10+ Singapore me Ghumne ki Jagah | सिंगापुर में घूमने की जगहे
Singapore me Ghumne ki Jagah में हम आपको यहाँ के प्रमुख पर्यटन स्थलों से अवगत कराएँगे , सिंगापुर एशिया में स्थित एक द्वीप है एक देश है और एक शहर है , सिंगापुर को आधुनिक तकनीको वाला देश भी कहना गलत नहीं होगा , सम्पूर्ण विश्व के लोग सिंगापुर घूमने का एक बार मन जरूर बनाते होंगे |
अगर यहाँ की भोगोलिक स्थित की बात करे तो यह देश मलेशिया और इंडोनेशिया के मध्य में स्थित है , सिंगापुर एक रोमांचकारी और चकाचौंध वाली जगह है , यह एक प्रमुख बंदरगाह भी है , पर्यटन के दृष्टिकोण से यह शहर देश बहुत ही महत्वपूर्ण है |
सिंगापुर का जो एअरपोर्ट है वह भी अत्यंत सुन्दर और बहुत ही ज्यादा हाईटेक है कहने का तात्पर्य की एअरपोर्ट भी सभी आधुनिक सुविधाओ वाला है , सिंगापुर के शापिंग माल , नाईटलाइफ भी पर्यटकों को यहाँ पर खीच लाते है |
Singapore me Ghumne ki Jagah | सिंगापूर में घूमने की जगहे
आइये अब बात करते है कि सिंगापुर में घूमने के लिए क्या क्या प्रमुख है –
सिंगापुर फ्लायर
सिंगापुर फ्लायर यह दुनिया का सबसे ऊँचा व्हील है यदि आपको ऊँचाई से डर नही लगता है आप ऊँचे ऊँचे झूले के शौक़ीन है तो यह जगह आपके लिए ही है इस झूले से आप सिंगापुर की सुन्दरता को देख सकते है , कहते है इस झूले से आप मलेशिया और इंडोनेशिया के भी कुछ हिस्से देख सकते है |
यदि आप सिंगापुर घूमने आये तो सिंगापुर फ्लायर जरूर आये कोशिश करे कि यहाँ शाम को आये क्यूंकि यहाँ से सूर्यास्त का नजारा बड़ा ही मनमोहक दिखता है |
गार्डन बाय द वे – Garden By the bay Singapore me Ghumne ki Jagah
गार्डन बाय द वे सिंगापुर में घूमने की एक प्रमुख जगह है यहाँ की शाइनिंग देखकर एक अलग लेवल का रोमांच होता है , यहाँ पर खाने पीने के भी बढ़िया विकल्प आपको मिल जायेंगे , यहाँ का लाइट शो बहुत ही सुंदर होता है , यदि आप यहाँ पर आये तो क्लाउड फारेस्ट , फ्लावर डोम , ओसीबीसी स्काईवे जरूर देखे हालाँकि इन तीनो जगहों के लिए आपको टिकट की आवश्यकता होगी |
सिंगापुर चिड़ियाघर – सिंगापुर में घूमने की बेस्ट जगह
इस चिड़ियाघर में आपको लुप्त हुए जानवर देखने का अवसर मिलता है , परिवार के साथ आपके लिए सिंगापुर जू जाना बहुत ही बढ़िया निर्णय होगा बताते है की इस जू में 300 से ज्यादा प्रजातियाँ है और आपको बताये तो यहाँ आप सफारी शो , एक्जीबिट देख सकते है जंगल ब्रेकफास्ट का आनंद ले सकते है |
इस जू को घूमने आप समय लेकर जाये यह जू सुबह 9 बजे तक खुल जाता है तो सिंगापुर की घुमक्कड़ी मतलब Singapore me Ghumne ki Jagah में आप जू को बिलकुल भी मिस न करे |
मरीना बे सैंड्स
मरीना बे सैंड्स सिंगापुर में स्थित शनदार रिजोर्ट है इस जगह जो स्विमिंग पुल है वह 57 मंजिल पर है और विश्व का सबसे बड़ा रूफटॉप इनफिनिटी पूल भी यही पर है , दुनिया का सबसे बड़ा एट्रियम कैसीनो भी यही पर है |
यहाँ पर आपको आइकानिक प्रतिमा जरूर देखे जो की मेरेलियन पार्क में है इस प्रतिमा सर शेर का है बाकी शरीर मछली का है |
यूनीवर्सल स्टूडियोज
यूनीवर्सल स्टूडियोज भी एक रोमांचकारी जगह है यह सेंटोसा द्वीप में है यहाँ भी आप परिवार के साथ घूमने जा सकते है यह एक थीम पार्क है और इस स्टूडियोज में कई बेहतरीन कैफे रेस्टोरेन्ट मौजूद है , यदि आप हालीवुड फिल्मो को पसंद करते है तब तो आपको इस जगह जरूर आना चाहिये , यहाँ आप एक से बढ़कर एक सुन्दर कपड़े खरीद सकते है |
चाइना टाउन – China Town Singapore me Ghumne ki Jagah
चाइना टाउन तो सिंगापुर में घूमने की एक ऐसी जगह है जहाँ आपको आना ही आना है कारण कई है आइये जानते है देखिये सबसे पहले तो चाइना टाउन में आप श्री मरी अम्मन मन्दिर में दर्शन कर सकते है इसके अलावा आप बुद्ध टूथ अवशेष मंदिर भी देख सकते है और बताये तो यहाँ आप चीनी मन्दिर थियान हाक केंग भी जा सकते है |
चाइना टाउन एक बहुत ही बढ़िया मार्किट है यहाँ आपको कई प्रकार के लजीज चाइनीज व्यंजन टेस्ट करने को मिल जायेंगे और यहाँ की तमाम दुकाने आपको आकर्षित करेंगे तो आप यहाँ जरूर जाए |
20+ Dubai me Ghumne Ki Jagah | दुबई में घूमने की जगहे
बाटनिक गार्डन सिंगापुर में घूमने की जगह
बाटनिक गार्डन Singapore me Ghumne ki Jagah में एक बहुत ही सुन्दर प्राकृतिक जगह है यह एक ऐसा स्थल है जहाँ आप सिंगापुर की चमक धमक से दूर एक शांत वातावरण में आ जायेंगे और आपको सकून का एह्सास होगा , यह यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर स्थल में शामिल है |
इस बाटनिक गार्डन में आप विभिन्न प्रकार की दुर्लभ वनस्पति देखने को पायेंगे इस गार्डन में आपको सिंगापुर का राष्टीय पुष्प आर्किड भी देखने को मिलेगा , यहाँ पर कई झील भी है जिनमे बतख , हंस देखने को मिलेंगे |
चांगी बीच
चांगी बीच एक समुद्र तट है जो की काफी प्रसिद्ध और पुराना है यहाँ आप घूमने आ सकते है यहाँ पर एक बीच पार्क भी है , जैसे हर बीच पर होता है वैसे यहाँ भी आप सूर्यास्त का सुंदर नजारा देख सकते है , सन बाथ का लुत्फ़ उठा सकते है , कई प्रकार के समुद्री भोजन का स्वाद ले सकते है |
चंघी म्यूजियम
चंघी म्यूजियम भी Singapore me Ghumne ki Jagah है लेकिन यदि आपको म्यूजियम आदि में इंटरेस्ट हो तब ही आप यहाँ जाये इस स्थल पर आप दृतीय विश्व युद्ध के दुःख को जान पाएंगे |
सैन्टोसा द्वीप
सैन्टोसा द्वीप एक ऐसी जगह है जहाँ पर पर्यटकों की भीड़ बनी ही रहती है , यहाँ भी आपको खाने पीने के कई विकल्प मिल जाते है इसके अलावा यहाँ आप अत्यधिक एन्जॉय कर सकते है , यहाँ पर एक बीच है सिलोसो बीच गज़ब का सुन्दर बीच है आप इस बीच पर जरूर जाए आपको ऐसा लगेगा जैसे प्रकृति आपके सामने है |
यहाँ पर आप डाल्फिन के साथ खेल सकते है जी हां यहाँ स्थित अंडर वाटर एक्वेरियम में आप डालफिन के साथ तैराकी का मजा ले सकते है और यहाँ पर क्या है अरे हा यहाँ एक किला भी है किला वही फोर्ट जिसका नाम सिलोसो फोर्ट है आप इस फोर्ट को भी देख सकते है कुल मिलाकर Singapore me Ghumne ki Jagah में सैन्टोसा द्वीप महतवपूर्ण स्थल है |
अब आपको बताते है सिंगापुर के जाने माने हिन्दू मंदिरों के नाम तो इस देश में श्री सिवन मन्दिर ,श्री श्रीनिवास पेरूमल मंदिर , श्री थेंडायुथापानी मंदिर , श्री वीरमाकाली अम्मन मंदिर , श्री मरिअम्मन मंदिर आदि मंदिर है |
Varanasi Ganga Arti | बनारस की भव्य गंगा आरती से जुड़ी सभी जानकारियां
आर्चड रोड
यदि आपको शापिंग माल्स में शापिंग करने का शौख है तो यह जगह आपके लिए ही है यहाँ पर आप कई सुन्दर सुन्दर माल और उनमे एक से बढ़कर एक ब्रांडेड शोरूम है , बहुत से बढ़िया स्तर के सिनेमा हाल भी इस रोड पर मौजूद है |
पंगलोल वाटरवे पार्क
पंगलोल वाटर वे पार्क एक ऐसा पर्यटन स्थल है जो आपको हरियाली से प्रकृति से रूबरू कराता है यह एक बहुत ही सुन्दर पार्क है यहाँ पर आप पानी और रेत में बहुत ही आनंद ले सकते है यहाँ के हरे भरे पेड़ आपको सकून का एहसास कराएँगे |
सिंगापुर किस महीने में जाए
यहाँ का मौसम हर महीने सुहावना रहता है तो आप कभी भी जा सकते है लेकिन ज्यादातर भारतीय इस देश में जुलाई से सितम्बर के मध्य आना पसंद करते है क्यूंकि इन महीनो में सिंगापुर में कई प्रकार के उत्सव आयोजित किये जाते है |
कैसे पहुंचे सिंगापुर
हमारे लिए यह एक विदेश है तो जाहिर सी बात है हम सिंगापुर सिर्फ हवाई जहाज द्वारा आ सकते है हमें सिंगापुर चांगी एअरपोर्ट पर आना है फिर हमें एअरपोर्ट से टैक्सी लेकर अपने होटल तक आ सकते है यदि आप भारत से है तो आपको राजधानी दिल्ली और मुंबई से सिंगापुर के लिए फ्लाइट मिल जाएँगी |
सिंगापुर एक देश है और राजधानी भी सिंगापुर ही है |
universal studio , zoo , singapur flyer , garden by the bay , marina bay sands , botanic garden , china town , changi beach , changhee musium , santosa island , panglol water way park etc.
आप यहाँ कभी भी आ सकते है हा यदि आपको सिंगापुर के फेस्टिवल आदि को देखना हो तो आप जुलाई से लेकर सितम्बर तक आये |
यह एक अत्यधिक ऊँचा झूला है |
लगभग ६००० किलोमीटर
हवाई जहाज