तिरुपति बालाजी शीघ्र दर्शन स्पेशल टिकट Tirupati 300 rs Ticket

16 Comments

      1. बहुतै सटीकता से आपने समझाया,आपका बहुत बहुत आभार

  1. 11बजे सुबह दर्शन के लिए कितने बजे की बस लेनी है। सीधे मिलेगी या पहले बुक करानी होगी

    1. नरेन्द्र जी तिरुपति से मंदिर 22 किलोमीटर की दूरी पर जिसमे लगभग एक से डेढ़ घंटा लगता है आपको बस टैक्सी जीप आदि साधन मिल जायेंगे आप बेफिक्र जाइये कोई भी ऑनलाइन की आवश्कता नहीं है वहां जाकर आप बस जीप टैक्सी कर सकते है 11 बजे दर्शन की लाइन में लगने के लिए 8-9 बजे तक जरूर निकल ले |

    1. मैंम आजकल इनकी वेबसाइट पर स्लॉट दिखाते ही नहीं हैजैसे मै आज देख रहा हु तो मुझे 6 सितम्बर से लेकर 30 नवम्बर तक के स्लॉट दिखा रहे है लेकिन लेकिन सभी या तो फुल है या रिलीज ही नहीं हुए ये बात कर रहा हु स्पेशल दर्शन टिकट की जो 300 रूपये का होता है 31 दिसंबर के लिए नियम के हिसाब से तो आप दो महीने पहले से बुकिंग देखना शुरू कर दो लेकिन बड़ा ही मुश्किल रहता है ये 300 वाली टिकट पाना और बिना 300 की टिकट के सर्व दर्शन टिकट का सिस्टम भी है जो की आपको तिरुपति में ही मिल जायेगा इन सबके अलावा एक और जुगाड़ है भारतीय रेलवे इसमें आपको पैसे ज्यादा देने होंगे और रेलवे आपको तिरुमाला रेलवे स्टेशन से एक पॅकेज देगा जिसमे आपको रेलवे स्टेशन से ले जाया जाएगा और शाम तक मंदिर दर्शन करवाकर आपको फिर रेल्वत स्टेशन ऊतार दिया जाएगा इसकी बुकिंग आप आईआरसीटीसी से कर सकते हो

    1. सर वहा कई जगह टिकट मिलती है तिरुपति में भी और तिरुमाला में भी आप वहां जायेंगे आपको आराम से इसकी जानकारी हो जाएगी बेहतर रहता है ऑनलाइन टिकट ले लेना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *