Jagannath Puri History in Hindi | जगन्नाथ पुरी मंदिर का इतिहास
जगन्नाथ मन्दिर किसने बनवाया और इसका इतिहास , भगवान विष्णु के चार धाम में से जगन्नाथ पुरी एक है जो की उड़ीसा राज्य के पुरी नामक जगह पर है जो की उड़ीसा की राजधानी भुवनेश्वर से थोड़ी ही दूरी पर स्थित है इस धाम को धरती का वैकुण्ठ कहा जाता है आज की Jagannath Puri History in Hindi पोस्ट में हम आपको जगन्नाथ मन्दिर के पौराणिक इतिहास के बारे में बताएँगे उससे पहले यह जान लीजिये की इस स्थल पर भगवान श्री कृष्ण अपनी बहन सुभद्रा और बड़े भाई बलभद्र ( जिनको हम बलराम के नाम से भी जानते है ) के साथ सुशोभित है बेशक हर साल लाखो की संख्या में भक्त यहाँ दर्शन हेतु आते है |