Pagal Baba Mandir Vrindavan | पागल बाबा मन्दिर वृन्दावन की जानकारी
Pagal Baba Mandir Vrindavan पागल बाबा मन्दिर वृन्दावन का एक प्रमुख मन्दिर है इसे लीलाधाम भी कहते है यह 9 मंजिला मदिर संगमरमर के पत्थरो से बना हुआ है , वृन्दावन के स्थानीय लोगो में इस मंदिर का बड़ा महत्त्व है और कई कथाये भी प्रचलित है |
इस मंदिर के बारे में ऐसी मान्यता है कि यहाँ पर सभी भक्तो की मनोकामना पूरी होती है , यह पवित्र मंदिर मथुरा – वृन्दावन मार्ग पर स्थित है इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको आज Pagal Baba Mandir Vrindavan के बारे में अधिक से अधिक जानकारी देने की कोशिश करेंगे |
Mathura me Ghumne ki Jagah – कैसे पहुंचे कहाँ रुके शॉपिंग की जानकारी
Pagal Baba Mandir Vrindavan ke baare me
पागल बाबा मंदिर लगभग 221 फीट ऊँचा और 150 फीट चौड़ा है , मन्दिर प्रांगण में आप एक हरा भरा पार्क एक सुन्दर सरोवर देख सकते है , मन्दिर के फर्स्ट फ्लोर पर आप सुदर्शन चक्र की आकृति देखेंगे जो की बहुत ही भव्य दिखाई देती है |
श्री पागल बाबा मंदिर की स्थापना सन 1969 में हो गई थी , तह अद्भुत मंदिर वास्तुकला का एक अनूठा उदाहारण है |
पागल बाबा मन्दिर वृन्दावन कैसे पहुंचे
देखिये यह मंदिर उत्तर प्रदेश में मथुरा जिले में है तो यहाँ तक आने के लिए सबसे पहले तो आपको मथुरा आना होगा फिर आप मथुरा में कोई भी ऑटो टेम्पो टैक्सी या किसी लोकल वाले से पूछेंगे तो वह आपको इस मंदिर की लोकेशन के बारे में बता देगा |
Pagal Baba Mandir Vrindavan मथुरा वृन्दावन मार्ग पर स्थित है So आप मथुरा में कही भी हो अपने ऑटो या टैक्सी के ड्राईवर को बोल दे तो वो आपको इस मंदिर तक पहुंचा देगा यह अत्यधिक प्रसिद्ध मंदिर है इसे सब जानते है तो यहाँ पर आना बहुत ही आसान है |
पागल बाबा मंदिर वृन्दावन कब जाये – Best Time to visit Pagal baba Mandir Vrindavan
वैसे तो यहाँ पर आप साल भर जा सकते है लेकिन यह मंदिर मथुरा में स्थित है तो यहाँ गर्मियों में आप परेशान हो सकते है तो मेरी राय मानिये तो आप यहाँ सर्दियों में आये तो ज्यादा बेहतर रहेगा या फिर गर्मी में आना है तो आप या तो सुबह जल्दी आ जाये या फिर शाम को दर्शन हेतु आये |
अब आपको बता दू वृन्दावन-मथुरा के अधिकांश मंदिर दोपहर में बंद रहते है तो अप इस बात का भी विशेष ध्यान रखे और Pagal Baba Mandir Vrindavan जब भी आये तो दोपहर 12 से 4 बजे के मध्य न आये |
अगर हम टाइमिंग की बात करे तो यह मंदिर सुबह 6 बजे से सुबह 11:30 तक खुला रहता है फिर शाम 3:30 बजे से रात 9 बजे तक खुला रहता है सर्दियों में आधा घंटा टाइमिंग इधर उधर हो जाती है |
श्री पागल बाबा मन्दिर की टिकट
इस मंदिर में प्रवेश निशुल्क है लेकिन यहाँ पर इलेक्ट्रानिक झाकियां है यदि आप उन्हें देखना चाहते हो तो आपको मात्र 10 रूपये की एक टिकट लेनी होगी और मै तो यही कहूँगा आप 10 रूपये की टिकट लेकर इन सुन्दर झाकियों को जरूर देखे यह झांकिया बहुत ही मंमोहल दिखाई देती है |
यह भी पढ़े – Places to visit in Gokul | गोकुल में घूमने की जगह – कैसे पहुंचे कैसे घूमे
Famous Food in Mathura – मथुरा वृन्दावन के प्रसिद्ध खाने-पीने के ठिये
Pagal Baba Mandir Vrindavan me kya kya hai – पागल बाबा मन्दिर में क्या क्या है
जैसे ही आप Pagal Baba Mandir Vrindavan के मुख्य द्वार से अन्दर जाओगे आपको सामने की एक संगमरमर का बना सफ़ेद मंदिर दिखाई देता है आपको बता दे इस मंदिर में आप के करने के लिए बहुत कुछ है आइये विस्तार से जानते है –
माता सुदेवी कुण्ड और प्राचीन शिव मंदिर
सबसे पहले आपको दिखाई देगा एक सरोवर जिसे माता सुदेवी कुण्ड का नाम दिया गया यह बहुत ही सुन्दर दिखाई देता है और इसी कुण्ड के पास में एक शिव मंदिर भी है तो आप पागल बाबा मंदिर की शुरुआत इस प्राचीन शिव मंदिर के दर्शन और माता सुदेवी कुण्ड के सौंदर्य से करे |
समाधि मन्दिर
अब आप मुख्य मंदिर की तरफ जायेंगे तो मंदिर के एक तरफ आपको समाधि मंदिर दिखाई देगा यहाँ आप जरूर जाए यहाँ पर श्रीमद 1008 लीलानंद ठाकुर पागल बाबा जी की समाधी है और उनकी प्रतिमा बनी है यहाँ आप पागल बाबा के दर्शन करे |
इसी के पड़ोस में पागल बाबा के प्रिय शिष्य श्री चिरंजीलाल हरलाल जी की समाधि बनी है यहाँ भी आप बाबा का आशीर्वाद ले ले , Pagal Baba Mandir Vrindavan में जब भी आये तो समाधी मन्दिर के दर्शन अवश्य करे |
दिव्य अखंड ज्योति
मुख्य मन्दिर के सम्मुख ही आपको श्री सिद्ध मनोकामना पूर्ण दिव्य अखंड ज्योति के दर्शन होंगे जो दिखने में वाकई में दिव्य है यहाँ पर आप अखंड ज्योति के दर्शन करे यह अखण्ड ज्योति हमेशा जलती रहती है |
विद्युत चालित झाकियां – श्री कृष्ण लीला , श्री राम लीला , श्री पागल बाबा लीला
अब आपको अखंड ज्योति के सामने ही विद्युत चालित झाकियां देखने को मिल जाएँगी जिसकी दर्शन भेंट मात्र 10 रूपये प्रति व्यक्ति है इन इलेक्ट्रानिक झाकियों में आप श्री कृष्ण लीला श्री राम लीला और श्री पागल बाबा लीला को देख सकते है |
जैसे ही आप झाकियों वाले प्रांगण में प्रवेश करोगे सबसे पहले एक हनुमानजी की प्रतिमा दिखाई देगी जिससे श्रीराम शब्द का उच्चारण होता है बहुत ही मनमोहक यह झांकी है |
श्रीराम लीला दर्शन में आपको श्रीराम के जीवन से सम्बंधित इलेक्ट्रानिक झाकियां देखने को मिलेंगी जैसे यहाँ पर आप अयोध्या में श्रीराम जन्मोत्सव का मनोरन द्रश्य देख सकते है , रावण और जटायु का युद्ध देख सकते है , श्रीराम द्वारा रावन का वध देख सकते है , प्रभु श्रीराम – सीता स्वयंवर लीला देख सकते है , श्रीराम वनवास प्रस्थान से पूर्व अपने पिता से आशीर्वाद लेते हुए देख सकते है, लक्ष्मण जी द्वारा शूर्पनखा की नासिका छेदन आदि देख सकते है |
इन झाकियों के दर्शन करने मात्र से आप श्रीराम के जीवन से परिचित हो जाते है इसीलिए जब भी आप Pagal Baba Mandir Vrindavan आये तो इलेक्ट्रानिक झाकियों वाले परिसर में अवश्य जाए |
श्री कृष्ण लीला में आपको श्री कृष्ण के जीवन से सम्बंधित इलेक्ट्रानिक झाकियां देखने को मिलेंगी जैसे यहाँ पर आप श्री माखन चोर लीला के दर्शन कर सकते है , भगवान श्री कृष्ण को गोकुल ले जाते हुए देख सकते है , श्री बाल कृष्ण माता यशोदा को ब्रह्माण्ड दिखाते हुए लीला आदि देख सकते है |
श्री पागल बाबा लीला में आप पागल बाबा के जीवन से सम्बंधित इलेक्ट्रानिक झाकियां देखने को मिलेंगी जैसे यहाँ पर आप बाबश्री द्वारा की जा रही माता दुर्गा की दिव्य आरती देख सकते है , बाबाश्रे द्वारा मनाये जा रहे होली उत्सव कोदेख सकते है , बाबाश्री को भूमि पूजन करते हुए देख सकते है , नव मंजिल मंदिर ( Pagal Baba Mandir Vrindavan ) के आरंभिक निर्माण काल की झलक आदि झाकियां देख सकते है |
नव मंजिला मंदिर
अब आप जीने की सहायता से एक एक मंजिल चढिये और प्रत्येक मंजिल पर स्थित एक मंदिर के दर्शन करिए इन मंदिरों में आप श्री राधे गोविन्द मंदिर , श्री नन्द यशोदा मन्दिर , श्री राम दरबार मन्दिर , श्री वामन अवतार मन्दिर , श्री लक्ष्मी नारायण मन्दिर , श्री ॐ भगवान मन्दिर आदि के दर्शन करिए |
एक बात ध्यान रखिये आप जितना Pagal Baba Mandir Vrindavan में ऊपर की मंजिल की तरफ जाओगे वहां से मंदिर प्रांगण का द्रश्य उतना ही मनमोहक दिखाई देगा ऊपर से आपको वृन्दावन के भी बहुत ही सुन्दर दर्शन होते है हम जब इस मंदिर में गए थे तो यहाँ पर मरम्मत का काम चल रहा था तो अब यह मंदिर और भी भव्य हो गया होगा |
मंदिर के बाहर आपको ढेरो दुकाने खाने पीने की , पूजन सामग्री की , भगवान की पोशाक की देखने को मिल जाएँगी , पागल बाबा मन्दिर के अन्दर आपको जूता-चप्पल स्टैंड मिल जायेगा वही आप अपने जूता-चप्पल उतार के हाथ पैर धुलकर सभी मंदिरों के दर्शन करे |
दोस्ती आप कभी भी मथुरा वृन्दावन आये तो Pagal Baba Mandir Vrindavan में जरूर दर्शन हेतु आये आपको यह जानकारी बढ़िया लगी हो तो कमेन्ट अवश्य करे और इसे अपने सोशल मीडिया पर शेयर भी कर सकते है |
श्री पागल बाबा मन्दिर मथुरा जिले में स्थित है और यह मथुरा – वृन्दावन मार्ग पर बना हुआ है |
पागल बाबा श्रीकृष्ण के अनन्य भक्त थे और उन्होंने ही इस मंदिर को बनवाया था |
पागल बाबा मंदिर का निर्माण सन 1969 में शुरू हो गया था |
श्री लीलानंद ठाकुर पागल बाबा ने |
Bahut Sundar……
आभार सर