महाकालेश्वर उज्जैन भस्म आरती बुकिंग कैसे करे कम्प्लीट गाइड
उज्जैन भस्म आरती बुकिंग की यह पोस्ट उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मन्दिर के बारे में है सबसे पहले बात करते है महाकालेश्वर मंदिर की जो की मध्य प्रदेश राज्य के उज्जैन नगर में क्षिप्रा नदी के किनारे बसा हुआ है यह पवित्र मन्दिर भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है |
महाकालेश्वर मन्दिर में रोज हजारो की संख्या में शिव भक्त आते है और अपने ईष्ट देव देवो के देव महादेव के महाकाल रूप के दर्शन करते है | भगवान शिव की महिमा सच में अपरम्पार है उज्जैन महाकाल की नगरी है यहाँ का महाकालेश्वर मन्दिर हिन्दुओ की आस्था का प्रतीक है भस्म आरती की बुकिंग कैसे करे यही यहाँ पर बताया जायेगा |
यहाँ दर्शन करने के लिए भारत के कोने कोने से लोग आते है और घंटो लाइन में लगकर महादेव के दर्शन कर अपने जीवन को धन्य बनाते है आपको कभी भी समय मिले तो इस पावन नगरी में आकर बाबा महाकाल के दर्शन अवश्य करे |
महाकाल की भस्म आरती – उज्जैन भस्म आरती बुकिंग कैसे करे
चलिए अब बात करते है एक बेहद की खास आरती का जो की भोलेनाथ के लिए महाकालेश्वर मन्दिर में आयोजित की जाती है इस आरती को हम भस्म आरती के नाम से जानते है , पौराणिक कथा के अनुसार एक बलवान राक्षस था दूषण जिसने उज्जैन में अत्यंत कोहराम मचाकर रखा था |
भोले बाबा ने इसका वध किया और इसके बाद दूषण के शरीर की राख से अपना श्रृंगार किया तब से भस्म आरती की परम्परा शुरू हो गई महाकालेश्वर भस्म आरती सुबह 4 बजे आयोजित की जाती है |
सोचने वाली बात है आखिर ये भस्म आरती क्यों तो आपको बता दे सम्पूर्ण संसार का एकमात्र सच विनाश ही है और विनाश के देव भी शिवजी है , विनाश होने के बाद सबको राख में मिलना है इसीलिए भगवान शिव को पसंद है यह भस्म आरती |
चलिए बात करते है की आखिर महाकाल की भस्म आरती के लिए भस्म बने कैसे जाती है तो सुनिए दोस्तों गाय के गोबर से बने कंडे और अमलताश , पीपल , बड , शमी , बेर और पलाश की लकड़िया इन सबको एक साथ मंत्रोउच्चारण करते हुए जलाया जाता है |
इस प्रकार बनी भस्म को एक साफ़ कपडे से छान लेते है इस छानी हुई भस्म से होती है महाकालेश्वर भस्म आरती वैसे कहा जाता पहले भस्म आरती शमशान में जलने वाली चिता की राख से की जाती थी |
महाकाल भस्म आरती में शामिल होना सच में एक सुखद अनुभव होता है इस आरती की शुरुआत सुबह 4 बजे से होती है सबसे पहले भोले बाबा पर जल चढ़ाया जाता है इसके बाद शास्त्रों के नियमो से बाबा को स्नान कराया जाता है इसके बाद होता है महाकाल का भस्म से श्रृंगार मौका मिले दोस्तों तो जरूर शामिल हो इस दिव्य अलौकिक आरती में |
महाकाल की भस्म आरती के कुछ नियम –
- महिलाओ को महाकालेश्वर भस्म आरती में शामिल होने के लिए साड़ी पहनना अनिवार्य है वाही पुरुषो को धोती पहननी है |
- मोबाइल , बेल्ट इत्यादि वस्तुये आप अपने होटल के कमरे में रखकर आये या तो मंदिर परिसर में ही जमा करवा दे क्यूंकि ये वस्तुए यहाँ आप नहीं ले जा सकते है |
- जब भस्म आरती की जाती है उस समय महिलाओ को घूँघट डालना भी अनिवार्य रहता है |
महाकालेश्वर उज्जैन भस्म आरती बुकिंग
इस दिव्य आरती में शामिल होने के लिए आपको थोड़ी सी मेहनत तो अवश्य करनी होगी वैसे इस पोस्ट के माध्यम से मै आपकी ये मुश्किल बहुत हद तक कम कर दूंगा चलिए सबसे पहले ये जान लीजिये की महाकालेश्वर उज्जैन भस्म आरती बुकिंग आप ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों माध्यम से करवा सकते हो |
अब जो उज्जैन के स्थानीय लोग है उनके पास दोनों विकल्प है चाहे वो मंदिर प्रशाशन की वेबसाइट से ऑनलाइन बुकिंग करवा ले या फिर मंदिर प्रशाशन में बने काउन्टर से ऑफलाइन बुकिंग करवा ले और बाहरी लोगो के लिए मेरे हिसाब से तो ऑनलाइन बुकिंग का ही विकल्प बढ़िया है |
उज्जैन भस्म आरती बुकिंग के लिए जरूरी दस्तावेज –
जितने भी लोग आरती में शामिल होना चाहते है उनके फोटोग्राफ और एक आई-डी प्रूफ यदि सबकी फोटोग्राफ नहीं है तो जो आवेदन करने आया है उसकी फोटोग्राफ तो होनी ही चाहिए वैसे सबके फोटोग्राफ हो तो ज्यादा बढ़िया रहता है |
यह भी पढ़े –
- Konark Sun Temple कोणार्क सूर्य मंदिर की सम्पूर्ण जानकारी
- तिरुपति बालाजी के स्पेशल दर्शन की सम्पूर्ण जानकारी
ऑफलाइन माध्यम से महाकाल की भस्म आरती की बुकिंग कैसे करे Offline Booking for Mahakal Bhasma Aarti
भस्म आरती का काउन्टर मंदिर के प्रान्गड़ में ही बना हुआ है यहाँ आप सबसे पहले अपना आधार कार्ड दिखाकर फॉर्म ले लीजिये जो आपको 10:30 बजे से मिलता है अब इस फॉर्म को भरकर और इस फॉर्म के साथ आई-डी प्रूफ की फोटोकॉपी लगाकर भस्म आरती काउन्टर पर जमा करना होता है |
महाकाल की भस्म आरती की ऑफलाइन बुकिंग आप सुबह 10 बजे से शाम 3 बजे के मध्य करा सकते है , वर्तमान में नंदी हाल से सिर्फ 100 व्यक्तियों को और बेरीकेट्स से सिर्फ 500 व्यक्तियों को दर्शन की अनुमति है |
अगर आपको भस्म आरती की स्वीकृति मिल गई है तो आपको शाम को लगभग 7 बजे एक मेसेज प्राप्त होगा अब आपको फिर अपना आधार कार्ड या जो आई डी लगे हो उसका ओरिजिनल ले जाये और अपना मेसेज दिखाए अब आपको भस्म आरती काउंटर से एक टोकन मिल जायेगा अब आप आराम से जाकर सो जाइये क्यूंकि सुबह जल्दी ही आपको आरती के लिए पहुचना है रात के करीब 2 बजे महाकाल की भस्म आरती के लिए मंदिर का गेट खोल दिया जाता है |
आप उज्जैन भस्म आरती बुकिंग का अपना टोकन और आई-डी प्रूफ और जलाभिषेक के लिए ताम्बे के लोटे में जल अवश्य ले ले बाकि ड्रेस code मैंने बता ही दिया आपका आरती का टोकन यहाँ देखा जायेगा उसके बाद आपको अन्दर प्रवेश मिल जायेगा जाइये बैठिये देखिये महाकाल को और इन्तजार करिए अलौकिक भस्म आरती का |
महाकालेश्वर भस्म आरती ऑनलाइन बुकिंग कैसे करे – Online Booking for Bhasma Aarti
आनलाइन माध्यम से उज्जैन भस्म आरती बुकिंग बहुत ही आसान है आप बड़ी आसानी से यह बुकिंग करवा सकते हो , आइये शुरू करते है बुकिंग करना –
- महाकालेश्वर भस्म आरती ऑनलाइन बुकिंग के लिए आप सबसे पहले मन्दिर प्रशासन की वेबसाइट http://dic.mp.nic.in/ujjain/mahakal/default.aspx पर जाना है उसके बाद आपको Home मेनू के पास Bhasma Aarti का menu दिखाई देगा वहां पर आप जैसे ही माउस ले जाओगे आपको दो विकल्प दिखाई देंगे |
पहला Bhasmarti Booking और दूसरा BhasmAarti Help , मेरा सुझाव यही है की पहले आप BhasmAarti Help वाले विकल्प में जाकर सारे नियम जान ले उसके बाद Bhasmarti Booking वाले लिंक पर क्लिक करे नीचे दिया गया स्क्रीनशॉट देखिये |
2. अब आपके सामने एक केलिन्डर जैसा खुलेगा जिसमे तारीखे होंगी इस केलिन्डर में कुछ तारीखे NA होंगी जिसका मतलब है की वे खाली नहीं है कुछ पर लिखा होगा “This Date is block due to…..” इसका मतलब ये वो तारीखे जो किन्ही कारणवश उपलब्ध नहीं है बाकि की तारीख आपके के लिए उपलब्ध रहेंगी |
वैसे सच बताये यहाँ पर थोडा आपको दिक्कत का सामना करना पड़ेगा क्यूंकि बहुत अच्छे तरीके से समझ नहीं आता है की कौन सी तारीखे महाकालेश्वर भस्म आरती ऑनलाइन बुकिंग के लिए उपलब्ध है खैर कोई नहीं आप क्लिक करके देख लीजियेगा वैसे मैंने जो बुकिंग करी थी उसमे तो साफ़ साफ़ लिखा की इस तरीक को इतनी सीट उपलब्ध है |
3. अब आपके सामने जो पेज खुल के आया है यही महाकालेश्वर भस्म आरती ऑनलाइन बुकिंग का सबसे महत्वपूर्ण चरण है इसमें सबसे पहले जो व्यक्ति आवेदन कर रहा है ( चाहे वो महाकालेश्वर भस्म आरती में शामिल हो या न हो ) उसका नाम , मोबाइल नंबर , ईमेल आई डी , पता , भस्म आरती की दिनांक ( दिनांक जो आपने सेलेक्ट की थी वही लिखी हुई आएगी |
यदि आपको बदलना हो तो आप यही पर इसी केलिन्डर से बदल भी सकते हो ) इतना भरने के बाद आवेदक को अपनी फोटो और आई-डी प्रूफ भी अपलोड करने होंगे आप चाहे तो अपने कंप्यूटर / लैपटॉप / मोबाइल से सेलेक्ट करके अपलोड कर सकते है अन्यथा यहाँ पर वेब कैमरा का भी विकल्प उपलब्ध है आप दोनों तरीको से फोटो और आई-डी प्रूफ अपलोड कर सकते है |
आई-डी प्रूफ में आप आधार कार्ड , बैंक पासबुक , ड्राइविंग लाइसेंस , ऑफिस आई-डी , पैन कार्ड , वोटर कार्ड , भारतीय पासपोर्ट का इस्तेमाल कर सकते है ध्यान दे आपको अपने आई-डी प्रूफ़ का नंबर भी मंदिर प्रशाशन की वेबसाइट पर भरना होगा |
अच्छा आपको फोटो और आई-डी प्रूफ सिर्फ jpeg/jpg फॉर्मेट में ही अपलोड करने है ( फोटो या आई-डी प्रूफ पर जैसे ही माउस ले जायेंगे तो आपको दिख जायेगा की ये फाइल jpeg है या नहीं अन्यथा आप फाइल की प्रॉपर्टी में जाकर Type of File में भी देख सकते है ) |
अब आपको श्रधालुओ की डिटेल्स भरनी है इसमें उन श्रधालुओ की डिटेल्स भरनी है जो महाकाल की भस्म आरती में शामिल होना चाहते हो समस्त श्रधालुओ का नाम , उम्र , आवेदक से रिश्ता (Relation) , आई-डी प्रूफ़ , आई-डी प्रूफ नंबर भरना है और फोटो और आई-डी प्रूफ को अपलोड भी करना है ये काम समस्त श्रधालुओ (जिनको भस्म आरती में शामिल होना है ) के लिए करना है |
नोट – ध्यान दे जिस व्यक्ति ने आवेदन किया है उसको ऊपर Applicant Name इत्यादि में अपनी डिटेल्स भरनी ही साथ साथ नीचे Devotee Name में भी अपनी डिटेल्स भरनी होगी |
यदि आपके साथ ओई छोटा बच्चा है तो आप उसका नाम डाले और आवेदक से रिश्ता डाले बाकि आप खाली छोड़ सकते है , चलिए महाकालेश्वर भस्म आरती ऑनलाइन बुकिंग में आगे बढ़ते है और Permission Name सेलेक्ट करना है इसमें आपको भस्म आरती मंडपम , कार्तिकेय मंडपम , गनपति मंडपम , नन्दी मंडपम में से कोई एक सेलेक्ट करना है |
मेरे हिसाब से नन्दी मंडपम से सबसे बढ़िया आरती दिखाई देती है बाकी जिसमे सीट उपलब्ध हो आपको सेलेक्ट वही करना है इसके बाद Check Availability पर क्लिक करे और देखे नीचे Availabale लिखकर आएगा और आपका अमाउंट जो की 100 रूपये पर व्यक्ति है अगर आपको Available लिखा हुआ दिखे तो तुरंत ही Submit के बटन पर क्लिक करे |
आप नीचे दिया हुआ स्क्रीनशॉट अच्छे से देखे आपको बहुत कुछ समझ में आ जायेगा |
4. जैसे ही आपने Submit पर क्लिक किया आपके सामने एक पेमेन्ट गेटवे की विंडो ओपन होगी इसमें सबसे पहले आपको पेमेन्ट मेथड (जैसे VISA , MasterCard इत्यादि ) चुनना है उसके बाद आपको Continue के बटन पर क्लिक करना है |
5. अब आपको अपने डेबिट , क्रेडिट कार्ड या जो भी पेमेन्ट मेथड है उसका डिटेल्स भरना है जैसे कार्डधारक का नाम , कार्ड नंबर , एक्सपायरी डेट , इत्यादि ये मैंने आपको वीसा वाले डेबिट कार्ड के सन्दर्भ में बताया है बाकि पेमेन्ट मेथड में भी लगभग यही जानकारी मागी जाएगी अब आपको Continue बटन पर क्लिक करके पेमेन्ट कम्पलीट करना है इसके बाद आपके मोबाइल पर बैंक की तरफ से code आएगा वो डालकर अपना पेमेन्ट कन्फर्म करे |
6. जैसे ही आपका पेमेन्ट कन्फर्म हो जायगा आवेदक के मोबाइल पर महाकालेश्वर मंदिर प्रशाशन की तरफ से एक SMS आएगा जिसमे सारी जानकारी दी हुई होगी और आपके सामने एक रसीद आ जाएगी जिसका आप प्रिंटआउट जरूर ले ले क्यूंकि यह रसीद आपको उज्जैन ले जानी होगी |
अच्छा यह भस्म आरती की रसीद हर श्रद्धालु के लिए अलग अलग होगी इसमें बार कोड के आलावा श्रद्धालु का नाम , फोटो , उम्र , आई डी प्रिन्ट होगा , बधाई हो अपने महाकालेश्वर भस्म आरती ऑनलाइन बुकिंग की सारी प्रक्रिया पूरी कर ली है अब आप महाकाल की भस्म आरती देखने के लिये तैयार रहे |
महाकालेश्वर उज्जैन भस्म आरती बुकिंग से सम्बंधित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
आपको महाकेल्श्वर की भस्म आरती में शामिल होने के लिये ऑनलाइन यह ऑफलाइन मोड से इस आरती की बुकिंग करवानी पड़ेगी |
भस्म आरती की बुकिंग आप उज्जैन जाकर महाकालेश्वर मन्दिर के ट्रस्ट ऑफिस से कर सकते है या फिर अपने आप अपने घर से ऑनलाइन कर सकते है |
महाकाल भस्म आरती सुबह 4 बजे से होती है |
भस्म आरती भगवान शिव के लिये की जाती है |
कहा जाता है की भोले बाबा वैरागी है उनको भस्म प्रिय है इसीलिए शिवलिंग पर भस्म अर्पण की जाती है |
ऐसा नहीं है कि महिलाओ को भस्म आरती देखने की अनुमति नहीं है बस एक नियम है की जब कोई भी महिला महाकाल की भस्म आरती देखे तो वह घूंघट कर ले क्यूंकि उस समय शिव निराकार रूप में होते है तो इस निराकार रुपी के दर्शन महिलाओ को नहीं करने चाहिए |
एक आरती जो भगवान शिव को जगाने हेतु की जाती है आजकल जो भस्म आरती होती है उसमे कपिला गाय के गोबर से बने कंडे , शमी , अमलताश , बड , पलाश , बेर , पीपल की लकडियो को जलाकर बनी भस्म का इस्तेमाल होता है |
Conclusion | निष्कर्ष
भारत के सात सप्तपुरियो में से एक उज्जैन का महाकालेश्वर मन्दिर और इसमें होने वाली महाकाल की भस्म आरती वाकई में अद्भुत है यह आरती मात्र इसी मन्दिर में की जाती है दूर दूर से लोग इस आरती में शामिल होने के लिए उज्जैन आते है |
उज्जैन भस्म आरती बुकिंग आप ऑफलाइन एवं ऑनलाइन मोड द्वारा कर सकते है मैंने आपको विस्तार से पूरी प्रक्रिया समझा दी अब थोडा प्रयास आप भी करे क्यूंकि कही न कही ऑनलाइन बुकिंग की प्रक्रिया एक बार में होती नहीं आपको दो तीन बार प्रयास करना पड सकता है |
demo
demo reply
Thank you , nice and useful information
Thanks sir Keep Travelling
Darsan
Thanks for sharing
your welcome