Mathura me Ghumne ki Jagah – कैसे पहुंचे कहाँ रुके शॉपिंग की जानकारी
Mathura me Ghumne ki Jagah मथुरा में घूमने की जगह घूमने क्या दर्शन करने की जगहों के बारे में आज हम इस पोस्ट में बात करेंगे आपको बतायेंगे मथुरा आप कैसे किन किन साधन से आ सकते है , यहाँ रुकने के कैसे क्या विकल्प है यहाँ की शापिंग आदि की भी जानकारी आपको मिलेगी हम आपको मथुरा के सभी दर्शनीय स्थलों के बारे में बताएँगे |
देखिये सबसे पहले तो मथुरा को जान लेते है यह उत्तर प्रदेश राज्य का एक शहर है जो कि श्री कृष्ण भगवान की जन्म स्थली है यही नहीं मथुरा एक सप्तपुरी भी है , मथुरा में 51 शक्तिपीठ में से एक शक्तिपीठ भी है , मथुरा यमुना नदी के किनारे पर बसा एक शहर है , यह एक ऐसा शहर है जहाँ हर गली में आपको मन्दिर देखने को मिलेंगे धार्मिक दृष्टिकोण से मथुरा बहुत ही महत्वपूर्ण शहर है |
Mathura me Ghumne ki Jagah | मथुरा में घूमने की जगह
Mathura me Ghumne ki Jagah मथुरा में घूमने की जगह की बात की जाय तो इस क्षेत्र में कई सारे मन्दिर है जैसे मथुरा शहर में कई मंदिर है फिर मथुरा शहर से 12 किलोमीटर दूर गोकुल आप जा सकते है गोकुल में घूमने की जगह में नन्द भवन , ब्रह्माण्ड घाट , रमन रेती प्रमुख है और आप वृन्दावन जा सकते है आप गोवर्धन जा सकते है आप बरसाना जा सकते है आप नंदगांव जा सकते है |
इस पोस्ट Mathura me Ghumne ki Jagah में हम बात करेंगे सिर्फ मथुरा शहर के प्रमुख मंदिर दर्शन करने की |
मथुरा कैसे पहुंचे | How to reach Mathura in Hindi
उत्तर प्रदेश राज्य का मथुरा एक जाना माना शहर है और यहाँ पर आना बहुत ही आसान है आप लगभग सभी प्रकार के साधनों से यहाँ तक आ सकते है |
हवाई जहाज द्वारा मथुरा कैसे पहुंचे | How to reach Mathura By Air in Hindi
वैसे मथुरा शहर में तो कोई भी एअरपोर्ट नहीं है लेकिन मथुरा शहर से लगभग 55 किलोमीटर दूर आगरा शहर में एक एअरपोर्ट है जिसे आप आगरा एअरपोर्ट या खेरिया एअरपोर्ट के नाम से जान सकते है आप यहाँ तह आ जाये फिर वहां से आप कोई भी कैब , बस , ट्रेन लेकर मथुरा आ सकते है आगरा एअरपोर्ट का IATA कोड AGR है |
भारत की राजधानी नई दिल्ली में भी इंदिरा गाँधी इन्टरनेशनल एअरपोर्ट है जिसकी मथुरा से दूरी 155 किलोमीटर है आय दिल्ली आ जाइये हवाई जहाज से फिर कोई कैब , ट्रेन बस से मथुरा आ सकते है दिल्ली एअरपोर्ट का IATA कोड DEL है |
ट्रेन द्वारा मथुरा कैसे पहुंचे | How to reach Mathura By Train in Hindi
मथुरा जंक्शन नाम का रेलवे स्टेशन मथुरा सिटी में है यह एक बड़ा रेलवे स्टेशन है भारत के लगभग सभी प्रमुख शहरों जैसे दिल्ली , कोलकत्ता , मुंबई , लखनऊ , इन्दोर , ग्वालियर , बनारस आदि से यहाँ तक के लिये आपको ट्रेन मिल जायेगी |
आप जानकारी कर ले कि आपके शहर से मथुरा की कोई सीधी ट्रेन है या नहीं यदि है तो बढ़िया वर्ना आपके आसपास के किसी न किसी शहर से आपको मथुरा जंक्शन के लिए ट्रेन जरूर मिलगी , मथुरा जंक्शन का कोड MTJ है |
सड़क द्वारा मथुरा कैसे पहुंचे | How to reach Mathura By Road in Hindi
भारत के कई प्रमुख शहरों से मथुरा के लिये आपको बस मिल जाएगी , यह शहर नेशनल हाइवे से जुड़ा है आप अपनी कार बाइक से भी यहाँ तक आ सकते है |
मथुरा में कहाँ रुके | Where to Stay In Mathura In Hindi
आप Mathura me Ghumne ki Jagah की तलाश कर रहे थे जो जाहिर सी बात है आपको रुकने का भी इंतजाम करना पड़ेगा तो देखिये मथुरा एक धार्मिक पर्यटन स्थल है जहाँ होटल्स धर्मशाला की कमी नहीं है यहाँ पर आप का मन हो तो रेलवे स्टेशन के पास रुक सकते है वहां पर कई सारे होटल्स है , इसके अलावा आप श्री कृष्ण जन्म स्थान के पास डीग गेट के आसपास रुक सकते है हा एक और विकल्प है आप विश्राम घाट या होली गेट के पास भी रुक सकते है |
आप कही भी रुक सकते है इस शहर में कही कोई दिक्कत नहीं है आपको धरमशाला भी मिल जाएँगी जैसे बिरला धर्मशाला जो की एक बढ़िया धरमशाला है और तिलक द्वार अग्रवाल धरमशाला है जो की मथुरा के ह्रदय स्थल होली गेट पर है |
Mathura me Ghumne ki Jagah | मथुरा में घूमने की जगह | मथुरा के दर्शनीय स्थल
आइये अब बात करते है मथुरा शहर के सभी प्रमुख दर्शनीय स्थलों के बारे में –
श्रीकृष्ण जन्म स्थान मन्दिर
श्रीकृष्ण जन्म स्थान Mathura me Ghumne ki Jagah में सबसे प्रमुख है यह वही स्थान है जहाँ पर भगवान श्रीकृष्ण का जन्म हुआ था , मथुरा शहर के मध्य में श्रीकृष्ण जन्म स्थान है यह एक विशाल परिसर में बना हुआ है और बहुत ही भव्य है |
श्री कृष्ण जन्म स्थान के प्रमुख मंदिर में आपको बहुत ही मनमोहक श्रीकृष्ण के दर्शन होंगे आप यहाँ समय दे अच्छे से भगवान के दर्शन करे मन्दिर की परिक्रमा करे इसी बरामदे में आप अन्य देवी देवताओं के दर्शन करे यही पर आपको अर्पित किया हुआ प्रसाद मिलता है आप चाहे तो अपने और अपने परिजनों के लिए यहाँ से प्रसाद खरीद सकते है |
फिर आप मन्दिर से नीचे आ जाये और गुफा के दर्शन करे इस गुफा में 10 रूपये का टिकट है इस गुफा में आपको भगवान श्रीकृष्ण के जीवन से जुड़ी कई झांकिया देखने को मिलेंगी यह एक बढ़िया अनुभव रहेगा |
श्रीकृष्ण जन्म स्थान परिसर में ही प्राचीन केशव देव मन्दिर है आप केशव देव मंदिर के दर्शन अवश्य करे , वह स्थल जहाँ पर श्री कृष्ण का जन्म हुआ था मतलब मामा कंस की कारागार वह भी इसी परिसर में बना हुआ है तो आप कारागार भी जाइए कुल मिलाकर इस परिसर में आपको समय लगेगा और आपको यहाँ समय देना भी चाहिए |
अब Mathura me Ghumne ki Jagah श्री कृष्ण जन्म स्थान के बारे में लगभग आपको बता दिया था आइये थोडा और जान लेते है देखिये आप डीग गेट की तरफ से आयेंगे तो आप गेट नंबर 1 से प्रवेश करेंगे और डीग गेट से गेट नंबर 1 के रास्ते में आपको खाने पीने के ठिये , शापिंग के ढेरो विकल्प मिल जायेंगे आपको बढ़िया लगेगा , हम लोग गेट नंबर तीन से गए थे जो कि रूपम सिनेमा के सामने से है |
यहाँ आपको चप्पल जूता स्टैंड मिल जाता है जहाँ आप अपने चप्पल जूते रख सकते है , हां आप अपने साथ मंदिर परिसर में कोई भी सामान जैसे बैग , मोबाइल आदि नहीं ले जा सकते है ये सब आपका जमा हो जायेगा हमारे पास एक छोटा बैग और मोबाइल था जो जमा किया था जिसकी रसीद कटी थी 4 रूपये की तो यह आप ध्यान रखे |
केशव देव मन्दिर
मथुरा शहर का केशव देव मन्दिर एक प्राचीन मंदिर है कहा जाता है यह मंदिर 5000 साल पुराना है इसे आप जब श्री कृष्ण जन्म स्थान दर्शन करने आयेंगे तभी देख सकते है क्यूंकि यह श्री कृष्ण जन्म स्थान परिसर में ही बना हुआ है , Mathura me Ghumne ki Jagah में आप इस मन्दिर को अवश्य शामिल करे |
पोतरा कुण्ड
मथुरा घूमने की जगह में आप इस पवित्र स्थान को भी समय दे सकते है यह श्री कृष्ण जन्म स्थान से थोड़ी ही दूरी पर है आप दो मिनट में पैदल यहाँ जा सकते है यहाँ एक कुण्ड है जिसमे जल है , पौराणिक मान्यता के अनुसार इसी जगह पर देवकी माँ ने श्रीकृष्ण के जन्म के समय उनके वस्त्र धुले थे , इस कुण्ड में बड़ी बड़ी सीढिया है और यहाँ की स्थापत्य कला सुन्दर है |
परन्तु एक बात है यहाँ के जल में काई लगी हुई है आप अगर इस पवित्र कुण्ड से आचमन करना चाहोगे तो नहीं कर पाओगे क्यूंकि अब यह जल दूषित हो गया है शायद रख रखाव की समस्या है फिर भी पोतरा कुण्ड एक पवित्र जगह है आप यहाँ आये जरूर |
श्री गर्तेश्वर महादेव मंदिर
श्री गर्तेश्वर महादेव मंदिर मथुरा में श्रीकृष्ण जन्म स्थान मन्दिर के गेट नंबर तीन की तरफ है यह भगवान शिव को समर्पित एक सुन्दर मंदिर है मंदिर के पुजारी की माने तो यह मंदिर हजारो साल पुराना है यहाँ की विशेषता यह है कि यहाँ भगवान शिव माता पार्वती के साथ नही अपितु शक्ति रूप में माता गायत्री विराजमान है |
यदि आपके पास अतिरिक्त समय है तो आप Mathura me Ghumne ki Jagah की लिष्ट में श्री गर्तेश्वर महादेव मन्दिर को शामिल कर सकते है |
ध्यान दे – श्रीकृष्ण जन्म स्थान परिसर में ही केशव देव मंदिर , योग माया मंदिर , गुफा और कारागार है इसी परिसर के गेट नंबर 1 के पास पोतरा कुण्ड और मार्किट है , परिसर के गेट नंबर ३ की तरफ श्री गर्तेश्वर महादेव मंदिर है |
कंस किला – Kans Kila Mathura me Ghumne ki Jagah
यह वही स्थल है जहाँ पर श्रीकृष्ण के मामा कंस का घर था यह स्थल भी Mathura me Ghumne ki Jagah में प्रमुख है लेकिन ज्यादातर पर्यटक यहाँ जाते नहीं है यह किला मथुरा शहर में यमुना नदी के किनारे पर बना हुआ है इतिहास की माने तो जयपुर के राजा मानसिंह ने इस किले 16वी शताब्दी में दुबारा बनवाया था |
यह किला हिन्दू और मुस्लिम दोनों ही शैली में बना हुआ है वैसे तो यह किला अब खंडहर होता जा रहा है यहाँ जाने का कोई भी टिकट नहीं है यदि आपके पास समय हो तो एक बार आप कंस के किले को देख सकते है |
यह भी पढ़े –
Banaras Me Ghumne ki Jagah – कैसे पहुंचे कहाँ रुके शापिंग की जानकारी
हरिद्वार दर्शन की सम्पूर्ण जानकारी कैसे पहुंचे कहाँ रुके कहाँ घूमे
अयोध्या में घूमने की जगह – कहाँ रुके खानपान खरीददारी
श्री द्वारकाधीश मन्दिर
श्री द्वारकाधीश मन्दिर मथुरा में घूमने की जगह का एक प्रमुख मन्दिर है जहाँ आपको जाना ही जाना है इस मंदिर को सन 1814 में ग्वालियर के खजांची सेठ गोकुल दास पारीख ने बनवाया था , यहाँ आपको हमेशा भीड़ दिखाई देगी यह विश्राम घाट के बिलकुल समीप ही है |
यह मन्दिर अपनी वास्तुकला के लिये प्रसिद्ध है , मन्दिर परिसर में बनी छत पर बहुत ही सुन्दर चित्र बने हुये है इन चित्रों से आप श्री कृष्ण के जीवन को जानेंगे , इस मंदिर की नक्काशी बहुत ही उत्कृष्ट है |
मन्दिर का जो मुख्य आगन है उसमे आप तीन भाग देख सकते है बाई तरफ पुरुषो की लाइन दाई तरफ महिलाओ को लाइन और बीच वाली शायद vip लाइन हो फिलहाल जब हम गए थे तो बीच वाली लाइन खाली थी हमने बाहर से ही श्री द्वारकाधीश के बहुत ही सुन्दर दर्शन प्राप्त किये |
आप इस मंदिर की परिक्रमा जरूर करे आपको मंदिर परिसर में ही प्रसाद मिल जाता है जिसमे लड्डू , पूड़ी सब्जी , खीर आदि होता है आप इस प्रसाद को अवश्य ग्रहण करे |
विश्राम घाट – Vishram Ghat Mathura me Ghumne ki Jagah
श्री द्वारकाधीश मन्दिर से थोड़ी ही दूरी पर स्थित है विश्राम घाट यह भी आपको मथुरा में घूमने की जगह की लिस्ट में जरूर शामिल कर लेना चाहिये , विश्राम घाट तक आपको गलियों से होकर जाना होगा रास्ते में आपको कई मन्दिर मिलेंगे आप दर्शन कर सकते है |
विश्राम घाट यमुना नदी के तट पर स्थित एक एक सुन्दर घाट है और घाट पर कई मंदिर भी है यहाँ पर आप नौका विहार जरूर करे , पौराणिक मान्यता के अनुसार यह वही जगह है जहाँ पर भगवान श्रीकृष्ण ने कंस का वध करने के बाद विश्राम किया था , बहुत से श्रद्धालु यहाँ पर स्नान करते है यमुना जी के पवित्र जल में डुबकी लगाते है |
बाबा जयगुरुदेव मन्दिर मथुरा का दर्शनीय स्थल
बाबा जयगुरुदेव मन्दिर भी मथुरा शहर का एक जाना माना मंदिर है कहा जाता है कि इस मन्दिर के निर्माण में बाबा के शिष्यों की अहम भूमिका रही है यह भव्य मंदिर सन 2001 में बन गया था यह अलौकिक मंदिर सफ़ेद संगमरमर से बना हुआ है इसे हम योग साधना मंदिर के नाम से भी जानते है |
बाबा जयगुरुदेव मंदिर मथुरा में आगरा-मथुरा रोड बाईपास के पास बना हुआ है , Mathura me Ghumne ki Jagah में यह भी एक बढ़िया जगह है |
बिरला मंदिर या श्रीभगवत गीता मन्दिर मथुरा का दर्शनीय स्थल
मथुरा के इस प्रसिद्ध मंदिर को सेठ राजा बलदेव दास जी बिरला ने बनवाया था , यह मंदिर बहुत ही सुन्दर बना हुआ है आप जैसे ही मंदिर के भव्य प्रवेश द्वार से अन्दर आओगे सामने ही आपको दो शेर की प्रतिमाये दिखाई देंगी , इसी के सामने ही मुख्य मंदिर बना हुआ है |
आप यहाँ पर एक स्तम्भ देखेंगे जिसमे भगवत गीता लिखी हुई है इस स्तम्भ का नाम ही श्री भगवत गीता स्तम्भ है इसी स्तम्भ के सामने एक रथ की प्रतिमा बनी है जो बड़ी ही दिव्य लगती है , मंदिर में जगह जगह पर पेड़ पौधे बैठने के लिए सीट्स की व्यवस्था है मंदिर की बनावट सुन्दर है , बिरला मंदिर के सामने ही इनकी बिरला धर्मशाला भी है |
माँ चामुण्डा जी मंदिर
मथुरा के स्थानीय निवासियों में माँ चामुण्डा जी मंदिर की बड़ी मान्यता है इस मंदिर की लोकेशन की बात करे तो याग बिरला गीता मंदिर के पास ही है इसी जगह पर एक स्थल है माँ गायत्री तपोभूमि बस माँ चामुण्डा जी मंदिर इसी के सामने है |
सरकारी संग्रहालय मथुरा में घूमने की जगह
मथुरा का सरकारी म्यूजियम भी एक दर्शनीय स्थल है इस म्यूजियम की स्थापना ऍफ़ एस ग्रोव्स ने सन 1874 में की थी , इस म्यूजियम में आप कुश काल , शुंग काल , मौर्या काल , गुप्त काल की मूर्तियों को देख सकते है , मूर्तियों के साथ साथ यहाँ पर आपको सिक्के देखने को मिलेंगे ये सिक्के सोने , चांदी , ताम्बे के है आप Mathura me Ghumne ki Jagah में इस सरकारी म्यूजियम को भी शामिल कर सकते है |
श्री भूतेश्वर महादेव मन्दिर और उमा कात्यानी शक्तिपीठ
श्री भूतेश्वर महादेव मंदिर और उमा कत्यानी शक्तिपीठ एक ही परिसर में बने हुए दो अलग अलग मंदिर है यहाँ भी आपको दर्शन हेतु अवश्य आना चाहिए | श्री भूतेश्वर महादेव मंदिर मथुरा को केदारनाथ धाम का उपलिंग कहा जाता है , भगवान भूतेश्वर को मथुरा का कोतवाल कहा जाता है |
पौराणिक मान्यता के अनुसार भगवान श्रीराम से आज्ञा लेकर शत्रुहन जी ने दैत्य लवणासुर को समाप्त करने हेतु यही पर भगवान भूतेश्वर की पूजा की थी , इस मंदिर में आपको बहुत ही बढ़िया महादेव के दर्शन होंगे आप महादेव पर जलाभिषेक कर सकते है |
इसी मंदिर परिसर में स्थित है उमा कत्यानी शक्तिपीठ जो कि 51 शक्तिपीठ में से एक है यहाँ पर माँ सती के केश गिरे थे यह शक्तिपीठ इस परिसर में नीचे की और बना हुआ है आपको सीढियों से नीचे जाना होगा फिर आपको माँ के सुन्दर दर्शन होंगे तो Mathura me Ghumne ki Jagah वाली लिस्ट में इस स्थल को भी शामिल कर ले |
तिलक द्वार होली गेट
यह कोई मन्दिर या घाट नहीं है अपितु तिलक द्वार एक मार्किट है जो कि विश्राम घाट के समीप है , तिलक द्वार होली गेट इस जगह को मथुरा का ह्रदय स्थल कहा जाता है मथुरा में यदि आपको शापिंग करनी हो तो यह सबसे बढ़िया जगह है यहाँ आपको मथुरा के सभी प्रसिद्ध जैसे बृजवासी , शंकर मिठाई वाला आदि दुकाने दिखाई देंगी तो आप शाम के समय यहाँ पर जरूर आये |
देखिये जी यह तो बात हुई मथुरा में घूमने की जगह की जिसमे मैंने सिर्फ मथुरा सिटी के बारे में बताया है आइये अब थोडा सा सिटी के बाहर भी जान लेते है –
Mathura me Ghumne ki Jagah
गोकुल
गोकुल यह वह स्थल है जहाँ पर श्री कृष्ण का बचपन बीता था यह स्थल मथुरा शहर से मात्र 10-12 किलोमीटर की दूरी पर है गोकुल में आप रमन रेती , नन्द भवन , ब्रह्माण्ड घाट , ठकुरानी घाट आदि पावन स्थल के दर्शन करेंगे |
ज्यादा जानकारी के लिए सामने क्लिक करे और पोस्ट पढ़े – Places to visit in Gokul
बरसाना
यह राधा जी की नगरी है बरसाना मथुरा से लगभग 48 किलोमीटर की दूरी पर है यहाँ आप श्री राधा रानी मंदिर श्रीजी मंदिर , कीर्ति मंदिर , रंगीली महल आदि स्थल देख सकते है |
नंदगांव
नंदगांव मथुरा से लगभग 51 किलोमीटर दूर है यहाँ पर नंदग्राम मंदिर , नन्दीश्वर मंदिर , पवन सरोवर , चरण पहाड़ी आदि के दर्शन कर सकते है |
वृन्दावन
मथुरा से 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है वृन्दावन जो की मथुरा जाने वाला हर भक्त अवश्य जाना चाहता है वृन्दावन में आप श्री बांके बिहारी जी मंदिर , श्री राधा वल्लभ मंदिर , श्री राधा रमण मंदिर , निधिवन , रंगनाथ मंदिर , शाहजी मंदिर , गोविन्द देव जी मंदिर , जयपुर मंदिर , केशी घाट , प्रेम मंदिर , इस्कान मंदिर , माँ वैष्णो देवी धाम मंदिर , प्रियाकांत जू मंदिर आदि देख सकते है |
मथुरा में खरीददारी कहाँ करे – Where to shopping in Mathura in Hindi
अब Mathura me Ghumne ki Jagah के बाद यदि आपका इरादा खरीदारी का या मथुरा की मार्केट देखना का मन हो तो आइये हम आपको बता दे –
श्री कृष्ण जन्म स्थान गेट नंबर 1 डीग गेट के पास
यहाँ पर श्रीकृष्ण जन्म स्थान मंदिर है और यहाँ आपको मथुरा के एक से बढ़कर एक लजीज व्यंजन देखने को मिलेंगे और शापिंग के भी ढेरो विकल्प मिलेंगे |
छत्ता बाज़ार विश्राम घाट के पास तिलक द्वार के पास
छत्ता बाज़ार मथुरा की सबसे लोकप्रिय बाजार है यह पूरी बाजार आपको गलियों में दिखाई देगी यहाँ आप धार्मिक वस्तुये खरीद सकते है |
तिलक द्वार बाजार
तिलक द्वार होली गेट के आसपास भी आप खरीददारी कर सकते है यह भी मथुरा के लोकप्रिय बाजारों में से एक है यही पर आपको मथुरा के कई जाने माने शाप्स जैसे ब्रजवासी , शंकर मिठाई वाला आदि मिल जायेंगे |
बाकी और भी मार्केट है जैसे कृष्णा नगर मार्किट , चोक मार्किट लेकिन जो मैंने आपको ऊपर जगहे बताई वहां तो आपको अवश्य जाना चाहिये |
मथुरा में खाने पीने के प्रसिद्ध फ़ूड और दुकाने
सबसे पहले तो आप आ जाइये मथुरा के ह्रदय स्थल तिलक द्वार होली गेट की तरफ यहाँ पर आपको एक से बढ़कर एक फ़ूड की शाप्स मिल जाएँगी थोड़े से पापुलर नाम बताये दे रहा हु –
ब्रिजवासी स्वीट्स
शंकर मिठाई वाला
बुलाखी चाय
इनके अलावा यहाँ आप पैदल घूमिये आपको तमाम स्ट्रीट फ़ूड के विकल्प मिलेंगे |
अग्रवाल रेस्टोरेंट मथुरा का जाना माना रेस्टोरेंट है |
श्री कृष्ण जन्म स्थान मंदिर के पास आपको खाने पीने की ढेरो दुकाने मिल जाएँगी यहाँ आप दर्शन के उपरान्त स्वाद जरूर चखे |
मथुरा में आप मथुरा के पेडे , लस्सी , रबड़ी , हींग कचोरी , जलेबी , अन्य मिठाइयाँ आदि का स्वाद जरूर ले |
इस पोस्ट में हमने Mathura me Ghumne ki Jagah मथुरा में घूमने की जगह के बारे में विस्तार से लिखा हुआ है यह पोस्ट आपके काम आ सकती है हालाँकि पोस्ट लिखने में तमाम त्रुटियाँ हुई होंगी उनके लिये क्षमा , और जितने मैंने बताये सिर्फ इतनी ही जगह मथुरा में नहीं और भी है मुझे इतने प्लेसेस की जानकारी थी तो मैंने आपसे साझा की |
आपको पोस्ट पसन्द आई हो तो कमेन्ट करके बताये और पोस्ट को शेयर करे और सोशल मीडिया पर मतलब इन्स्टाग्राम फेसबुक पर safarjankari को फॉलो करे |
मथुरा उत्तर प्रदेश राज्य का एक शहर है जहाँ भगवान श्री कृष्ण का जन्म हुआ था यह शहर भगवान श्री कृष्ण की जन्मस्थली के लिए प्रसिद्ध है |
यमुना जी |
आप हवाई जहाज , ट्रेन , बस , अपने साधन आदि सभी से यहाँ तक बड़ी आसानी से आ सकते है |
मथुरा में आप मथुरा जंक्शन रेलवे स्टेशन , विश्राम घाट तिलक द्वार , डीग गेट मतलब श्री कृष्ण जन्मभूमि के पास रुक सकते है |
मेरी समझ में तो बिरला धरमशाला और तिलकद्वार अग्रवाल धरमशाला ठीक है |
श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर , श्री केशव देव मन्दिर , पोतरा कुण्ड , श्री द्वारकाधीश मंदिर , विश्राम घाट , श्री भूतेश्वर महादेव मंदिर , उमा कात्यानी शक्तिपीठ , श्री भगवत गीता मंदिर या बिरला मन्दिर आदि |
छत्ता बाज़ार तिलक द्वार होली गेट के पास की मार्केट यह सब विश्राम घाट के आसपास है , चोक बाज़ार , श्री कृष्ण जन्म स्थान गेट नंबर १ की तरफ की मार्केट |
आप आ जाइये तिलक द्वार वही पर ब्रिजवासी है , शंकर मिठाई वाला है , बुलाखी चाय है इसके अलावा अप अग्रवाल रेस्टोरेंट भी जा सकते है और हां श्री कृष्ण जन्म स्थान मन्दिर के पास भी आपको ढेरो खाने पीने के विकल्प मिल जायेंगे |
मथुरा के पेडे, लस्सी , ठंडाई , मिठाई , हींग कचोरी , रबड़ी|
यमुना जी |
यहाँ पर श्री भूतेश्वर महादेव मंदिर परिसर में उमा कात्यानी शक्तिपीठ है |
श्री द्वारकाधीश मन्दिर मथुरा के सेंटर में विश्राम घाट के समीप स्थित है |
श्री भूतेश्वर महादेव मन्दिर |
श्री भगवत गीता मन्दिर को बिरला मन्दिर भी कहते है इस मंदिर के एक स्तम्भ श्री मद्भागवत गीता के श्लोक लिखे हुए |
राधे राधे ! nice artical.