन्फर्मेशन ये सब आप नीचे दिए गये स्क्रीनशॉट से अच्छे से समझ जायेंगे |
एक बात ध्यान दे जब आप पासवर्ड बनाओगे तो उसमे कम से कम एक लोअर-केस मतलब a-z और एक अपर-केस मतलब A-Z और एक डिजिट 0-9 और एक स्पेशल करैक्टर जैसे @,#,$,%,&,* होना चाहिए और पासवर्ड में कम से कम 8 करैक्टर होने ही चाहिए तभी आपका TTD Online Registration हो पायगा |
यहाँ पर ध्यान दीजिये सबसे पहले आपको मोबाइल पर आया हुआ OTP डालना है उसके बाद अपनी ईमेल में जाकर चेक करना है एक मेल आया होगा उसको activate करना है बस अब आपका TTD Online Registration पूरा हो चुका है जो की TTD Online Room Booking के लिये अनिवार्य था |
यह भी पढ़े –
- Shirdi Online Darshan Booking Kaise kare
- Mata Vaishno Devi Shrine Board Room Booking kaise kare
- Royalty Free Images Stock for Travel Blog
TTD Online Room Booking की पूरी प्रक्रिया
दोस्तों तिरुमला तिरुपति बालाजी मंदिर में रोज हजारो की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने आते है और बहुत से श्रद्धालु अत्यंत दूर दूर से यहाँ पर आते है तो यहाँ इतनी ज्यादा भीड़ होती है की हर इन्सान थक जाता है और उसे आराम करने के लिए एक कमरे की आवश्यकता जरूर पड़ती है तो तिरुपति में रुकने का जो सबसे अच्छा और सबसे सस्ता विकल्प है हम आज उसी की बार करेंगे |
मंदिर आपको जानकर अपार प्रसन्नता होगी की इस पावन स्थान पर तिरुमला तिरुपति देवास्थानम नाम से एक ट्रस्ट है जो की आपको बहुत ही कम दाम पर बढ़िया साफ सुथरे कमरे मुहैया कराता है हम आज TTD Online Room Booking की पूरी प्रक्रिया को विस्तार से जानेंगे सबसे पहले कुछ खास बाते आप जान लीजिये –
TTD Online Room Booking की कुछ खास बाते –
- यहाँ आप 1 दिन पहले या अधिकतम 120 दिन पहले से ही रूम बुक करवा सकते है आप जितना जल्दी रूम बुक करवा ले बढ़िया है वर्ना यहाँ पर रूम नहीं मिलते है |
- ttd का रूम अकेले इन्सान को नहीं दिया जाया मतलब Single person is not allowed here.
- देवास्थानम के रूम आपको तिरुपति और तिरुमला दोनों जगहों पर मिल जायेंगे |
- आप TTD Online Registration करते समय जिस भी आई-डी प्रूफ का इस्तेमाल करेंगे उसकी ओरिजिनल कॉपी आपको यहाँ दिखानी होती है |
- आपको यहाँ पर कई तरह के रूम मिल सकते है जैसे NON-AC या AC या Delux सबके रेट अलग अलग होते आपको जो सही लगे वो ले सकते है |
- आप अधिकतम 3 दिन के लिए ही रूम बुक करवा सकते है वो भी बड़ी मुस्किल से होता है ज्यादातर 1 दिन का ही रूम मिल पता है |
Step by step process of TTD Online Room Booking
- सबसे पहले आपको ttd की वेबसाइट https://tirupatibalaji.ap.gov.in/#/login को ओपन करना और दाहिनी तरह आपको Login Details में आपकी ईमेल आई डी और पासवर्ड डालकर Login बटन पर क्लिक कर देना है ध्यान रहे वही ईमेल और पासवर्ड डालियेगा जो अपने TTD Online Registration करने में इस्तेमाल किया था |
2. लॉग इन करने के बाद आपके सामने एक नयी विंडो खुलेगी जिसमे आपको ध्यान से Accommodation का विकल्प ढूँढना है आप दाहिनी तरफ देखिये जनाब सर्विस लिखा है उसी के नीचे आपको Accommodation मिल जायेगा नहीं तो जहां पर Sevices लिखा है उसके पास तीन लाइन बनी है उसपे क्लिक करके Accommodation पर क्लिक कर दीजिये , TTD Online Room Booking के लिए आपको Accommodation के विकल्प पर क्लिक करना है |
3. आप जैसे ही एकोमोडेशन पर क्लिक करोगे आपके सामने एक नया फॉर्म खुल जयह जो की TTD Online Room Booking का सबसे अहम् फॉर्म है इसमें आपको सबसे पहले आपको ठहरने की लोकेशन चुननी है आपके पास दो ही विकल्प है एक तिरुपति दूसरा तिरुमला आप जो चाहे चुन ले , इसके बाद कैलेन्डर जैसा दिखाई देगा जहां आपको वो दिनांक चुननी है जिस दिन आप ठहरना चाहते है इसमें ध्यान देना है रंगों का केलिन्डर में कुछ दिनांक लाल कुछ हरी कुछ नीली है आइये इनका मतलब जान ले –
लाल का मतलब है कि कोई भी रूम उस दिन खाली नहीं है , हरे रंग का मतलब की रूम खाली है और नीले रंग का मतलब है कि अभी इस दिनांक को कोटा जारी नहीं हुआ है अरे भैया इत्ता जान लो आपको बस हरे रंग वाली दिनांक से मतलब है , TTD Online Room Booking करते समय रंगों का भी ध्यान देना है |
अब आपको किसी भी दिनांक को क्लिक करना है क्लिक करते ही नीचे उस दिन जो जो काम्प्लेक्स के रूम खाली होंगे उनकी सारी डिटेल्स आ जाएगी आप अच्छी तरह देखकर अपना रूम चयन करे जैसे ही रूम पर क्लिक कर लेंगे अब आपको चेक इन और चेक आउट का टाइम दिखाई देगा जो अमूमन 8 am-8 pm है , इसके बाद आपको Number of Days में दिन डालने है जितने दिन आप रुकना चाहते है आप अधिकतम 3 दिन रुक सकते हो , अव Number of persons जो की आप अधिकतम 6 चुन सकते हो सामने देखिये आपके सामने बुकिंग चार्जेज दिखाई दे रहा होगा |
अब आपको दो विकल्प दिखाई देंगे Booking for Self और Booking for others यदि आप अपने लिए TTD Online Room Booking कर रहे है तो Booking for Self चुने किसी अन्य के लिए करना है तो Booking for others चुने और Continue बटन पर क्लिक करे |
4. अब आपके सामने जो पेज खुलेगा उसमे एक तो जिस व्यक्ति ने रजिस्ट्रेशन किया था उसकी डिटेल्स शो होगी परन्तु यहाँ ध्यान दे आप चाहे 6 लोग एक रूम में रहे या 4 या 5 या 3 लेकिंन आपको किन्ही दो व्यक्तियों की डिटेल्स यहाँ भरनी एक तो वही हो गया जिसने रजिस्ट्रेशन करा है आपको एक और व्यक्ति की डिटेल्स भरनी है जैसे उसका नाम आई डी प्रूफ , उम्र भरकर सेव पर क्लिक करना है फिर Continue बटन पर क्लिक करे आप TTD Online Room Booking की पोस्ट सफ़र जानकारी में पढ़ रहे हो|
5. अब आप TTD Online Room Booking के आखरी चरण में यहाँ जो पेज आपको दिखाई देगा वो आपका पेमेन्ट पेज होगा आप एक बार फिर से सारी डिटेल्स चेक कर ले कुछ बदलाव करना हो तो Edit Details पर क्लिक करके आप बड़े आराम से बदल सकते है यहाँ आपके सामने तीन पेमेन्ट आप्शन है एक जिसमे से एक HDFC बैंक का पेमेन्ट गेटवे दूसरा AXIX बैंक का पेमेन्ट गेटवे और तीसरा FEDERAL बैंक का पेमेन्ट गेटवे आप जिस भी माध्यम से चाहे पेमेन्ट कर सकते है यहाँ सभी तरीके के डेबिट / क्रेडिट कार्ड मान्य है चलिए सब कुछ सही है न तो Pay Now पर click करे |
वैसे एक बार आप अच्छे से चेक कर ले आपके TTD Online Room Booking की दिनांक चेक-इन चेक-आउट टाइम और रूम का प्राइस भी सब सही हो तब ही Pay पर क्लिक करे Pay Now पर क्लिक करते ही आप पहुच जाओगे बैंक के पेमेन्ट गेटवे की वेबसाइट पर जहां से आप अपना डेबिट / क्रेडिट कार्ड . नेट बैंकिंग जो भी हो उसकी डिटेल्स भरकर पेमेन्ट कर सकते है |
6. बधाई हो अपने बड़ी ही आसानी से सफलतापूर्वक TTD Online Room Booking के कार्य को संपन्न कर लिया है अब आपके पास रात रुकने के लिए तिरुमला तिरुपति देवास्थानम में एक बढ़िया कमरा है आपकी आधी चिंताए खत्म हो चुकी है आप सह्रदय भगवान् बालाजी के दर्शन करे ततपश्चात आकर अपने कमरे में कुछ देर आराम करे अच्छा आप जैसे ही पेमेन्ट कर दोगे आपको एक Reciept मिल जाएगी जिसका आप प्रिन्ट आउट जरूर ले ले हालाँकि आप बाद में भी इसका प्रिन्ट आउट ले सकते है |
बाद में Reciept का प्रिन्ट आउट लेने के लिए आपको देवास्थानम की वेबसाइट पर लॉग इन करके Transaction History ढूँढना है यदि आपके न दिखाई दे तो आप Services में जाकर Transaction History पर क्ल्सिक करे इसमें आप Accommodation चुने अब आपको आप द्वारा बुक किये गये रूम रूम की डिटेल्स दिखाई देगी इसमें आखिरी में Reciept लिखा आएगा उसके नीचे क्लिक करके आप TTD Online Room Booking की Reciept का प्रिन्ट ले सकते हो |
यह भी पढ़े –
- Rudravart Mahadev यहाँ भोलेनाथ स्वतः फल-बेलपत्र स्वीकार करते है और खुद से देते है प्रसाद
- Konark Sun Temple कोणार्क सूर्य मंदिर की सम्पूर्ण जानकारी
दोस्तों ये थी सम्पूर्ण प्रक्रिया TTD Online Room Booking की मतलब तिरुमला तिरुपति देवास्थानम में रूम बुकिंग औरTTD Online Registrationकी मैंने इस पोस्ट में कोशिश की है कि आप बड़ी ही आसानी से इस पोस्ट के माध्यम से तिरुपति बालाजी देवास्थानम में अपना कमरा बुक करवा पाए आपका कोई सुझाव हो तो हमें जरूर बताये , तिरुपति बालाजी दक्षिण भारत का विख्यात मन्दिर है सम्भव हो जीवन में एक बार भगवान् बालाजी के दर्शन अवश्य करे |
Sir please help password nhi ban raha h please help
sir password me ek character capital rakhiye ek number bhi ho aur ek special character bhi jaie mahesH70@
dekhiye isme last vala H capital hai 70 jo hai vo number hai @ jo hai vo special character hai
तिरुपति की साइट का लिंक ही ओपन नही हो पा रहा… कृपया मदद करें..!
सर वेबसाइट बदल गई अपडेट कर दिया है पोस्ट में ये रही वेबसाइट
https://tirupatibalaji.ap.gov.in/#/login
रूम बुकिंग
कहा पे रुम ले ,जहा पे उपर मे तिरुमला मे या trupati मे
सर ऊपर तिरुमाला में रूम मिलना कठिन रहता है बहुत जल्दी बुकिंग हो जाती है बेशक बेस्ट तो ऊपर ही है बाकी फिर जहाँ मिल जाए वहां अप ले सकते है |
Thanks a lot… Jis Trahan se aapne samjhaya hai ise to koi nasamjh bhi asani se samjh Jaye.. tareeka Acha laga apka.. ??
Dhanyvad sir