Aarti Booking in Shirdi | शिरडी साईं बाबा आरती बुकिंग की जानकारी
Aarti Booking in Shirdi
Aarti Booking in Shirdi की इस पोस्ट में हम आपको शिरडी साईं बाबा के ट्रस्ट के माध्यम से होने वाली आरती के बारे में समस्त जानकारी देंगे , Sai Baba Aarti सम्बन्धित हर एक सवाल का जवाब आपको इस लेख में बड़ी आसानी से मिल जायेगा |
हम आपको यहाँ पर शिरडी आरती बुकिंग कितने प्रकार की होती है यह तो बताएँगे ही साथ में हम इस सम्पूर्ण प्रक्रिया के बारे में भी जानेंगे, शिरडी से सम्बन्धित हमारी पिछली पोस्ट Shirdi Sai Sansthan Online Room Booking kaise kare को आप लोगो ने खूब सराहा उसके लिए आपका दिल से धन्यवाद |
शिरडी एक ऐसा नाम जो भारत ही नहीं अपितु विदेशो में भी बड़ी ही श्रद्धा के साथ लिया जाता है साईं बाबा की महिमा अपरम्पार है देश विदेश से लाखो की संख्या में भक्त शिरडी आते है इस देवस्थान की मुझे सबसे अच्छी बात यहाँ का श्री साईं बाबा संसथान ट्रस्ट लगा जहां की ऑनलाइन और ऑफलाइन सुविधाए सच में काबिलेतारीफ है बहुत ही कम कीमत पर ये संस्थान अत्यंत सुविधाये प्रदान करती है |
शिरडी साईं संस्थान द्वारा संचालित साईं बाबा की आरती के प्रकार
इस लेख में हम शिरडी वाले साईं बाबा की उन्ही आरती की बात करेंगे जो हम शिरडी साईं संस्थान द्वारा बुक करवा सकते है कुल चार प्रकार की आरती हम लोग संस्थान की वेबसाइट से करवा सकते है चलिए एक – एक करके पहले हम इन चारो sai baba aarti के बारे में जान ले –
काकड़ आरती
काकड़ आरती को भाग लेने के लिए सुबह का समय निर्धारित किया गया है ये दिन की पहली आरती सुबह 03:15 से लेकर 04:15 तक होती है , यदि आप इस आरती में शामिल होना चाहते है तो आपको एक व्यक्ति का 600 रूपये देना होगा ध्यान दे 12 साल और इससे छोटे बच्चो के लिए काकड़ आरती पुर्णतः निशुल्क है , आप एक बुकिंग में मात्र 10 लोगो की ही Kakad Aarti Booking in Shirdi करवा सकते हो |
मध्यान आरती
मध्यान आरती का समय शिरडी साईं बाबा ट्रस्ट द्वारा दोपहर में 11 बजे से 11:45 तक का निर्धारित किया गया है , और इसकी कीमत प्रति व्यक्ति 400 रूपये है बाकी के सारे वही नियम है जो काकड़ आरती के है जैसे एक साथ मात्र 10 लोगो के लिए Aarti Booking in Shirdi बुक करवा सकते है आदि |
धूप आरती
धूप आरती का समय सांयकाल का है यह आरती शाम को 5:45 बजे से 6:45 तक होती है अच्छा इसकी कीमत देखि जाय तो प्रति व्यक्ति धूप आरती 400 रूपये की है |
सेज आरती
सेज आरती यह साईं दरबार की अन्तिम आरती है इसके बाद मन्दिर के कपाट बंद हो जाते है यह आरती रात्रि में की जाती है , शिरडी साईं बाबा ट्रस्ट द्वारा सेज आरती का समय रात 9:30 बजे से लेकर 10:15 तक का है इस आरती में भी 400 रूपये प्रति व्यक्ति पड़ता है |
ये तो हो गई चारो आरतियो की बात जो शिरडी श्री साईं बाबा संस्थान द्वारा आप बुक करवा सकते हो चलिए अब आगे हम आपको सिखाते है Aarti Booking in Shirdi की प्रक्रिया जिससे आप सब बड़े आराम से sai baba aarti बुक करवा के असीम आनंद की अनुभूति कर सकते हो |
Step by Step Process of Online Aarti Booking in Shirdi
शिर्डी में साईं बाबा की आरती बुक करने के लिए आपको शिरडी श्री साईं बाबा संस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है और यहाँ पर अपना रजिस्ट्रेशन करना रजिस्ट्रेशन के बाद आप अपनी यूजर आई डी और पासवर्ड मदद से लॉग इन कर लीजिये |
अच्छा रजिस्ट्रेशन कैसे करना है और लॉग इन कैसे करना है यह आप हमारी शिरडी से सम्बंधित पुरानी पोस्ट से पढ़ कर सीख लीजियेगा , रजिस्ट्रेशन और लोगिन की संपूर्ण प्रक्रिया आप हमारी शिरडी साईं संस्थान में ऑनलाइन रूम बुकिंग वाली पोस्ट में पढ़ सकते है जिसका लिंक ऊपर दिया हुआ है |
यह भी पढ़े
Shirdi Online Darshan Booking Kaise kare
अब जब आप श्री साईं बाबा की ट्रस्ट की वेबसाइट पर लॉग इन कर चुके है तो अब आपको Aarti वाले मेनू पर क्लिक करना अब आपके सामने जो फॉर्म खुलेगा उसको फिल करना आइये इस फॉर्म को स्क्रीनशॉट की मदद से जान लेते है|
Online Aarti Booking in Shirdi की प्रक्रिया का यह स्क्रीनशॉट है देखिये इसमें सबसे पहले आपको Date भरनी है यहाँ आप जैसे ही Date के सामने वाले बॉक्स पर क्लिक करोगे आपको तारीखे दिखाई पड़ेंगी ध्यान ये देना है यहाँ पर एक कैलेन्डर ऐसा खुल के आएगा उसमे जो तारीख हरे रंग की है उनका मतलब है की ये तारीखे अवेलेबल है जो लाल रंग की है वो अनअवेलेबल है सीधा सा मतलब आपको हरे रंग वाली ही तारीखे सेलेक्ट करनी है |
अब आपको Type दिखाई दे रहा होगा यहाँ पर आपको आरती का टाइप भरना है मतलब आप काकड आरती , मध्यान आरती , धूप आरती , सेज आरती में से कोई भी एक सेलेक्ट कर सकते है , यहाँ ध्यान दे कभी कभी हो सकता है की आप द्वारा सेलेक्ट की हुई दिनांक में ये चारो आरती न दिखाई दे परन्तु चिंता की कोई बात नहीं कोई न कोई एक आरती जरूर होगी ये सब शिरडी श्राइन बोर्ड मैनेज करता है , आप जैसे ही कोई भी एक आरती सेलेक्ट करोगे उसके सामने आपको Availability लिख कर आ जाएगी मतलब की आपके द्वारा सेलेक्ट करी गई दिनांक और आरती में कितनी सीट खली है ये होता है इस Availability का मतलब |
अब आपको Number of Persons भरना है इसमें आप ये बताओगे की sai baba aarti में कितने मेल , कितनी फीमेल और कितने बच्चे शामिल होने जा रहे है |
अब आपको Total Amount दिखाई दे रहा होगा यहाँ आपको कुछ भी नहीं करना है बस आपके द्वारा चुनी हुई आरती और Number of Person के हिसाब से टोटल अमाउंट बता देगा |
अब यदि आप अपने लिए शिर्डी में आरती बुकिंग करवा रहे हो तो आप Self पर क्लिक कर देंगे , यदि आप किसी दुसरे के लिए sai baba aarti की बुकिंग करवा रहे तो जो मुख्य भक्त हो उसका डाटा भर देना है याद रहे आप जो भी आई-डी यहाँ भरोगे उसकी ओरिजिनल कॉपी आप को शिरडी ले जानी होगी |
अब आपको Add to Wishlist पर क्लिक करना है इसके बाद आपको एक नया पेज दिखाई देगा |
ये जो आपको Online Aarti Booking in Shirdi की विशलिस्ट का स्क्रीनशॉट दिखाई पड़ रहा है इसमें आपको अपनी चुनी हुई Date , Time , Number of Persons और Amount दिखाई पड़ रहा है आप चाहे तो इसे एडिट कर सकते या फिर डिलीट भी कर सकते है इसके लिए आप ऊपर वाले स्क्रीनशॉट में देखिये जहां पे Aarti लिखा है ठीक उसके सामने एक पेन्सिल ऐसी बनी होगी वहा से आप एडिट कर सकते है , चलिए अब यदि आप सन्तुष्ट है तो फिर Proceed to Payment पर क्लिक करे जैसी ही आप इस बटन पर क्लिक करोगे आपके सामने एक नया पेज दिखाई पड़ेगा |
ये जो Online Aarti Booking in Shirdi की प्रक्रिया का स्क्रीनशॉट है इसमें कुछ भी नहीं करना ये बस आपको Internet Reservation Charges का अमाउंट बतायेगा देखिये स्क्रीनशॉट में दिखा रहा है की मेरा Internet Reservation Charge 10 रूपये है जो की एक बहुत ही मामूली रकम है अब आप Make Payment पर क्लिक करे क्लिक करने के बाद आपके सामने जो पेज खुलेगा उसका स्क्रीनशॉट नीचे दिया हुआ है |
चलिए अब आप Online Aarti Booking in Shirdi प्रक्रिया के आखरी चरण में यहाँ पर आपको फाइनल पेमेन्ट करना है चलिए अब स्क्रीनशॉट देखते है यहाँ पर आपको पेमेन्ट के लिए दो विकल्प दिए गए है एक नेट बैंकिंग का दूसरा आपके डेबिट एवं क्रेडिट कार्ड का आप जो चाहे चुन सकते है और अपने क्रेडिट/डेबिट कार्ड या फिर नेट बैंकिंग की डिटेल्स भरकर Pay Now पर क्लिक कर देंगे यदि आपका पेमेन्ट सफ्त्लापूर्वक हो जाता है फिर आपके सामने एक रसीद आएगी उसका आप प्रिन्ट आउट निकाल ले |
अच्छा यदि आप किसी भी कारणवश ये Reciept का प्रिंटआउट तुरंत न निकाल पाय तो घबराये न बाद में भी आप शिरडी साईं बाबा संस्थान की वेबसाइट पर लॉग इन करके Transaction History में आप दुबारा प्रिन्ट ले सकते है |
अच्छा देखिये कुछ बाते ध्यान दीजियेगा आप अपनी Online Aarti Booking in Shirdi का प्रिंटआउट साथ में जरूर ले जाय और जिस भी कार्ड से आप ने पेमेन्ट किया वह कार्ड भी लेते जाये अब क्या बचा अरे हां आपने जो भी आई-डी लगाई थी उसकी ओरिजिनल कॉपी भी जरूर ले जाए ये सारी चीजे आपसे शिरडी साईं दरबार में आरती में सम्मिलित होने से पहले मांगी जा सकती है |
यह भी पढ़े – Online Services of Shree Mata Vaishno Devi Shrine Board
तो देखा दोस्तों कितना आसान था शिरडी श्री साईं बाबा संस्थान की वेबसाइट से Online Aarti Booking in Shirdi की प्रक्रिया को करना, आप बड़े आराम से यह प्रक्रिया कर सकते हो और साईं बाबा की आरती का असीम सुख प्राप्त कर सकते है |
सच में जितनी देर यह आरती होती है सारा माहोल भक्तिमय हो जाता है हमें उस स्थान पर साईं बाबा की उपस्थिति का अभाष होने लगता है ,दोस्तों यदि आपको Aarti Booking in Shirdi यह लेख अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अपने दोस्तों में शेयर जरूर करे और यदि आपका कोई भी सुझाव हो तो हमें कमेन्ट करके बताये |
बहुत ही हेल्पफुल जानकारी शेयर करते है आप धन्यवाद
नईम सर धन्यवाद बस आप का मार्ग दर्शन चाहिए