Pilot Baba Ashram Haridwar – भक्ति और देशभक्ति का एक अनूठा संगम
Pilot Baba Ashram Haridwar का एक ऐसा आश्रम है जहाँ आपको भक्ति के साथ साथ देशभक्ति की भी झलक देखने को मिल जाएगी , यहाँ की एक से बढ़कर एक मूर्तियाँ आपको अचंभित करेंगी आप कभी भी हरिद्वार दर्शन को आये तो पायलट बाबा के आश्रम जरूर जाइये |
Pilot Baba Ashram Haridwar
हरिद्वार में बहुत सारे आश्रम है मंदिर है उसी में से एक पायलट बाबा का आश्रम भी है जहाँ की सुन्दरता देखते ही बनती है इस आश्रम में ऐसी ऐसी मूर्तियाँ है जिन्हें आप घंटो देख सकते है एकदम सजीव सी लगती है , Pilot Baba Ashram में आपको अद्भुत शान्ति का एहसास होगा और यहाँ का वातावरण एकदम भक्तिमय प्रतीत होता है |
How To Reach Pilot Baba Ashram Haridwar – पायलट बाबा आश्रम कैसे पहुंचे
इस आश्रम तक पहुचना बहुत ही आसान है आप हरिद्वार रेलवे स्टेशन से कोई भी ऑटो / टेम्पो वाले से पूछ ले की पायलट बाबा के आश्रम जाना है वो आपको पंहुचा देगा आपकी जानकारी के लिये बता दूँ की यह आश्रम दक्ष मंदिर की तरफ कनखल में है तो आप जब भी दक्ष महादेव मन्दिर जाये तो इस अलौकिक स्थल पर भी जरूर जाये |
पायलट बाबा आश्रम का पता – जगजीतपुर कनखल , दक्ष रोड , हरिद्वार , उत्तराखंड
पायलट बाबा आश्रम कब जाये Best Time to Visit Pilot Baba Ashram Haridwar in hindi
यहाँ आप साल भर में कभी भी जा सकते है बस आपको थोडा सा समय का ध्यान देना है क्यूंकि इस आश्रम में दर्शन करने का एक निश्चित समय है |
Pilot Baba Ashram Haridwar Ki Timing –
गर्मियों में – सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक
दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक
सर्दियों में – सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक
दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक |
महायोगी पायलट बाबा के बारे में – About Mahayogi Pilot Babain Hindi
पायलट बाबा का जन्म बिहार के सासाराम में हुआ था और बाबाजी के बचपन का नाम कपिल था , बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय में पढ़े पायलट बाबा ने भारतीय एयरफोर्स में नोकरी की और पायलट बाबा नाम से मशहूर कपिल भारतीय वायुसेना में पायलट के पद पर तैनात थे |
इन्होने भारतीय वायुसेना की तरफ से पायलट के पद पर रहते हुये सन 1962,1965,1971 में हुई लड़ाईयो में भाग लिया था , इसके बाद कपिल हरि गिरीजी महाराज के संपर्क में आये बस तबसे कपिल का रुझान आध्यात्म की तरफ हो गया |
बस यही शुरुआत थे कपिल से पायलट बाबा बनने की पायलट बाबा के बारे में सबसे ज्यादा प्रसिद्ध है इनकी समाधियाँ सुनने में यहाँ तक आया है की इन्होने लगभग 100 बार समाधी ली है जिसमे कुछ भूमिगत है और कुछ जल के अन्दर और इनकी एक समाधी तो 33 दिन की थी |
यह भी पढ़े – Bharat Mata Mandir Haridwar – EK Anokha Mandir
राम झूला ऋषिकेश के आसपास के पर्यटन स्थल
Pilot Baba Ashram Haridwar के बारे में
जैसे ही आप पायलट बाबा आश्रम के मुख्य गेट के सामने आते हो आपको सामने एक बड़ा सा गेट और एक सिंह की प्रतिमा और गेट के दोनों तरफ स्वागत में कड़ी भारतीय महिलाओ की प्रतिमा दिखाई देगी |
यही से इस आश्रम की भव्यता की एक झलक मिल आपको मिल जाती है अब आप अन्दर जाइये और अपनी कोई भी एक आई-डी जैसे आधार कार्ड दिखा के आश्रम को देखिये आपको बता दूँ की यहाँ पर किसी प्रकार का कोई भी प्रवेश शुल्क नहीं है |
अब आश्रम में आपको एक से बढ़कर एक झाँकियो के दर्शन होंगे जो की बेहद ही खूबसूरती से बने गई है आपको यहाँ समुद्र मन्थन , भारत माता , गाँधी जी की दांडी यात्रा , सुभाष चन्द्र बोष , रानी लक्ष्मी बाई , भगवान विष्णु जी के 10 अवतार आदि झाँकियो के मनोहर दर्शन होंगे |
Pilot Baba Ashram Haridwar में आपको श्रवन कुमार , रामकृष्ण परमहंस, अर्धनारेश्वर जैसी तमाम आकर्षक प्रतिमाये बनी हुई है |
इस आश्रम में आपको बतख , खरगोश और शुतुरमुर्ग भी देखने को मिल सकते है इसके अलावा यहाँ एक छोटा सा उद्यान है जिसका नाम सुन्दर वन है | इस आश्रम के कई मन्दिर भी है जैसे राम मन्दिर , विष्णु मन्दिर ,शिव मन्दिर ,हनुमान मन्दिर आदि |
इस आश्रम की सबसे खास बात यह है कि यहाँ की हर एक प्रतिमा अत्यन्त सुन्दर है इस आश्रम में सबसे ऊँची प्रतिमा भगवान शिव की है सच में वह प्रतिमा विशालकाय और अद्भुत है |
पायलट बाबा आश्रम हरिद्वार से सम्बन्धित प्रश्न
जगजीतपुर कनखल , दक्ष रोड , हरिद्वार , उत्तराखंड |
यह एक आश्रम है यहाँ आकर आपको एक शुद्ध दैविक वातावरण मिलेगा धार्मिक झांकियां , मूर्तियां , प्रतिमाये आप देख सकते है हरिद्वार में पायलट बाबा आश्रम एक बढ़िया जगह है |
पायलट बाबा का जन्म बिहार के सासाराम में हुआ था और बाबाजी के बचपन का नाम कपिल था , बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय में पढ़े पायलट बाबा ने भारतीय एयरफोर्स में नोकरी की और पायलट बाबा नाम से मशहूर कपिल भारतीय वायुसेना में पायलट के पद पर तैनात थे |
Pilot Baba Ashram Haridwar की सबसे खास बात यही है की इस आश्रम में आपको भगवान् के साथ साथ महापुरुषों के भी दर्शन हो जाते है आप अपने देश की झाँकियो को यहाँ देख सकते है तो Finally बोलूँगा की हरिद्वार जब भी आये यहाँ जरूर आये |
वाकई, पायलट बाबा का मंदिर बेहद मनोहारी, शांति, सुखद, भक्तिभाव के साथ साथ देश भक्ति को प्रदर्शित करता है। यदि हरिद्वार आते हैं तो समय निकाल कर पायलट बाबा का आश्रम जरूर आएगा। यहां 3- 4 घंटे का समय दीजिए… यदि सुकून नहीं मिलेगा तो… कहना।
बिलकुल श्रीमान आप सही कह रहे है