40 Best Hindi Songs For Travel – सफ़र में सुने जाने वाले गाने
Best Hindi Songs For Travel यह एक ऐसा विषय है जो घुमक्कड़ी लोगो में काफी चर्चित है जब हम कोई यात्रा करते है तो गाने सुनने का अपना अलग ही एक मजा होता है बस आज की पोस्ट इसी से सम्बन्धित है |
मैंने भी इस विषय में रिसर्च शुरू की तो बहुत से आर्टिकल मिले जहाँ ट्रेवलिंग सांग्स की जानकारी थी लेकिन मैंने फिर सोचा चलो कुछ घुमक्कड़ी व्यक्तियों से इसके बारे में पूछा जाय तो मैंने फेसबुक ग्रुप्स में ट्रेवल सांग्स को लेकर सुझाव मांगे तो वहां बहुत से लोगो ने अपनी प्रतिक्रियाये दी बस उन्ही प्रतिक्रियाओ से प्राप्त गानों को आप तक पहुचाने का प्रयास कर रहा हूँ |
Best Hindi Songs For Travel – Travel Bollywood Songs
घूमना और गाने सुनना ये दोनों क्रियाये बहुत ही आनन्दित करती है और यदि ये दोनों क्रियाये एक साथ हो तो आनन्द की मात्रा में बड़ा तगड़ा इजाफा हो जाता है ट्रेवल सांग्स ऐसे गाने होते है जो हम लोग ट्रेवल के दौरान सुनना पसंद करते है |
अब चाहे हम बस में हो चाहे ट्रेन में या कार में या प्लेन में , सीधा सा मतलब कुछ गाने ऐसे होते है जो यात्रा करते समय अवश्य सुने जाते है उन्ही गानों को ट्रेवल सांग्स कहा जाता है |
ट्रेवल सांग्स से सम्बन्धित कुछ अन्य जानकारी – Hindi Traveling Songs
देखिये सफ़र के दौरान सुने जाने वाले गानों को लेकर हर व्यक्ति का अपना अपना मत होता है जैसे कोई कहता है की सफ़र के दौरान मुझे तो बस पंजाबी और हरियाणवी गाने ही मजा देते है , तो किसी को भोजपुरी , कोई कहता है हमको तो हार्ट टचिंग सैड गाने पसंद है |
किसी को धार्मिक पसन्द होते है तो कोई अल्ताफ राजा के गाने सुनना पसंद करता है किसी को राजस्थानी घूमर के गाने अच्छे लगते है कहने का तात्पर्य सबका अपना अपना टेस्ट होता है वैसे मेरा एक सुझाव है की यदि आप खुद से गाड़ी ड्राइव कर रहे है तो कृपया गाना न ही सुने तो बेहतर होगा |
एक घुमक्कड़ी दोस्त ने बताया की वो बस में सफ़र करते समय ज्यादातर एक ही गाना सुनती है जो बस वाला बजाता है लम्बी जुदाई अब किसी को पसंद हो या ना पसन्द हो सुनना पड़ता है वही एक सज्जन व्यक्ति का कहना था की हम तो मोटर-साईकिल पर बस ऊंऊंऊंऊंऊं करते है इसी में कई गाने बन जाते है |
खैर मैंने कोशिश की है की कुछ ऐसे गानों को आप तक पहुचाऊ जिन्हें सुनकर लगे की हां इन्हें Hindi Traveling Songs कहा जा सकता है |
List of Best Hindi Songs For Travel – Hindi Travel Songs
दोस्तों ये जो Best Hindi Songs For Travel की लिस्ट आप लोगो से साझा कर रहा हूँ यह कुछ घुमक्कड़ साथियों द्वारा सुझाये हुये ही गाने है और मेरा मानना है की जब ये गाने घुमक्कड़ मित्रो ने ही बताये है तो जरूर ये Hindi Travel Songs की श्रेणी में ही आयेंगे तो चलिये जान लिये जाये ये गाने –
- प्रस्तुत है आपके सामने पहला हिंदी गाना जो की फिल्म अंदाज जो 1971 में आई थी उसका है और यह गाना सच में यात्रा के दौरान आनन्दित कर देता है |
गाना – जिंदगी एक सफ़र है सुहाना
फिल्म – अन्दाज (1971)
स्टारकास्ट – हेमा मालिनी , राजेश खन्ना
सिंगर – किशोर कुमार - दूसरा गाना तमाशा फिल्म का है
गाना – सफरनामा
फिल्म – तमाशा
स्टारकास्ट – रणबीर कपूर , दीपिका पादुकोण
सिंगर – लकी अली - यह एक बेहद ही खूबसूरत गाना और आप कई बार ट्रेवल के दौरान इसे बजता हुआ पाएंगे
गाना – मै ज़िन्दगी का साथ निभाता चला गया
फिल्म – हम दोनों
स्टारकास्ट – देव आनंद , साधना
सिंगर – मोहम्मद रफ़ी - अगला गाना सफ़र शब्द को लिये हुये है –
गाना – युही कट जायेगा सफ़र
फिल्म – हम है रही प्यार के
स्टारकास्ट – आमिर खान , जूही चावला
सिंगर – कुमार सानु , अलका यागनिक - अभिनेता रणबीर कपूर स्टारकास्ट वाला यह गाना Hindi Travel Songs में अग्रणी है –
गाना – इलाही
फिल्म – ये जवानी है दीवानी
स्टारकास्ट – रणवीर कपूर , दीपिका पादुकोण , आदित्या रॉय कपूर , कल्कि
सिंगर – अर्जित सिंह - यह गाना भी यात्रा के दौरान अच्छा लगता है –
गाना – जिया रे
फिल्म – जब तक है जान
स्टारकास्ट – शाहरुख़ खान , अनुष्का शर्मा
सिंगर – नीति मोहन - अगला गाना भी शाहरुख़ खान पर ही फिल्माया गया है और एक बहुत ही ज़बरदस्त गाना है –
गाना – यु ही चला चल राही
फिल्म – स्वदेश
स्टारकास्ट – शाहरुख़ खान , गायत्री जोशी
सिंगर – उदित नारायन , कैलाश खेर , हरिहरन - अर्जित सिंह और अदिति सिंह की आवाज में यह गाना भी बढ़िया है इसे आप अपनी प्लेलिस्ट में शामिल कर सकते हो –
गाना – सूरज डूबा है
फिल्म – रॉय (2015)
स्टारकास्ट – रणबीर कपूर , जेक्लीन , अर्जुन रामपाल
सिंगर – अर्जित सिंह , अदिति सिंह शर्मा - किशोर कुमार की आवाज में यह गाना खासकर घुमक्कड़ो के लिए ही बना हुआ है –
गाना – मुसाफ़िर हूँ यारो न घर है ना ठिकाना
फिल्म – परिचय
स्टारकास्ट – जीतेन्द्र , जया बहादुरी , प्राण
सिंगर – किशोर कुमार - ग़ज़ल गायक जगजीत सिंह की आवाज में यह गाना मन को छू लेता है –
गाना – हम तो चले परदेश देश में निकला होगा चाँद
सिंगर – जगजीत सिंह , चित्रा सिंह
एलबम – ए मेरे दिल
यह भी पढ़े –
नैमिषारण्य तीर्थ की सम्पूर्ण जानकारी
कोणार्क सूर्य मन्दिर की सम्पूर्ण जानकारी - आधुनिक ज़माने के प्रख्यात गायक हनी सिंह का यह गाना भी जरा सुनियेगा –
गाना – बंजारे
फिल्म – फगली
स्टारकास्ट – किआरा आडवानी , जिम्मी शेरगिल , वीरेंद्र सिंह , अरफ़ी लाम्बा,
सिंगर – हनी सिंह - ग्रामीण प्रष्ठभूमि का यह Hindi Travel Song काफी लोकप्रिय है –
गाना – गोरी तेरा गाँव बड़ा प्यारा MAI तो गया मारा
फिल्म – चितचोर
स्टारकास्ट – अमोल पालेकर , ज़रीना वहाब ,
सिंगर – के जे येसुदास
- अगला ट्रेवल सांग ज्यादा पोपुलर तो नहीं है परन्तु सुनकर देखियेगा मजा आ जायेगा –
गाना – गड्डी जान्दी ऐ छलांगा मारदी
फिल्म – दादा
स्टारकास्ट – विनोद मेहरा, शशी पुरी , बिन्दिया गोस्वामी , मधु मालिनी
सिंगर – मोहम्मद रफ़ी , शैलेन्द्र सिंह , दिलराज कौर,हेमलता , ऊषा खन्ना
- हरिहरन , के के जैसे गायकों द्वारा गाया गया यह गाना भी मध्यम-मध्यम बजता है और अलग सा रोमांच पैदा करता है –
गाना – छोड़ आये हम वो गलियां
फिल्म – माचिस
स्टारकास्ट – ओम पुरी,तब्बू,चन्द्रचुर्ण सिंह ,कंवलजीत सिंह , जिमी शेरगिल
सिंगर – विनोद सहगल , के के , सुरेश वाडकर , हरिहरन - एक सदाबहार गाना जो हर किसी की जुबान पर रहता है –
गाना – मेरे सपनो की रानी
फिल्म – आराधना
स्टारकास्ट – राजेश खन्ना , शर्मीला टैगोर
सिंगर – किशोर कुमार - किशोर कुमार ने भी कई सारे प्रसिद्ध गाने गाये है उसी क्रम में अगला एवरग्रीन गाना भी है –
गाना – आते जाते खूबसूरत आवारा सड़को पर
फिल्म – अनुरोध
स्टारकास्ट – राजेश खन्ना , डिम्पल कपाडिया,अशोक कुमार , विनोद मेहरा,निरुपमा रॉय सिंगर – किशोर कुमार
- सिंगर शान का एक गाना तनहा दिल तनहा सफ़र भी भी आप Hindi Travel Songs की लिस्ट में शामिल कर सकते है |
- आतिफ असलम का सुप्रसिद्ध गाना हम किसी गली जा रहे है भी एक सकूं देने वाला ट्रेवल सांग है |
- मुकेश की आवाज का भी जादू था यह गाना भी मुकेश ने ही गया है –
गाना – चल अकेला चल अकेला
फिल्म – संबंध
स्टारकास्ट – देव मुखर्जी , अंजना , अनीता गुहा , प्रदीप
सिंगर – मुकेश - गाना – जो सफर प्यार से कट जाये वो प्यारा है सफ़र
फिल्म – घुँघरू
स्टारकास्ट – कुनाल गोस्वामी,कोमल
सिंगर – उदित नारायन,अलका यागनिक - अभिनेता शाहरुख़ पर फिलमाया गया Hindi Travel Songs में से एक यह गीत एक टॉय ट्रेन के ऊपर शूट किया गया है –
गाना – चल छैयां छैयां
फिल्म – दिलसे
स्टारकास्ट – शाहरुख़ खान , मलाईका अरोड़ा खान
सिंगर – सुखविन्दर सिंह , सपना अवस्थी - इस गाने पे ट्रक के साथ दौडती लड़की दिखाई जाती है जो अपनी यात्रा का पूरा मजा लेती है –
गाना – पटाखा गुड्डी
फिल्म – हाईवे
स्टारकास्ट – रणदीप हुड्डा, अलिया भट्ट
सिंगर – सुल्ताना , ज्योति नूरन - शंकर महादेवन द्वारा गया हुआ यह गाना भी Best Hindi Songs For Travel में से एक है –
गाना – दिल चाहता है
फिल्म – दिल चाहता है
स्टारकास्ट – आमिर खान , अक्षय खन्ना , सैफ अली
सिंगर – शंकर महादेवन - सनी देओल की चर्चित फिल्म ग़दर के भी गाने लोकप्रिय है खासकर मै निकला गड्डी लेकर और मुसाफिर जाने वाले नहीं फिर आने वाले ये दोनों ही गाने अच्छे है |
- गाना – मस्ती की पाठशाला
फिल्म – रंग दे बसंती
स्टारकास्ट – आमिर खान,शरमन जोशी,सोहाअली खान,आर माधवन,सिद्धार्थ नारायन
सिंगर – मोहम्मद असलम , नरेश आइयर - यह एक सूफी गाना है और Travel Bollywood Songs की हिंदी की प्लेलिस्ट के लिए एकदम उपयुक्त है –
गाना – कबीरा
फिल्म – ये जवानी है दीवानी
स्टारकास्ट – रणवीर कपूर , दीपिका
सिंगर – रेखा भारद्वाज , तोशी रैना - गाना – ये हरियाली और ये रास्ता
फिल्म – हरियाली और रास्ता
स्टारकास्ट – मनोज कुमार , शाशिकला , माला सिन्हा
सिंगर – लता जी - मशहूर गायक मुकेश का एक और गाना जो की ट्रेवल के लिहाज से अति उत्तम है –
गाना – सुहाना सफ़र और ये मौसम हसीन
फिल्म – मधुमती
स्टारकास्ट – दिलीप कुमार , वैजंतीमाला
सिंगर – मुकेश - गाना – ख्वाबो के परिन्दे
फिल्म – ज़िन्दगी न मिलेगी दुबारा
स्टारकास्ट – ऋतिक रोशन , कटरीना कैफ,फरहान अख्तर , अभय देओल , कल्कि
सिंगर – अल्यस्या मेन्दोंसा , मोहित चौहान - गाना – वादियाँ मेरा दामन रास्ते मेरी बान्हे
फिल्म – अभिलाषा
स्टारकास्ट – संजय खान,मीना कुमारी, रहमान,सुलोचना,मुराद
सिंगर – मोहम्मद रफ़ी , लता जी - मीना कुमारी जी और लता मंगेशकर जी की जोड़ी का ये गाना भी बेस्ट Travel Bollywood Songs की श्रेणी में आता है –
गाना – मौसम है आशिकाना
फिल्म – पाकीज़ा
स्टारकास्ट – मीना कुमारी
सिंगर – लता जी - कुमार सानू की एक अलग प्रकार का मस्त क्र देने वाला गाना है –
गाना – बरसात के मौसम में
फिल्म – नाजायज
स्टारकास्ट – नसीरुदीन शाह , अजय देवगन , जूही चावला
सिंगर – कुमार सानू - गाना – आओ मीलो चले
फिल्म – जब वी मेट
स्टारकास्ट – करीना कपूर , शाहिद कपूर
सिंगर – शान , उस्ताद सुल्तान खा - गाना – फिर से उड़ चला
फिल्म – रॉकस्टार
स्टारकास्ट – रणबीर कपूर
सिंगर – मोहित चौहान - गाना – ज़िन्दगी दो पल ली
फिल्म – काइट्स
स्टारकास्ट – ऋतिक रोशन
सिंगर – केके - गाना – गज़ब का है ये दिन
फिल्म – सनम रे
स्टारकास्ट – पुलकित सम्राट यामी गौतम
सिंगर – अर्जित सिंह और अमाल मालिक - गाना – जर्नी सांग
फिल्म – पीकू
स्टारकास्ट – अमिताभ बच्चन , दीपिका पादुकोण , इमरान खान
सिंगर – अनुपम रॉय , श्रेया - गाना – लॉन्ग ड्राइव
फिल्म – खिलाड़ी 786
स्टारकास्ट – अक्षय कुमार , आसिन , मिथुन चक्रवती , हिमेश रेशमिया
सिंगर – मीका सिंह - माये नी मेरिये शिमला दी राहे गाना इसे जोनिता गाँधी और आश्विन आडवाणी ने गाया है इस गाने में शिमला , चम्बा ,कसौली आदि का नाम लिया गया है |
- गाना – हैरत
फिल्म – अनजाना अन्जानी
स्टारकास्ट – रणवीर कपूर , प्रियंका चोपड़ा
सिंगर – लकी अली
ये तो कुछ वो गाने थे जिन्हें मै रिसर्च कर पाया बाकी भी बहुत से गाने होंगे यदि आपकी जानकारी में भी कुछ Travel Bollywood Songs हो तो कमेन्ट करके अवश्य बताये |
ट्रेवल सांग्स से सम्बन्धित प्रश्न –
ज़िन्दगी एक सफ़र है सुहाना
फिर से उड़ चला
सफरनामा
जिंदगी एक सफ़र है सुहाना
युही कट जायेगा सफ़र
इलाही
यु ही चला चल राही
आओ मीलो चले
मेरे सपनो की रानी
तनहा दिल तनहा सफ़र और भी बहुत से है |
Conclusion – निष्कर्ष
दोस्तों ऊपर मैंने आपको कुछ Best Hindi Songs For Travel की लिस्ट बताई हुई है इसके अलावा हर व्यक्ति की पसंद भी अलग है लेकिन ज्यादातर लोग ट्रेवलिंग करते समय गाना सुनना पसंद जरूर करते है वैसे यदि आप खुद ड्राईवर है तो बिलकुल भी गाना न सुने न ही इअर फ़ोन का इस्तेमाल करे |