Royalty Free Images Stock for Travel Blog
Royalty Free Images Stock for Travel Blog
आज की हमारी पोस्ट Royalty Free Images Stock for Travel Blog खासकर उन लोगो के लिए है जो अपना खुद का एक ट्रेवल का ब्लॉग चला रहे है या किसी दूसरे का ट्रेवल ब्लॉग चलाते है , आजकल ब्लॉगिंग एक अच्छे कैरियर के रूप में उभर कर आया है बहुत से लोग ब्लॉग बनाकर अच्छी खासी कमाई कर रहे है |
अच्छा ब्लॉग बनाने में एक दिक्कत आती है images की एक ब्लॉग में इमेज का होना बहुत जरूरी है बिना इमेज के कोई भी ब्लॉग की पोस्ट कही न कही अधूरी रहती है बहुत से नए ब्लॉगर सोचते है कि गूगल से बड़े आराम से कोई भी इमेज लेकर अपने ब्लॉग में लगा देंगे खैर बात तो सही है गूगल में जो चाहो वो इमेज मिल जाएगी परन्तु यदि आप इमेज को गूगल से डाउनलोड करके अपने ट्रेवल ब्लॉग में लगाते है तो इस पर गूगल बुरा मान जाता है भैया गूगल कहता है कि ये इमेज चोरी की है इमेज ओरिजिनल लाओ |
अब एक ट्रेवल ब्लॉग के लिए तो बहुत सी images की जरूरत पड़ती है इतनी हम images ओरिजिनल कहा से लाये तो इसी समस्या का निदान दिलाने के लिए मैंने यह पोस्ट लिखी है जिसमे आपको कुछ ऐसे तरीके बताऊंगा जिनसे आप एक से एक सुन्दर अच्छी quality की images डाउनलोड कर सकते है और गूगल भी आप को कुछ नहीं कहेगा इस तरह की images को Royalty Free Images Stock कहा जाता है |
इस पोस्ट में मै आपको ऐसी तीन वेबसाइट के बारे में बताऊंगा जहां से आप बिना किसी रोक टोक के इमेज को डाउनलोड करके ब्लॉग में इस्तेमाल कर सकते है –
- Pixabay
- Unsplash
- Pexels
Pixabay website for Royalty Free Images Stock
यह एक वेबसाइट है जिसका url https://pixabay.com/ है यहाँ से आप बहुत ही अच्छी images प्राप्त कर सकते हो आपको इस वेबसाइट पर 1 मिलियन से भी ज्यादा images मिल जाएँगी जब आप इस वेबसाइट को खोलोगे तो आपके सामने एक सर्च बॉक्स आयेगा उसमे आपको जिस भी चीज की इमेज चाहिए उसका नाम लिख दे और और इन्टर मार दे आपको आपके लिखे हुए कीवर्ड से सम्बंधित images मिल जाएँगी |
आपको जो भी इमेज डाउनलोड करनी हो उस पर क्लिक कर दे उसके बाद जब आप डाउनलोड करोगे तो आपसे इमेज के साइज़ के विकल्प पूछेगा आपको जो चाहिए हो उस पर क्लिक करके इमेज को डाउनलोड कर ले अच्छा एक और खास बात जब आप इमेज को डाउनलोड करोगे तो आप चाहो तो उस इमेज का क्रेडिट आप इमेज के owner को दे सकते है|
आप यहाँ Royalty Free Images Stock पा जाओगे जिसे अपने ट्रेवल ब्लॉग के लिए आप इस्तेमाल कर सकते हो , वैसे इस वेबसाइट से आप वीडियो भी डाउनलोड कर सकते है |
Unsplash website for Royalty Free Images Stock
मैं अक्सर अपने ट्रेवल ब्लॉग के लिए unsplash वेबसाइट का इस्तेमाल करता हू काफी बढ़िया टूल है ये यहाँ से आप हाई रेजोल्यूशन की इमेज डाउनलोड कर सकते हो वो भी बिलकुल मुफ्त जो आपके ट्रेवल ब्लॉग में चार चाँद लगा देंगी यहाँ पर आपको वॉलपेपर , नेचर , एनिमल , ट्रेवल , टेक्सचर , फ़ूड , स्प्रीचुअल ,फिल्म , फैशन , आदि तरह की फोटो मिल जाएँगी |
इस वेबसाइट के होमपेज पर आपको सर्च बॉक्स दिख जायगा जहां से आप अपने अनुसार कुछ भी लिख कर इमेज को सर्च कर सकते है , Royalty Free Images Stock का एक बहुत बड़ा भण्डार आपको मिल जायेगा जो आपके लिए अत्य्यंत लाभप्रद होगा |
Pexels website for Royalty Free Images Stock
Pexels भी एक बहुत बढ़िया टूल है जिसकी सहायता से आप अपने ट्रेवल ब्लॉग के लिए अच्छी quality की फोटो को डाउनलोड कर सकते है पिछली दोनों वेबसाइट की तरह Pexels के होमपेज पर भी सर्च बॉक्स दिखाई पड़ता है जिसमे आप अपने मन मुताबिक कुछ भी सर्च करके डाउनलोड कर सकते हो |
बड़े गज़ब का टूल है यह इतनी सुन्दर सुन्दर images यहाँ पर मिल जाती है बस मजा आ जाता है ट्रेवल ब्लॉग की रौनक ही बढ़ जाती है , Pexels एक बहुत बडा फोटोग्राफर्स का समुदाय है जहां ये कुशल फोटोग्राफर मेहनत करके अच्छी images डालते है और हम मुफ्त में उन images का इस्तेमाल करते है भाई मेरा मानना है की जब हमको फ्री में images मिल रही है तो एक छोटा सा क्रेडिट उस इमेज के owner को जरूर देना चाहिए |
Pexels में ट्रेवल ब्लॉग के लिए एक बहुत बड़ा Royalty Free Images Stock का भण्डार है |
ट्रेवल ब्लॉग के लिए images ढूंढने के लिए कुछ टिप्स
देखिये सबसे पहले तो आप को जिस विषय से सम्बन्धित इमेज चाहिए उसका नाम डालकर सर्च कर लीजिये जैसे आप जयपुर के बारे में लिखना चाहते है तो सर्च बॉक्स में जयपुर लिख कर सर्च करे यदि images आय तो आप उन्हें डाउनलोड करके अपने ब्लॉग में लगा सकते है |
अब मान लीजिये आप अपने ब्लॉग के लिए बैनर बनाना चाहते है उसके लिए आपको फोटो की तलाश है तो आप travel , tourism, tour , travel destination , traveling , traveler , journey , trek , iteration आदि कीवर्ड डालकर सर्च करके इमेज पा सकते है |
अब यदि आपको Contact us का पेज या About us का पेज या इसी तरह के किसी भी पेज के लिए इमेज चाहिए तो आप contact us या contact या about us या जो भी पेज हो सर्च करके Royalty Free Images Stock प्राप्त कर सकते हो |
कुछ और अच्छे कीवर्ड है जो आपके ट्रेवल ब्लॉग के लिए काम आयेंगे –
Nature | Hill Station | Religious | Historical |
Mountain | God | Train | Helicopter |
River | Tree | Solo Travel | Sunset |
Animal | Sea | Forest | Sky |
Green | Tourist places | Ancient | Art |
Conclusion | निष्कर्ष
वैसे इन्टरनेट की दुनिया में एक ट्रेवल ब्लॉग के लिए Royalty Free Images Stock की ढेरो वेबसाइट है पर यहाँ पर मैंने सिर्फ तीन ही वेबसाइट के नाम बताये है और ये तीनो मै अपने ट्रेवल ब्लॉग में इस्तेमाल करता हू तीनो वेबसाइट की images की quality बहुत बढ़िया है और तीनो का तरीका एक जैसा ही है और तीनो मुफ्त है इनकी images को अपने ब्लॉग में इस्तेमाल करने से किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं होती है |
Pixabay , Pexels , Unsplash तीनो ऑनलाइन टूल की मदद से आप एक ट्रेवल ब्लॉग को बहुत अच्छी तरह से सजा सकते है इसके लिए न ही आपको कोई पैसा खर्च करना है ना ही कैमरा लेके कही जाना है , इन तीनो टूल में काफी समानता है एक तो इन तीनो का होम पेज एक जैसा है |
दूसरा images डाउनलोड करने के लिए तीनो टूल में अलग – अलग साइज़ का होना , और तीसरा ये कि आप जो फोटो को डाउनलोड करोगे उसका क्रेडिट भी दे सकते हो यदि आप क्रेडिट देना चाहे तो वर्ना कोई जरूरी नहीं है तो दोस्तों आज की पोस्ट Royalty Free Images Stock for travel blog आपको कैसी लगी कमेन्ट करके जरूर बताये |
It’s really interesting and well defined blog and heartily appreciated. Have well written and collection of images. Keep it up…
Thank You Sir