Top 15 Rajasthan me Ghumne ki Jagah – राजस्थान में घूमने की जगह
Rajasthan me Ghumne ki Jagah राजस्थान में घूमने की जगह में जयपुर , जोधपुर , उदयपुर , अजमेर , चित्तोडगढ , बीकानेर , जैसमलेर , माउंट आबू , नाथद्वारा आदि प्रमुख है राजस्थान भारत का एक ऐसा प्रदेश है जो की अपने वैभवशाली किलो और महलों के लिए विश्व भर में जाना जाता है |
Rajasthan me Ghumne ki Jagah में किलो और महलों के अतिरिक्त धार्मिक स्थल . झीले , उद्यान , पहाड़ भी मौजूद है यह एक बहुत ही बड़ा राज्य है और पर्यटन के दृष्टिकोण से बहुत ही महत्वपूर्ण है |
Rajasthan me Ghumne ki Jagah – राजस्थान में घूमने की जगह
मुख्यता राजस्थान एक ऐसा राज्य है अपने शाही महलों राजसी ठाठ बाठ के लिए सम्पूर्ण विश्व में जाना जाता है इसीलिए यहाँ पर्यटकों का एक भारी जमावड़ा देखने को मिलता है |
इस पोस्ट में हम आपको सम्पूर्ण राजस्थान के पर्यटन स्थलों की एक संक्षिप्त जानकारी देंगे |
चलिए अब हम राजस्थान में घूमने की जगहों के बारे में एक एक करके आपको बताएँगे –
अजमेर
राजस्थान का यह शहर अपने धार्मिक स्थानों के लिए प्रसिद्ध है अजमेर का निर्माण अजयपाल चौहान ने करवाया था यह शहर अरावली की पहाडियों से घिरा हुआ है और बहुत ही सुन्दर है , अजमेर उर्स के त्यौहार के लिए भी जाना जाता है |
अजमेर कैसे पहुंचे
यदि आप वायुमार्ग से आना चाहते है तो सबसे बढ़िया है की अपने शहर से जयपुर आइये क्यूंकि जयपुर में हवाई अड्डा है और जयपुर हवाई अड्डे से आप अजमेर चले आये |
यदि आपको रेलवे से आना है तो आप को बता दे की अजमेर में अजमेर जंक्शन नाम से एक रेलवे स्टेशन है अब ये चेक कर ले आपके शहर से अजमेर के लिए कोई सीधी ट्रेन है या नहीं यदि ना हो तो तो आप जयपुर तक आइये फिर जयपुर से अजमेर चले आइये चाहे बस से या अपनी गाड़ी बुक करके |
यदि आप सड़क मार्ग से अजमेर आना चाहते है तो आपको बता दे यह शहर राष्टीय राजमार्ग ८ पर है और कई बड़े शहरो से यहाँ के लिए सीधी बसे भी है |
अजमेर में घूमने की जगहे
बात करते है की आप इस शहर में क्या क्या देख सकते है तो मैंने एक लिस्ट बना दी है आप देख ले –
- ख्वाजा मुइनद्दीन चिश्ती की दरगाह जो की रेलवे स्टेशन से महज 3 किलोमीटर की दूरी पर है |
- तारागढ़ किला भी जरूर जाए यहाँ से अजमेर शहर अत्यंत सुन्दर दिखाई देता है |
- आनासागर झील में आप बोटिंग का आनंद जरूर ले और यही सुभाष उद्यान के भी दर्शन करे |
- सम्राट पृथ्वीराज चौहान स्मारक जो की एक पहाड़ी पर है और यह भी उद्यान नुमा बना हुआ है |
- अढाई दिन का झोपड़ा यह पहले एक सांस्कृतिक स्कूल था अब यह एक मस्जिद है इसमें आपको हिंदु और मुस्लिम दोनों धर्म की शिल्पकलाये एक साथ देखने को मिलेंगी |
- अकबर के महल में बने संग्रहालय को भी जरूर देखे |
- नारेली का जैन मंदिर जो की शहर से बाहर है |
- किशनगढ़
- अकबरी किला
- अकबरी मस्जिद
- अजय नगर में स्थित साईं बाबा का मंदिर
- अजमेर शहर से लगभग 11 किलोमीटर की दूरी पर स्थित पुष्कर |
- फोय सागर यह भी शहर से बाहर स्थित एक कृत्रिम झील है |
जयपुर – Rajasthan me Ghumne ki Jagah
पिंक सिटी के नाम से मशहूर , राजस्थान की राजधानी एक ऐसा शहर जहाँ बहुत से ऐतिहासिक पर्यटन स्थल मौजूद है यह शहर अपने तीन और से तो हरियाली से भरपूर अरावली पहाडियों से घिरा हुआ है यह शहर भारत का एक बहुत ही प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है |
जयपुर कैसे पहुंचे
यह शहर एक तो राजस्थान की राजधानी है दूसरा एक पोपुलर टूरिस्ट स्पॉट जो की Rajasthan me Ghumne ki Jagah में सबसे ज्यादा फेमस है तो यहाँ आने के लिए समस्त मार्ग खुले है यहाँ हवाई अड्डा भी है एक बेहतरीन रेलवे स्टेशन भी और सड़क मार्ग भी उत्तम है |
जयपुर में घूमने की जगह
इस शहर में घूमने के लिए बहुत कुछ है बस आपको तय करना है कि आपके पास समय कितना है तो आइये देखते है एक लिस्ट –
- सिटी पैलेस
- जल महल
- हवा महल
- रामनिवास बाग़
- केन्द्रीय संग्रहालय
- सरगा सूली इसरलट
- आमेर का किला
- जयगढ़ का किला
- गैन्तोर की छतरियां
- जन्तर मंतर वेद्यशाला
- सिसोदिया रानी का महल
- लक्ष्मीनारायण का मंदिर
- गुडिया संग्रहालय
- नाहरगढ़ किला
- चिड़ियाघर
- गलताजी
- सामोद
- मोती डूंगरी
इसके आलावा भी जयपुर में बहुत कुछ है ये तो हमने खास खास जगहों के नाम लिए जयपुर घूमने की समस्त जानकारी के लिए आपने नीचे क्लिक करे और पढ़े –
Jaipur Darshan Ki Jankari
उदयपुर झीलों की नगरी
महाराज उदय सिंह द्वारा बनवाया गया यह शहर झीलों की नगरी के नाम से भी जाना जाता है कुछ लोग तो इसे राजस्थान का कश्मीर भी कहते है |
उदयपुर कैसे पहुंचे
यदि आप वायुमार्ग से यहाँ आना चाहते तो आपको बता उदयपुर में हवाई अड्डा है जो की शहर से 25 किलोमीटर दूर है जिसे डबोक के नाम से जाना जाता है भारत के लगभग सभी प्रमुख एअरपोर्ट से यहाँ के लिए सीधी उड़ाने मिल जाएँगी |
इसके अलावा ट्रेन से आने के लिए भी यहाँ रेलवे स्टेशन है जहाँ दिल्ली से सीधी ट्रेन है सड़क मार्ग की बात करे तो उदयपुर भी राष्टीय राजमार्ग 8 पर स्थित है तो यहाँ पहुचना अत्यंत आसान है |
उदयपुर में घूमने की जगहे
इस शहर में आपको पर्यटन की लिहाज से बहुत कुछ मिलेगा जो की आपको इस शहर में रुककर अवश्य देखना चाहिए –
- महाराणा सज्जन सिंह द्वारा बनवाया गया गुलाब बाग़
- महाराणा जगत सिंह द्वितीय द्वारा बनवाया गया लेक पैलेस यहाँ पहुचने के लिए आपको मोटर बोट से जाना होगा जो की बड़ा ही मजेदार अनुभव होता है |
- प्राचीन जगदीश मन्दिर
- पैलेस ऑफ़ मानसून सज्जनगढ़ पैलेस
- राजमहल इसी को सिटी पैलेस भी कहा जाता है
- फ़तेह सागर झील
- महाराणा प्रताप स्मारक जो की फ़तेह सागर झील के पास है
- सहेलियों की बाड़ी यह भी फ़तेह सागर झील के पास ही है
- शिल्प ग्राम जो की एक कृत्रिम गाँव है
- दूध तलाई पार्क
- हल्दीघाटी जो की उदयपुर से 40 किलोमीटर दूर है
- शहर से 15 किलोमीटर दूर एकलिंगजी
- शहर से 25 किलोमीटर दूर सास बहु मन्दिर
- शहर से 30 किलोमीटर दूर जगत शहर से 50 किलोमटर दूर जयसमंद
जोधपुर Rajasthan m Ghumne ki Jagah
ब्लू सिटी के नाम से मशहूर जोधपुर को सूर्यनगरी के नाम से भी जाना जाता है अच्छा सूर्य नगरी इसे इसलिए कहते है क्यूंकि यहाँ राजस्थान के अन्य शहरों की अपेक्षा अधिक देर तक धूप रहती है , इसे राजा जोधा ने बनवाया था |
जोधपुर कैसे पहुंचे
आपको बता दे की जोधपुर सभी तरह के मार्गो से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है यहाँ एक एअरपोर्ट भी है और जोधपुर का रेलवे स्टेशन भी देश के लगभग सभी रेलवे स्टेशनों से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है यदि हम सड़क मार्ग की बात करे तो यहाँ अच्छा खासा सड़क मार्ग है और यहाँ के लिए तमाम शहरो से रोजाना बसे भी चलती है |
जोधपुर में घूमने की जगहे
देखिये जोधपुर भी राजस्थान में घूमने की जगह में से एक है यहाँ भी हर साल बहुत से सैलानी आते है यह शहर भी अपने में एक विशाल इतिहास लिये हुये है यहाँ भी आपको किले और झीले देखने को मिलेंगी चलिए अब एक नज़र यहाँ के कुछ खास पर्यटन स्थलों पर –
- शहर से लगभग 5 किलोमीटर की दूरी पर बना शिल्पकला का बेजोड़ नमूना मेहरानगढ़ किला
- मेहरानगढ़ किले से थोड़ी ही दूरी पर बना जसवंत थडा
- रणछोड़ जी का मंदिर
- शहर से 11 किलोमीटर की दूरी पर कायलाना झील
- महाराजा उम्मेद सिंह द्वारा बनवाया हुआ उम्मेद भवन पैलेस
- मंडोर उद्यान
- माचिया सफारी पार्क
- शहर के केंद्र में बना घंटाघर
- बालसमंद झील
- राय का बाग़ पैलेस
चित्तोडगढ – Rajasthan mein Ghumne ki Jagah
इस शहर का नाम सुनते ही हमारे अन्दर जोश आ जाता है बेशक चित्तोड़ वीरो की भूमि है यह एक किला है जो भारत के शूरवीरो की कहानी को हम तक पहुंचाता है इसे एक बार जरूर देखिएगा |
चित्तोडगढ कैसे पहुंचे
दिल्ली , जयपुर , अहमदाबाद आदि शहरो से यहाँ तक के लिए सीधी ट्रेन सेवाए है यदि आपके शहर से चित्तोडगढ का कोई डायरेक्ट रूट नहीं है तो आप सबसे पहले उदयपुर आइये फिर उदयपुर से चित्तोडगढ के लिए तमाम साधन मिल जायेंगे , यह शहर सड़क मार्ग से भी जुड़ा हुआ है |
चित्तोडगढ में घूमने की जगहे
चित्तोडगढ किला यहाँ का सबसे प्रमुख पर्यटन स्थल जो की एक विशाल किला है इसके आलावा आप चित्तोडगढ में तुलजा भवानी का मंदिर , जैन मंदिर , फतह प्रकाश महल , महाराणा कुम्भा का महल , नौलखा भण्डार , श्रृंगार चंवरी , गोमुख कुंड , समिद्वेश्वर महादेव का मंदिर , पदमिनी महल , कीर्ति स्तम्भ आदि भी देख सकते है |
हमारी अन्य पोस्ट भी पढिये
History of Amer Fort in Hindi – आमेर का इतिहास
Allahabad me Ghumne ki Jagah Ki Jankari
जैसमलेर
स्वर्ण नगरी के नाम से प्रसिद्ध इस शहर को भाटी रावल जैसल ने बनवाया था इसे हवेलियों की नगरी भी कहा जाता है |
जैसमलेर कैसे पहुंचे
यहाँ एक रेलवे स्टेशन तो है लेकिन यहाँ के लिए आपको हर शहर से ट्रेन ना मिले शायद तो आप एक काम कर सकते हो जोधपुर तक आइये फिर जोधपुर से यहाँ के लिए ट्रेन है , यह शहर सड़क मार्ग से भी जुड़ा हुआ है और राष्टीय राजमार्ग 15 पर स्थित है |
जैसमलेर में घूमने की जगह
पर्यटन के दृष्टिकोण से स्वर्ण नगरी जैसमलेर भी किसी से कम नहीं है चलिए अब एक नज़र डाल लेते है यहाँ के कुछ खास पर्यटन स्थलों के बारे में –
- त्रिकूटा की पहाड़ी पर बना सोनार का किला
- सालिम सिंह की हवेली
- पटुओ की हवेलियाँ
- दीवान नथमल की हवेली
- गडसीसर सरोवर
- शहर से 17 किलोमीटर की दूरी पर स्थित वुड फासिल पार्क
- साम के रेतीले टीले जो की जैसमलेर से 40 किलोमीटर की दूरी पर है
- बड़ा बाग़ में स्थित छतरियां
- महारावल अमर सिंह द्वारा बनवाई गई अमर सागर झील
- जैन मंदिर लोद्रवा जो की मुख्या शहर से लगभग 15 किलोमीटर की दूरी पर है |
माउंट आबू
राजस्थान और गुजरात की सीमा पर स्थित राजस्थान राज्य का एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू Rajasthan me Ghumne ki Jagah में अग्रणी है जैन धर्म के अनुयायियों के लिये भी माउन्ट आबू खास है अगर आपको हिल स्टेशन का शौख है तो यहाँ जरूर जाए |
माउंट आबू कैसे पहुंचे
देखिये अगर आपको हवाई मार्ग से यहाँ आना है तो आपको बता दे कि यहाँ का सबसे नजदीकी एअरपोर्ट उदयपुर है लेकिन मेरी मानिये तो यहाँ जाने का सबसे बढ़िया विकल्प ट्रेन है क्यूंकि ट्रेन से आप अबू रोड रेलवे स्टेशन तक सीधे पहुँच सकते हो |
अबू रोड से यह टूरिस्ट स्पॉट महज 25 किलोमीटर लगभग होगा यदि आप सड़क मार्ग के बारे में सोच रहे तो हां आप जा सकते हो यह शहर सड़क मार्ग से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है |
माउंट आबू में घूमने की जगह
यह एक ऐसा पर्यटन स्थल है जहाँ आपको प्रकृति के खूबसूरत नज़ारे तो मिलेंगे ही साथ में तमाम धार्मिक स्थल भी यहाँ मौजूद है चलिए एक नजर डाल लीजिये यहाँ के खास घुमक्कड़ी जगहों की –
- दिलवाडा मंदिर
- अरावली पर्वत श्रंखला पर स्थित गुरु शिखर
- ॐ शांति भवन
- नक्की झील जहाँ आप नौकायन का आनंद ले सकते है
- सनसेट पॉइंट
- अचलगढ़
- मेढक जैसी आकृति वाला ताड रॉक
- अबू रोड से लगभग 25 किलोमीटर दूर अम्बाजी का मंदिर
अलवर – Rajasthan mein Ghumne ki Jagah
अलवर शहर राजस्थान में घूमने की जगह में अपना एक ऐतिहासिक महत्त्व लिए हुए शान से खड़ा है हालाँकि यहाँ आपको घूमने के बहुत ज्यादा विकल्प तो नहीं मिलने वाले लेकिन फिर भी यहाँ आपको कुछ एतिहासिक पर्यटन स्थल मिल जायेंगे |
अलवर कैसे पहुंचे
यदि आपको वायुमार्ग से जाना है है यहाँ का सबसे निकट हवाई अड्डा अलवर से 150 किलोमीटर दूर जयपुर में स्थित है अगर ट्रेन की बात करे तो यहाँ एक रेलवे स्टेशन है बस आप देख लिजिये की आपके शहर से कोई सीधी ट्रेन है या नहीं यदि नहीं हो तो आप जयपुर से भी यहाँ आ सकते हो |
अलवर में घूमने की जगहे
चलिए राजस्थान के इस टूरिस्ट स्पॉट के खास खास पर्यटन केंद्रो को भी जान लिया जाय –
- सिलिसर लेक पैलेस यह एक झील है
- अलवर का किला या इसे बाला किला भी कहा जाता है
- भानगढ़ का किला
- सरिस्का पैलेस
- सरिस्का वन्यजीव अभ्यारण्य
- सिली पैलेस इसे विनय विलास महल भी कहा जाता है
- विजय मंदिर महल
- पुरजन विहार या कंपनी गार्डन
भरतपुर
अजेय दुर्ग लोहगढ़ के कारण भरतपुर को आज समूचा विश्व जानता है यहाँ का केवलादेब नेशनल पार्क जिसे भरतपुर बर्ड सैंक्चुरी नाम से भी जानते है यहाँ आपको तमाम पक्षी देखने को मिल जायेंगे |
भरतपुर में आपको लक्ष्मण मंदिर , गंगा मंदिर जैसे धार्मिक स्थल भी मिलेंगे अगर हम भरतपुर के और टूरिस्ट स्पॉट की बात करे तो भरतपुर पैलेस भी आप देख सकते हो |
अगर यहाँ पहुचने की बात करे तो वायुमार्ग के लिए आप पहले आगरा आओ क्यूंकि यहाँ का सबसे नजदीकी हवाई अड्डा आगरा जो की भरतपुर से 50 किलोमीटर ही होगा इसके आलावा यहाँ एक रेलवे स्टेशन भी है जहाँ तमाम ट्रेन चलती है तो आपको यहाँ तक आने में कोई दिक्कत नहीं होगी |
कुम्भलगढ़ – Rajasthan m Ghumne ki Jagah
उदयपुर शहर से लगभग 80-85 किलोमीटर की दूरी पर यह एतिहासिक किला स्थित है तो जब भी उदयपुर आये तो कुम्भलगढ़ भी देख ले अगर हम यहाँ घुमने की जगह के बारे में बात करे तो आप कुम्भलगढ़ में किले के अन्दर आप गणेश मंदिर , पार्श्वनाथ मंदिर , बावन देवी मंदिर , वेदी मंदिर , बादल महल , कुम्भ महल आदि देख सकते है |
रणथम्भौर – Rajasthan mein Ghumne ki Jagah
रन और थम्भौर दो पहाड़ियां है इसीलिये इसका नाम रणथम्भौर पड़ा यहाँ पहुँचने के लिए आपको पहले सवाई माधोपुर आना होगा और सवाई माधोपुर से रणथम्भौर मात्र 12 किलोमीटर की दूरी पर है |
यह शहर जयपुर से लगभग 180 किलोमीटर की दूरी पर है , रणथम्भौर राष्टीय उद्यान यहाँ का सबसे जाना माना पर्यटन स्थल है |
बीकानेर
इस शहर का भी भारतीय इतिहास में योगदान है इस शहर को बीकाजी ने बनवाया था यह शहर भी अपने उत्कृष्ट किलो , महलों और मंदिरों के लिए जाना जाता है यह शहर ऊँटो की सवारी के लिए प्रसिद्ध है |
बीकानेर कैसे पहुंचे
अच्छा यदि आप वायु मार्ग से बीकानेर जाना चाहते है तो आपको बता दे कि यहाँ का सबसे नजदीकी हवाई अड्डा जोधपुर है जो की इस शहर से लगभग 240 किलोमीटर दूर है , यहाँ एक रेलवे स्टेशन भी है आप ट्रेन से भी यहाँ आ सकते है और सड़क मार्ग से भी यह शहर अच्छी तरह जुड़ा हुआ है |
बीकानेर में घूमने की जगह
- जूनागढ़ किला
- गंगा गोल्डन जुबली म्यूजियम
- करणी माता का मंदिर
- लालगढ़ पैलेस
- भांडासर जैन मंदिर
- गजनेर पैलेस
- देवीकुंड सागर
- कोडमदेशवार मंदिर
- गजनेर वन्यजीव अभयारण्य
- रामपुरिया हवेली
- सादुल सिंह संग्रहालय
- श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर
- गंगा सिंह संग्रहालय
- डेजर्ट कैम्प
बूंदी – राजस्थान में घूमने की जगह
बूंदी पर्यटन स्थल कोटा से महज 40 किलोमीटर की दूरी पर है इस शहर की स्थापना हाडा सरदार रामदेव ने की थी यहाँ का मुख्य आकर्षण का केंद्र तारागढ़ किला है |
अच्छा इस किले अलावा भी बूंदी में आपको कुछ स्थल देखने चाहिए जैसे नवल सागर झील , चतुर्भुजा मंदिर , दधवन्तु मंदिर , लक्ष्मीनाथ मन्दिर, बादल महल , मोती महल , हाथी पोल , गढ़ पैलेस , भुरजी का कुण्ड , फूल महल , शिक बुर्ज , सुख महल , चौरासी खम्भों की छत्री , रानीजी की बोरी आदि |
अच्छा बूंदी पंहुचा कैसे जाय तो सबसे पहले आप कोटा आओ और कोटा से यहाँ के लिए बस मिल जाएगी |
नाथद्वारा – Rajasthan m Ghumne ki Jagah
श्रीनाथ जी का विश्व विख्यात मंदिर नाथद्वारा में ही है यह वैष्णव सम्प्रदाय का एक जाना माना मंदिर है यहाँ आप पहुचने के लिए पहले उदयपुर आओ फिर उदयपुर से 50 किलोमीटर और आओ तब आपको मिलेगा नाथद्वारा |
यहाँ का मुख्य मंदिर जो की श्रीनाथ जी को समर्पित है वह बहुत ही बड़ा है किन्तु साधारण तरीके से बना हुआ है इसके आलावा भी नाथद्वारा में कुछ जगहे देखने योग्य है आइये उन्हें भी जान ले –
- नाथद्वारा से 15 किलोमीटर दूर कांकरोली में बने द्वारकाधीश मंदिर और वल्लभ संप्रदाय का यात्रा धाम
- राजसमंद
राजस्थान में घूमने की जगह नाथद्वारा में रूम बुकिंग की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे
राजस्थान में घूमने की जगह से सम्बन्धित प्रश्न –
राजस्थान में जयपुर जोधपुर उदयपुर जैसमलेर माउंट आबू जैसी बहुत सी सुन्दर जगहे है |
क्यूंकि यह राज्य भारत की तमाम ऐतिहासिक धरोहरों को समेटे हुये है इस राज्य के अनगिनत किले हमारी देश की वीरगाथा के प्रतीक है |
राजस्थान का मिनी खजुराहो किराडू का मन्दिर है जो की बाड़मेर में स्थित है |
राजस्थान घूमने का बेस्ट सीजन सर्दियों का है आप अक्टूबर से मार्च तक राजस्थान घूमने जाइये |
Rajasthan me Ghumne ki Jagah
जयपुर , जोधपुर , उदयपुर , अजमेर , चित्तोडगढ , बीकानेर , जैसमलेर , माउंट आबू , नाथद्वारा , बूंदी , कुम्भलगढ़ , रणथम्बोर , भरतपुर , अलवर , जैसमलेर , चित्तोडगढ आदि है |
राजस्थान में घूमने की जगहों की लिस्ट बयाना असम्भव है आप्याह पोस्ट पढ़े इसमें मैंने बहुत सी जगहों को कवर किया हुआ है |
राजस्थान की राजधानी जयपुर है |
निष्कर्ष
दोस्तों Rajasthan me Ghumne ki Jagah की इस पोस्ट से मैंने अपने तरफ से ये कोशिश की आप तक राजस्थान राज्य के लगभग सभी प्रमुख पर्यटन स्थलों की जानकारी दे दू इसके अलावा यदि मुझसे कोई प्रमुख जगह रह गई हो तो कृपया कमेंट करके अवश्य बता दे |
nice article,
Such good information and very useful. I really enjoyed this article and also interested, Thanks for sharing the information with us.
thanks
nice article,
Such good information and very useful. I really enjoyed this article and also interested, Thanks for sharing the information with us.
THANK YOU
राजस्थान यात्रा और प्रमुख पर्यटन स्थल के बारे में काफी अच्छी जानकारी आपने दी है ये आर्टिकल काफी अच्छा लगा |
धन्यवाद