Tirupati Balaji Online Darshan Booking | तिरुपति बालाजी स्पेशल दर्शन टिकट
Tirupati Balaji Online Darshan Booking (Tirupati 300 rs Ticket) की इस पोस्ट में आपको तिरुमला पर्वत पर स्थित तिरुपति बालाजी स्पेशल दर्शन टिकट की ऑनलाइन बुकिंग की समस्त जानकारी प्राप्त होगी हमने अपनी पिछली पोस्ट तिरुमला तिरुपति बालाजी ttd online room booking कैसे करे में आपको तिरुमला और तिरुपति में रूम बुकिंग की सारी प्रक्रिया समझाई हुई है जो आप कृपया इस पोस्ट को एक बार अवश्य पढ़ ले |
Tirupati Balaji Online Darshan Booking Kaise kare – तिरुपति बालाजी स्पेशल दर्शन टिकट
आज हम तिरुपति बालाजी मंदिर की प्रसिद्धि , मान्यता , भव्यता की ज्यादा बात नहीं करेंगे क्यूंकि ये सब हमने आपको अपनी पिछली पोस्ट में बता ही दिया था तो आज सीधा बात करते है तिरुमला तिरुपति देवास्थानम की एक बेहद ही अच्छी सर्विस के बारे में , इस मंदिर में हर दिन हजारो की संख्या में भीड़ होती है तो यहाँ दर्शन पाने के लिए आपको कम से कम 6-7 घंटे तो लाइन में लगना ही पड़ता है |
अच्छा कुछ लोग सच में ऐसे होते जो बालाजी महाराज के दर्शन करना तो चाहते है परन्तु किन्ही कारणोंवश (जैसे बुजुर्ग है या बीमार है या समय की कमी है ) इतनी देर लाइन में नहीं लग सकते ऐसे ही भक्तो के लिए मंदिर प्रशासन ने Tirupati Balaji Online Darshan Booking की व्यवस्था शुरू की जिसमे आप थोड़े से रूपये देकर जल्दी दर्शन का सौभाग्य पाते है |
Tirupati Balaji Online Darshan Booking से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण बाते
चलिए अब हम लोग कुछ महत्वपूर्ण बाते जान ले जिससे हमें तिरुपति बालाजी स्पेशल दर्शन टिकट बुक करने में सुविधा रहे –
~ तिरुपति बालाजी के शीघ्र दर्शन की यह व्यवस्था देवास्थानम में सन 2009 से चलाई जा रही है |
~ यहाँ आपको जिस समय दर्शन करने है उससे तीन घंटे पहले भी बुकिंग करवा सकते हो यदि सीट खाली है तो आपको स्पेशल दर्शन की टिकट मिल जाएगी |
~ इस मन्दिर में Tirupati Balaji Darshan Tickets का शुल्क रूपये 300 निर्धारित किया गया है इसीलिये इसे Tirupati 300 rs Ticket भी बोला जाता है |
~ जब आप शीघ्र दर्शन की रिपोर्टिंग करने जाये तो कृपया किसी भी प्रकार का लगेज , फ़ोन , या अन्य कोई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण न ले जाये अन्यथा आपको परेशानी हो सकती है |
~ दर्शन करते समय आपको ड्रेस कोड में रहना है मन्दिर प्रशासन से पुरुषो के लिए ड्रेस कोड धोती – शर्ट या कुर्ता-पायजामा निर्धारित किया है वही महिलाओ के लिए सारी का प्राविधान है |
~ अच्छा Tirupati 300 rs Ticket की ऑनलाइन बुकिंग के रसीद का प्रिंटआउट और उसमे जो भी आई डी ( जैसे आधार कार्ड , पैन कार्ड इत्यादि ) इस्तेमाल की है उसकी ओरिजिनल कॉपी अवश्य रख ले और जिस भी डेबिट / क्रेडिट कार्ड से भुगतान किया हो तो कार्ड भी जरूर रखे |
~ 12 साल से कम आयु के बच्चो की फ्री में एन्ट्री होती है लेकिन इसके लिए आपको अपने साथ आये हुए बच्चे की आयु के साक्ष्य के लिए कोई प्रमाण पत्र देना होगा |
~ यदि आपने एक बार तिरुपति बालाजी स्पेशल दर्शन टिकट बुकिंग की प्रक्रिया सफलतापूर्वक सम्पन्न कर ली तो बाद में न तो आप इसे पोस्टपोन कर सकते है न ही कैन्सिल इस बात का ध्यान रखे |
~ यदि आपको किसी भी प्रकार की असुविधा हो रही हो तो आप तिरुपति देवस्थानम के हेल्पलाइन नंबर पर काल करके जानकारी ले सकते है वहां के हेल्पलाइन नंबर है – 1800425333333 और 18004254141
यह भी पढ़े –
- 12 Jyotirlinga ke naam in hindi | १२ ज्योतिर्लिंग
- मेरे मजेदार यात्रा वृतांत पढने के लिए आगे क्लिक करे – Yatra Vritant
तिरुपति बालाजी स्पेशल दर्शन टिकट बुकिंग की प्रक्रिया – Process of Tirupati Darshan Online Booking
चलिए अब शुरू करते है मुश्किल से पांच मिनट की प्रक्रिया जिसकी मदद से आप बड़ी ही आसानी से Tirupati Balaji Online Darshan Booking कर लोगे –
~ सबसे पहले आपको तिरुमला तिरुपति देवास्थानम की वेबसाइट https://ttdsevaonline.com/#/login पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करना है , रजिस्ट्रेशन कैसे करना यह पूरी प्रक्रिया आप मेरी पिछली पोस्ट में पढ़ सकते है पोस्ट का लिंक सबसे ऊपर दिया हुआ है |
~ मै मान के चल रहा हू कि आपने सफलतापूर्वक देवास्थानम की वेबसाइट पर अपना रजिस्ट्रेशन करवा लिया है अब आपको आपके Login Details में अपना ईमेल आई-डी और पासवर्ड डालकर लॉग इन के बटन पर क्लिक करना है |
~ login करने के बाद आपके सामने जो पेज खुल के आएगा यही पेज Tirupati Balaji Online Darshan Booking की पहली सीढ़ी है आपको इस पेज में Special Entry Darshan के लिंक पर क्लिक करना यह लिंक आपको सामने ही दिखाई पड़ेगा यदि न दिखे तो जहां पर Services लिखा है और तीन लाइन बनी है वहां पर क्लिक करके आपको Special Entry Darshan को चुनना है आप नीचे के स्क्रीनशॉट से मदद ले सकते है |
~ अब आपको ध्यान देना है क्यूंकि तिरुपति बालाजी ऑनलाइन दर्शन बुकिंग का ये चरण सबसे खास है इसमें आपको दिनांक और समय डालना है जिसमे आप बालाजी महाराज के दर्शन करना चाह रहे हो आप कितने लोग दर्शन करने जा रहे हो यह भी इसी चरण में बताना है थोडा ध्यान दे –
ttd darshan online booking availability : सबसे पहले आपके सामने एक केलेन्डर खुलके आएगा उसमे आप को जिस तारीख को दर्शन करना है वह चुनना है अच्छा जो हरे रंग की तारीखे है वही आपको लेनी है क्यूंकि हरे रंग वाली तारीखों में दर्शन सीट अवेलेबल है |
अब दिनांक चुनने के बाद आपको स्लॉट चुनना है स्लॉट मतलब समय जैसे ही आप कोई भी दिनांक पर क्लिक करोगे नीचे स्लॉट वाले विकल्प खुल जायेंगे स्लॉट में आपको कितनी अवेलेबिलिटी है ये दिखाई देगा और समय लिखा रहेगा बाकी प्राइस जो की 300 रूपये पर हेड है दिया रहेगा यहाँ से आपने ttd darshan online booking availability देख ली है |
अब आपको No. of persons डालना है मतलब की आप कितने लोग तिरुपति बालाजी के दर्शन के लिए जा रहे है यहाँ आप कम से कम 1 और अधिकतम 10 ही चुन सकते है , अब आपको No. of additional Laddus को चुनना है जिसमे एक लड्डू प्रसाद की कीमत 50 रूपये है एक व्यक्ति मात्र दो ही अतिरिक्त लड्डू ले सकता है अतिरिक्त मैंने इसलिए बोला क्यूंकि Tirupati 300 rs Ticket में आपको 2 लड्डू तो मिलेंगे ही |
यदि आप दो लोग Tirupati Balaji Darshan Tickets करवा रहे हो तो आपको पर हेड दो लड्डू के हिसाब से अधिकतम 4 लड्डू मिल सकते है वही अगर आप चार लोग हो तो अधिकतम 8 लड्डू ले सकते है यह लड्डू तिरुपति बालाजी का महा प्रसाद है तो इसे अवश्य ले | अब आपके सामने Hundi Offering का विकल्प दिखाई देगा यदि आप दान देना चाहते तो यहाँ अपना अमाउंट भर सकते है परन्तु यदि आपको दान नहीं करना हो आपको कोई बाध्य नहीं करता है |
अब आपके सामने दो विकल्प है एक Booking For Self और Booking For others इसमें कुछ खास बताने वाला नहीं है यदि आप स्वयं दर्शन हेतु जा रहे है तो Booking For Self का चुनाव करे यदि आप अपने एकाउंट से किसी दुसरे के लिए स्पेशल दर्शन की बुकिंग कर रहे हो तो Booking For others का चुनाव करे बस अब आपको Continue के बटन पर क्लिक करना है |
~ अब आपके सामने एक नया पेज खुल के आया होगा जिसमे आपको उन लोगो का विवरण (नाम , आई डी प्रूफ का नंबर, आयु ) भरना है जो आपके साथ तिरुपति बालाजी के स्पेशल दर्शन करने जा रहे है आई डी प्रूफ में आप आधार कार्ड , पैन कार्ड , ड्राइविंग लाइसेंस , वोटर कार्ड , पासपोर्ट , राशन कार्ड ही चुन सकते हो , विवरण भरने के बाद उसी लाइन में सेव की इमेज पर क्लिक करके यह विवरण सेव कर ले फिर Continue की बटन पर क्लिक करे |
अच्छा तिरुपति बालाजी ऑनलाइन दर्शन बुकिंग की इस स्टेप में आप को सबसे ऊपर Darshan Date , Time Slot , No. of Persons , Total Cost दिखाई दे रही है आप सारा डाटा दुबारा चेक कर ले अच्छा मेरे स्क्रीनशॉट में देखिये टोटल कॉस्ट 650 रूपये दिख रही वो कैसे आपको समझा देता हू हम लोग दो लोग दर्शन हेतु जा रहे है तो दो लोगो का स्पेशल दर्शन टिकट 300 के हिसाब से 700 हुआ हमने 2 अतिरिक्त लड्डू लिए है वो हुए 50 रूपये पर लड्डू के हिसाब से 100 रूपये तभी 600+100 = 700 रूपये आ रहा है |
चलिए मै मान के चलता हु कि आप समझ गये होंगे चलिए आगे बढिए और Continue के बटन पर क्लिक करे |
~ अब आप तिरुपति बालाजी ऑनलाइन दर्शन बुकिंग के पेमेन्ट के पेज पर आ चुके है यहाँ पर आपको पेमेन्ट का विकल्प चुनना है परन्तु इससे पहले आप नीचे के स्क्रीनशॉट में देख ही रहे होंगे की आपसे पूछा जा रहा है कि क्या आप SRIVANI TRUST में कुछ रूपये योगदान स्वरुप देना चाहते हो क्या यदि आपको कुछ योगदान करना हो तो आप यहाँ कर सकते है |
अब Payment Options में आपको तीन विकल्प दिखाई देंगे तीनो विकल्प सारे डेबिट / क्रेडिट कार्ड को स्वीकार करते है इन तीनो विकल्पों में बस पेमेन्ट गेटवे का अन्तर है पहला विकल्प HDFC Bank का पेमेन्ट गेटवे है दूसरा AXIX Bank का और तीसरा Federal Bank आप कोई भी एक इनमे से चुनकर Pay Now के बटन पर क्लिक करे |
~ Pay Now पर क्लिक करने के बाद आप सीधे बैंक की पेमेन्ट गेटवे की वेबसाइट पर पहुच जाओगे फिर वहां पर आप अपने डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड की डिटेल्स जैसे कार्ड नंबर , कार्ड होल्डर नाम , CVV नंबर , कार्ड की एक्सपायरी डेट इत्यादि भरकर Pay Now पर क्लिक करोगे अब यदि आपका यह ट्रान्जेक्शन सफलतापूर्वक सम्पन्न हो गया तो आपको देवास्थानम की वेबसाइट से Tirupati 300 rs Ticket प्राप्त हो जाएगी जिसे सम्भाल के रखे और इसका प्रिंटआउट भी निकलवा ले चलिए बधाई हो आपने Tirupati Balaji Online Darshan Booking की सारी प्रक्रिया पूरी कर ली है |
अच्छा आप बाद में भी स्पेशल दर्शन टिकट का प्रिन्ट ले सकते है इसके लिए आपको देवास्थानम की वेबसाइट पर लॉग इन करना होगा और Services में जाकर Transcation History में जाना होगा फिर जब Transcation History का पेज खुल जाये तो आपको Select Service में Special Entry Darshan के विकल्प को सेलेक्ट करना है नीचे आपके द्वारा बुक किया गया स्पेशल एन्ट्री दर्शन टिकेट दिखाई देगा आपको ध्यान से देखना है एक जगह Reciept लिखा होगा उसके नीचे क्लिक करके आप दुबारा रसीद का प्रिन्ट ले सकते है इस स्पेशल एन्ट्री दर्शन की Reciept में आपके द्वारा भरी गई समस्त जानकारी दी होगी आपका रिपोर्टिंग टाइम भी दिया रहेगा इसे आप अवश्य लेकर जाय |
यह भी पढ़े –
तिरुपति बालाजी दर्शन से सम्बन्धित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
तिरुपति बालाजी के स्पेशल दर्शन की टिकट
ही हां मिल जाता है |
नहीं यह अनिवार्य नहीं है आप फ्री दर्शन की लाइन में लगकर बिना किसी ऑनलाइन बुकिंग के भी दर्शन कर सकते है |
जी बिलकुल तिरुपति बालाजी के अप जब भी दर्शन करने जाए अपना आधार कार्ड जरूर लेकर जाये |
तिरुपति बालाजी के दर्शन दो प्रकार से हो रहे है एक स्पेशल दर्शन जिसमे आपको 300 रूपये की टिकट लेनी होती है और दूसरा फ्री दर्शन |
इसी प्रश्न के उतर के लिये यह पोस्ट लिखी है कृपया पोस्ट को पढ़े सब समझ आ जायेगा |
भारत
जी हां ध्यान दे पुरुषो के लिये ड्रेस कोड धोती शर्ट या कुर्ता पायजामा है और महिलाओ के लिये ड्रेस कोड सड़ी है |
Conclusion – निष्कर्ष
अब आप बिना किसी चिन्ता के बड़े आराम से तिरुमला जाइए और दर्शन करिए और अपने भगवान बालाजी को देखने का लाभ उठाइए और अपने जीवन को धन्य बनाइये आपको यह पोस्ट पसंद आई हो तो अपने घुमक्कड़ दोस्तों में शेयर करना न भूले आपका कोई सुझाव हो या हमसे कुछ त्रुटिवश गलत जानकारी दी गई हो तो कृपया हमें जरूर बताये |
देखा दोस्तों कितना ही आसान था Tirupati Balaji Online Darshan Booking करना और तिरुपति बालाजी स्पेशल दर्शन टिकट (Tirupati 300 rs Ticket) को प्राप्त करना इसमें आपको बहुत ज्यादा 5 मिनट लगेंगे ये एक बहुत ही उत्तम प्रकार की सुविधा है जिसे तिरुमला तिरुपति बालाजी देवास्थानम सुचारू रूप से चला रहा है इस सेवा से बहुत से ऐसे लोग जिनको सच में इस प्रकार की सुविधा की नितान्त आवश्यकता है वो सारे इस सेवा का लाभ उठा रहे है |
Hi Friend,
Awesome work ! I am planning to travel but I was confused about flight bookings, your post gave me an amazing idea to explore for tirupati balaji darshan online booking. Nice post, keep posting.
Regards
tirupati balaji darshan online booking
Thanks
बहुतै सटीकता से आपने समझाया,आपका बहुत बहुत आभार
बहुत बहुत धन्यवाद
Tripathi Balaji me online ticket kitane time pahle Banta hai
28 दिन
11बजे सुबह दर्शन के लिए कितने बजे की बस लेनी है। सीधे मिलेगी या पहले बुक करानी होगी
नरेन्द्र जी तिरुपति से मंदिर 22 किलोमीटर की दूरी पर जिसमे लगभग एक से डेढ़ घंटा लगता है आपको बस टैक्सी जीप आदि साधन मिल जायेंगे आप बेफिक्र जाइये कोई भी ऑनलाइन की आवश्कता नहीं है वहां जाकर आप बस जीप टैक्सी कर सकते है 11 बजे दर्शन की लाइन में लगने के लिए 8-9 बजे तक जरूर निकल ले |
31 December ke liye online booking service Kab se shuru hogi
मैंम आजकल इनकी वेबसाइट पर स्लॉट दिखाते ही नहीं हैजैसे मै आज देख रहा हु तो मुझे 6 सितम्बर से लेकर 30 नवम्बर तक के स्लॉट दिखा रहे है लेकिन लेकिन सभी या तो फुल है या रिलीज ही नहीं हुए ये बात कर रहा हु स्पेशल दर्शन टिकट की जो 300 रूपये का होता है 31 दिसंबर के लिए नियम के हिसाब से तो आप दो महीने पहले से बुकिंग देखना शुरू कर दो लेकिन बड़ा ही मुश्किल रहता है ये 300 वाली टिकट पाना और बिना 300 की टिकट के सर्व दर्शन टिकट का सिस्टम भी है जो की आपको तिरुपति में ही मिल जायेगा इन सबके अलावा एक और जुगाड़ है भारतीय रेलवे इसमें आपको पैसे ज्यादा देने होंगे और रेलवे आपको तिरुमाला रेलवे स्टेशन से एक पॅकेज देगा जिसमे आपको रेलवे स्टेशन से ले जाया जाएगा और शाम तक मंदिर दर्शन करवाकर आपको फिर रेल्वत स्टेशन ऊतार दिया जाएगा इसकी बुकिंग आप आईआरसीटीसी से कर सकते हो
Irctc se TTD ticket k liye irctc portel pe kya daalna hoga
Irctc TTD लिखकर डालिए गूगल पर
Tripathi Balaji me online ticket kitane time pahle Banta hai
Only one Accommodation will be allotted for one registered user within 90 days of Quota availability.
क्या मंदिर परिसर में भी टिकट की सुविधा है
सर वहा कई जगह टिकट मिलती है तिरुपति में भी और तिरुमाला में भी आप वहां जायेंगे आपको आराम से इसकी जानकारी हो जाएगी बेहतर रहता है ऑनलाइन टिकट ले लेना