राम झूला ऋषिकेश के आसपास के पर्यटन स्थल RamJhula Rishikesh
राम झूला ऋषिकेश का सबसे खास पर्यटन स्थल है क्यूंकि इसी जगह पर आपको ऋषिकेश के कई जाने माने पर्यटन स्थल मिल जायेंगे जैसे परमार्थ निकेतन , स्वर्ग आश्रम , चौरासी कुटिया , ऋषिकेश का मिनी गोवा , गीता भवन तो देखा इतने सारे टूरिस्ट स्पॉट आपको इसी प्रसिद्ध झूले के पास मिल जायेंगे |
राम झूला ऋषिकेश के आसपास के पर्यटन स्थल
ऋषिकेश को लोग तपोभूमि के नाम से भी जानते है , ऋषिकेश उत्तराखण्ड के देहरादून जिले में आता है इस झूला के आसपास का प्राकृतिक सौन्दर्य देखते ही बनता है यह स्थल हरिद्वार से लगभग 25 किलोमीटर है इस पोस्ट के माध्यम से हम राम झूला के आसपास के समस्त दार्शनिक स्थलों के बारे में जानेंगे |
राम झूला कैसे पहुचे How to Reach Ram Jhula in Hindi
देखिये राम झूला तक आने के लिए आपको सबसे पहले ऋषिकेश आना होगा और ऋषिकेश रेलवे स्टेशन या बस स्टैंड से यह सुन्दर स्थल महज 4-5 किलोमीटर की दूरी पर है आपको ऑटो-टेम्पो आदि मिल जायेंगे अब ऋषिकेश कैसे आना है इसका भी उल्लेख किये दे रहा हु –
~ यदि आप वायुमार्ग से ऋषिकेश आना चाहते है तो आपको बता दे यहाँ का निकटतम हवाई अड्डा जॉली ग्रान्ट एअरपोर्ट देहरादून है जो की RamJhula Rishikesh से लगभग 20 किलोमीटर की दूरी पर है इसका IATA कोड DED है एअरपोर्ट से आपको यहाँ के लिए बड़ी आसानी से साधन मिल जायेंगे |
~ यदि आप रेल मार्ग से यहाँ पहुचना चाहते है तो आपको बता दू यहाँ एक रेलवे स्टेशन भी है परन्तु ट्रेन का आवागमन बहुत ही कम होता है फिर भी चिन्ता न करे यहाँ का नजदीकी मुख्य रेलवे स्टेशन हरिद्वार जंक्शन है जहा के लिए हर शहर से ट्रेन उपलब्ध है आप पहले देवभूमि हरिद्वार आइये फिर हरिद्वार से आपको बस , टेम्पो मिल जायेगा |
~ यदि आप सड़क मार्ग से यहाँ पहुचना चाहते है तो अच्छी बात है यह स्थल बहुत ही अच्छी तरह से सड़कमार्ग से जुड़ा हुआ है देल्ही से यहाँ के लिए नियमित बस चलती है |
राम झूला कब जाये – Beast Time to visit RamJhula Rishikesh in Hindi
यहाँ के मौसम की बात करे तो वैसे तो आप इस स्थल पर कभी भी जा सकते है परन्तु बरसात में जाने से बचे क्यूंकि बरसात में यहाँ का जल स्तर अधिक होता और दूसरा मई जून की छुट्टियों में जाने से बचे क्यूंकि इस समय यहाँ भीड़ अत्यधिक होती है तो मेरे हिसाब से सितम्बर से लेकर अप्रेल तह यहाँ जाइये |
राम झूला के बारे में – About Ram Jhula in Hindi
इस झूले को शिवानन्द झूला भी कहा जाता क्यूंकि यह झूला शिवानन्द आश्रम के सामने बना हुआ है आप मान के चलिए गंगा जी के इस पार शिवानन्द आश्रम और दुसरे पार स्वर्ग आश्रम इन दोनों पवित्र आश्रमों को जोड़ता है |
इस झूले पर दोपहिया वाहन भी चलते है जब आप राम झूला पर चलते हो तब यह हिलता हुआ प्रतीत होता है सच में एक बेहद उत्कृष्ट उदहारण है यह विज्ञानं की तकनीकी का दूर-दूर से लोग इसे देखने आते है |
जब आप राम झूला पर होते हो तो झूले से नीचे देखोगे तो पावन माँ गंगा कलकल करती हुई बहती हुई दिखाई देती है जो की सच में अत्यंत सुन्दर लगता है ऊपर से हरे भरे पहाड़ बस आँखों को सकून मिल जाता है |
आप कभी भी ऋषिकेश आये तो कृपया राम झूले के दर्शन अवश्य करे क्यूंकि इस झूले पर से माँ गंगा और हरियाली से भरे पहाड़ देखना एक रोमांचकारी अनुभव है |
हरे भरे पहाड़ो के कारण गंगा जी का जल भी हरे रंग का दिखाई देता है और यहाँ गंगा जी का पानी इतना साफ है की आप देखोगे तो सोचोगे चलो यार यही स्नान कर लिया जाय |
चलिए अब थोडा उन स्थलों के बारे में बात हो जाय जो RamJhula Rishikesh के समीप ही है आप पैदल पैदल घूम सकते हो –
शिवानन्द आश्रम ऋषिकेश – Ram Jhula me Ghumne ki Jagah
राम झूला के समीप ही शिवानन्द आश्रम है जो की पर्यटकों को अपनी और आकर्षित करता है यह अपनी चिकित्सा के लिए ज्यादा प्रसिद्ध है इस आश्रम के आयुर्वेदिक दवाखाना है और एक आंख का अस्पताल भी इसके अलावा यहाँ योग भी सिखाया जाता है बाकी शिवानन्द आश्रम गंगा नदी के किनारे हरे भरे हिमालय की तलहटी में बना एक बेहद खूबसूरत स्थल है |
यह भी पढ़े – हरिद्वार दर्शन की सम्पूर्ण जानकारी
परमार्थ निकेतन ऋषिकेश – Ram Jhula me Ghumne ki Jagah
परमार्थ निकेतन ऋषिकेश का सबसे बड़ा आश्रम है यहाँ की गंगा आरती देखते ही बनती है वैसे यह आश्रम अत्यंत भव्य है एक तो यहाँ के प्राकृतिक नज़ारे आश्रम के आगे गंगा तट और पीछे हरा-भरा हिमालय ऐसा नज़ारा जो आपको विवश कर देगा कि यहाँ कुछ पल बिताये |
परमार्थ निकेतन आश्रम में ठहरने की उत्तम व्यवस्था है , जैसे ही आप आश्रम के अन्दर जाओगे आपको सामने हिमालय दिखाई देगा और अन्दर एक से बढ़कर एक मुर्तिया दिखेंगी निकेतन में श्री हनुमान मन्दिर , वेंकटेश्वर मन्दिर , कन्याकपरामेश्वरी मन्दिर , गोमतीश्वर गणेश मन्दिर , श्री गुरुदेव समाधी मन्दिर आदि स्थित है |
परमार्थ निकेतन ऋषिकेश में आप महासरस्वती जी जी झांकी , पंचमुखी महादेव की झांकी , विराट भगवान् की झांकी , शीशे का मन्दिर भी देख सकते है इसके आलावा यहाँ एक गौशाला भी है और एक गुरुकुल स्कूल भी है और दूसरी तरफ परमार्थ का ही गंगा घाट है जो की बहुत सुन्दर है |
घाट के सामने गंगा नदी में बनी विशाल शिवजी की मूर्ती आकर्षण का केंद्र है तो दोस्तों कभी भी आप राम झूला देखने आये तो परमार्थ निकेतन जाना कदापि न भूले |
गीता भवन ऋषिकेश – Geeta Bhavan RamJhula Rishikesh
गीता भवन ऋषिकेश की एक धार्मिक जगह है जो की राम झूला के समीप ही है यहाँ भी आप जा सकते है इस परिसर की कैन्टीन काफी प्रसिद्ध है यहाँ शुद्ध शाकाहारी भोजन एवं मिठाइयाँ उचित दामो पर मिल जाती है |
इसके आलावा आयुर्वेदिक दवाइयां और कपडे भी आप यहाँ खरीद सकते हो वैसे गीता भवन जब भी जाये तो लक्ष्मीनारायण मन्दिर के दर्शन अवश्य करे अरे हा किताबो की दुकान तो भूल ही गया गीता भवन में गीता प्रेस की किताबो की दुकान भी है जहाँ आपको बहुत सी किताबे मिल जाएँगी |
गीता भवन में भी ठहरने की उचित व्यवस्था है कुल मिलकर आप इसे अनदेखा नहीं कर सकते है यहाँ भी जरूर जाये |
स्वर्ग आश्रम ऋषिकेश
काली कमली वाले बाबा के सम्मान में स्वर्ग आश्रम का निर्माण किया गया था यह आश्रम राम झूला के पास ही है स्वर्ग आश्रम परिसर में अनेको मन्दिर है , मेरे जानकारी की हिसाब से तो इस झूला को पार करने का बाद सारा क्षेत्र ही स्वर्ग आश्रम में ही आता है इसी क्षेत्र में ही तमाम आश्रम , रेस्टोरेन्ट , दुकाने आदि मौजूद है |
यह भी पढ़े – Triveni Sangam Allahabad ke Parytan Sthal – प्रयागराज पर्यटन
गंगा बीच / मिनी गोवा बीच ऋषिकेश
प्राकृतिक सौन्दर्य का अद्भुत नजारा आपको देखना हो तो राम झूला को पार करके स्वर्ग आश्रम तक आइये फिर जो रास्ता लक्ष्मण झूला की तरफ जाता है उधर चलिए बस थोड़ा सा ही चलने पर आपको गंगा घाट दिखाई देगा जो की एक रमणीक घाट है |
इस घाट के आगे ही गंगा बीच है , इस परिसर में ऊपर बेंच पड़ी हुई है आप आराम से बेंच पर बैठे और सामने माँ गंगा को बहते हुए देखे साथ-साथ सामने हरे भरे पहाड़ो से भी रूबरू हो यह स्थल इतना शांत और सुन्दर है की यहाँ आप घंटो बैठ सकते है |
अच्छा गंगा बीच शब्द का इस्तेमाल मैंने इसलिए किया क्यूंकि जब आप इस जगह नीचे गंगा जी के समीप जाओगे तो आपको बालू ही बालू मिलेगी और नदी में बड़े बड़े पत्थर जो एक बीच का अभाष कराता है यहाँ लोग बालू पर बैठकर सनबाथ लेते है और स्वच्छ जल से स्नान का भी मजा लेते है आप यहाँ भी अवश्य आये |
चौरासी कुटिया ऋषिकेश – Beatles आश्रम
जब आप राम झूला पार करके गीता भवन , परमार्थ निकेतन देखते हुए आगे जायेंगे तो उसी पैदल मार्ग पर आगे आपको वानप्रस्थ आश्रम और वेद निकेतन दिखाई देगा और इसके आगे चलने पर आपको चौरासी कुटिया के दर्शन होंगे |
अरे कुल मिलाके यह जो रास्ता है सुन्दर है क्यूंकि आप समझ लीजिये आपको गंगा किनारे गंगा जी को देखते हुए ही चलना है अच्छा चौरासी कुटिया को बीटल्स आश्रम के नाम से भी जाना जाता है अब ये बीटल्स का मतलब जान लेते है बीटल्स ब्रिटेन के एक पॉप बैंड ग्रुप का नाम था जो आध्यात्मिक ज्ञान को सीखने भारत आये और इस स्थल पर रुके |
अच्छा ये आश्रम महर्षि महेश योगी जी का आश्रम है और बीटल्स आश्रम राजाजी टाइगर रिज़र्व वन क्षेत्र के अन्तर्गत आता है यहाँ एक प्रवेश शुल्क भी निर्धारित है जो भारतीयों के लिये 150 रुपये प्रति व्यक्ति है और विदेशियों के लिए 600 प्रति व्यक्ति है यहाँ आप सुबह 10 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक ही जा सकते है |
चौरासी कुटिया के भीतर बना आनन्द भवन सचमुच एक असाधारण संरचना है , अच्छा इस बीटल्स आश्रम परिसर में चौरासी कुटिया एक अजीबो गरीब ईमारत है इसमें एक गलियारा बना हुआ है जहाँ छोटे छोटे 84 कक्ष है जैसे ही ये गलियारा समाप्त होता है आपके सामने एक मनमोहक द्रश्य आ जाता है जहा आप एक ऊँचे मंच पर जब जाओगे तो वहा से आपको गंगा जी और ऋषिकेश दिखाई देगा |
अच्छा चौरासी कुटिया की दीवारों पर बनी सुन्दर आकृतियाँ भी देखते ही बनती है तो आप राम झूला ही देखकर वापस न हो जाये इस अनोखे शांत आश्रम को भी अवश्य देखे |
खरीददारी और खानपान – Street Food And Shopping in Rishikesh in Hindi
जब आप राम झूला से गीता भवन परमार्थ की तरफ बढ़ते हो तो जो रास्ता है वह दुकानों और रेस्टोरेंटो से भरा पड़ा हुआ है खरीददारी के लिए यहाँ कई विकल्प है आप आयुर्वेदिक औषधियाँ , किताबे , ऊनी कपडे , पर्स -बैग , शाल और भी तरह तरह के सामान आप देख सकते हो , |
अच्छा खानपान के लिए भी यहाँ कई अच्छे रेस्टोरेन्ट है जहाँ आपको हर एक प्रकार का भोजन मिल जायेगा , यहाँ जगह जगह पर रामफल बिक रहा था उत्सुकतावश हमने उसे ख़रीदा और खाया तो बढ़िया स्वाद लगा बस बीज ज्यादा होते है तो आप रामफल भी खा सकते है बाकी आप यहाँ से स्वच्छ निर्मल गंगा जल भी अपने घर ले जा सकते है |
राम झूला ऋषिकेश से सम्बन्धित प्रश्न
राम झूला उत्तराखण्ड राज्य के ऋषिकेश में है |
यह झूला एक पुल है जो गंगा नदी को पार करने के काम आता है फ़िलहाल तो यह ऋषिकेश का एक लैंडमार्क बन गया है यहाँ पर अनेको मन्दिर , आश्रम , स्ट्रीट फ़ूड के विकल्प , शापिंग के पोईन्ट है |
सन 1986
शिवानन्द आश्रम , परमार्थ निकेतन , गीता भवन , मिनी गोवा बीच , बीटल्स आश्रम , वानप्रस्थ आश्रम आदि RamJhula Rishikesh के समीप है |
Conclusion – निष्कर्ष
बस इतना ही कहना चाहूँगा मन की शान्ति चाहिये तो सोचिये मत बैग पैक करिये और ऋषिकेश आइये यहाँ आपको प्रकृति की नैसर्गिक सुन्दरता के दर्शन होंगे बाकी यह स्थल योग और आध्यात्म के लिए देश विदेश में विख्यात है |
राम झूला के आसपास के घाट एकदम साफ़ सुथरे रहते है व्यक्तिगत रूप से तो मुझे राम झूला के आसपास का स्थान अत्यधिक मनमोहक लगा तो आप यहाँ जरूर आये |
nice article,
Such good information and very useful. I really enjoyed this article and also interested, Thanks for sharing the information with us.
thanks