Meri Pehli Hawai Yatra – पहली हवाई यात्रा के कुछ मज़ेदार अनुभव
Meri Pehli Hawai Yatra
Meri Pehli Hawai Yatra के उत्साह, रोमांच, थोड़ा सा डर, जिज्ञासा से मन उथल पुथल हो रहा था जैसे तैसे चारबाग रेलवे स्टेशन पर पहुँचा, लखनऊ चारबाग सुबह 9 बजे ही पहुँच गया था जबकि मेरी गोवा की फ्लाइट शाम 5:30 पर थी |
खैर अपने एक रिश्तेदार के घर चला गया चाय नाश्ता खाना पीना करके कुछ आराम की और 3 बजे फिर आ गया चारबाग और पहुँच गया मेट्रो स्टेशन वाकई मे लखनऊ की मेट्रो के स्टेशन देखते ही बनते है |
टिकट काउंटर पर जाकर लखनऊ एयरपोर्ट की टिकट ली और चल पड़ा जैसे ही प्लेटफॉर्म पर पंहुचा मेट्रो रेल आ चुकी थी मुझे तो जल्दी थी ही फटाफट चढ़ गया वाकई मे साफ़ सफाई नज़र आ रही थी मेट्रो मे, मेरा मेट्रो का सफर भी शानदार रहा |
चलो अब पहुँच गए चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट अब वहां आई-डी और टिकट दिखाकर अन्दर प्रवेश लिया फिर सबसे पहले पूरा एयरपोर्ट देखा भैया Meri Pehli Hawai Yatra थी तो कौतूहल चरम पर था |
चलिए अब लगेज चेक करवाया मेरे पास तो मात्र एक पिट्ठू बैग था बस सारी औपचारिकताये को पूरा करके मैं एक सीट पर बैठ गया कुछ देर बाद पता चला की हमारी फ्लाइट के लिए लोग जाने लगे है, मैं दौड़ा और लाइन मे लग गया काउंटर पर फिर बोर्डिंग पास दिखाकर आगे बढ़ गया |
इण्डिगो की एक बस आई और अपने गंतव्य मतलब Meri Pehli Hawai Yatra के ऐरोप्लेन तक ले गई सबसे पहले तो जी भर के अपने हवाईजहाज ( मतलब जिसपर यात्रा करनी थी ) को निहारा दूर से तो छोटा सा लगता है पास से बहुत ही बड़ा फिर कदम बढ़ा दिए अन्दर की तरफ एयर-होस्टेस ने स्वागत किया और मैंने भी उनको नमस्कार बोलकर उनका अभिवादन स्वीकार किया |
अगस्त 2019 – लखनऊ से गोवा – Meri Pehli Hawai Yatra
अब मै हवाई जहाज के अन्दर था मुझे हवाई जहाज एक बड़ी डीलक्स बस की तरह दिखा खैर अपनी सीट ढूंढी और बैठ गया कौतूहलवश सीट बेल्ट को बांधने का प्रयास करने लगा हड़बड़ाहट मे मुझसे बेल्ट बाँधी ही नहीं जा रही थी तो पड़ोस मे बैठे एक सहयात्री ने मेरी मदद की |
मैंने कहा अरे इतना आसान था तब भी मुझसे नहीं हो रहा था वो सज्जन मुस्कुरा दिये अब एयर-होस्टेस ने सारे नियम बताये जिन्हें कोई भी सुन नहीं रहा था लेकिन मैंने बड़े ही ध्यान से सारे नियम सुने , यह Meri Pehli Hawai Yatra थी और पहली हवाई यात्रा में नियम सुनने भी चाहिए ऐसा मेरा व्यक्तिगत मानना है |
और फिर वो घड़ी आ गई जिसका मुझे कब से इंतजार था हवाईजहाज अपने रनवे पर रेंगने लगा और रेंगते रेंगते इतनी स्पीड तेज हो गई की पूछिए मत और अब मेरे प्लेन ने अवध की ज़मीन को अलविदा बोल दिया था मेरी निगाहेँ खिड़की पर थी |
मेरे ऊपर रोमांच छाया हुआ था ऊपर से नजाकत का शहर लखनऊ बड़ा प्यारा लग रहा था पता नहीं मैं किस सोच मे था तब तक प्लेन मे कुछ हुआ ऐसा प्रतीत हुआ की नीचे गिरे यह बिलकुल वैसा ही अनुभव था जैसे लिफ्ट में होता है लेकिन लिफ्ट से कही ज्यादा तेज और कई बात हुआ था |
अब हमारा हवाईजहाज आसमान को चीरते हुए काफी ऊपर पहुच चूका था , Meri Pehli Hawai Yatra असल में अब शुरू हो गई थी खिड़की का नजारा बहुत ही नया था मैंने सोचा पहाड़ दिख रहे है की बादल है |
अब हवाईजहाज में चहलकदमी होने लगी थी एयरहोस्टेस अपनी खाने की ट्राली लेकर जिसको जो चाहिए वो मुहैया करवा रही थी अच्छा एयरहोस्टेस के बोलने का लहजा वाकई में काबिलेतारीफ होता है |
हमने भी सोचा चलो थोडा खड़े होकर पैर सीधे किये जाय और वाशरूम भी देखा जाय कैसा होता है हवाईजहाज का, कौतुहलवश सीट बेल्ट खोलकर खड़े हो गये और पीछे की तरफ चल दिए , उड़ते हुए जहाज में चलना भी एक सुखद अनुभव था खैर अत्यंत साफ़ सुथरा आधुनिक तकनीको से युक्त ये वाशरूम था मै पुनः आकर अपनी सीट पर बैठ गया |
अब जो एयरकंडिशनर की हवा के लिए सीट के ऊपर बटन होता है उसको पहले तो समझा फिर इस्तेमाल किया , अब सामने जो मैगजीन रखी थी उसको पढ़ा मुझे मैगजीन पढने की उत्सुकता नही थी बस जो आगे खान-पीने का सामान रखने के लिए सीट में ही इनबिल्ट छोटी सी मेज होती है उसका उपयोग करना चाह रहा था |
लखनऊ से जुडी अन्य पोस्ट यहाँ पढ़े –
चन्द्रिका देवी मन्दिर लखनऊ की सम्पूर्ण जानकारी
घूमिये लखनऊ एक दिन में हमारे साथ
अच्छा मोबाइल तो ऐरोप्लेन मोड पर था तो और इतने ऊपर शायद इन्टरनेट चलता भी नहीं , अच्छा एक और समस्या हुई थी मेरे साथ जो बता दू कान दर्द वो भी बड़ा अजीब सा जब आप ऊपर उड़ते हो तो वायु के दबाव के चलते कान में दर्द होता है |
सबको नही होता परन्तु कुछ लोगो को होता है खासकर पहली हवाई यात्रा वालो को जिनमे से हम भी एक थे , लोगो की आवाजे बहुत ही धीरे सुनाई दे रही थी हमको लेकिन मेरे पड़ोस में जो सज्जन बैठे थे उनके साथ ये समस्या नहीं थी वो बैठे मुस्कुरा रहे थे फिर मुझसे बोले की |
फिर उन्होंने अपने बैग से कुछ निकाला मैंने देखा वो ऑरेंज वाली चूसने वाली टाफी थी बचपन याद आ गया 1 रुपये की 8 टॉफी मिलती थी खूब चूसते थे उन्हें क्यूंकि इससे सस्ता कुछ मिलता नहीं था और उस समय जेब खर्च भी एक रुपये दो रुपये ही मिलता था |
खैर उन सज्जन ने मुझे मेरे बचपन से बाहर निकाला और बोले ये टॉफी चूसो शायद आराम मिले हमने ले ली परन्तु कोई ख़ास आराम नही मिला फिर वो सज्जन बोले मुह से सांसे लो फिर एक नाक से निकालो वही मतलब अनुलोम विलोम |
खैर मैंने उन भले मानुष की बात मानकर यह भी किया अचानक कान से एक पट्ट की आवाज आई और सच में आराम मिल गया , कान दर्द Meri Pehli Hawai Yatra का एक दुखद अनुभव रहा |
अब देखा सब लोग नीचे देख रहे थे शायद गोवा आ गया था नीचे की रौशनी देखते ही बन रही थी मैंने टकटकी फिर से खिड़की की तरफ बाँध दी थी, हालाँकि अब फिर से प्लेन ऊपर नीचे हो रहा था जो की एक डर पैदा कर रहा था |
अब हमारा हवाईजहाज गोवा की जमीन पर दौड़ रहा था, धीरे धीरे सभी यात्रियों ने अपनी सीट बेल्ट खोली मैंने भी खोली और ऊपर से अपना बैग उठाया और समीप बैठे सज्जन का भी बैग उठाकर उनको दिया, सीढियों से निकलकर मै गोवा एअरपोर्ट पर पहुच चुका था गोवा के एअरपोर्ट की भी बनावट शानदार थी और Meri Pehli Hawai Yatra भी शानदार रही जिसे मै अपने जीवन में कभी भूल नहीं पाउँगा |
लगभग दो घंटे पहले आप एअरपोर्ट आ जाओ |
जी हां हवाई जहाज में आपको वाशरूम की सुविधा मिल जाती है |
पोस्ट को पढिये यही मेरा अनुभव है |
यह तो व्यक्ति व्यक्ति पर निर्भर करता है जब आप हवाई जहाज से उतर जाते हो तो यह आवाज धीरे धीरे कम होने लगती है और शायद अगली सुबह तक बिलकुल आप नार्मल हो जाये |
आपने जिब भी एयरलाइन से टिकट बुक किया हुआ है उस एयरलाइन के काउन्टर से आपको एक बोर्डिंग पास लेना होता है यही आपको हवाई जहाज पर दिखाना होता है |
आप अपनी एयरलाइन के काउन्टर पर जायेंगे वहा वो लोग आपको बोर्डिंग पास निकलकर उसका प्रिंट दे देंगे |
जी बिलकुल आप ले जा सकते है |
निर्भर करता है एयरलाइन कम्पनी पर सबके अपने अपने नियम है |
माचिस , लाईटर , बैटरी , सेल , नुकीला सामान , मेटल वाली कैंची , खेल वाले सामान जैसे हाकी स्टिक क्रिकेट बैट तीर धनुष आदि |
awesome brother
बाहुल भाई आभार आपका