महाकालेश्वर उज्जैन भस्म आरती बुकिंग कैसे करे कम्प्लीट गाइड
चलिए अब बात करते है एक बेहद की खास आरती का जो की भोलेनाथ के लिए महाकालेश्वर मन्दिर में आयोजित की जाती है इस आरती को हम भस्म आरती के नाम से जानते है , पौराणिक कथा के अनुसार एक बलवान राक्षस था दूषण जिसने उज्जैन में अत्यंत कोहराम मचाकर रखा था भोले बाबा ने इसका वध किया और इसके बाद दूषण के शरीर की राख से अपना श्रृंगार किया तब से भस्म आरती की परम्परा शुरू हो गई महाकालेश्वर भस्म आरती सुबह 4 बजे आयोजित की जाती है |