Mata Vaishno Devi Shrine Board Room Booking Kaise Kare
Mata Vaishno Devi Shrine Board Room Booking की इस पोस्ट से आप बड़े आराम से वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड से रूम बुक कर सकते है हम आपको पूरी प्रक्रिया समझायेंगे आप यह लेख पूरा पढ़े , हर इन्सान की ख्वाइश होती है की कम से कम एक बार तो माता रानी के दरबार में जाकर दर्शन कर आये और इसी सोच के साथ लोग यहाँ चले आते है परन्तु सबसे बड़ी समस्या यहाँ रुकने को लेकर उत्पन्न होती है तो इसी समस्या का समाधान मैंने इस पोस्ट के माध्यम से अपने ब्लॉग में कर दिया है |
Mata Vaishno Devi Shrine Board Room Booking
माता वैष्णो देवी का यह पावन स्थल जम्मू में कटरा नामक जगह से 14 किलोमीटर की दूरी पर है वैसे तो यहाँ जम्मू , कटरा में तमाम होटल , धर्मशालाए मौजूद है परन्तु इस पोस्ट में हम माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की तरफ से जो रूम बुकिंग होती है उसके बारे में बताने वाले है |
श्राइन बोर्ड के रूम साफ़ सुथरे होते है और बहुत ही सस्ते होते है वैसे मै ज्यादातर जो बड़े मंदिर होते है या यू कहे की जहां श्राइन बोर्ड होता है मै वहा की ही सेवा लेना पसंद करता हु क्यूंकि मुझे श्राइन बोर्ड की हर एक सेवा अत्यंत अच्छी लगती है , Mata Vaishno Devi Shrine Board Room Booking की सम्पूर्ण जानकारी आपको इस आर्टिकल में मिलेगी |
माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के रूम्स की लोकेशन
चलिए जानते है श्राइन बोर्ड की यह सुविधा हमको कहाँ कहाँ मिलेगी तो सुनिए आपको जम्मू , कटरा , अधकुवारी , सांझीछत और माता का भवन इतने स्थानों पर श्राइन बोर्ड के कमरे मिल जायेंगे |
जम्मू में आपको Mata Vaishno Devi Shrine Board Room Booking की सुविधा जम्मू रेलवे स्टेशन के पास स्थित वैष्णवी धाम , कलिका धाम और सरस्वती धाम में मिल जाएगी |
यही सुविधा आप कटरा में चाहते है तो कटरा बस स्टैंड के पास निहारिका यात्री निवास , शक्ति भवन , आशीर्वाद भवन , त्रिकुटा भवन में आप को श्राइन बोर्ड की तरफ से यह सुविधा मिल जाएगी कटरा में श्राइन बोर्ड की तरफ से आप स्प्रिचुअल ग्रोथ सेन्टर में भी ठहर सकते है |
अद्धकुवारी में यदि आप रुकना चाहते है तो वहां पर श्राइन बोर्ड ने शारदा भवन और शैलपुत्री भवन का निर्माण करवाया है आप वहां ठहर सकते है |
सांझी छत पर मंगला भवन में आप रूम ले सकते है |
यदि आप बिलकुल माता वैष्णो देवी मन्दिर के समीप रुकना चाहते है तो भवन पर भी श्राइन बोर्ड ने मनोकामना भवन , वैष्णवी और गौरी भवन , मेन भवन कॉम्पलेक्स का निर्माण करवाया है , इतने सारी जगहों पर आप Mata Vaishno Devi Shrine Board Room Booking करवाकर ठहर सकते है |
Step By Step Process of Mata Vaishno Devi Shrine Board Room Booking
Mata Vaishno Devi Shrine Board Room Booking करने के लिए सबसे पहले आपको माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की वेबसाइट https://www.maavaishnodevi.org/ पर रजिस्टर करना होगा रजिस्टर कैसे करना है यह आप हमारी पिछली पोस्ट Vaishno Devi Helicopter Booking Kaise kare को पढ़कर बड़ी ही आसानी से कर सकते है , अब आपको अपने यूजर आई डी और पासवर्ड की मदद से लॉग इन करना है |
लाग इन करने के बाद आपको Room Bookings पर क्लिक करना है आप नीचे स्क्रीनशॉट देख सकते है –
अब आपके सामने रूम बुकिंग का पेज खुल जायेगा अच्छा रहेगा कि इस पेज पर लिखे हुए दिशा निर्देशों को आप जरूर पढ़ ले , चलिए हम आपको कुछ बाते बता दे रहे है –
Mata Vaishno Devi Shrine Board Room Booking का चेक इन और चेक आउट का समय सुबह 10 बजे का रहेगा इस बात को याद रखे |
अब आपको Reservation Date में वह दिनांक डालनी है जिस दिन आप रूम बुक करना चाह रहे हो ध्यान दे आप अधिकतम 60 दिन पहले से रूम बुकिंग करवा सकते है |
अब आपको Room category का विकल्प दिखाई दे रहा है यहाँ पर दो तरह के विकल्प है एक रूम दूसरा डोरमेट्री , रूम में आपको पूरा एक कमरा मिलेगा और डोरमेट्री में आपको बस एक बेड मिलेगा वो भी एक बड़े से हाल में जहां और भी तमाम लोग होंगे |
अब मै मान के चल रहा हु आपने दिनांक और रूम लेना है की डोरमेट्री इतना भर दिया अब आप Get Availaibility पर क्लिक करे आप नीचे दिया हुआ स्क्रीनशॉट भी देख सकते है |
अब आपके सामने Mata Vaishno Devi Shrine Board Room Booking में सम्मिलित समस्त रूम्स का विवरण आ जायेगा इसमें आपको लोकेशन और भवन का नाम दिया होगा , रूम का टाइप दिया होगा डबल बेड है की सिंगल की फोर बेड वाला है एयर कंडीशनर है या नहीं ये सब आपको रूम टाइप में मालूम हो जायेगा आगे टैरिफ और GST भी दिया हुआ होगा आप आराम से देख ले की आपको कौन सा रूम चाहिए फिर उसके आगे Book Now के विकल्प पर क्लिक करे |
अच्छा एक बात आपको बता दे कि जो रूम माता के भवन पर है वहां की बुकिंग बहुत ही जल्दी हो जाती है मान के चलिए जैसे ही बुकिंग खुलेगी 1 घंटे के अन्दर समस्त रूम बुक हो जायेंगे , बुकिंग की शुरुवात 60 दिन पहले से होती है और रात 12 बजे से शुरू होती है तो भैया मेरे हिसाब से यदि आपको भवन पर रूम लेना है तो 60 दिन पहले बढ़िया इन्टरनेट लेकर रात के 12 बजे तैयार रहे तो शायद आपको माता के मंदिर के पास रूम मिल पाए |
अच्छा चलिए लौट आते है हम लोग माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड में रूम बुक कर रहे है आपने रूम की समस्त जानकारी और अवेलेबिलिटी देख ली और Book Now पर क्लिक किया |
Book Now पर क्लिक करने के बाद आपके सामने जो पेज खुलेगा आपके रूम रिजर्वेशन की समस्त जानकारी होगी जैसे रिजर्वेशन डेट , रिजर्वेशन टाइप , टैरिफ , GST और टोटल अमाउंट ये सब आप एक बार फिर से देख ले की सारा डिटेल सही है की नहीं इसके बाद नीचे आपकी प्रोफाइल की इनफार्मेशन दिखाई देगी |
ये इनफार्मेशन आपको रजिस्ट्रेशन करते समय देनी पड़ी थी वही से उठा कर इस जगह पर दिखाया जा रहा है अब आप सोच रहे होंगे की जब सब कुछ लिखा ही है तो करना क्या है इसमें चलिए बताता हु सबसे नीचे आइये यहाँ आपको ID Nature का विकल्प मिलेगा यहाँ से आपको अपनी कोई भी आई-डी लेनी है जैसे आधार कार्ड , पैन कार्ड , ड्राइविंग लाइसेंस , पासपोर्ट इत्यादि और उसके नीचे आपको अपनी आई-डी का नंबर भी देना है , नीचे स्क्रीनशॉट लगाया हुआ है आप देख लीजिये |
यह कार्य सावधानीपूर्वक करे क्यूंकि आप जो भी नंबर यहाँ भरोगे वो आपको जब पहुचोगे अपना रूम लेने तब वहा आपके ओरिजिनल कार्ड से मिलाया जायगा ध्यान दे आप जो भी आई डी यहाँ भरोगे उसकी ओरिजिनल कॉपी आपको ले जानी होगी , देख रहे है ना Mata Vaishno Devi Shrine Board Room Booking की प्रक्रिया कितनी आसान है , चलिए अब Continue बटन पर क्लिक करिए |
माता वैष्णो देवी से सम्बंधित अन्य लेख –
अब जो पेज ओपन होगा वहां भी आपने जो अभी तक Mata Vaishno Devi Shrine Board Room Booking करते समय भरा है वही सब डिटेल्स दिखाई पड़ेंगी यहाँ से आपको Transaction Reference ID / Track ID को कही नोट करके रख लेना है और फिर सबसे नीचे दिए हुए Captcha code को भर देना है और Pay Now के बटन पर क्लिक कर देना है , देखिये स्क्रीनशॉट –
अब आप Mata Vaishno Devi Shrine Board Room Booking के अंतिम चरण में है आप जैसे ही Pay Now पर क्लिक करोगे आपके सामने पेमेन्ट गेटवे का पेज खुल जायेगा यहाँ पर आप HDFC डेबिट / क्रेडिट कारक का स्तेमाल कर सकते है और बाकि banks के भी डेबिट / क्रेडिट का आप इस्तेमाल कर सकते है आपको अपने डेबिट / क्रेडिट कार्ड की सारी डिटेल्स भरकर code को भरना है इसके बाद Pay के बटन पर क्लिक करना है बस अब आपका काम हो गया बधाई हो आपने Mata Vaishno Devi Shrine Board Room Booking (वैष्णो देवी रूम बुकिंग ) की प्रक्रिया सफलतापूर्वक कर ली है |
बड़ी देर से मै सोच रहा था की आखिर इस पोस्ट में क्या छूट गया अब जाकर समझ आया है की छूटा कुछ भी नहीं बस मैंने आपको डोरमेट्री का नही बताया तो दोस्तों उसमे कुछ भी अलग नहीं बस आपको Room Type वाले विकल्प में Rooms की जगह Dormitory Beds को सेलेक्ट करना है इसके बाद आपको number of beds बताने है आप अधिकतम 5 बेड बुक करवा सकते हो अब आप Get Availability पर क्लिक करे इसके बाद आपको सारे डोरमेट्री की जानकारी मिल जाएगी आपको जो समझ आये उसे बुक कर लीजिये नीचे स्क्रीनशॉट दिया है एक बार देख सकते है |
बाकि आगे की प्रक्रिया बिकुल उसी तरह है जिस तरह रूम बुकिंग की है बधाई हो आपने डोरमेट्री और रूम बुकिंग दोनों ही तरीको को समझ लिया है |
यह भी पढ़े –
उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मन्दिर ट्रस्ट में रूम बुकिंग कैसे करे
जगन्नाथ पुरी मन्दिर प्रशासन के ट्रस्ट में रूम बुकिंग कैसे करे
निष्कर्ष – Conclusion
माता वैष्णो देवी के भक्तो का ताँता साल भर लगा रहता है तो कही न कही रुकने की व्यवस्था यदि पहले से ही कर ली जाय तो ज्यादा अच्छा रहता है श्राइन बोर्ड के रूम एक अच्छा सस्ता और सुरक्षित विकल्प है परन्तु इसमें कुछ कमियां भी है जैसे एक बार बुक करने के बाद आप कैंसिल नहीं करवा सकते है हो |
इसकी कुछ अच्छी बाते भी है जैसे माता के भवन पर आपको सिर्फ और सिर्फ माता वैष्णो देवी के श्राइन बोर्ड के ही रूम मिलेंगे तो कुल मिलाके देखे तो आप पर निर्भर है चाहे तो Mata Vaishno Devi Shrine Board Room Booking के माध्यम से कमरा ले या किसी अन्य धर्मशाला या होटल से कमरा बुक करवाए |
भवन में 4 या 6 बेड रूम चाहिये हैं 6-8-19 को किरपय दिला दो बच्चे साथ हैं
सर 6 अगस्त को सिर्फ जम्मू के वैष्णवी धाम और कालिका धाम में ही रूम बचे बाकि हर जगह रूम अवेलेबल नहीं है आप चाहे तो हमारी पोस्ट को फॉलो करके जम्मू में रूम बुक करवा सकते है बाकि सर मेरा काम आपको गाइड करना है हम लोग कोई बुकिंग नहीं करते है |
Laxminarayan 26 January ko Mata Rani ke Darbar Darbar mein room lena hai kya mil jaega
सर ट्रस्ट की वेबसाइट पर देखिये खली होगा तो मिलेगा जरूर
5 bed booking chaiye 3/12/2021 ko ardhkuwari or 4/12/2021 bhawan pe chote bache h sath
माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की वेबसाइट https://www.maavaishnodevi.org/ पर जाकर वहा आपको Online Services का विकल्प सर्च करके उसपर क्लिक करना है नीचे स्क्रीनशॉट आप देख सकते है |
अब आपको लॉग इन का पेज दिखाई देगा यहाँ आकर आपको सारे नियम अच्छी तरह पढ़ लेने है उसके बाद New User ? Sign Up पर क्लिक करना है
अब आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा वहां पर आपको खुद से सम्बन्धित जानकारियां देनी होंगी सारी जानकारियां भरने के बाद आप Register की बटन पर क्लिक करे हो गया रजिस्ट्रेशन अन रूम का देखते है
लाग इन करने के बाद आपको Room Bookings पर क्लिक करना है अब आपको Reservation Date में वह दिनांक डालनी है जिस दिन आप रूम बुक करना चाह रहे हो अब आपको Room category का विकल्प दिखाई दे रहा है यहाँ पर दो तरह के विकल्प है एक रूम दूसरा डोरमेट्री , रूम में आपको पूरा एक कमरा मिलेगा और डोरमेट्री में आपको बस एक बेड मिलेगा वो भी एक बड़े से हाल में जहां और भी तमाम लोग होंगे | अब आप Get Availaibility पर क्लिक करे |
अब आपके सामने Mata Vaishno Devi Shrine Board Room Booking में सम्मिलित समस्त रूम्स का विवरण आ जायेगा इसमें आपको लोकेशन और भवन का नाम दिया होगा , रूम का टाइप दिया होगा डबल बेड है की सिंगल की फोर बेड वाला है एयर कंडीशनर है या नहीं ये सब आपको रूम टाइप में मालूम हो जायेगा आगे टैरिफ और GST भी दिया हुआ होगा आप आराम से देख ले की आपको कौन सा रूम चाहिए फिर उसके आगे Book Now के विकल्प पर क्लिक करे |
Book Now पर क्लिक करने के बाद आपके सामने जो पेज खुलेगा आपके रूम रिजर्वेशन की समस्त जानकारी होगी जैसे रिजर्वेशन डेट , रिजर्वेशन टाइप , टैरिफ , GST और टोटल अमाउंट ये सब आप एक बार फिर से देख ले की सारा डिटेल सही है की नहीं इसके बाद नीचे आपकी प्रोफाइल की इनफार्मेशन दिखाई देगी ये इनफार्मेशन आपको रजिस्ट्रेशन करते समय देनी पड़ी थी वही से उठा कर इस जगह पर दिखाया जा रहा है अब आप सोच रहे होंगे की जब सब कुछ लिखा ही है तो करना क्या है इसमें चलिए बताता हु सबसे नीचे आइये यहाँ आपको ID Nature का विकल्प मिलेगा यहाँ से आपको अपनी कोई भी आई-डी लेनी है जैसे आधार कार्ड , पैन कार्ड , ड्राइविंग लाइसेंस , पासपोर्ट इत्यादि और उसके नीचे आपको अपनी आई-डी का नंबर भी देना है , नीचे स्क्रीनशॉट लगाया हुआ है आप देख लीजिये |
यह कार्य सावधानीपूर्वक करे क्यूंकि आप जो भी नंबर यहाँ भरोगे वो आपको जब पहुचोगे अपना रूम लेने तब वहा आपके ओरिजिनल कार्ड से मिलाया जायगा ध्यान दे आप जो भी आई डी यहाँ भरोगे उसकी ओरिजिनल कॉपी आपको ले जानी होगी चलिए अब Continue बटन पर क्लिक करिए |
अब जो पेज ओपन होगा वहां भी आपने जो अभी तक Mata Vaishno Devi Shrine Board Room Booking करते समय भरा है वही सब डिटेल्स दिखाई पड़ेंगी यहाँ से आपको Transaction Reference ID / Track ID को कही नोट करके रख लेना है और फिर सबसे नीचे दिए हुए Captcha code को भर देना है और Pay Now के बटन पर क्लिक कर देना है बस अब अपनी प जैसे ही Pay Now पर क्लिक करोगे आपके सामने पेमेन्ट गेटवे का पेज खुल जायेगा यहाँ पर आप HDFC डेबिट / क्रेडिट कारक का स्तेमाल कर सकते है और बाकि banks के भी डेबिट / क्रेडिट का आप इस्तेमाल कर सकते है आपको अपने डेबिट / क्रेडिट कार्ड की सारी डिटेल्स भरकर code को भरना है इसके बाद Pay के बटन पर क्लिक करना है बस अब आपका काम हो गया
क्या भवन में रूकने के लिए आफलाइन बुकिंग भी होती है।
जी सर बिलकुल ऑफलाइन बुकिंग भी होती है आप कटरा आकर कटरा बस स्टैंड के पास बने निहारिका काम्प्लेक्स में जाइए वाही पर सारी बुकिंग्स ऑफलाइन होती है वैसे भवन पर कमरा मिलना बहुत ही भाग्य की बात होती है सर मैंने तो ज्यादातर ऑनलाइन फुल ही देखे है भवन पर कमरे
Jai vaishno Mata Di sir Mai puch raha Tha Ki Kya mujhai Adhikari Mein door Matrix mil sakta hai mujhe 1August 2023 ko book karna hai Mai west Bengal asansol Sai aa raha hun plz help me Hai Mata di…
sir aap is website par apna registration kar le fir dekhe milga dormatry to isi website se mil payega
https://www.maavaishnodevi.org/