Naimisharanya History in Hindi |नैमिषारण्य का इतिहास पौराणिक कथा
नैमिषारण्य उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से लगभग 80 किलोमीटर की दूरी पर सीतापुर जनपद में स्थित है वही हरदोई जनपद से नैमिषारण्य की दूरी लगभग 42 किलोमीटर है यह एक पवित्र स्थल और तपोभूमि है आज हम इस स्थल के इतिहास और पौराणिक कथाओ से आपका परिचय करायेंगे |
नैमिषारण्य तीर्थ स्थल का जिक्र विष्णु पुराण मारकंडेय पुराण वाराह पुराण में भी मिलता है इससे इत्तर इस स्थल के बारे में कई सारी लोक कथाये भी प्रचलित है , यह क्षेत्र साधुओ की तपोभूमि भी है तो कही सत्यनारायण की कथा में भी इस स्थल का महत्त्व मिलता है |