Cottage Booking in Nathdwara – श्रीनाथ मन्दिर बोर्ड नाथद्वारा रूम बुकिंग
हमारी यह पोस्ट Cottage Booking in Nathdwara श्रीनाथ मन्दिर बोर्ड नाथद्वारा में रूम बुकिंग को लेकर है , श्रीनाथ जी मन्दिर नाथद्वारा नाम तो सबने ही सुना होगा क्यूंकि यह मन्दिर सम्पूर्ण भारत में विख्यात है , श्रीनाथ मन्दिर भगवान् श्री कृष्ण की बाल्यावस्था को समर्पित है , यह एक वैष्णव पीठ भी है |
यहाँ भारत से ही नहीं अपितु विदेश से भी भक्त आते है और अपने आराध्य श्रीनाथ जी के दर्शन कर अपने शरीर को एक नयी सकारात्मक उर्जा से भरा हुआ पाते है , हम नाथद्वारा टेम्पल बोर्ड में New Cottage Nathdwara Online Booking और offline बुकिंग दोनों ही कर सकते है |
Cottage Booking in Nathdwara in Hindi – श्रीनाथ मन्दिर बोर्ड नाथद्वारा में रूम बुकिंग
श्रीनाथ मन्दिर बोर्ड यहाँ पर ठहरने के लिए बहुत ही अच्छी व्यवस्था करता है कई धर्मशालाए है जो मन्दिर प्राशासन की देख रेख में संचालित की जाती है आप वहा बड़े ही आसानी से और सस्ते में रूम बुक कर सकते है वैसे आज हम आपको नाथद्वारा में ठहरने की सबसे उत्तम व्यवस्था के बारे में विस्तार से बताने वाला है |
श्रीनाथ मन्दिर राजस्थान के एक बेहद ही सुन्दर शहर उदयपुर से लगभग 45 किलोमीटर की दूरी पर पर बनास नदी के किनारे नाथद्वारा नामक स्थान पर है तो देखा जय तो यहाँ पहुचना बहुत ही आसान है पहले आप उदयपुर आओ फिर नाथद्वारा आ जाइये |
श्रीनाथ मन्दिर के दर्शन करना अत्यंत शुभ माना गया है , श्री नाथ भगवान की मूर्ती काले मार्बल को काटकर बनाइ गई है सच में एक अद्भुत और अलोकिक स्थान है नाथद्वारा यहाँ आप एक बार अवश्य आये |
New Cottage Nathdwara Room Booking – New Cottage Nathdwara Online Booking in Hindi
इस मन्दिर में जगह तो बहुत ज्यादा है परन्तु अति साधारण मन्दिर है ये न कोई शिखर न कोई बहुत ही उच्च कोटि की नक्खाशी यहाँ तक की इस मन्दिर की छत भी खपरेलों से बनी हुई है , खैर इससे कोई फरक नहीं पड़ता आस्था का मन्दिर की बनावट से क्या लेना देना |
श्रीनाथ जी मन्दिर की सबसे खास बात जो इसे अन्य मंदिरों से अलग बनती है वह है यहाँ के दर्शन करने का तरीका यहाँ पर आप श्रीनाथ जी के 8 (कभी कभी ८ से ज्यादा और कम भी हो सकता है ) तरह के दर्शन होते है जिनमे मंगला , श्रृंगार , ग्वाल , राजभोग , उथापन , भोग , सन्ध्या आरती , शयन है |
श्रीनाथ नाथद्वारा टेम्पल बोर्ड में कौन कौन सी धर्मशालाये है –
आइये आपको बताते है की नाथद्वारा की बेस्ट धर्मशालाए जिनका संचालन टेम्पल बोर्ड करता है कौन कौन सी है सबके आपको नाम बताये दे रहा हु –
श्री दामोदर धाम – Damodar Dham Nathdwara Room Booking
Damodar Dham Nathdwara Room Booking करने के लिए आपको श्री दामोदर धाम को सेलेक्ट करना होगा यहाँ के रेट 2 बेड एसी वाले रूम 1350 रूपये में और 4 बेड एसी वाले रूम 2800 रूपये में मिल जायेंगे सभी कमरों में टीवी , अत्तैच बाथरूम , गीजर मिलेगा लिफ्ट की सुविधा है अतिरिक्त व्यक्ति यदि कोई है तो उसके आपको 400 रूपये देने होंगे |
Damodar Dham Nathdwara Room Booking आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीको से कर सकते है |
धीरज धाम नाथद्वारा – Dheeraj Dham Nathdwara Room Booking
Dheeraj Dham Nathdwara Room Booking करने के लिये आपको धीरज धाम को सेलेक्ट करना होगा धीरज धाम नाथद्वारा में 2 बेड नान एसी कमरे महज 700 रूपये में मिल जायेंगे वाही 2 बेड एसी कमरा एक 1000 का है और एक 1300 का है और 1300 मात्र एक ही है धीरज धाम में आपको पार्किंग और कैंटीन की सुविधा मिल जाएगी |
Dheeraj Dham Nathdwara Room Booking आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीको से कर सकते है |
चित्तल वाला विश्रान्ति गृह नाथद्वारा – Chittal Wala Nathdwara Room Booking
Chittal Wala Nathdwara Room Booking करने के लिये आपको चित्तल वाला विश्रांति गृह को सेलेक्ट करना होगा चित्तल वाला विश्रांति गृह नाथद्वारा में नान एसी कमरों के दो प्रकार है एक 250 वाले दुसरे 500 वाले एसी रूम भियाहन दो प्रकार के है एक 600 रूपये के एक 800 रुपया वाला |
Chittal Wala Nathdwara Room Booking आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीको से कर सकते है |
बाला सिनोर सदन नाथद्वारा – BalaSinore Sadan Nathdwara Room Booking
BalaSinore Sadan Nathdwara Room Booking करने के लिये आपको बालासिनोर सदन को सेलेक्ट करना है यहाँ नान एसी कमरे महज 250 रूपये में मिल जाते है यहाँ पार्किंग और कैन्टीन सुविधा भी है |
BalaSinore Sadan Nathdwara Room Booking आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीको से कर सकते है |
अग्रवाल काटेज नाथद्वारा – Agrawal Cottage Nathdwara Room Booking
Agrawal Cottage Nathdwara Room Booking के लिए आपको अग्रवाल कोटेज सेलेक्ट करना है अग्रवाल कोटेज नाथद्वारा में कमरे दो बेड वाले नान एसी मात्र 200 रूपये में मिल जायेंगे जिनमे अत्तैच बाथरूम भी होगा |
Agrawal Cottage Nathdwara Room Booking आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीको से कर सकते है |
न्यू कोटेज नाथद्वारा – New Cottage Nathdwara Room Booking
New Cottage Nathdwara Room Booking करने के लिए आप न्यू कोटेज विकल्प को सेलेक्ट करे यहाँ आपको ढेरो प्रकार के एसी नान एसी कमरे मिल जायेंगे सभी कमरों में अत्तैच बाथरूम होगा न्यू कोटेज नाथद्वारा में कैन्टीन है पार्किंग है गार्डन है |
New Cottage Nathdwara Room Booking आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीको से कर सकते है |
वैभव विलास लॉर्ड्स प्लाजा नाथद्वारा – Vaibhav Vilas Lords Plaza Nathdwara Room Booking
Vaibhav Vilas Lords Plaza Nathdwara Room Booking भी आप नाथद्वारा टेम्पल बोर्ड के माध्यम से कर सकते है यहाँ आपको बहुत ही शानदार कमरे मिल जायेंगे |
Cottage Booking in Nathdwara के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करे
सबसे पहले आपको श्रीनाथ मन्दिर बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना है जो की Cottage Nathdwara Online Booking का पहला चरण है –
- अपने किसी भी ब्राउज़र में श्री नाथ मन्दिर की वेबसाइट https://www.nathdwaratemple.org/ को ओपन करिये अब दाहिनी तरफ देखिये Login / Sign up लिखा है वहां क्लिक करिये , अब आपके सामने एक फॉर्म खुल जायेगा जिसमे आप सबसे पहले आप अपना First Name फिर Last Name इसके बाद अपनी ईमेल आई डी लिखिये अब नीचे अपने मोबाइल का नंबर लिखिये फिर एक सुरक्षित पासवर्ड बना लीजिये बस अब Sign Up बटन पर क्लिक कर दीजिये आप नीचे स्क्रीनशॉट भी देख सकते है |
- लीजिये आपने सफलतापूर्वक श्रीनाथ मन्दिर बोर्ड की वेबसाइट पर Cottage Booking in Nathdwara के लिए अपना खाता बना लिया है अब आपकी ईमेल आई डी पर मन्दिर बोर्ड की तरफ से एक मेल जायेगा जिसमे आपको अपना खाता वेरीफाई करना है आप अपना ईमेल खोल के देखोगे तो नीचे लिखा होगा Please Confirm your email by Clicking here तो आपको clicking here पर क्लिक करके अपना ईमेल वेरीफाई करवा लेना है |
- अब आप अपना मोबाइल नंबर और जो अभी पासवर्ड बनाया था वो डालकर लॉग इन कर लेंगे फिर आपको दाहिनी तरफ आपका नाम लिखा हुआ दिखाई देगा नाम के पास क्लिक करके My Account पर क्लिक कर देंगे तो आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा वहा से आपको Contact Detail पर क्लिक करना है |
यहाँ आप देख रहे मोबाइल वाले कॉलम में आगे लिखा है Verify Mobile No. यहाँ क्लिक करेंगे तो आपको एक OTP प्राप्त होगा आप अपना OTP डाल के Submit के बटन पर क्लिक कर देंगे चलिए स्क्रीनशॉट भी देख लीजिये |
अब आपने New Cottage Nathdwara Room Booking के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कर लिया है और अपना ईमेल मोबाइल सब कुछ वेरीफाई भी करवा लिए अब आप बड़े आराम से श्रीनाथ मन्दिर के ट्रस्ट में कमरा ले सकते हो |
यह भी पढ़े – जानिए त्रिवेणी संगम प्रयागराज ( इलाहबाद ) के बारे में
वैसे बढ़िया तो रहेगा आप श्रीनाथ मन्दिर नाथद्वारा ट्रस्ट की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कर ले फिर बुकिंग करे लेकिन आपका मन रेगिस्त्रेशन करने का नहीं है तो आप मोबाइल otp से भी नाथद्वारा ऑनलाइन रूम बुकिंग करवा सकते हो |
आइये वह प्रोसेस भी देख लेते है आप शुरुआत में जैसे ही Sign In / Sign Up बटन पर क्लिक करोगे तो आपसे सामने Log in का आप्शन आयेगा Login with OTP का आप्शन तो आपको Login with otp पर क्लिक करना है |
अब आप Enter mobile no, में अपना मोबाइल नंबर दाल दीजिये फिर आपके पास एक otp आएगा उस otp को Verify OTP की बटन से वेरीफाई करके आगे की कर्यवाशी शुरू करे |
Step by Step Process of New Cottage Booking in Nathdwara – श्रीनाथ मन्दिर नाथद्वारा के ट्रस्ट में रूम बुकिंग की प्रक्रिया
सबसे पहले तो हम Cottage Booking in Nathdwara से सम्बंधित कुछ नियमो को जान लेते है –
- आप एडवांस में अधिकतम ३० दिन पहले ही कमरा बुक करवा सकते हो मतलब आप 1 महिना पहले से बुकिंग कर सकते है
- जितने भी लोग ठहरने हेतु जा रहे है सब लोग अपनी कोई भी एक फोटो पहचान की आई डी की ओरिजिनल जरूर रख ले अन्यथा आपको दिक्कत हो सकती है |
- यदि आपने 2 बेड का कमरा बुक किया और आप तीन लोग रुकना चाहते हो इसका मतलब एक व्यक्ति आपका अतिरिक्त है तो अतिरिक्त व्यक्ति के लिए कुछ चार्ज एक्स्ट्रा लगेगा |
- रूम बुक करने के बाद अप उसे बदलवा नहीं सकते है |
- एक बार बुकिंग करने के बाद आप इसे रद्द नही कर सकते है न ही आपका पैसा वापस किया जायेगा |
- यदि आप अपने चेक-इन समय से 10 घंटे भीतर नहीं पहुचेगा तो बुकिंग रद्द कर दी जाएगी |
- आपको रूम 24 घंटे के लिये दिया जायेगा |
चलिए अब शुरू करते है नाथद्वारा की धर्मशाला में रूम बुकिंग की ऑनलाइन प्रक्रिया – Process of New Cottage Nathdwara Online Booking
- सबसे पहले आपको नाथद्वारा टेम्पल बोर्ड की वेबसाइट https://www.nathdwaratemple.org/ पर अपनी ईमेल आई-डी या मोबाइल और पासवर्ड डालकर आप लॉग-इन करे लॉग-इन करने के बाद आपके सामने एक नयी विन्डो खुल जाएगी उसमे आपको COTTAGE BOOKING पर क्लिक करना है |
- अब आप New Cottage Nathdwara Online Booking की उपलब्धता की जांच करेंगे सबसे पहले Check-in वाले कालम में आप अपनी चेक इन की तारिख लिखोगे फिर From वाले कालम में चेक इन का समय डालोगे कृपया यहाँ Am/PM का विशेष ध्यान दे अब Check out वाले कालम में चेक आउट की तारीख भरे और To वाले कालम में चेक आउट का समय डाले इसके बाद Check Availability वाली बटन पर क्लिक कर दे |
- जैसे ही आप Check Availability पर क्लिक करोगे तो आप द्वारा डाली हुई तारीखों के अनुसार आपके सामने उपलब्ध धर्मशालाओ की लिस्ट आ जाएगी , आप देख पा रहे होंगे कि दुसरे नंबर पर ही New Cottage की धर्मशाला दिख रही है जिसमे 48 रूम उपलब्ध है और यह महज ०.5 किलोमीटर की दूरी पर है रेलवे स्टेशन से |
आप चाहे तो किसी भी धर्मशाला में बुकिंग कर सकते है पर हम आज New Cottage Nathdwara Room Booking की बात कर रहे है तो New Cottage को ही सेलेक्ट करेंगे |
आप का मन हो तो आप Damodar Dham Nathdwara Room Booking करे या फिर Dheeraj Dham Nathdwara Room Booking करे या Chittal Wala Nathdwara Room Booking करे या BalaSinore Sadan Nathdwara Room Booking करे या Agrawal Cottage Nathdwara Room Booking करे |
- अब आपके सामने आप द्वारा चुनी हुई धर्मशाला के कमरे दिखाई देने लगते है जिसमे आपको रूम का नाम रूम का रेन्ट , रूम में कितने बेड है रूम में AC है या कूलर या Non Ac ये भी लिखके आएगा और हा टॉयलेट टाइप भी आप देख सकते है अब भाई आप अपनी आवश्यकता के अनुसार रूम को सेलेक्ट करे |
सेलेक्ट करने के लिए हरे रंग की बटन पर Select Room है वहा क्लिक करे जैसे ही आप Select Room पर क्लिक करोगे आपको person add करने को बोलेगा जिसमे आप कितने लोग हो और साथ में कितने बच्चे है यह बताओगे और Done की बटन पर क्लिक करोगे | - इसके बाद आपके सामने जो भी रूम सेलेक्ट किया है वो सेलेक्ट होकर आएगा आप एक बार और अच्छी तरह देख ले सही रूम है की नहीं अब सबसे नीचे देखिये आपको रूम का रेंट दिखाई दे रहा होगा और उसी के पास हरे रंग की एक बटन है जिसपे Book लिखा है |
इस पर क्लिक करिये अच्छी तरह समझने के लिए स्क्रीनशॉट जरुर देखे , हो सकता है यह प्रक्रिया थोडा समय ले तो कृपया धैर्य रखे |
- अब आपके सामने एक नयी विंडो खुलेगी जिसे आप द्वारा किये गये बुकिंग की समस्त डिटेल होगी और रूम के रेंट में GST मिलकर टोटल रेंट दिखाया जायेगा अब ये जो रेन्ट आया है वही आपको देना है आप पेमेन्ट दो तरीके से कर सकते हो |
एक तो नेट बैंकिंग के माध्यम से दूसरा डेबिट/क्रेडिट कार्ड के माध्यम से यहाँ आपको चेक-इन चेक -आउट की भी जानकारी दिखेगी खैर अब आप Pay Now की बटन पर क्लिक करे | - अब आपके सामने पेमेन्ट गेटवे की विंडो आ जाएगी जिसमे आप अपनी इन्टरनेट बैंकिंग या डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड की डिटेल्स डालकर पेमेन्ट को सफलतापूर्वक करेंगे और उसके बाद मिलने वाली रसीद का प्रिंट भी ले लेंगे या पीडीऍफ़ में सेव करके अपने कंप्यूटर में सेव कर लेंगे |
बधाई हो आपने बुकिंग की प्रक्रिया New Cottage Nathdwara Online Booking को सफलतापूर्वक संपन्न कर लिया अब आप को श्रीनाथ मन्दिर नाथद्वारा में ठहरने की कोई भी समस्या नहीं है जाइए सच्चे मन से श्रीनाथ जी के दर्शन करिये |
अच्छा एक और बाद यदि आपको भविष्य में कभी भी अपनी बुकिंग की जानकारी लेनी हो तो आप My Account ( जहाँ आप का नाम लिखा है दाहिनी तरफ वाही नाम के पास बने त्रिभुज के आइकॉन पर क्लिक करे ) पर क्लिक करे और Cottage Booking History पर क्लिक करे यहाँ से आप दुबारा प्रिंट भी ले सकते हो |
New Cottage Nathdwara Room Booking Offline in hindi – ऑफलाइन नाथद्वारा रूम बुकिंग कैसे करे
अच्छा एक बात और कहना चाहूँगा यदि आप नाथद्वारा पहुच के मन्दिर बोर्ड की धर्मशाला में कमरा बुक करना चाहते है तो आप बिलकुल कर सकते है आप नाथद्वारा पहुचे फिर रिजर्वेशन ऑफिस चले जाय जो कि नाथद्वारा टेम्पल बोर्ड के नाम से जाना जाता है |
यह रिसाला चौक के पास स्थित है यहाँ आप जायेंगे और काउंटर पर अपनी आवश्यकता के अनुसार और उपलब्धता के अनुसार कमरा प्राप्त कर सकते है New Cottage Nathdwara Room Booking ऑफलाइन भी होता है |
श्रीनाथ मन्दिर बोर्ड नाथद्वारा रूम बुकिंग से सम्बन्धित प्रश्न
श्रीनाथ मन्दिर बोर्ड नाथद्वारा रूम बुकिंग आप टेम्पल बोर्ड के ऑफिस से कर सकते है या फिर टेम्पल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से कर सकते है
श्रीनाथ मन्दिर बोर्ड नाथद्वारा में कई धर्मशालाये है सभी के नंबर अलग अलग है |
न्यू कोटेज – जगदीश जी 9414473022
श्री दामोदर धाम – भगवती प्रसाद जी – 9610288721
धीरज धाम – भगवती प्रसाद जी – 9610288721
बालासिनोर सदन – भगवती प्रसाद जी – 9610288721
चित्तल वाला विश्रांति गृह – भगवती प्रसाद जी – 9610288721
वैभव विलास लॉर्ड्स प्लाजा – प्रमोदजी – 7230041777
वैसे तो नाथद्वारा में अनगिनत धर्मशालाये है लेकिन सबसे बढिया मुझे टेम्पल बोर्ड की धर्मशालाये लगती है |
राजस्थान राज्य के नाथद्वारा में रिसाला चोक के पीछे नाथद्वारा टेम्पल बोर्ड का रिजर्वेशन ऑफिस स्थित है |
बेस्ट तरीका तो ऑनलाइन ही क्यूंकि जब आप जाओ तब तुरंत रूम अवेलेबल हो इसकी कोई गारंटी नहीं होती है आप ऑनलाइन रूम बुक करके जाओ तो सही रहता है |
जी नियम बदला तो नहीं बस आपको अपने साथ दोनों डोज लगने का सर्टिफिकेट लाना होगा इसमें ध्यान यह दे की मोबाइल यहाँ वर्जित है तो दोनों डोज लगने का सर्टिफिकेट हार्ड कापी में लाये |
हमने आपको Cottage Booking in Nathdwara – श्रीनाथ मन्दिर बोर्ड नाथद्वारा में रूम बुकिंग की लगभग समस्त जानकारी बता दी है अब आपको बहुत ही आसानी हो जाएगी ये जो पूरी प्रक्रिया बताई है वो आप अपने घर बैठे ऑनलाइन बुक कर सकते है
दोस्तों आज की पोस्ट यही पर समाप्त होती है कमेंट के माध्यम से बताये हमारा प्रयास आपके लिए कितना फायदेमंद है |