Solo Travel Tips in Hindi – सोलो ट्रेवल क्या है इससे फायदे और नुक्सान
Solo Travel or Travelling Alone or Single Travel – सोलो ट्रेवल क्या है ?
Solo Travel आइये जान ले इसे घूमना तो बहुत से लोगो को पसन्द होता है किन्तु कुछ ऐसे घुमक्कड़ होते है जिनको अकेले घुमने में आनन्द आता है वैसे देखा जाय तो अकेले घुमने का भी एक अलग ही मजा है जो लोग अकेले घुमने निकल जाते है उनको सोलो ट्रैवलर कहा जाता है और इस सोलो ट्रेवल की प्रक्रिया को solo traveling कहा जाता है , अब तो Solo Travel India में भी काफी प्रचिलित हो रहा है |
आज की हमारी पोस्ट आपको solo travel सोलो ट्रेवल से होने वाले फायदे नुकसान के बारे में रूबरू कराएगी traveling alone खासकर उन लोगो के लिए है जो अपने में ही मस्त रहते है दींन दुनिया से जिन्हें ज्यादा मतलब नहीं होता है वैसे ज्यादातर लोग अकेले घूमना पसन्द नहीं करते है वो चाहते है की किसी के साथ जाय जैसे कोई अपने दोस्तों के साथ जाना चाहता है तो कोई अपने परिवार के साथ लेकिन इन सबसे परे कुछ मदमस्त होते है जिन्हें चुपचाप अकेले अकेले घुमने में मजा आता है |
तो भैया सीधी सी बात है इसके फायदे भी बहुत है और कुछ नुकसान है ये सब मै आपको आगे बताऊंगा पहले बात हो जाय कुछ Solo Travel Tips के बारे में जिनको एक सोलो ट्रैवलर को ध्यान में रखना चाहिए –
Tips For Solo Travel –
- Know your Destination | गंतव्य स्थान के बारे में जाने – जब भी आप घुमने के लिए अकेले जाय मतलब जब भी आप Solo Travel करे तो सबसे पहले तो आप जहा जा रहे है उस स्थान के बारे में पूरी जानकारी कर ले जैसे वहाँ का मौसम कैसा है , वहाँ की भाषा क्या है और सबसे महत्वपूर्ण आप यह भी पता करे की उस स्थान में देखने के लिए क्या क्या प्रसिद्ध है |
ये सब जानकारी आप चाहे तो internet की मदद से प्राप्त कर सकते है या फिर आपका कोई रिश्तेदार या दोस्त वहाँ गया हो तो आप उनसे मदद ले सकते है , आप रुकने का भी प्रबंध कर ले वो भी अपने budget के अनुसार कुछ जगहों पा आपको अच्छी धर्मशाला मिल जाती है आप वहाँ भी रुक सकते है या फिर आप कोई अच्छा सा होटल देखकर उसको advance में बुक कर सकते है , ठहरने की दिक्कत पुरुषो से ज्यादा महिलाओ को आती है क्यूंकि सारे होटल सुरक्षित नहीं होते इस लिहाज से बहुत ही सावधानी से महिलाओ को अपने रुकने का इंतजाम करना चाहिए | वैसे महिलाओ को रुकने के लिए एक संस्था है जो हॉस्टल उपलब्ध कराती है जिसका नाम है यूथ हॉस्टल Youth Hostel ये सुरक्षित भी है भारत के कई शहरों में इनके हॉस्टल बने हुए आप इनकी वेबसाइट http://www.yhaindia.org/ पर जाकर और जानकारी प्राप्त कर सकते है ये हॉस्टल Solo Travel के लिए काफी popular है |
- अपनी सुरक्षा का ध्यान दे – जाहिर सी बात है इस यात्रा मतलब Solo Travel या Travelling Alone में आप अकेले है तो आपको अपनी सुरक्षा का खास ध्यान देना होगा मान लीजिये आप ट्रेन से जा रहे अब आपको पानी लेने जाना है तब आप अपने बैग को सुरक्षित रखे आप अकेले है तो संभल के रहे , जल्दी किसी भी अंजान व्यक्ति पर भरोसा न करे |
- स्थानीय व्यक्तियों की मदद ले – आप को कही पहुचने में या कुछ ढूंढने में किसी प्रकार की कोई भी मुश्किल या कठिनाई हो रही हो तो आप ध्यान से अपने आसपास के किसी भी दुकानदार या अन्य किसी लोकल व्यक्ति से आप पूछ सकते है मान लीजिये आप कही बैठ के चाय की चुस्की ले रहे है तो बातो हो बातो में आप चाय वाले से काफी जानकारी ले सकते है |
- खुद की तैयारी – Solo Travel में खुद की तैयारी भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है अब आप अपनी भी तैयारी मतलब अपना बैग अच्छी तरह से पैक कर ले घुमने वाली जगह के अनुसार कपडे रख ले , कुछ cash और डेबिट कार्ड रख ले , आधार कार्ड या जो भी आप ID Proof ले जाना चाहे रख ले , एक पानी की बोतल , अपने होटल बुकिंग की रसीद का प्रिन्ट , अपना मोबाइल और उसका चार्जर , अपने रिजर्वेशन के प्रिन्ट भी याद करके रख ले , सुनिश्चित कर ले की आप अपने आने और जाने दोनों का रिजर्वेशन advance में ही करा ले , कोशिश करे की कम से कम सामान आप लेके जाय इतना सब यदि आप कर लेते हो तो जाहिर से बात है की आपकी Solo Travel मजेदार होगी |
Solo Travel या Single Travel या Travelling Alone के फायदे
- देखो भैया solo travel का सबसे बड़ा फायदा है की हम खुद की मर्जी के मालिक है जो मन आये वही करेंग जिस होटल में रुकने का मन है वही रुकेंगे जो खाने का मन है वही खायेंगे सीधा सा मतलब है कोई भी हमको टोकने वाला नहीं है रोकने वाला नहीं है हमको कुछ भी compromise करने की जरूरत नहीं होती है |
- Single Travel या Solo Travel से हमको बहुत कुछ सीखने को मिलता है अब देखो अगर कोई बड़ा हमारे साथ होता है तो हम ज्यादातर उसी बड़े पर निर्भर रहते है किसी भी काम में अपना ज्यादा दिमाग नहीं लगाते परन्तु यदि कोई भी हमारे साथ नहीं है हर छोटी छोटी बातो जैसे हम किस जगह भोजन करे यह निर्णय हमको ही लेना है , हम बस से जाय की कार hire करके यह भी निर्णय हमारा ही होगा इसी प्रकार हमको जीवन में बहुत कुछ सीखने को मिलता है और हम आत्मनिर्भर बनते है |
- सोलो ट्रेवल Solo Travel में नए नए दोस्त बनते है वो कैसे चलिए समझते है मान लीजिये आप अपने परिवार या दोस्तों के साथ कही घुमने गये तो आप ज्यादातर बस अपने ग्रुप वालो के साथ ही बातचीत करेंग किन्तु यदि आप अकेले है तो आप अपने आसपास के अनजान लोगो से बातचीत का सिलसिला शुरु करेंगे और वो अंजान लोग शायद आपके दोस्त बन जायेंगे इससे आप नए दोस्त बनायेंगे और आपकी बातचीत करने की कला भी improve होगी |
- Solo Travel से पैसो की भी बचत होती है कैसे आइये समझते है एक बार मै हरिद्वार गया था अपने कुछ दोस्तों के साथ वहाँ रुकने के लिए सब लोगो ने एक होटल पसन्द किया जो काफी महंगा था लेकिंन सबके साथ के चक्कर में मुझे भी वो महंगा होटल झेलना पड़ा जबकि हम चाहते तो किसी भी धर्मशाला में रूककर पैसा बचा सकते है लेकिन Solo Travel में ऐसा नहीं है यदि हम चाहे तो किसी भी budget होटल में रुके या किसी भी धर्मशाला में यह निर्णय सिर्फ हमारे खुद का होगा |
- हम जब चाहे तब घूम सकते है दोस्तों इसको भी उदहारण से समझ लेते है मान लो आप लखनऊ , उत्तर प्रदेश के रहने वाले हो आप चाहते हो अपने परिवार या दोस्तों के साथ बाराबंकी जिले में स्थित देवा शरीफ दरगाह के दर्शन करके आओ लेकिन जिनके साथ आप जाना चाह रहे हो उनमे से एक दो लोगो के पास समय नहीं है और आपका plan बर्बाद हो गया अब मान लो हमको अकेले घूमना हो तो हमको किसी दुसरे से मतलब नही हम जब चाहे जैसे चाहे जहां चाहे Single travel कर सकते है |
- इस भागदौड़ भरी जिन्दगी में हम अपने आप को बिलकुल भी समय नहीं दे पाते है , solo travel हमको मौका देता है अपने आप के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताने को और अपने आप को जानने का |
- Travelling Alone या Solo Travel के दौरान यदि किसी भी प्रकार की कोई समस्या आती है तो आप को खुद ही उसका समाधान करना होता है इससे आप जिम्मेदार बनते हो , आपके सोचने का दायरा बढ़ता है , आप अपनी कमजोरियों से लड़ने में सक्षम बनते हो |
यह भी पढ़े – Panch Prayag – उत्तराखण्ड के पञ्च प्रयाग की सम्पूर्ण जानकारी
सोलो ट्रेवल के नुकसान
वैसे देखा जय तो Single Travel कोई खास नुक्सान तो नहीं बस ये है की आपको थोडा चौकन्ना रहना चाहिए जब भी आप अकेले घुमने जाय तो थोड़ी थोड़ी देर में अपने घर वालो से बात करते रहे , अंजान लोगो से ज्यादा घुले मिले नहीं अपनी सुरक्षा का पूरा ध्यान आपको ही देना है क्यूंकि आपके साथ कोई दूसरा नहीं है |
सोलो ट्रेवल Solo Travel में कभी कभी कुछ चीजे महँगी भी पड जाती है जैसे होटल का कमरा मान लीजिये दो बेड का कमरा 4000 रूपये में मिल रहा है यदि हम दो लोग होन्गे तो दोनों पर 2000-2000 रूपये ही पड़ेंगे परन्तु यदि हम अकेले है तो पुरे 4000 रूपये हमको ही देने पड़ेंगे |
देखा जाय तो Solo Travel में खाना भी महंगा ही पड़ता है आप दो लोग हो आप ने एक दाल मखानी मगाई और दोनों लोगो ने शेयर करके खा ली जो भी बिल आया अधा अधा हो गया लेकिन जब आप अकेले होंगे तो आपको पूरा बिल देना ही होगा अब चाहे आप सारी दाल मखानी खाए या न खाए |
आपको ज्यादातर Solo Travel में Selfi से ही काम चलाना होगा है क्यूंकि बार बार आप किससे कहेंगे फोटो क्लिक करने के लिए आपके मोबाइल या कैमरा में Selfi का भरमार हो जाता है |
यदि आपको टिकट लेने के लिए लाइन में लगे है या फिर वाशरूम जाना है तो आपका सामान देखने के लिए कोई भी नहीं होता है |
Conclusion – इस पोस्ट में मैंने आप सबको सोलो ट्रेवल टिप्स के बारे विस्तार से बताया आप की क्या राय है हमें Comment करके जरूर बताये वैसे किसी के liye सोलो ट्रेवल अच्छा है तो किसी के लिए Solo Travel बुरा अपना अपना नजरिया है वैसे इसके नुकसान भी है और फायदे भी |
अब जैसे आप अकेले कही घुमने जा रहे हो तो आपको कार hire करना काफी महंगा पड़ेगा किन्तु यदि आप शेयरिंग करके कही जाएँगे तो यह आपको सस्ता पड़ेगा इस प्रकार सबका अलग अलग नजरिया है आप क्या सोचते है सोलो ट्रेवल के बारे में जरूर बताये |
सोलो travel का अच्छा lekh है काफ़ी help मिलेगी इससे
बहुत बढ़िया लिखते हो भाई आप ।हम भी मोटीवेट होते है । आपसे मदद चाहिए थी
kahiye sir kya madad
Kafi acche see bataya hai
धन्यवाद कृपया हमारा ब्लॉग पढ़ते रहे और लोगो को शेयर करते रहे
Nice article of solo travel in Hindi language.
Thanku Vaibhav
Nice article
Thanku
Nice article
Thanky keep reading
Beautiful post bhai