10+ Tourist Places in Shahjahanpur – शाहजहांपुर में घूमने की जगहे
Tourist Places in Shahjahanpur में शहीद उद्यान , बाबा विश्वनाथ मन्दिर , कालीबड़ी मन्दिर, बहादुर खां का मकबरा , सिटी पार्क, हनुमत धाम,खाटू श्याम मंदिर , जली कोठी , बाबा वनखंडी नाथ मंदिर, परशुराम मंदिर आदि प्रमुख है , शाहजहांपुर शहर उत्तर प्रदेश राज्य के अंतर्गत आता है , इस शहर का काकोरी काण्ड से बहुत गहरा नाता है |
Tourist Places in Shahjahanpur in Hindi – शाहजहांपुर के पर्यटन स्थल
शाहजहांपुर शहर उत्तर प्रदेश राज्य में है और इसका ऐतिहासिक महत्त्व भी है , भारत को स्वंत्रतता दिलाने में काकोरी काण्ड का भी योगदान रहा है और इस जाने माने काकोरी कांड में शामिल रहे अशफ़ाक उल्ला खां , राम प्रसाद बिस्मिल , ठाकुर रोशन सिंह ये तीनो देशभक्त शाहजहांपुर के ही थे |
मेरे लिए तो शाहजहांपुर एक शहीद स्थली है इन वीरो ने शाहजहांपुर का नाम पूरे भारत में रोशन किया है , अच्छा 1857 के स्वंत्रतता संग्राम में भी शाहजहांपुर का विशेष योगदान है क्यूंकि उस संग्राम के एक महान देशभक्त शहीद अहमद उल्लास शाह भी यही के थे |
इस शहर का पौराणिक महत्त्व भी है , इस जिले में जलालाबाद नाम की तहसील में परशुराम मन्दिर और जमदग्नि आश्रम , तिकोला देवी मन्दिर स्थित है | इस शहर की स्थापना दलेर खान और बहादुर खान ने शाहजहाँ के नाम पर की थी |
शाहजहांपुर कैसे पहुचे – How to Reach Shahjahanpur in Hindi
यह शहर उत्तर प्रदेश में लखनऊ से लगभग 174 किलोमीटर है वही शाहजहांपुर के निकट शहर हरदोई से दूरी लगभग 64 किलोमीटर है इसके अलावा शाहजहांपुर बरेली शहर से लगभग 80-82 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है और यहाँ पहुचना अत्यंत ही आसान है |
~ यदि आप वायुमार्ग से शाहजहांपुर आना चाहते है तो आपके लिये सबसे बढ़िया विकल्प है लखनऊ एअरपोर्ट रहेगा आप पहले लखनऊ एअरपोर्ट आए फिर वहां से चाहे तो ट्रेन से आ सकते है या फिर बस या अपनी गाड़ी करके भी आ सकते है |
~ यदि आप रेलमार्ग से यहाँ शहीद नगरी शाहजहांपुर आना चाहते है तो आप देख ले की आपके शहर से यहाँ के लिए कोई ट्रेन है या नहीं वैसे यहाँ बहुत से ट्रेन का स्टापेज है , यहाँ एक बड़ा रेलवे स्टेशन है , यहाँ का कोड SPN है |
~ यदि आप सड़क मार्ग से आना चाहते है तब भी निश्चिन्त रहे यह शहर सड़क मार्ग से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है |
शाहजहांपुर में कहाँ रुके – Hotels In Shahjahanpur in Hindi
Hotels In Shahjahanpur की अगर बात करी जाय तो जब आप यहाँ पहुचेंगे तो स्टेशन के बाहर निकलते ही बस स्टैंड के पास से आपको होटल दिखाई देने शुरू हो जायेंगे आप अपने बजट के अनुसार देख सकते है बाकी आप ऑनलाइन बुकिंग भी कर सकते है |
यदि मेरा व्यक्तिगत सुझाव माने तो यहाँ रुकने की आप को कोई भी आवश्यकता नहीं है क्यूंकि आप एक दिन में ही इस शहर के समस्त पर्यटन स्थल के दर्शन कर लेंगे , बाकी रुकना चाहे तो यहाँ तमाम होटल है वैसे धर्मशाला इत्यादि तो मुझे यहाँ अच्छी नहीं दिखाई दी परन्तु होटल जरूर अच्छे है |
Tourist Places in Shahjahanpur in Hindi – शाहजहांपुर में घूमने की जगहे
घूमने के लिये शाहजहांपुर में बहुत कुछ है आपको यहाँ पार्क मिलेंगे , धार्मिक जगहे भी है तो आइये घूमते है आज शाहजहांपुर –
बाबा विश्वनाथ मन्दिर शाहजहांपुर – Baba Vishwanath Temple Shahjahanpur in Hindi
हमारा सबसे पहला पड़ाव था बाबा विश्वनाथ मन्दिर जो की शाहजहांपुर का एक प्राचीन और बेहद प्रसिद्ध मंदिर है , यह मन्दिर शहर के बीचो-बीच स्थित है और रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैंड से महज थोड़ी ही दूरी पर है |
बाबा विश्वनाथ मन्दिर शाहजहांपुर भोलेबाबा को समर्पित एक भव्य , सुन्दर साफ-सुथरा है | यहाँ पर भगवान् शिव के साथ साथ आप राधा कृष्ण , राम-लक्ष्मण-सीता , माँ दुर्गा की भी भव्य प्रतिमाओ के दर्शन कर सकते है |
बाबा विश्वनाथ मन्दिर शाहजहांपुर के प्रांगण में ही निशुल्क जूता -चप्पल स्टैंड है वहां आप अपने जूता चप्पल उतार के मन्दिर में आये , मंदिर में आपको लोटा मिल जायेगा उसमे जल लेकर आप शिवलिंग को अर्पण करे , इस मन्दिर में श्रावण महीने और नवरात्र में अत्यधिक भीड़ हो जाती है आप भी यहाँ आकार शिव जी को जलाभिषेक जरूर करे |
इस मन्दिर की खुलने टाइमिंग की भी जानकारी कर ली जाय –
सर्दियों में सुबह 5:30 से दोपहर 12 बजे तक फिर शाम को 4 बजे से रात 10 बजे तक
गर्मियों में सुबह 5 बजे से सुबह 11 बजे तक फिर शाम को 4 बजे से रात 10 बजे तक
शहीद उद्यान शाहजहांपुर में घूमने की जगह
बाबा विश्वनाथ मन्दिर के समीप ही स्थित है शहीद उद्यान यह एक हरा भरा पार्क है यहाँ आप स्वच्छ हवा का आनंद ले सकते है , शहीद उद्यान का प्रवेश शुल्क मात्र 5 रूपये प्रति व्यक्ति है और 3 वर्ष से कम आयु वाले बच्चो के लिए यह निशुल्क है |
अच्छा इस पार्क की टाइमिंग कुछ अजीब है चलिए आप भी जान लो –
गर्मियों (अप्रेल से सितम्बर) में – सुबह 5 बजे से सुबह 8 बजे तक फिर दोपहर 2 बजे से रात्रि 11 बजे तक
सर्दियों (अक्टूबर से मार्च ) में – सुबह 6 बजे से सुबह 8 बजे तक फिर दोपहर 2 बजे से रात 10 बजे तक
इसके अलावा रविवार या किसी भी सार्वजानिक अवकाश के दिन शाहजहांपुर के शहीद पार्क का समय बदल जाता है यह बदला हुआ समय भी देख ले जो की सिर्फ छुट्टियों के दिन होगा –
गर्मियों (अप्रेल से सितम्बर) में – सुबह 5 बजे से सुबह 10 बजे तक फिर शाम 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक
सर्दियों (अक्टूबर से मार्च )में – सुबह 6 बजे से सुबह 10 बजे तक फिर दोपहर 2 बजे से रात 10 बजे तक |
इस पार्क से पहले एक स्मारक बनी हुई है जो की बिलकुल ही बाबा विश्वनाथ मंदिर के सामने है इस स्मारक चोक में देशभक्त पंडित रामप्रसाद बिस्मिल , ठाकुर रोशन सिंह , अशफ़ाक उल्ला खान जैसे वीरो की प्रतिमाये है जो हमें गौरान्वित महसूस करवाती है , यह रात में तो काफी आकर्षक लगता है |
गुरुद्वारा कुटिया साहिब – Tourist Places in Shahjahanpur in Hindi
सिख समुदाय के गुरु बाबा सुखदेव जी महाराज ने यहाँ ताप किया था इस स्थल की विशेषता यह है की सन 1956 से एक अखंड दीप यहाँ लगातार प्रज्वलित हो रहा है |
यह भी पढ़े –
हरदोई जिला जहाँ विष्णुजी के हुये थे दो अवतार – Hardoi Travel Guide
मेरी पहली हवाई यात्रा का मजेदार वृतान्त पढ़े
कालीबड़ी मन्दिर शाहजहांपुर के पर्यटन स्थल में माँ काली का मन्दिर
खिरनी बाग में स्थित कालीबड़ी मन्दिर शाहजहांपुर मुख्य रूप से देवी काली को समर्पित एक प्राचीन मन्दिर है जिसकी शाहजहांपुर में बड़ी मान्यता है इस मंदिर के विशाल प्रांगण में माँ काली की एक अलौकिक प्रतिमा है|
इसके आलावा प्रांगण में ही अन्य प्राचीन छोटे -छोटे मंदिर भी है जो की माँ शीतला देवी और महादेव के है यहाँ भी आप मत्था जरूर टेके कालीबड़ी मन्दिर शाहजहांपुर के पड़ोस में ही श्री राम जानकी मंदिर भी है आप के पास यदि समय है तो आप यहाँ भी जा सकते है |
बहादुर खां का मकबरा शाहजहांपुर – Places to visit in Shahjahanpur in hindi
बहादुर खां का शाहजहांपुर की स्थापना करने में विशेष योगदान रहा है यह एक ऐतिहासिक पर्यटन स्थल है जो की काली बड़ी मन्दिर से महज 400 मीटर की दूरी पर होगा यह मकबरा अब जीर्ण शीर्ण हालत में है फिर भी शानदार दिखाई देता है आप इसे भी देख सकते है |
सिटी पार्क / श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर शाहजहांपुर
सिटी पार्क शहर का सबसे बड़ा पार्क है यदि आपके समय है तो आप यहाँ भी अवश्य जाये वैसे यह एक पार्क ही है जो की अत्यंत सुन्दर बना हुआ है इसमें एक मंदिर भी है जिसे श्री लक्ष्मीनरायण मंदिर कहते है |
जली कोठी शाहजहांपुर – Jali Kothi Places to visit in Shahjahanpur in hindi
बहादुर खां के मकबरे से लगभग 1 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है जली कोठी जिसका एक स्वर्णिम इतिहास है शाहजहांपुर निवासी अहमद उल्लास शाह एक सच्चे देशभक्त थे इन्होने स्वंत्रतता की लड़ाई में अहम् भूमिका निभाई थी इसलिए क्रूर अंग्रेजो ने इनका सर काटकर शहर के बीचोबीच टांग दिया था |
इसे अन्य क्रन्तिकारी उग्र हो गए और अंग्रेजो का कत्लेआम शुरू हो गया कुछ ब्रिटिश इनसे बचने के लिए एक नवाब की कोठी में छुप गए लेकिन इन उग्र देशभक्तों ने उस कोठी में आग लगा दी तबसे यह कोठी जली कोठी नाम से जानी जाती है |
जली कोठी से 100 मीटर की दूरी पर एक प्रसिद्ध मंदिर भी है जिसे बाबा वनखंडी नाथ मंदिर कहते है आप इस मंदिर के भी दर्शन कर ले Tourist Places in Shahjahanpur में इस मन्दिर का नगरवासियों में विशेष महत्त्व है |
हनुमत धाम शाहजहांपुर के पर्यटन स्थल का एक धार्मिक स्थल
हनुमत धाम शहर का सबसे बड़ा धार्मिक पर्यटन स्थल है यहाँ हनुमान जी की 104 फिट की प्रतिमा है जो की देखते ही बनती है यह स्थल शाहजहांपुर सदर से 4-5 किलोमीटर की दूरी पर होगा इस पावन स्थल की अधिक जानकारी के लिए आप नीचे क्लिक करे और पढ़े –
खाटू श्याम मन्दिर
हनुमत धाम से थोड़ी ही दूरी पर एक और प्रसिद्ध मन्दिर है जिसे खाटू श्याम नाम से जानते है यहं आप दिन में 12 बजे से पहले ही पहुच जाये तब ही आपको दर्शन मिलेंगे अन्यथा आप शाम को ही जाये एक बेहद ही खूबसूरत मंदिर है |
परशुराम मंदिर जलालाबाद शाहजहांपुर का मन्दिर Parashuram Mandir Jalalabad
शहर मुख्यालय से लगभग 35 किलोमीटर दूर स्थित है जलालाबाद और यहाँ भगवान् परशुराम का एक प्राचीन मन्दिर है खा जाता है की यही स्थल परशुराम जी की जन्म स्थली था यहाँ आप परशुराम जी के फरसे के भी दर्शन कर सकते है , जलालाबाद में ही ऋषि जमदग्नि का आश्रम भी स्थित है |
खानपान और खरीददारी – Street Food And Shopping in Shahjahanpur in Hindi
इस शहर की मुख्य बाजारों में सदर बाज़ार है इसके अलावा खिरनी बाग़ , बहादुरगंज में भी मार्किट है यहाँ की मुख्य खानपान की दुकानों में आर्य मिष्ठान भंडार और बालाजी मिष्ठान भंडार है |
Tourist Places in Shahjahanpur में खाटू श्याम मंदिर के पास एक वाटर पार्क भी है जिसे परी वाटर पार्क नाम से जानते है |
शाहजहांपुर में घूमने का यात्रा कार्यक्रम
सबसे पहले आप सदर बाज़ार स्थित बाबा विश्वनाथ के दर्शन करे फिर इसके सामने ही शहीद पार्क है वहां घूमिये अब यही पर आर्य मिष्ठान भण्डार पर कुछ खाये पिये फिर यही से थोड़ी दूरी पर स्थित गुरुद्वारा कुटिया साहिब के दर्शन करके आ जाये कालीबड़ी मंदिर |
कालीबड़ी मन्दिर के दर्शन करके 400 मीटर की दूरी पर बहादुर खां का मक़बरा है उसे भी देख ले फिर जली कोठी का रुख करे जली कोठी से 100 मीटर की दूरी पर बाबा वनखंडी नाथ मंदिर भी हो ले फिर आप वही से ऑटो लेकर निकल आये हनुमत धाम , हनुमत धाम के पास ही खाटू श्याम मन्दिर भी दर्शन कर ले |
अब आप सिटी पार्क देख आइये और उसके बाद निकल जाइये जलालाबाद वहां परशुराम मंदिर के दर्शन करे आप चाहे तो कोई ऑटो भी बुक कर सकते है ये सब आप एक दिन में घूम लेंगे |
शाहजहांपुर में घूमने की जगह से सम्बन्धित प्रश्न –
शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश राज्य में है और यह उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से लगभग 175 किलोमीटर है और बरेली से लगभग 80 किलोमीटर है |
आपको काकोरी काण्ड याद होगा उस काकोरी काण्ड में शामिल रामप्रसाद बिस्मिल और अशफाक उल्ला खां का जन्म इसी शहर शाहजहांपुर में ही हुआ था |
शाहजहांपुर में बाबा विश्वनाथ मन्दिर , काली बाड़ी मन्दिर , हनुमत धाम ऐसे विख्यात मन्दिर है इसलिए यह शहर मशहूर है |
Tourist Places in Shahjahanpur में शहीद उद्यान , हनुमत धाम , काली बड़ी मन्दिर , बाबा विश्वनाथ मन्दिर , परी वाटर पार्क , जली कोठी , सिटी पार्क , बहादुर खां का मकबरा , गुरुद्वारा कुटिया साहिब , परशुराम मन्दिर खास है |
बाबा विश्वनाथ मन्दिर
काली बाड़ी मन्दिर
हनुमत धाम
परशुराम मन्दिर
निष्कर्ष
बेशक शाहजहांपुर शहीदों की नगरी है इसके अलावा यहाँ आप को अच्छे खासे पर्यटन स्थल मिल जायेंगे जहाँ आप बड़ी आसानी से एक दिन बिता सकते है |
यह शहर कोई पर्यटन का हब नहीं लेकिन फिर भी Tourist Places in Shahjahanpur में बहुत कुछ है जो एक घुमक्कड़ को यहाँ खींच लाता है दोस्तों कैसी लगी पोस्ट कमेंट करके अवश्य बताये काकोरी कांड के वीरो को शत शत नमन |