10+ Lucknow Famous Park – लखनऊ के बेस्ट पार्क यहाँ आप जरूर जाये
Lucknow famous Park : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में घूमने की जगहों में यहाँ के पार्क भी बड़े खास है एक तो इस शहर में ढेर सारे पार्क है ऊपर से सब एक से बढ़कर एक सुन्दर यदि हम लखनऊ के प्रमुख पार्को की बात करे तो गौतम बुद्ध पार्क , लोहिया पार्क , अम्बेडकर पार्क , जनेश्वर मिश्र पार्क , ईको पार्क है |
तो आपको लखनऊ में किसी छुट्टी के दिन कही जाना है तो ये सभी पार्क एक बढ़िया विकल्प हो सकते है आज हम आपको लखनऊ के सभी प्रमुख पार्क की जानकारी देंगे जिससे आपको किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो और आप यह भी जान पाओ कि किस पार्क में क्या है |
Lucknow famous Park – लखनऊ के बेस्ट पार्क
लखनऊ के जाने माने पार्को में भी विभिन्नताये है जैसे बात करे गौतम बुद्ध पार्क की तो यहाँ आपको झूले मिल जायेंगे बोटिंग मिल जाएगी वही यदि बात करे डा भीमराव अम्बेडकर मेमोरियल पार्क की तो वहां आपको बड़े बड़े हाथी जगमगाते पत्थर शानदार इमारते दिखाई देंगी |
कहने का तात्पर्य बस इतना है कि पार्को में भी विभिन्नता है देखिये बार फिर से लखनऊ के फेमस पार्क के नाम जान लिये जाये –
Lucknow famous Park
- डॉ अम्बेडकर पार्क लखनऊ
- जनेश्वर मिश्र पार्क लखनऊ
- गौतम बुद्ध पार्क लखनऊ
- डॉ राम मनोहर लोहिया पार्क लखनऊ
- हाथी पार्क लखनऊ
- बेगम हज़रत महल पार्क लखनऊ
- स्वर्ण जयन्ती स्मृति विहार पार्क लखनऊ
- गोमती रिवर फ्रंट पार्क लखनऊ
- मान्यवर श्री काशीराम जी ग्रीन ईको पार्क लखनऊ
अब हम आपको एक एक करके सभी पार्को के बारे में थोड़ी थोड़ी जानकारी देने का प्रयास करेंगे –
डॉ अम्बेडकर पार्क लखनऊ अम्बेडकर मेमोरियल पार्क – Best Park In Lucknow
लोकल के लोग इसे अम्बेडकर पार्क बोलते है यह लखनऊ के गोमती नगर में स्थित है और यह पार्क जहाँ पर बना हुआ है वो पूरा एरिया ही घूमने वाला है सब पार्क ही पार्क है इसकी सुन्दरता रात में लाइट जलने के बाद चरम पर होती है |
अम्बेडकर पार्क भीमराव अम्बेडकर जी को समर्पित एक बहुत ही सुन्दर पार्क है यहाँ पर अम्बेडकर जी की एक भव्य प्रतिमा बनी हुई है यह पार्क 100 एकड़ से भी ज्यादा में बना है और गुलाबी पत्थरो से बना हुआ है |
उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती जी ने इस पार्क को बनवाया था इस पार्क में आपको झूले हरियाली ज्यादा नहीं दिखेगी यहाँ आपको दिखेगी भव्यता बड़े बड़े स्मारक ऊँची ऊँची चट्टानें हाथियों की प्रतिमाये , भव्य स्तूप , स्तम्भ आदि |
इस पार्क में बने अम्बेडकर स्तूप में आप अवश्य जाए यहाँ आपको अम्बेडकर जी के जीवन से सम्बंधित बहुत सी जानकारी मिलेगी आंबेडकर पार्क में बने डॉ भीमराव अम्बेडकर मेमोरियल से आपको पूरे पार्क का एक बेहतरीन व्यू मिलता है |
अम्बेडकर पार्क में बनी हाथियों की कतार भी देखते ही बनती है इस पार्क में बने डॉ भीमराव सामाजिक परिवर्तन संग्रहालय में क्षत्रपति शाहूजी महाराज , श्री नारायण गुरु, काशीराम जी , ज्योतिबा फुले जी की भी प्रतिमाये बनी है |
अम्बेडकर पार्क कैसे पहुंचे – How to reach Ambedkar Park Lucknow in Hindi
लखनऊ शहर में हर कोई इस पार्क से परिचित है यो आप किसी भी ऑटो बाइक गाडी से यहाँ आ सकते है यह गोमती नगर के विपुल खण्ड में 1090 चौराहे के समीप है |
अम्बेडकर पार्क का प्रवेश शुल्क – Tickets Price of Ambedkar Park Lucknow
5 साल से कम के लिए निशुल्क और उससे ऊपर के लिए 10 रूपये प्रति व्यक्ति |
अम्बेडकर पार्क की टाइमिंग – Timings of Ambedkar Park Lucknow
सबसे पहले यह जान लो की यह पार्क सोमवार को बंद रहता है अब टाइमिंग मेरे हिसाब से तो यहाँ घूमने आप सुबह 11 बजे से लेकर रात 9 के मध्य आये तो बेहतर रहेगा |
डॉ राम मनोहर लोहिया पार्क लखनऊ – Lucknow famous Park
इस पार्क को लोहिया पार्क बोला जाता है यह पार्क भी गोमती नगर में ही स्थित है और अम्बेडकर पार्क के समीप ही है यह पार्क श्री राम मनोहर लोहिया जी को समर्पित है इस पार्क में बहुतायत मात्र में पेड़ पौधे है लोहिया पार्क एक हरा भरा पार्क है |
आप किसी भी मौसम में यहाँ जाए आपको गर्मी नहीं लगेगी यहाँ पर आसपास के लोग मॉर्निंग वाक इवनिंग वाक करने आते है इस पार्क की स्थापना सन 2007 में हुई थी लोहिया पार्क में आपको जागिंग ट्रेक , सुन्दर झील , एक्यूप्रेशर ट्रेक , ओपन जिम , झूले , तरह तरह के फूल आदि देखने को मिलेगा |
लोहिया पार्क कैसे पहुंचे – How to reach Lohiya Park Lucknow in Hindi
लोहिया पार्क लखनऊ का एक जानामाना पार्क है यह गोमती नगर के विपिन खण्ड में है और अम्बेडकर पार्क के समीप ही है आप शहर में कही से भी यहाँ बड़ी ही आसानी से आ सकते है आपको चारबाग से आना है तो ऑटो वालो को बोल दे लोहिया पार्क जाना है ऑटो आपको लोहिया पार्क उतार देगा |
लोहिया पार्क का प्रवेश शुल्क – Tickets Price of Lohiya Park Lucknow
12 साल से छोटे बच्चे के लिए निशुल्क और 12 साल से ऊपर के लिए 10 रूपये की टिकट है |
लोहिया पार्क की टाइमिंग – Timings of Lohiya Park Lucknow
लोहिया पार्क की टाइमिंग सुबह 6 बजे से लेकर रात 10 बजे तक है |
गोमती रिवर फ्रंट पार्क लखनऊ – Best Park In Lucknow
गोमती नदी के किनारे पर बना हुआ यह पार्क बहुत ही सुन्दर है यहाँ पर आकर आप समीप से गोमती नदी देख सकते है यहाँ आपको जरूर आना चाहिये इस पार्क की डिटेल्स जानने के लिये आप नीचे लिंक को क्लिक करे और पढ़े –
Gomti RiverFront Park
जनेश्वर मिश्र पार्क लखनऊ – Best Park In Lucknow
जनेश्वर मिश्र पार्क भी लखनऊ के गोमती नगर में स्थित एक बहुत ही बड़ा पार्क है और इस पार्क को सभी आधुनिक सुविधाये से बनाया गया है अरे मतलब कई प्रकार की आधुनिक सुविधाए आपको इस पार्क में मिल जाएँगी यह पार्क एशिया का सबसे बड़ा गार्डन है |
इस पार्क को श्री जनेश्वर मिश्र जी की याद में बनवाया गया है और इसका उद्घाटन 2014 में किया गया था और इस पार्क की कृत्रिम झील के पास ही श्री जनेश्वर मिश्र जी की एक भव्य प्रतिमा बनी हुई है |
जनेश्वर मिश्र पार्क उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव का सपना था और उन्होंने इस पार्क को बनवाया था इस पार्क में आपको एक मिग 21 दिखाई देता है जो यहाँ का प्रमुख आकर्षण है इसके अलावा यहाँ भारतीय सेना की एक तोप का भी डमी है |
इस पार्क के बाहर लगे फव्वारे ही आपका मन मोह लेंगे इस पार्क में एक बेहद ही सुन्दर झील है झील में लगे फव्वारे बहुत सुन्दर लगते है इस पार्क में बच्चो के लिए एक विशेष स्थान है जहाँ पर कई तरह के झूले है जो बच्चो को काफी पसंद आते है |
यहाँ बने जागिंग ट्रेक पर आप जागिंग कर सकते यहाँ की कृत्रिम झील में आप बोटिंग का मजा ले सकते है साइकिल ट्रेक भी यहा पर है आपको इस पार्क में बहुत बढ़िया लगेगा आप एक बार यहाँ जरूर आये निसन्देह यह पार्क Lucknow famous Park की लिस्ट में अव्वल है |
जनेश्वर मिश्र पार्क कैसे पहुंचे – How to reach Janeshwar Mishra Park Lucknow in Hindi
जनेश्वर मिश्रा पार्क भी लखनऊ का प्रसिद्ध पार्क है और शहर का लगभग हर ऑटो वाला टैक्सी वाला इसे जनता है तो यहाँ आने के लिये बस इसका नाम ही बताना होगा आप आराम से यहाँ तक आ जाओगे यह पार्क लखनऊ में गोमती नगर में पत्रकारपुरम रोड पर है |
जनेश्वर मिश्र पार्क का प्रवेश शुल्क – Tickets Price of Janeshwar Mishra Park Lucknow
बहुत पहले तो यहाँ एंट्री निशुल्क थी सिर्फ बोटिंग का 100 रूपये पड़ता था लेकिन अब शायद 10 रूपये टिकट कर दिया गया है |
जनेश्वर मिश्र पार्क की टाइमिंग – Timings of Janeshwar Mishra Park Lucknow
इस पार्क की टाइमिंग की बात करे तो जो मॉर्निंग वाक करेगा वो तो सुबह ही आएगा बाकी मेरे हिसाब से घूमने यहाँ आप सुबह 11 बजे से लेकर 8 बजे तक आइये 9 बजे तक पार्क बंद हो जाता है |
गौतम बुद्ध पार्क लखनऊ – Lucknow famous Park
गौतम बुद्ध पार्क लखनऊ का एक पुराना और बहुत ही प्रसिद्ध पार्क है इस पार्क में गौतम बुद्ध जी की एक प्रतिमा बनी है और यहाँ पर बच्चो के लिये झूले है एक कृत्रिम झील है उस झील में बोटिंग होती है तो यह पार्क 1980 में बनाया गया था |
आप अपने परिवार के साथ यहाँ जाइए आपको जरूर बढ़िया लगेगा यह लखनऊ के हसनगंज में है यहाँ आप पेड़ पौधे बहुत है अगर हम गौतम बुद्ध पार्क की टाइमिंग की बात करे तो आप यहाँ पर सुबह 8 बजे से लेकर शाम 8 बजे तक आ सकते है |
गौतम बुद्ध पार्क लखनऊ में प्रवेश शुल्क भी जो शायद 10 रूपये प्रति व्यक्ति है हा बोटिंग का अलग टिकट रहता है वो भी बहुत ज्यादा नहीं है , इस पार्क तक आने के लिये आपको एम्जी रोड हसनगंज आना होगा अरे यु समझिये यह पार्क लखनऊ कीजीएमयू और बडा इमामबाड़ा के समीप ही है |
हाथी पार्क लखनऊ
हाथी पार्क गौतम बुद्ध पार्क से महज 300-400 मीटर की दूरी पर ही है इस पार्क में एक विशाल हाथी की प्रतिमा है जहाँ पर आकर लोग फोटो क्लिक करवाते है अगर इसकी लोकेशन की बात करे तो यह केसरबाग बसड्डे से लगभग 1.9 किलोमीटर होगा और चारबाग रेलवे स्टेशन से लगभग 5 किलोमीटर होगा |
हाथी पार्क की लोकेशन की बात करे तो यह डालीगंज पुल के समीप ही है हाथी पार्क की टाइमिंग सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक है यहाँ नाम मात्र का टिकट भी है 2019 में यह टिकट 3 रूपये की थी , यह पार्क ज्यादा बड़ा नहीं है इस पार्क में हाथी के अलावा गेंडे की घोड़े की भी प्रतिमा है झूले है |
हाथी पार्क में महावीर स्वामी की एक प्रतिमा लगी है कुल मिलाकर यह पार्क शहर के मध्य में है तो लोकल यहाँ घूमने आते रहते है |
बेगम हज़रात महल पार्क लखनऊ
यह पार्क बेगम हज़रत महल जी को समर्पित है बेगम जी ने सन 1857 की क्रांति में अवध का नेतृत्व किया था यह पर पार्क केसरबाग के समीप और लखनऊ की रेजीडेंसी के पास है यहाँ पर बहुत से हरे भरे वृक्ष है याह पार्क भी लखनऊ के मध्य में स्थित है |
बेगम हज़रत महल पार्क रोजाना सुबह 8 बजे से रात 9 बजे तक खुला रहता है यहाँ पर महज 10 रूपये का एक सामान्य टिकट शुल्क है |
मान्यवर श्री काशीराम जी ग्रीन ईको पार्क लखनऊ
मान्यवर श्री काशीराम जी ग्रीन ईको पार्क लखनऊ में आशुतोष नगर आलमबाग में है और बहुत ही भव्य पार्क है यह पार्क भी अम्बेडकर पार्क की ही तरह बना है , मान्यवर श्री काशीराम जी ग्रीन ईको पार्क लखनऊ में भी आपको हाथियों की लम्बी लम्बी अत्यंत भव्य प्रतिमाओ की कतार दिखाई देती है |
इस पार्क में जगह जगह पर फव्वारे लगे हुये है और ये फव्वारे बहुत ही आकर्षक है पार्क को बहुत ही सुन्दर तरीके से बनाया गया है इस गार्डेन के आसपास कई और भी पार्क है इस पार्क की लोकेशन की बात करे तो लखनऊ के आलमबाग में अवध चौराहे से आपको वीआईपी रोड पर जाना है आपको यह पाक मिल जाएगा |
यह पार्क बहुत ही बड़ा है इसमें धरना अदि भी होता है हालाँकि धरना अलग जगह होता है और घूमने वाला पार्क अलग है लेकिन है दोनों ही ईको पार्क में ही है , और आपको बताये ईको गार्डेन में आपको हाथी के स्टेचू के अलावा शेर , बन्दर , डायनासोर , बारहसिंघा कंगारू , वनमानुष मगरमछ आदि के बहुत ही सुन्दर स्टेचू देखने को मिलेंगे |
इस पार्क में बना ओवल शेप का माउंट यहाँ का सबसे ख़ास आकर्षण है ईको पार्क में बहुत प्रजाति के पौधे लगे हुये है जो की देखने में बहुत ही सुन्दर लगते है |
मान्यवर श्री काशीराम जी ग्रीन ईको पार्क लखनऊ की टाइमिंग – Timings of Eco Park Lucknow
ईको गार्डन की टाइमिंग सुबह 11 बजे से लेकर रात 9 बजे तक है |
मान्यवर श्री काशीराम जी ग्रीन ईको पार्क लखनऊ की टिकट प्राइस – Tickets Price of Eco Park Lucknow
ईको गार्डेन की टिकट 15 रूपये की है |
स्वर्ण जयन्ती स्मृति विहार पार्क लखनऊ
स्वर्ण जयन्ती स्मृति विहार पार्क लखनऊ के इंदिरा नगर में टेढ़ी पुलिया और मुंशी पुलिया के मध्य सेक्टर 25 में है वैसे यह ज्यादा बड़ा पार्क तो नहीं है इस पार्क में पौधे बहुत से है , झूले है घास के मैदान है , बहुत से लोग यहाँ सुबह आकर टहलते है योग करते है |
स्वर्ण जयन्ती स्मृति विहार पार्क लखनऊ में प्रवेश शुल्क वयस्क के लिए 10 रूपये है और इसकी टाइमिंग सुबह 5 बजे से लेकर रात 8:30 तक की है |
लखनऊ से जुड़ी हुई अन्य पोस्ट भी पढ़े –
गोमेश्वर शिव मन्दिर लखनऊ यूपी यह मन्दिर गोमती नदी के मध्य बना हुआ है
Kukrail Picnic Spot Lucknow – कुकरैल पिकनिक स्पॉट लखनऊ
चन्द्रिका देवी मंदिर लखनऊ और 51 शक्तिपीठ मन्दिर लखनऊ घूमने की जानकारी
कालिंदी वन पार्क लखनऊ
कालिंदी वन पार्क लखनऊ में वंशीकुञ्ज वृन्दावन योजना संख्या 2 में है और इस पार्क के खुलने की टाइमिंग सुबह 5 बजे है और बंद होने की टाइमिंग रात के 8 बजे है , कालिंदी वन पार्क लखनऊ के टिकट की बात करे तो यह मात्र 10 रूपये का है |
इस पार्क में आपको कई तरफ के फूल के पौधे दिखाई देंगे और यहाँ एक तालाब है जो की बहुत सुन्दर दिखाई देता है इस पार्क में झूले भी है तो आप यहाँ भी घूमने आ सकते है |
दीन दयाल उपाध्याय किसान पार्क लखनऊ
दीन दयाल उपाध्याय किसान पार्क लखनऊ में पीजीआई के पास है और यह पार्क ग्रामीण प्रष्ठभूमि पर बना हुआ है यहाँ आपको पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की प्रतिमा देखने को मिलती है इसके अलावा इस पार्क में आप गाँव का घर , किसान , बकरी , बैलो से खेत की जुताई करता किसान , कुंवे से पानी निकलता ग्रामीण , मटके में पानी ली जाती महिलाये , भैस , गाय , ट्रैक्टर आदि के स्टेचू देख सकते है |
दीन दयाल उपाध्याय किसान पार्क लखनऊ में झूले भी है यदि आपको ग्रामीण आँचल देखना हो तो आप इस पार्क में आ सकते है |
लखनऊ के प्रसिद्ध पार्क से सम्बंधित प्रश्न – Lucknow famous Park Related Questions
दीन दयाल उपाध्याय किसान पार्क लखनऊ में पीजीआई हॉस्पिटल के पास है |
कालिंदी वन पार्क लखनऊ में वंशीकुञ्ज वृन्दावन योजना संख्या 2 में है |
इस पार्क के खुलने की टाइमिंग सुबह 5 बजे है और बंद होने की टाइमिंग रात के 8 बजे है |
10 रूपये |
Lucknow famous Park me Ambedkar Park , Janeshwar Mishra Park , Lohia Park , gautam Budh Park pramukh hai .
स्वर्ण जयन्ती स्मृति विहार पार्क लखनऊ के इंदिरा नगर में टेढ़ी पुलिया और मुंशी पुलिया के मध्य सेक्टर 25 में है |
यह पार्क आलमबाग में अवध चौराहे से जो वीआईपी रोड गई है उसी पर है चौराहे से ज्यादा दूर नहीं है |
15 रूपये |
सुबह 11 बजे से रात 9 बजे तक |
यह पार्क सुबह 8 बजे से रात 9 बजे तक खुला रहता है यहाँ पर महज 10 रूपये का एक सामान्य टिकट शुल्क है |
डालीगंज पुल के पास |
गौतम बुद्ध पार्क लखनऊ में एक कृत्रिम झील है जहाँ आप बोटिंग का मजा ले सकते है |
डालीगंज के पास , केजीएम्यु के पास , बड़ा इमामबाड़ा के पास |
चारबाग से आप ऑटो लेकर बड़े ही आराम से यहाँ तक आ सकते है या फिर आप ओला उबर जैसी टैक्सी सर्विस से भी आ सकते है |
यह एक बहुत ही बड़ा आधुनिक पार्क है इस पार्क की कृत्रिम झील देखते ही बनती है यहाँ झूले जॉगिंग ट्रेक जैसी बहुत सुविधाए है |
सुबह 11 बजे से लेकर 8 बजे तक आइये |
क्यों यह एक भव्य पार्क है यहाँ गुलाबी पत्थरो का उपयोग देखते ही बनता है हाथी की प्रतिमाये बहुत आकर्षक है |
अम्बेडकर पार्क गोमती नगर में 1090 के पास है |
सुबह 11 बजे से लेकर रात 9 के मध्य |
जी हाँ |
यह एक पार्क है जहाँ पेड़ पौधे है एक कृत्रिम झील है |
डॉ अम्बेडकर पार्क , जनेश्वर मिश्र पार्क , लोहिया पार्क , गौतम बुद्ध पार्क , ईको पार्क |
निष्कर्ष
देखिये मैंने आपको अपने अनुभव के आधार पर लखनऊ शहर के प्रसिद्ध पार्क के बारे बताया एक बात ध्यान दे इन सभी पार्क्स की टाइमिंग और टिकट के रेट में कुछ बदलाव हो सकते है मैंने आपको वो रेट और टाइमिंग बताई जो मुझे मिली थी हो सकता है अब बदल भी गया हो |
देखिये Lucknow famous Park में यही सब पार्क है बाकी लखनऊ में अनगिनत सुन्दर सुन्दर पार्क है यदि आप किसी पार्क के बारे में जानते हो तो कमेन्ट करके बताये |