Information of Red Fort in Hindi – लाल किला घूमने की सम्पूर्ण जानकारी
Information of Red Fort in Hindi की पोस्ट में हम आपको लाल किला घूमने की सम्पूर्ण जानकारी देंगे जैसे लाल किला कैसे पहुचे , यहाँ की टाइमिंग , लाल किला टिकट का प्राइस , लाल किले में क्या क्या देखे , लाल किला कब बना , लाल किला किसने बनवाया था आदि |
सबसे पहले तो यह जान लो की रेड फोर्ट भारत का एक मशहूर जाना माना पर्यटन स्थल है जो की पुरानी दिल्ली में स्थित है |
Information of Red Fort in Hindi- Lal Kila Ki Jankari
भारत की एक महत्वपूर्ण ऐतिहासिक धरोहर है लाल किला यह भारत की राजधानी में यमुना नदी के किनारे बना हुआ है और यह किला मुख्यता मुग़ल कालीन वास्तुकला को प्रदर्शित करता है |
निसंदेह लाल किला एक बेजोड़ वास्तुकला को समेटे हुये है इसे देखकर आपके मुह से एक बार वाह जरूर निकलेगा |
लाल किला किसने बनवाया था , लाल किला कब बना
इस किले का निर्माग मुग़ल काल के सम्राट शाहजहाँ द्वारा सन 1638 में करवाया गया था इस किले की वास्तुकार अहमद लाहोरी थे , इस किले को बनने में लगभग 10 साल लग गए थे और यह किला सन 1648 में बनकर तैयार हो गया था |
अच्छा मैंने कही कही देखा है लोग पूछते है लाल किले का नाम लाल किला ही क्यों है तो बता दू की शाहजहाँ को शायद लाल रंग पसन्द था इसिलिये इस किले को लाल बलुआ पत्थरो से बनवाया गया था बस तभी इसे लाल किला नाम दे दिया गया |
Lal Kila Kaise Pahuche – लाल किला कैसे पहुचे
देखो बहुत ही आसान है रेड फोर्ट तक आना क्यूंकि ये दिल्ली का एक मशहूर पर्यटन स्थल है सबसे पहले आप दिल्ली पहुचिये दिल्ली आने के लिए आप अपने शहर और बजट के हिसाब से हवाई जहाज , रेलगाड़ी , बस ,अपना कोई साधन से आ सकते है अब दिल्ली पहुचने के बाद आप कैब करके यहाँ तक आ सकते है |
आपको बता दे की लाल किला नेताजी सुभाष मार्ग पर है जो की चांदनी चोक के पास है तो आप सिटी बस से या ऑटो टेम्पो से भी चांदनी चोक लाल किला तक पहुचे सकते है |
अगर आप मेट्रो से यहाँ तक आना चाहते है आपको बता दे की लाल किला मेट्रो स्टेशन भी है आप सीधे वहां पहुच सकते है और अगर आप तगड़े वाले घुमक्कड़ी है तो चांदनी चोक मेट्रो स्टेशन उतरे वहां से थोड़ी ही दूरी पर लाल किला है आप चांदनी चौक का बाजार घूमते हुवे यहाँ आइये जामा मस्जिद , चांदनी चौक ये दोनों लाल किले के नजदीकी मेट्रो स्टेशन है |
लाल किला घूमने की टाइमिंग और प्रवेश शुल्क
रेड फोर्ट घूमने की टाइमिंग – Red Fort Timing in hindi
अगर हम लाल किला घूमने की टाइमिंग की बात करे तो यह सोमवार को छोड़कर रोजाना सुबह 9:30 बजे से लेकर शाम 4:30 बजे तक पर्यटकों के लिए खुला रहा है तो आप ध्यान दे की यहाँ सोमवार के दिन ना जाए |
Entry Fees of Lal Kila – लाल किला टिकट प्राइस
अब अगर हम लाल किला टिकट प्राइस की बात करे तो लाल किला घूमने का जो मुख्य टिकट है मतलब एक वयस्क के लिए वो 35 रूपये है वही विदेशी पर्यटकों के लिए प्रवेश शुल्क 550 रूपये है , 15 साल से छोटे बच्चो के लिए यहाँ कोई टिकट नहीं है , यह शुल्क ऑनलाइन / डेबिट / क्रेडिट कार्ड के है और टिकट घट बढ़ भी सकते है |
यदि आप लाल किले के साथ म्यूजियम भी देखना चाहते है तो भारतीय के लिए टिकट 56 रूपये की है |
Light and sound Show Information of Red Fort in Hindi – लाल किले के लाइट एंड साउंड शो की जानकारी
रेड फोर्ट में हर शाम को एक भव्य लाइट एंड साउंड शो का आयोजन होता है इस शो में आपको दिल्ली के इतिहास की अत्यन्त रोचक जानकारी मिलती है यह शो एक घंटे का होता और हिंदी अंग्रेजी दोनों भाषा में इसे आयोजित किया जाता है |
Timing of Light and Sound Show of red Fort in hindi – लाल किले के लाइट एंड साउंड शो की टाइमिंग
सबसे पहले हम हिंदी में होने वाले शो की टाइमिंग जान लेते है –
फरवरी से अप्रेल में – शाम 7 बजे 8 बजे तक
मई से अगस्त में – शाम 7:30 बजे से 8:30 बजे तक
सितम्बर से अक्टूबर में – शाम 7 बजे से 8 बजे तक
नवम्बर से जनवरी में – शाम 6 बजे से 7 बजे तक
अब हम अंग्रेजी भाषा में होने वाले शो की टाइमिंग भी जान लेते है –
फरवरी से अप्रेल में – रात 8:30 बजे से रात 9:30 बजे तक
मई से अगस्त में – रात 9 बजे से रात 10 बजे तक
सितम्बर से अक्टूबर में – रात 8:30 बजे से रात 9:30 बजे तक
नवम्बर से जनवरी में – शाम 7:30 बजे से रात 8:30 बजे तक
लाल किले के लाइट एंड साउंड शो का टिकट
इस शो के लिए जो टिकट निर्धारण किया गुया है उसमे वर्किंग डे और वीकेंड डे का अलग अलग प्राइस है वीकेंड डे का मतलब शनिवार और रविवार से है , चलिए अब इस एक घंटे के शो की टिकट की भी बात कर ली जाए –
वर्किंग डे में एक वयस्क के लिए – रूपये 60
वर्किंग डे में एक बच्चे का – रूपये 20
वीकेंड में एक वयस्क का – 80 रूपये
वीकेंड में एक बच्चे का – 30 रूपये
वर्किंग डे – मंगलवार से शुक्रवार
वीकेंड – शनिवार और रविवार
सोमवार बंद
यह भी पढ़े –
History of India Gate in Hindi – इण्डिया गेट का स्वर्णिम इतिहास
दक्ष महादेव मन्दिर की पौराणिक कथा
लाल किले के अन्दर घूमने की जगहे – Lal Kila Ki Jankari
अब रेड फोर्ट में आप क्या क्या देखने को पायेंगे इसकी भी आपको जानकारी दे दे Information of Red Fort in Hindi में यह भी जरूरी है जिससे की आप जब भी जाओ कोई भी स्थल आपसे छूट न जाए तो आइये करते है Lal Kila Ki Jankari –
दिल्ली गेट
यह लाल किले का एक प्रवेश द्वार है जो की दिल्ली के नाम से है यह गेट लाल किले में दक्षिण की और है , इस गेट में दो हाथी आमने सामने बने हुए है जो की देखने में अत्यंत आकर्षित लगते है |
लाहोरी गेट – Information of Red Fort in Hindi
लाहोर शहर के नाम से रेड फोर्ट के इस गेट का नाम लाहोरी गेट रखा गया है या फिर इसके वास्तुकार अहमद लाहोरी के नाम से , यह लाल किले का मुख्य एंट्री गेट है ज्यादातर पर्यटक यही से प्रवेश लेते है और यह गेट वाकई में भव्य है |
यह वही स्थल है जिसे आप हर साल स्वंत्रतता दिवस के दिन टीवी पर देखते है जी हां लाहोरी गेट पर हर साल 15 अगस्त को प्रधानमंत्री जी द्वारा राष्टीय ध्वज तिरंगा फहराया जाता है |
लाहोरी गेट के पास ही चट्टा चौक स्थित है कहा जाता है की मुग़ल काल में यहाँ पर बाज़ार लगता था |
नक्कर खाना या नौबतखाना Drum House
आप जब चट्टा चोक से लाहोरी गेट की तरफ जाओगे तो आपको यह भवन दिखेगा जो की विशेषकर संगीतकारों के लिए बनवाया गया था , मुग़ल काल में यहाँ संगीत के कार्यक्रम हुआ करते थे |
रंग महल – Lal Kila Ki Jankari
रंग महल लाल किले के अन्दर स्थित है इसे शाहजहाँ ने अपनी रानियों के लिए बनवाया था और इस महल में सिर्फ सम्राट की रानिया ही रहती थी यह महल संगमरमर से बनाया गया है इस महल के बीचो बीच कमल की आकृति का एक फव्वारा भी है गर्मी के दिनों में यह महल अत्यधिक ठंडा रहता है |
मोती मस्जिद
मोती मस्जिद को पर्ल मस्जिद के नाम से भी जानते है इसका निर्माण का श्रेय शाहजहाँ के पुत्र औरंगजेब को जाता है औरंगजेब ने यह मस्जिद अपने लिए बनवाई थी कहने का तात्पर्य मोती मस्जिद औरंगजेब की निजी मस्जिद थी , यह मस्जिद भी संगमरमर से बनी एक भव्य मस्जिद है |
मुमताज़ महल
मुमताज़ महल रेड फोर्ट के अन्दर की एक बहुत ही खूबसूरत संरचना है इसे शाहजहाँ ने अपनी बेगम मुमताज़ के लिए बनवाया था अब इस मुमताज़ महल को एक म्यूजियम में परिवर्तित कर दिया गया है जिसमे आपको मुगलकालीन तमाम कलाकृतियाँ देखने को मिलेंगी |
हीरा महल
हीरा महल लाल किले में दक्षिण की और है इसे बहादुर शाह ज़फर ने बनवाया था |
दीवान ए आम
दीवान ए आम को शाहजहाँ ने जनता से बातचीत करने के लिए बनवाया था यह एक विशाल प्रांगड है जिसमे बैठकर शाहजहाँ जनता की समस्याओ को सुनते थे और उनका निराकरण करते थे जब आप दीवान ए आम की दीवारों पर की गई नक्खाशी को देखेंगे तो आपको लगेगा की क्या तबियत से ये नक्खाशी बनवाई गई है |
दीवान ए खास
आप दीवान ए आम के उत्तर की तरफ से दीवान ए खास आ जाइये यह एक सभा कक्ष था जिसे सम्राट अपने मंत्रियो के साथ वार्तालाप करने के लिए इस्तेमाल करते थे इस भवन के अन्दर बेहद ही सुन्दर रत्न जड़े है |
खास महल
खास महल मुग़ल सम्राट का निजी आवास होता था जिसमे सम्राट निवास करते थे इस खास महल में तीन कक्ष है एक शयन कक्ष जहा सम्राट सोते होंगे, दूसरा प्रार्थना कक्ष और तीसरा मुसम्मन बुर्ज जिसमे शहंशाह जनता को अपने दीदार देते थे |
हमाम
इसके नाम से आप समझ गए होंगे की ये एक स्नान घर है यहाँ शाही लोग स्नान करते थे इसमें एक श्रृंगार कक्ष भी है और यहाँ गर्म पानी की भी व्यवस्था है |
Best Time to Visit Lal Kila in Hindi – लाल किला घूमने का बेस्ट टाइम
देखिये रेड फोर्ट उत्तर भारत में है जहाँ गर्मी के दिनों में अत्यधिक गर्मी पड़ती है तो मेरा सुझाव है की यहाँ आप कोशिश करे की सर्दियों में जाये तो आपको घूमने का ज्यादा मजा आएगा वैसे आप जाने को किसी भी महीने में जा सकते है |
कुछ काम के टिप्स
देखिये कोशिश करिए यदि आपको टेक्निकल जानकारी है तो आप टिकट ऑनलाइन बुक कर लो ऑनलाइन टिकट एक तो सस्ता मिल जाता है दूसरा वहां आपको लम्बी लम्बी लाइन में नहीं लगना पड़ेगा , आप इस वेबसाइट से टिकट ले सकते है |
यहाँ ज्यादा सामान न ले जाये क्यूंकि आपके पास सामन ज्यादा होगा तो बेवजह आपको परेशान होना पड़ सकता है |
कम से कम 3 घंटे का समय लेके यहाँ आये क्यूंकि लाल किले में बहुत कुछ देखने वाला है |
सोमवार को यह बंद रहता है ध्यान दे |
इस किले के अन्दर एक बाज़ार भी लगती है आपके पास समय हो तो आप उसे भी देख सकते है |
अगर संभव हो तो यहाँ मेट्रो से जाना चुने क्यूंकि रेड फोर्ट के आसपास कई बार जाम लग जाता है तो आप अगर कार या बस से आते है तो आपका कीमती समय बर्बाद हो सकता है |
लाल किला घूमने से सम्बन्धित प्रश्न –
लाल किला के निर्माण की शुरुआत मुग़ल सम्राट शाहजहाँ ने की थी |
लाल किला सन 1638 में बनना शुरू हुआ था और सन 1648 में बन गया था |
लाल किला भारत की राजधानी दिल्ली में है |
लाल किले की टिकट भारतीय के लिये 35 रूपये है और विदेशी के लिए 550 रूपये है यदि आप म्य्जियम भी देखना चाहते है तो एक भारतीय के लिए टिकट 56 रूपये की है |
देखिये रेड फोर्ट उत्तर भारत में है जहाँ गर्मी के दिनों में अत्यधिक गर्मी पड़ती है तो मेरा सुझाव है की यहाँ आप कोशिश करे की सर्दियों में जाये तो आपको घूमने का ज्यादा मजा आएगा वैसे आप जाने को किसी भी महीने में जा सकते है
लाल किला सोमवार को बंद रहता है |
जी हाँ लाल किले में साउंड एंड लाइट शो होता है |
खास महल , दीवान ए खास , दीवान ए आम , हीरा महल , मुमताज महल , मोती मस्जिद , रंग महल , नक्करखाना , लाहोरी गेट , दिल्ली गेट |
यह सम्पूर्ण लेख लाल किला के बारे में ही है आप एक बार पढ़ ले |
निष्कर्ष
दोस्तों Information of Red Fort in Hindi की इस पोस्ट में मैंने आपको अपनी जानकारी के हिसाब से कुछ Lal Kila Ki Jankari दी है यदि कही कोई त्रुटि हो तो माफ़ी चाहूँगा , |