माता वैष्णो देवी हेलीकाप्टर बुकिंग कैसे करे
माता वैष्णो देवी हेलीकाप्टर बुकिंग कैसे करे
माता वैष्णो देवी हेलीकाप्टर बुकिंग के बारे में यह पोस्ट है लेकिन पहले थोड़ा सा वैष्णो देवी माँ को जान लेते है , भारत में रहने वाला हर इन्सान माता वैष्णो देवी मन्दिर को भली-भांति जनता है यह धार्मिक स्थल जम्मू कश्मीर राज्य में कटरा नमक स्थान से लगभग 14 किलोमीटर की दूरी पर है |
अच्छा हम हेलीकॉप्टर बुकिंग क्यों करते है भैया देखो सीधा सा जवाब है कटरा से माता जी का भवन लगभग 14 किलोमीटर की दूरी पर है रास्ता भी चढ़ाई वाला है तो बहुत से लोग इतनी लम्बी यात्रा करने में सक्षम नहीं होते है या कुछ लोगो के पास इतना समय नही होता तो उन लोगो के लिए वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने यह व्यवस्था लागू की है |
वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने हेलीकॉप्टर बुकिंग के लिए दो विकल्प दिए है एक तो ऑफलाइन दूसरा ऑनलाइन , इनमे से ऑफलाइन आप तुरन्त करा सकते है परन्तु यदि सीट अवेलेबल होगी तभी मिलेगी तो मेरे हिसाब से तो ऑनलाइन बुकिंग ही बढ़िया है फिर भी हम लोग दोनों तरीको को जान लेते है |
ऑफलाइन या तत्कालीन हैली टिकेट काउंटर से माता वैष्णो देवी हेलीकाप्टर बुकिंग कैसे करे
यदि आप वही जाकर टिकट बुक करना चाहते है तो बिलकुल आप ऐसा कर सकते है इसके लिए आपको कटरा में श्राइन बोर्ड का ऑफिस बना हुआ है वहां जाकर आप प्रक्रिया पूरी करवा सकते है इसके लिए आपको कुछ बाते ध्यान देनी होंगी जो निम्न है –
एक तो यात्रा पर्ची आपके पास होनी चाहिए तब ही आप ऑफलाइन हेलीकॉप्टर टिकट के लिए आवेदन के पात्र होंगे |
आपके आने का प्रमाण भी आपको दिखाना होगा रेल या हवाई जहाज या बस जिससे भी आप आये है उसका प्रमाण भी देना होगा प्रमाण में आप अपनी टिकट दिखा सकते है |
जितने भी लोग बुकिंग करवाना चाहते है सबका एक परिचय पत्र मतलब आई डी प्रूफ भी आवश्यक है |
कटरा में बस स्टैंड के पास निहारिका भवन में टिकट काउंटर बना हुआ है वहा से आप टिकट प्राप्त कर सकते है यदि सीट अवेलेबल होंगी तब ही आपको टिकट मिलेगा कटरा हेलिपैड पर भी टिकट काउंटर है |
ऑनलाइन तरीके से माता वैष्णो देवी हेलीकाप्टर बुकिंग कैसे करे
माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड श्रधालुओ के लिए सदैव तत्पर है यह श्राइन बोर्ड कई सेवाए प्रदान करता है उनमें से ही एक सेवा माता वैष्णो देवी हेलीकाप्टर बुकिंग की है जो की पूर्ण रूप से ऑनलाइन है और मात्र श्राइन बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.maavaishnodevi.org/ पर ही उपलब्ध है तो कृपया दलालों से सावधान रहे |
Vaishno Devi Helicopter Booking की ऑनलाइन प्रोसेस हम आपको विस्तार से बताएँगे परन्तु उससे पहले कुछ खास बाते जान ली जाय जिनका जानना नितान्त आवयश्क है –
~ श्राइन बोर्ड की वेबसाइट से हेलीकॉप्टर का ऑनलाइन टिकेट हम ज्यादा से ज्यादा 60 दिन पहले और कम से कम 4 दिन पहले बुक करा सकते है |
~ दो साल से छोटे बच्चो का हेलीकॉप्टर का किराया नहीं लगता है किन्तु बच्चे को आप अपनी गोद में बिठाओगे और कभी कभी बच्चे की उम्र को लेकर विवाद उत्पन्न हो सकता है ऐसी हालत में आपको बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र दिखाना होगा |
~ आपको जो भी समय दिया जायेगा हेलीकॉप्टर की उड़ान के लिए आपको उस समय से 1 घंटा पहले हेलिपैड पहुचना होगा |
~ हेलीकॉप्टर में एक बार में मात्र 5-6 व्यक्ति ही उड़ान भर सकते है |
~ हेलीकॉप्टर की यात्रा मात्र 7-8 मिनट की होगी |
~ ऑनलाइन माता वैष्णो देवी हेलीकाप्टर बुकिंग का किराया एक तरफ से एक व्यक्ति का मात्र 1045 रूपये है यदि आप आने जाने दोनों का बुक करते है तो किराया 2090 रूपये होगा |
~ कटरा से 2 किलोमीटर की दूरी पर यह हेलिपैड स्थित है और यह हेलीकॉप्टर आपको सांझीछत तक ले जायगा सांझीछत से माता का भवन लगभग 2.5 किलोमीटर दूर है |
~ यदि आपने ऑनलाइन हेलीकॉप्टर का टिकट कराया है तो यह कैन्सल भी ऑनलाइन ही होगा आप 4 दिन पहले तक अपना टिकट कैंसिल करा सकते हो अपना सही सही कारण बताके आपने जिस भी डेबिट / क्रेडिट कार्ड से पेमेन्ट किया था उसी में पैसा आ जायेगा परन्तु पूरा पैसा नहीं आता है श्राइन बोर्ड अपना प्रोसेसिंग शुल्क काट के वापसी करता है |
~ आप एक केलिन्डर महीने में सिर्फ 5 लोगो की ही हेलीकॉप्टर बुकिंग कर सकते हो |
Step by Step Process of Online Vaishno Devi Helicopter Booking
- सबसे पहले आपको माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की वेबसाइट https://www.maavaishnodevi.org/ पर जाकर वहा आपको Online Services का विकल्प सर्च करके उसपर क्लिक करना है नीचे स्क्रीनशॉट आप देख सकते है |
2. अब आपको लॉग इन का पेज दिखाई देगा यहाँ आकर आपको सारे नियम अच्छी तरह पढ़ लेने है उसके बाद New User ? Sign Up पर क्लिक करना है अब आप माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की वेबसाइट पर अपना रजिस्ट्रेशन करने वाले है |
यह भी पढ़े – Shirdi Online Darshan ( VIP TICKET ) Booking kaise kare jane Hindi me
3. अब आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा वहां पर आपको खुद से सम्बन्धित जानकारियां देनी होंगी , माता वैष्णो देवी हेलीकाप्टर बुकिंग की प्रक्रिया बड़ी ही आसान है बस एक एक करके आप समझते जाये चलिए अब रजिस्ट्रेशन फॉर्म को समझ लेते है –
- सबसे पहले एक यूजर नेम बना है जैसे मैंने sunnysingh605 बनाया हुआ है आप भी कोई भी यूजरनेम बना सकते है |
- अब आपको एक Security Question सेलेक्ट करना है जैसे आप स्क्रीनशॉट में देख सकते हो मैंने लिया है “What is your father name“|
- अब आपको इसी security question का Answer भी लिखना है |
- अब आपको अपना First Name , Last Name , Gender , Marital Status , Date Of Birth , Nationality , Email , Occupation, Mobile इतनी जानकारी सही सही भरनी करनी है |
- अब आप अपना पूरा पता भर दे ध्यान रहे पता वही भरे जिसका आई-डी प्रूफ आपके पास हो |
- सारी जानकारियां भरने के बाद आप Register की बटन पर क्लिक करे बधाई हो आपका माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की वेबसाइट पर सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन हो गया है जोर से बोलो जय माता दी |
4. रजिस्ट्रेशन के बाद आपके ईमेल अकाउंट पर आपका यूजर नेम और पासवर्ड आ जायगा उसको लेकर आप ऊपर बताये गए स्टेप -2 में जाकर लॉग इन करेंगे मतलब की यूजर नेम और पासवर्ड भरेंगे फिर लॉग इन की बटन पर क्लिक करेंगे अब आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमे से आपको Helicopter Services पर क्लिक करना है और लिखे हुए नियम भी पढ़ लेने है |
5. अब आपको एक नया पेज दिखाई देगा जो माता वैष्णो देवी हेलीकाप्टर बुकिंग का अहम चरण है यहाँ पर आपको सबसे पहले Plan Yatra की जानकारी देनी होगी जिसमे –
- सबसे पहले आपको रूट बताना होगा , माता वैष्णो देवी हेलीकाप्टर बुकिंग में Global Vectra और Himalayan दो प्रकार की फ्लाइट सेवाए चलती है , यहाँ पर कुल 6 रूट है जो की निम्न है –
- Katra-Sanjhichhat (Global Vectra)
- Katra-Sanjhichhat (Himalayan)
- Katra-Sanjhichhat-Katra (Global Vectra)
- Katra-Sanjhichhat-Katra (Himalayan)
- Sanjhichhat-Katra (Global Vectra)
- Sanjhichhat-Katra (Himalayan)
- अब आपको Number Of Passenger बताने है की कितने लोग हेलीकॉप्टर की बुकिंग करवाके माता रानी के दार्शन करने जाना चाहते हो यहाँ पर आप मात्र 5 व्यक्तियों की ही बुकिंग कर सकते है |
- यहाँ पर आपको वह तारीख चुननी है जिस दिन आपको दर्शन हेतु जाना है |
इतना करने के बाद आपको Get Avalaibility वाली बटन पर क्लिक करना है लीजिये है आ गई सारी फ्लाइट्स की जानकारी जिससे आप माता वैष्णो देवी हेलीकाप्टर बुकिंग करोगे , यहाँ से जो भी फ्लाइट का विकल्प आपको समझ आये उसे आगे Book Now पर क्लिक कर देना है |
6. अब आपके सामने एक नया पेज दिखाई देगा जहां पर अपने जो जानकारी माता वैष्णो देवी हेलीकाप्टर बुकिंग के लिए पूर्व के चरणों (स्टेप्स) में दी है वो सारी दिखाई पड़ेगी आप एक बार और क्रॉस चेक कर ले यहाँ आपको फ्लाइट का टाइम इत्यादि दिखेगा और हा यहाँ आपको अपना वास्तविक शुल्क भी पता चल जायेगा आप स्क्रीनशॉट में देख सकते हो की एक व्यक्ति का 1990.48 रूपये किराया और 99.52 रूपये GST का शुल्क है कुल मिलाके सम्पूर्ण शुल्क एक व्यक्ति का कटरा से सांझीछत और सांझीछत से कटरा तक का 2090 रूपये है मतलब आना जाना दोनों का यह शुल्क है |
यहाँ पर जो बुकिंग कर रहा है वह व्यक्ति अपना PAN Number डालेगा फिर नीचे जितने भी Passengers के लिए बुकिंग की गई उन सबका नाम , और आई-डी प्रूफ की जानकारी देनी होगी आप आई-डी प्रूफ में आधार कार्ड , बैंक पासबुक , क्रेडिट कार्ड , ड्राइविंग लाइसेंस , पैन कार्ड , पासपोर्ट , वोटर आई-डी कार्ड , स्टूडेंट आई-डी कार्ड या कोई भी Govt Issued आई-डी कार्ड का इस्तेमाल कर सकते है |
अब आपको Proceed to Book बटन पर क्लिक करना है |
7. अब फिर से आपको आपकी ही डिटेल्स दिखाई देंगी बस जो पिछली स्टेप में अपने पैसेंजर डिटेल्स भरी है वो भी इस पेज में दिखाई पड़ेगी और इस बार आपको Pay Now वाली बटन पर क्लिक कर देना है |
यह भी पढ़े – जाने भारत के प्रमुख लोकप्रिय हिल स्टेशन | Popular Hill Station of India
जानिए यात्रा करने से सम्बन्धित बहुत ही काम के ये टिप्स | Tips For Travelling
8. अब आप माता वैष्णो देवी हेलीकाप्टर बुकिंग के आखरी चरणों में पहुच रहे है इस विंडो में आपको एक पेमेन्ट विंडो दिखाई पड़ेगी जो यहाँ आपको दो प्रकार से पेमेन्ट के विकल्प दिही देंगे एक HDFC बैंक के क्रेडिट-डेबिट कार्ड और दूसरा विकल्प Other बैंक के क्रेडिट-डेबिट कार्ड आप जिस भी कार्ड से पेमेन्ट करे उसको साथ में कटरा ले जाना होगा ध्यान रखे , अब Captcha भरकर Pay बटन पर क्लिक करे |
9. लीजिये दोस्तों पूरी प्रक्रिया संपन्न हुई अपने बड़ी ही सरलता से माता वैष्णो देवी हेलीकाप्टर बुकिंग वो भी डिजिटल तरीके से मतलब कि ऑनलाइन तरीके से पूर्ण कर ली है |
अब आपके सामने बुकिंग की रसीद का प्रिन्ट लेने का विकल्प आयेगा आप वहा से Ctrl+P करके प्रिन्ट लेकर सुरक्षित रख ले यदि आप तुरंत प्रिन्ट न ले पाय तो भविष्य में कभी भी अपने यूजर नेम और पासवर्ड से लॉग इन करके आप बाई तरफ कुछ आप्शन पाएंगे वहा आपको Successful Transaction दिखाई देगा वहां जाकर आप दुबारा प्रिन्ट ले सकते है |
आपको यही बाई तरफ और भी तमाम आप्शन जैसे Cancel Helicopter Ticket आदि मिल जायेंगे आप यह भी चेक कर सकते है |
निष्कर्ष | Conclusion
हमारा उद्देश्य आपको थोड़ा सा जागरूक करने का था आजकल ऑनलाइन बुकिंग कोई भी बड़ी बात नहीं रह गई है फिर भी मेरी इस माता वैष्णो देवी हेलीकाप्टर बुकिंग की हिंदी में पोस्ट से कुछ तो सुविधा हो ही जायगी यदि आपको पोस्ट अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों में शेयर करना न भूले | आपके सुझाव हमारे लिए बहुत उपयोगी है यदि कोई सुझाव इस पोस्ट से सम्बंधित हो तो आप हमें कमेन्ट करके बताये |
Very useful information.
Thanks.
Thank Your sir Please keep reading my blog
Bhut sunder jankari di aapne
आपका बहुत धन्यवाद
Sir , last moment par transaction failed dikhata hai iska reason bta sakte hain aap ??
Or passport ya pan no. Wale option mai kiska pan ya passport no. Dalna hoga? Jiske name se login kiya uska ya jin logo ki boking ki ja rahi hai unka ? Or jisne login kiya kya uska bhi boking krana zrori hai?? Please mujhe btayein aap
देखिये आमिर जी जो Pan Number or Passport Number है उसमे जो बुकिंग कर रहा है मतलब जिसका अकाउंट है उसकी डिटेल्स डालिए इसके बाद देखिये नीचे Passenger Name , Gender , Age , IDNature, IDProof Number, Contact Number है इसमें आपको जो व्यक्ति हेलीकाप्टर से जाना चाहता है उसका नाम जेंडर , उम्र , आईडी कोन सी है वो और उस आईडी का नंबर और मोबाइल नंबर भरना है |
जिसने भी अपने अकाउंट से लॉगइन किया यह जरूरी नहीं की वह भी जाए ध्यान ये देना है की जिस भी डेबिट क्रेडिट कार्ड से पेमेन्ट हो वो कार्ड भी कटरा ले जाना होता है |
Transaction Failed के लिए या तो आप कोई डिटेल गलत भर रहे है उया फिर आपकी चुनी हुई तारीख में सीट ही न हो या इन्टरनेट स्लो हो अगर आपका अमाउंट कट गया हो और बुकिंग नहीं हुई हो तो आप माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड से संपर्क कर सकते है ईमेल के माध्यम से |