Shirdi Online Darshan Booking Kaise kare
Shirdi Online Darshan Booking कैसे करे
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका सफ़र जानकारी में आज का हमारा यह लेख अपने देश भारत के एक बहुत ही प्रख्यात धार्मिक स्थल शिरडी के बारे में है और मुख्यता आज हम आपको साईं दरबार की एक बहुत ही उत्तम व्यवस्था Shirdi Online Darshan Booking की बात करेंगे यह व्यवस्था खासकर उन लोगो के लिए है जिनके पास समय नहीं है या किसी कारणवश उनको ज्यादा देर तक खड़े रहने में समस्या है अरे घुमा फिरा के बात इतनी है कि जिनको शिरडी की भीड़ से बचना भी है और बाबा के दर्शन भी करने है तो क्या करे क्या न करे बस इसी समस्या का समाधान मिलेगा आपको हमारी आज की इस पोस्ट में |
अब देखिये कुछ पाना है तो कुछ खोना भी पड़ता है ये कहावत एकदम सत्य है यदि आपको बाबा के दर्शन हेतु भीड़ से बचना है तो शिरडी साईं संस्थान एक व्यवस्था चला रही है Shirdi Online Darshan booking अब इसमें आपको थोड़ी सी अपनी जेब ढीली करनी पड़ेगी मतलब कुछ पैसा आपको खर्च करना पड़ेगा जिससे फायदा ये होगा की आपको बहुत ही जल्दी बाबा के दर्शन हो जायेंगे |
साईं बाबा संस्थान ट्रस्ट के अनुसार Shirdi Online Darshan Booking के कुछ नियम
चलिए सबसे पहले नजर डाल जी जाय कुछ खास नियमो पर जो की आपको जानना जरूरी है –
- आप साईं बाबा की ऑनलाइन दर्शन की बुकिंग 60 दिन पहले से करवा सकते है और कम से कम जिस समय दर्शन करने है उससे दो घंटे पहले भी आप बुकिंग करा सकते है |
- आप को ऑनलाइन बुकिंग करवाते समय आपकी आई डी प्रूफ स्कैन कराके साईं बाबा की वेबसाइट पर अपलोड करना होगा |
- एक व्यक्ति एक बुकिंग में मात्र 10 व्यक्तियों की ही ऑनलाइन बुकिंग कर सकता है मतलब यदि आप अपने खाते से Shirdi Online Darshan Booking करते हो आप ज्यादा से ज्यादा 10 लोगो की ही बुकिंग कर सकते है |
- एक व्यक्ति का खर्चा 200 रूपये है यदि आप चार लोग दर्शन करने जाते हो तो आपको 800 रुपये और थोडा सा इन्टरनेट चार्ज जो की मुश्किल 10-15 रूपये होगा देना पड़ेगा |
- VIP दर्शन की बुकिंग करने के बाद आपको जो रूपये देने है वो आप अपने डेबिट / क्रेडिट कार्ड या फिर internet बैंकिंग के माध्यम से दे सकते है |
Step by Step Process of Shirdi Online Darshan Booking
- सबसे पहले आपको साईं बाबा ट्रस्ट की वेबसाइट पर जाकर अपनी ई-मेल आई-डी से रजिस्ट्रेशन करना होगा यह रजिस्ट्रेशन कैसे करना है जानने के लिए हमारी पोस्ट “शिरडी साईं संस्थान में ऑनलाइन रूम बुकिंग कैसे करे” को पढ़े आशा करता हूं की आपने यह पोस्ट पढ़ ली है और आप बड़े ही आराम से रजिस्ट्रेशन कर चुके है |
- अब अपनी यूजर आई-डी और पासवर्ड की मदद से लॉग इन कर लीजिये लॉग-इन या साइन-इन कैसे करना यह भी आपको मेरी शिरडी साईं संस्थान में रूम बुकिंग वाली पोस्ट में पता चल जायगा तो घबराने की जरूरत नहीं है यदि आपने वो पोस्ट पढ़ ली है तो आप आसानी से लाग-इन कर लोगे |
- अब लॉग-इन के बाद आपको “Darshan” पर क्लिक करना है एक फॉर्म सा खुल जायेगा इसे अब आपको भरना है –
- सबसे पहले तारीख डालनी है जिस भी दिन आप को दर्शन करना हो आप वो तारीख चुने ध्यान यह रखे जैसे ही आप Date वाले बॉक्स में क्लिक करोगे तो कैलेन्डर खुल जायेगा वहां जो जो तारीखे हरे रंग की हो वही आप चुने लाल रंग वाली न चुने |
- इसके बाद Slot आपको चुनना है इस Slot का मतलब टाइम से है कि किस टाइम स्लॉट में आप दर्शन करना चाहते हो |
- इसके बाद आपको “Number of Persons” भरना है इसमें आप बताओगे कि कितने पुरुष है कितनी महिलाये और कितने बच्चे ध्यान दे 12 वर्ष से कम आयु वाले बच्चो का पैसा नहीं पड़ता और एक बुकिंग में आप ज्यादा से ज्यादा 4 बच्चे ले जा सकते हो |
- अब आप को नीचे बॉक्स में Total Amount दिखाई पड़ेगा आप अपना बड़े ध्यान से amount चेक कर ले |
- अब आपको अपनी जानकारी देनी है जो भी बुकिंग कर रहा हो उसे अब एक ऐसे व्यक्ति की डिटेल्स डालनी है जो दर्शन करने जाय यहाँ आप उसका नाम , उसका लिंग , उसकी आयु , एक फोटो आई-डी प्रूफ और उस आई-डी प्रूफ का नंबर और आई-डी प्रूफ की फोटो को अपलोड करना है अच्छा आई डी प्रूफ में आप आधार कार्ड , पैन कार्ड , ड्राइविंग लाइसेंस , पासपोर्ट , राशन कार्ड , वोटर कार्ड डाल सकते हो ध्यान रहे सब कुछ सही सही भरना है क्यूंकि शिरडी में ये सब मिलाया जायेगा सलाह देता हु आप जो भी आई डी लगाये उसकी ओरिजिनल कॉपी भी लेके जाय |
- सारी जानकारी भरने के बाद आपको नीचे “Add to Wishlist” पर क्लिक करना है |
- अब आपके सामने एक विंडो खुलेगी इसमें आपको पेमेंट करने के लिए कहा जायगा यहाँ आपको आपकी चुनी हुई डेट , टाइम स्लॉट , कितने लोग है और टोटल कितना अमाउंट है सब दिखाई देगा आगे बढ़ने से पहले एक बार आप पुनः चेक कर ले की सब कुछ सही है आप चाहे तो ऊपर पेन जैसे आइकॉन पर क्लिक करके इसे एडिट भी कर सकते है , Shirdi Online Darshan Booking बहुत ही आसान है बस आप जरा ध्यान से सारा प्रोसेस करे अच्छा अब आपको “Proceed To Payment” पर क्लिक करे |
Places to visit in Jaipur | जयपुर के दर्शनीय स्थल
- अब आपके सामने एक पेज ओपन होगा जिसमे आप टोटल अमाउंट की जानकारी और इन्टरनेट चार्जेज की जानकारी दिखाई पड़ेगी , अच्छा आप जो पेमेंट कारोगे वो किसी भी बैंक के डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड और इन्टरनेट बैंकिंग से कर सकते हो अब आपको “Make Payment” पर क्लिक करना है आप Shirdi Online darshan Booking की पोस्ट पढ़ रहे है |
- अब आपके समने पेमेन्ट विन्डो खुल जाएगी यहाँ आपको अपने क्रेडिट/डेबिट कार्ड या इन्टरनेट बैंकिंग की डिटेल्स भरनी है फिर “Pay Now” पर क्लिक करना है इसके बाद आपसे आपका पासवर्ड या वन टाइम पासवर्ड पूछा जायगा जो आपको भरना है लो हो गया आपका पेमेन्ट लीजिये आपने Shirdi Online Darshan Booking की समस्त प्रक्रिया पूर्ण कर ली है |
- इसके बाद आप अपना प्रिन्ट आउट निकाल सकते हो यदि आप तुरंत प्रिन्ट आउट न निकल पाय तो बाद में भी आप इसी वेबसाइट में लॉग इन करके सबसे ऊपर दाहिनी तरफ जो “Welcome आपका नाम ” का आइकॉन है वहा क्लिक करेंगे तो आपको “Transaction History” का आप्शन दिखेगा जब आप इस पर क्लिक करोगे तो आपके द्वारा किये गए सारे ट्रान्जेक्शन दिखाई पड़ेंगे हर ट्रान्जेक्शन के सामने डिटेल्स होंगी और “Reciept” लिखा होगा , इसी reciept पे क्लिक करके आप reciept का प्रिंटआउट निकाल सकते है अब आपने Shirdi Online darshan Booking का प्रिन्ट भी ले लिया |
निष्कर्ष | Conclusion
शिरडी वाले साईं बाबा की महिमा अपरम्पार है यहाँ साल भर श्रधालुओं का आना जाना भारी संख्या में लगा रहता है सारे भक्तो की मनोकामना को साईं बाबा पूरा करते है इसी कारणवश यहाँ अत्यधिक भीड़ होती है इसिलिय शिरडी साईं संस्थान ने यह प्रक्रिया शुरू की जिससे जरूरतमंद लोगो को बाबा के दर्शन बड़ी आसानी से मिल जाये |
Shirdi Online Darshan Booking की सम्पूर्ण प्रक्रिया आपने देखी है ना आसान यदि आप इस पोस्ट को पूरा पढेंगे तो मेरा विश्वास है की बड़े आराम से बुकिंग कर लोगे हा कभी कभी कुछ टेक्निकल दिक्कते आ जाती है उसके लिए आप साईं बाबा ट्रस्ट से कांटेक्ट कर सकते हो |
इतना और कहना चाहूँगा आप जब भी यह प्रक्रिया करे तो आप वेबसाइट पर सारे दिशा निर्देशों को अवश्य पढ़े जिससे आपके लिए प्रक्रिया और भी आसान हो जाएगी , यदि आपको पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों में जरूर शेयर करे और कोई सुझाव हो तो कमेन्ट करके अवश्य बताये |