कन्नौज जिले के पर्यटन स्थल की समस्त जानकारी | Kannauj Tourist Places
कन्नौज जिले में आपको घूमने के लिये ज्यादा तो कुछ नहीं मिलेगा लेकिन यदि आपको इतिहास पसन्द है आपको इत्र पसन्द है और आप एक खोजी किस्म के घुमक्कड़ हो तो आपको कन्नौज शहर निराश नहीं करेगा |
उतर प्रदेश का यह शहर गंगा नदी के किनारे पर स्थित है और यह भारत की परफ्यूम कैपिटल के नाम से भी जाना जाता है , Kannauj ka Gatta भी बड़ा प्रसिद्ध है |
अच्छा कन्नौज जिले में आप लाख बहोसी पक्षी विहार , माँ अन्नपूर्णा मन्दिर , फूलमती देवी मन्दिर , आर्कोलोजिकल म्यूजियम , मेहंदी घाट , जयचन्द फोर्ट , मखदूम जहानियाँ , बालापीर , क्षेमकली देवी मन्दिर , लोहिया पार्क , पचकुइयां मन्दिर , श्री राधा बांके बिहारी मन्दिरआदि देख सकते है |
इसके अलावा Gauri Shankar Mandir Kannauj का एक जाना माना मन्दिर है |
कन्नौज के पर्यटन स्थल – Kannauj Tourist Places In Hindi – Kannauj ka Gatta
यह शहर अत्यन्त पुराना है और ऐतिहासिक भी है इसका प्राचीन नाम कान्यकुब्ज था , जीटी रोड भी इस शहर से निकली हुई है , अकबर के समय कन्नौज शहर की अहम भूमिका थी |
इस शहर में कई जाने माने मन्दिर है एक पक्षी विहार है है, गंगा नदी है , स्वादिष्ट गट्टा है , ऐतिहासिक जर्जर किले है , प्रसिद्ध मस्जिद है , मकबरे है इन सबके अलावा कन्नौज का इत्र तो है ही यहाँ कई तरह के फूलो के मिटटी के जड़ी बूटियों के इत्र बनाये जाते है |
कैसे पहुंचे कन्नौज
भारत देश में उत्तर प्रदेश राज्य में स्थित है कन्नौज यहाँ आना अत्यन्त आसान है पहले कनौज की समीपवर्ती शहरों से दूरी जान लेते है
प्रदेश की राजधानी लखनऊ से कन्नौज की दूरी लगभग 125 किलोमीटर है
कानपुर से इत्र नगरी कन्नौज की दूरी लगभग 85 किलोमीटर है , हरदोई शहर से इसकी दूरी महज 60 किलोमीटर है वही फरुखाबाद शहर से कन्नौज भी लगभग 60 किलोमीटर ही है |
~ अब यदि आप यहाँ वायुमार्ग से जाना चाहते है तो कन्नौज के नज्दीक में कानपुर एअरपोर्ट और लखनऊ एअरपोर्ट है यहाँ से आप बस या अपनी गाड़ी बुक करके आ सकते है |
~ यदि आप रेल मार्ग से यहाँ आना चाहते है तो शहर मुख्यालय रेलवे स्टेशन उपलब्ध है जिसका कोड KJN है यहाँ आप दिल्ली मथुरा कासगंज कानपुर शहरो से बड़े आराम से आ सकते है इसके अलावा आप देख ले की आपके नजदीकी शहर से कोई सीधी ट्रेन कन्नौज के लिए है या नहीं यदि न हो तो आप कानपुर लखनऊ से भी यहाँ आ सकते हो |
~ यदि आप सड़क मार्ग से चाहते है तो आप बड़े आराम से यहाँ आ सकते हो यह शहर भारत के सभी प्रमुख शहरो से भलीभांति जुड़ा हुआ है यहाँ एक बस स्टैंड भी है जहाँ से कई प्रमुख शहरो के लिए नियमित बस है |
कन्नौज के अन्दर घूमने के लिए आप ऑटो बुक कर सकते या फिर ई रिक्शा भी कर सकते है या अगर आप चाहो तो किराये की गाड़ी भी ले सकते है |
कहाँ रुका जाए
मेरे हिसाब से आपको कन्नौज में रुकने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी क्यूंकि आप एक दिन में यहाँ के प्रमुख स्थलों को देख लेंगे फिर भी यदि आप यहाँ रुकना चाहे तो आपको होटल मिल जायेंगे आप अपनी बजट के अनुसार यहाँ होटल ले सकते है होटलों की कोई दिक्कत यहाँ नहीं है |
Kannauj Tourist Places In Hindi – कन्नौज में घूमने की जगहे
Gauri Shankar Mandir Kannauj – गौरी शंकर मन्दिर कन्नौज
शहर का सबसे प्रसिद्ध मन्दिर है गौरी शंकर मन्दिर अगर आप कभी भी कन्नौज घूमने आये तो आप इस मन्दिर में दर्शन हेतु अवश्य जाये यह मंदिर बेहद ही सुन्दर बना है और मुख्य रूप से भोलेनाथ का मंदिर है |
मन्दिर प्रांगण में एक बड़ा सा सत्संग भवन है एक हवन कुंड है एक सुन्दर गार्डन है और कई अन्य छोटे-छोटे मन्दिर भी है |
बाबा गौरी शंकर महादेव मन्दिर में आप मन्दिर प्रबंध समिति से अनुमति लेकर रुद्राभिषेक भी कर सकते है , कहा जाता है की बाबा गौरी शंकर महादेव मंदिर का शिवलिंग एक स्वयंभू शिवलिंग है जिसकी पूजा राजा हर्ष के काल से हो रही है |
इस मंदिर में भगवती दुर्गा , सूर्य देव सहित कई प्रतिमाये है तो आप Gauri Shankar Mandir Kannauj अवश्य आये |
क्षेमकली देवी मन्दिर कन्नौज में घूमने की जगह
माँ क्षेमकली देवी का मंदिर भी कन्नौज में काफी जाना माना है यह मंदिर बाबा गौरी शंकर मन्दिर के समीप ही है और कहा जाता है कि इस मन्दिर के कपाट खुलने से पहले ही यहाँ पूजा अर्चना हो जाती है |
इस मन्दिर प्रांगण में हनुमान जी का मन्दिर , लक्ष्मीनारायण मन्दिर , माता संतोषी का मन्दिर , भद्रकाली मन्दिर , राधाकृष्ण मन्दिर , शनिदेव मन्दिर , दुर्गा मन्दिर , प्राचीन पीपल और बरगद का पेड़ स्थित है यह मन्दिर ऊँचाई पर स्थित है , कन्नौज के स्थानीय लोगो में क्षेमकली देवी के प्रति अपार श्रद्धा है |
श्री राधा बाँके बिहारी मन्दिर
बाबा गौरी शंकर मन्दिर और क्षेमकली देवी मन्दिर के समीप ही बना यह भव्य मंदिर बहुत ही आकर्षक है इसकी बनावट अत्यंत सुन्दर है तो यहाँ भी आप हो ले क्यूंकि यह आपको रास्ते में ही मिलेगा जब आप गौरी शंकर जाओगे बिलकुल झेमकली देवी के पास स्थित है |
पुरातत्त्व संग्रहालय कन्नौज
यह संग्रहालय कन्नौज शहर में जीटी रोड पर स्थित है यहाँ आपको कन्नौज से सम्बंधित तमाम जानकारियां मिल जाएँगी , इस संग्रहालय में आपको राजा हर्ष , राजा जयचंद का इतिहास जानने को मिलेगा |
कन्नौज में किस तरह इत्र का निर्माण होता है यह भी इस संग्रहालय में जान पाएंगे तो इस स्थल को आप जरूर देखे |
यह भी पढ़े –
कन्नौज से लगे हुए हरदोई जिला में घुमने की समस्त जानकारी
Meenakshi Temple Madurai History in Hindi
राजा जयचंद का किला कन्नौज का पर्यटन स्थल
यह शहर का प्रसिद्ध किला कहा जाता है जो की राजा जयचंद का है परन्तु अब इस स्थल पर कुछ भी नहीं बचा है रोड की तरफ बस एक राजा जयचंद की प्रतिमा लगी हुई है |
वही से आप चाहो तो ऊपर चढ़कर जा सकते है किले के नाम पर ऊपर एक मैदान सा है हा ये अलग बात की ये मैदान काफी ऊंचाई पर है तो ऊपर जाकर आप को कन्नौज के पूरे दर्शन हो जायेंगे और एक सुन्दर सा व्यू मिल जायेगा |
माँ अन्नपूर्णा मन्दिर तिर्वा कन्नौज
कन्नौज शहर से मात्र 13-14 किलोमीटर पर तिर्वा में माँ अन्नपूर्णा का मन्दिर है स्थानीय लोग इसे सिद्धपीठ कहते है यह 16वी शताब्दी में बना एक सुन्दर मन्दिर है , मन्दिर परिसर में तमाम खिलौनों एवं प्रसाद की दुकाने है यहाँ मुंडन भी होते है |
इस मंदिर की एक मान्यता है की यहाँ बने एक हाथी के मुख में कोई भी जब प्रसाद फेंकता और यदि वह प्रसाद मुख के अन्दर चला जाय तो फेकने वाले की मनोकामना अवश्य पूरी होती है |
यहाँ का एक और चमत्कार है की इस मन्दिर के तीन ओर छोटे छोटे हाथी बने हुए और इन हाथियों जब आप दो तीन बार गिनोगे तो हर बार संख्या अलग आएगी , इस मन्दिर के आसपास पांच और मन्दिर है , माँ अन्नपूर्णा मन्दिर की बनावट उत्कृष्ट है |
मखदूम जहानिया
मखदूम जहानिया कन्नौज के बजरिया सिखाना मोहल्ले में स्थित एक एतिहासिक ईमारत है और यह काफी ऊंचाई पर बनी है इस स्थल पर मकबरे है और मकबरों में मजारे बनी हुई है |
यह जगह अत्यंत शान्त है यहाँ एक माजिद भी बनी हुई है अच्छा इस ईमारत को 52 खम्भों के नाम से भी जानते है क्यूंकि इस ईमारत में 52 खम्भे बने हुए है , यह पूरी ईमारत केसरिया और भूरे पत्थरो से बनी हुई है यहाँ आप जरूर जाये एक गज़ब का सकूं यहाँ आपको मिलेगा |
लाख बहोसी पक्षी विहार
लाख बहोसी पक्षी विहार कन्नौज मुख्यालय से लगभग 40 किलोमीटर की दूरी पर स्थित एक विशाल अभयारण्य है जो की लाख और बसोही गाँव में है , हालाँकि इस स्थल पर सुविधाओ की ढेरो कमियां है |
लेकिन यदि आप एक पक्षी प्रेमी है तो आप यहाँ जरूर जाये इस पक्षी विहार की दोनों झीले झीले क्या तालाब अत्यंत सुन्दर है , जब आप माँ अन्नपूर्णा के दर्शन करने तिर्वा आओ तो साथ में इसको भी देख सकते हो क्यूंकि ये तिर्वा के आगे है |
माँ फूलमती देवी मन्दिर कन्नौज
कन्नौज शहर के इस प्रसिद्ध मंदिर की मान्यता है की जब माता फूलमती को स्नान कराया जाता है और स्नान कराये हुए नीर से तमाम बीमारिया खासकर आँखों से सम्बंधित ठीक हो जाती है |
इस मंदिर परिसर में तमाम प्रसाद की दुकाने सुसज्जित रहती है यहाँ नवरात्र में तो बहुत ज्यादा भीड़ रहती है , माता फूलमती देवी मंदिर कन्नौज में मकरंद नगर रोड पर स्थित है इस मन्दिर की स्थानीय लोगो में बहुत मान्यता है |
मेहंदी घाट – कन्नौज का गंगा घाट
कन्नौज शहर से महज 9-10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है मेहंदी घाट यहाँ तक आने के लिए आपको बस स्टैण्ड से टेम्पो मिल जायेंगे यह एक गंगा घाट है जहाँ श्रद्धालु माँ गंगा में आस्था की डुबुकी लगाते है यहाँ आप नौका विहार का भी आनंद ले सकते है |
इसके आलावा इस मेहंदी घाट के समीप ही एक बेहद साफ़ सुथरा मन्दिर बना है जिसका नाम श्री सर्वेश्वर महादेव मन्दिर है , मेहंदी घाट के समीप ही एक शिवजी की प्रतिमा बनी है जिसके भी आप दर्शन कर सकते है यहाँ बैठके आप माँ गंगा के दर्शन कर सकते है |
कन्नौज में घूमने की अन्य जगहे – Kannauj Tourist Places In Hindi
ऊपर हमने कन्नौज के प्रमुख प्रमुख पर्यटन स्थलों की जानकारी ले ली है इसके अलावा भी ढेर सारे पर्यटन स्थल कन्नौज में मौजूद है जैसे बालापीर , रामाश्रय मन्दिर , पचकुइया देवी मन्दिर , लोहिया पार्क , तामुली मंदिर , गोवर्धनी मंदिर , अजयपाल मंदिर आदि |
Ram Asrey Sweets Hazratganj Lucknow Aur Bajpai Kachori Bhandar
खानपान और खरीददारी
देखिये खानपान की बात करे तो इस शहर में उत्तर भारतीय व्यंजन परोसे जाते है लेकिन यदि किसी शहर में कुछ स्पेशल होता है तो उसे हम कवर करते है और Kannauj ka Gatta अत्यंत फेमस है वही शापिंग में कन्नौज में परफ्यूम के अलावा और किसी वस्तु पे बात करना सही नहीं है |
Kannauj ka Gatta
जब मैंने एक स्थानीय से कन्नौज के गट्टे के बारे में पूछा तो उन्होमे बताया की यहाँ की एक गट्टे की बहुत ही प्रसिद्ध दूकान है कलावती गट्टा भण्डार तो मै आ गया कलावती गट्टा भण्डार पे और लिया स्वाद गट्टे का निसंदेह Kannauj ka Gatta स्वादिष्ट था |
इनके यहाँ जो गट्टा मैंने देखा उसमे मिठास तो बेहतरीन थी ही साथ में इसमें सारे मेवा जैसे काजू बादाम किशमिस पिस्ता लगे हुये थे मुह में रखते ही यह गट्टा बड़ी आसानी से घुल रहा था आप Kannauj ka Gatta अपने घर अवश्य ले जाये |
कन्नौज का इत्र
इस शहर की गलियों में भी इत्र की खुशबू आती है और आये भी क्यों न यहाँ इत्र बनता जो है कन्नौज को युही परफ्यूम कैपिटल ऑफ़ इंडिया नहीं कहा जाता जब मै इत्र की मुख्य बाज़ार में था तो मैंने वहां ढेर सारी इत्र की दुकाने देखी |
खैर दुकानों को जाने दीजिये वह गली ही बड़ी खुशबूदार है इस मार्किट में फूलो के , मिटटी के, जड़ी बूटियों के परफ्यूम मिलते है यहाँ आज भी इत्र बनाने की पुरानी टेक्नोलोजी का उपयोग किया जा रहा है |
इतर के साथ साथ आप यहाँ से धूपबत्ती, गुलाबजल भी ले सकते हो यह सब भी कन्नौज में बनाया जाता है अगर आप कन्नौज आ रहे है तो इत्र जरूर खरीदिएगा क्यूंकि इत्र यहाँ बनाया जाता है |
कन्नौज कब जाये – Best Time to Visit Kannauj
यह उत्तर प्रदेश में है जाहिर सी बात है यहाँ गर्मी अत्यधिक पड़ती है तो आप जाने को तो किसी भी महीने में जा सकते है लेकिन कोशिश करे यहाँ ज्यादा गर्मियों में न जाए |
Questions About Kannauj –
कन्नौज उत्तर प्रदेश राज्य में है |
भारत में इत्र नगरी कन्नौज को कहा जाता है |
जी Kannauj Ka Gatta बहुत ज्यादा प्रसिद्ध है ?
Kannauj Ka Gatta कलावती गट्टा भंडार का प्रसिद्ध है |
इत्र के लिये |
जयचंद
इत्र के लिए भारत में उत्तर प्रदेश का कन्नौज प्रसिद्ध है |
गंगा नदी
गौरी शंकर महादेव मंदिर
कन्नौज में |
यह एक ऐतिहासिक शहर है और यहाँ इत्र का उत्पादन होता है |
गौरी शंकर मंदिर ,माँ अन्नपूर्णा मन्दिर , माँ फूलमती देवी मन्दिर , मखदूम जहानियाँ , राजा जयचंद का किला, मेहंदी घाट देख सकते है |
लाख बहोसी पक्षी विहार Kannauj शहर से 40 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है |
Gauri Shankar Mandir Kannauj bhagvan Shiv Ko samarpit mandir hai .
राजा जयचंद का किला कन्नौज शहर में ही है और गौरी शंकर मन्दिर के समीप है |
तिर्वा कन्नौज में माँ अन्नपूर्णा मंदिर है |
कलावती के गट्टे kannauj की एक प्रसिद्ध गट्टे की दुकान है |
निष्कर्ष
परफ्यूम कैपिटल ऑफ़ इंडिया के नाम से प्रसिद्ध उत्तर प्रदेश का यह शहर एक सच्चे घुमक्कड़ी को अवश्य पसन्द आएगा इस शहर में सबसे खास है इत्र इसके अलावा Kannauj ka Gatta भी लाजवाब है खाके देखिएगा |
अगर आपको मीठा पसन्द है तो यह आपको जरूर पसंद आएगा इसके आलावा माँ अन्नपूर्णा मन्दिर , माँ फूलमती देवी मन्दिर , मखदूम जहानियाँ , संग्रहालय , लाख बहोसी पक्षी विहार , Gauri Shankar Mandir कन्नौज के प्रमुख आकर्षण है |
बहुत बढ़िया जानकारी
Thanks Keep Reading
बहुत ही बढ़िया जानकारी है |
धन्यवाद आपका