Information of Qutub Minar in Hindi – क़ुतुब मीनार की समस्त जानकारी
Information of Qutub Minar in Hindi की इस पोस्ट में हम भारत की राजधानी नयी दिल्ली में स्थित क़ुतुब मीनार की बात करेंगे जो की सच में एक अद्भुत मीनार है , इसकी शानदार नक्खाशी और अद्वितीय संरचना को देखने दूर दूर से पर्यटक यहाँ खिचा चला आता है |
Qutub Minar Kisne Banaya Tha , Qutub Minar ki unchai kitni hai जैसे ढेर सारे प्रश्नों का उत्तर आपको सफ़र जानकारी ब्लॉग की इस पोस्ट में मिल जायेगा , भारत के पर्यटन में क़ुतुब मीनार का नाम अग्रणी है इसमें कोई सन्देह नहीं है की क़ुतुब मीनार मुग़ल काल की वास्तुकला का एक उत्कृष्ट उदहारण है |
Information of Qutub Minar in Hindi – क़ुतुब मीनार की जानकारी
भारत के दिल दिल्ली में स्थित क़ुतुब मीनार एक बहु मंजिला मीनार है जिसमे कुल 5 मंजिले है यह एक ऐतिहासिक पर्यटन स्थल है , इस उत्कृष्ट मीनार के निर्माण में कई शासको का योगदान रहा है |
राजधानी दिल्ली में पर्यटन के लिहाज से काफी कुछ है तमाम तो ऐतिहासिक धरोहरे दिल्ली में है उन्ही में से एक क़ुतुब मीनार भी है |
Qutub Minar Kaise Pahunche कैसे पहुंचे क़ुतुब मीनार
यहाँ आने के लिए आपको सबसे पहले तो भारत की राजधानी नई दिल्ली आना होगा और दिल्ली आने के लिए आपके पास सारे विकल्प खुले है चाहे ट्रेन से या रोड से या आये प्लेन से हर तरीके से आप बड़ी ही आसानी से यहाँ आ सकते है |
अब बात करते है कि Qutub Minar Kaise Pahunche , देखिये आप दिल्ली में कही भी हो अपने नजदीकी मेट्रो स्टेशन जाए वहां से कुतुबमीनार मेट्रो स्टेशन का टिकट ले और आया जाये क़ुतुबमीनार |
इसके अलावा आप ऑटो या गाड़ी बुक करके भी बड़ी आसानी से यहाँ पहुच सकते है वैसे यदि आप बस से जाना चाहे तो महरौली जाने वाली सभी बसे यहाँ से होकर गुजरती है आपको बता दे की यह प्रख्यात मीनार दिल्ली के महरौली नामक जगह पर है |
Ticket Price And Timing Of Qutub Minar – क़ुतुब मीनार की टाइमिंग और टिकट प्राइस
क़ुतुब मीनार की टिकट और टाइमिंग जानना भी जरूरी है , तो पहले जानते है की क़ुतुब मीनार का टिकट कितना है तो देखिये नीचे –
भारतीयों के लिये – रूपये 30
15 साल से छोटे बच्चो के लिये – निशुल्क
विदेशी मेहमानों के लिए – रूपये 500
चलिए अब टाइमिंग की भी जानकारी कर ले –
यह सप्ताह के सातों दिन पर्यटकों के लिये खुला रहता और टाइमिंग की बात करे तो आप यहाँ सुबह 6 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक घूमने जा सकते है लेकिन अगर भीड़-भाड़ से बचना है तो आप यहाँ सुबह ही आइये |
हमारे यह लेख भी पढ़े –
Shahjahanpur Uttar Pradesh Ke Parytan Sthal
Pilot Baba Ashram Haridwar – भक्ति और देशभक्ति का एक अनूठा संगम
Qutub Minar Ki Unchai Kitni Hai , Qutub Minar Kisne Banaya Tha
क़ुतुब मीनार के इतिहास को भी थोडा सा जान लिया जैसे की Qutub Minar Kisne Banaya Tha , Qutub Minar Ki Unchai Kitni Hai आदि देखिये इस आकर्षक मीनार को बनाने का श्रेय कुतुबुद्दीन ऐबक , इलतुमिश , फिरोज शाह तुगलक को जाता है |
अच्छा एक और नाम है सिकंदर लोदी इन्होने सन 1508 में आये तूफ़ान से क्षतिग्रस्त हुई कुतुब मीनार को रिपेयर करवाया था तो देखा Qutub Minar Kisne Banaya Tha का यही सटीक उत्तर है |
कुतुबुद्दीन ऐबक साहब ने इस मीनार को बनवाने की शुरुवात की इन्होने इसकी नीव रखी और पहली मंजिल बनवाई फिर ऐबक साहब के परपोते इल्तुतमिश ने इसकी तीन और मंजिले बनवाई इसके बाद इस मीनार की पांचवी मंजिल फ़िरोज़ शाह तुगलक साहब ने बनवाई थी |
अगला अक्सर पूछे जाने वाला सवाल Qutub Minar Ki Unchai Kitni Hai तो इसका भी जवाब देना Information of Qutub Minar in Hindi की पोस्ट में बेहद जरुरी है तो आइये जानते है , क़ुतुब मीनार में 5 मंजिले है और हर एक मंजिल में बालकनी बनी है |
इस मीनार की ऊंचाई लगभग 72.5 मीटर है इसका हिसाब अगर फुट में लगाये तो कुतुबमीनार लगभग 238 फुट ऊँची है |
Some Intresting Information of Qutub Minar in Hindi – क़ुतुब मीनार से जुड़ी कुछ रोचक बाते
यह ईमारत एक तरफ से थोडा सा झुकी हुई है , क़ुतुबमीनार के अन्दर 379 सीढिया है जो की गोलाकार है , इस मीनार की तीन मंजिले बलुआ पत्थरो से बनी है इसके बाद चौथी और पांचवी मंजिल में संगमरमर का भी उपयोग किया गया |
इसकी हर एक मंजिल का निर्माण बेहद ही अच्छे तरीके से किया गया है इस मीनार की कारीगरी मतलब शिल्प कला की जितनी भी तारीफ करे कम ही होगी जब आप इसकी पांचवी मंजिल से बाहर से देखोगे तो आपको पूरा दिल्ली नज़र आयेगा जो की अद्भुत है |
क़ुतुब मीनार परिसर में ही एक लोहे का स्तम्भ बना हुआ जिसमे अभी तक जंग नहीं लगी यह स्तम्भ लगभग 1700 साल पुराना है और इतने सालो से बारिश धूल मिट्टी खा रहा है तब भी इसमें जंग न लगना काबिलेतारीफ है , क़ुतुब मीनार को यूनेस्को ने अपनी विश्व धरोहरों की लिस्ट में भी शामिल किया हुआ है |
दोस्तों Information of Qutub Minar in Hindi में हम आपको यह भी बता दे इस परिसर में कुछ और भी ऐसे एतिहासिक स्थल है जिन्हें भी आपको देखना चाहिए जैसे इल्तुतमिश का मकबरा , अलाई मीनार और अलाई दरवाजा , लौह स्तम्भ , कुव्वत उलइस्लाम मस्जिद , बेशक यह भारत की सबसे ऊँची मीनार है |
दोस्तों आपने Information of Qutub Minar in Hindi की इस पोस्ट में कुतुबमीनार से सम्बंधित कुछ जानकारियां हासिल की जैसे Qutub Minar Kisne Banaya Tha , Qutub Minar ki unchai kitni hai , Qutub Minar Ki Timing Ticket Price .
क़ुतुब मीनार से सम्बन्धित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न –
Qutub Minar Ki Unchai 73 meter hai. क़ुतुब मीनार की लम्बाई 73 मीटर है |
क़ुतुब मीनार भारत की राजधानी दिल्ली में स्थित है |
क़ुतुब मीनार बनवाने की नींव क़ुतुब दीब ऐबक ने रखी थी |
क़ुतुब मीनार के निर्माण में क़ुतुब दीब ऐबक , इल्तुतमिश , फिरोज शाह तुगलक , शेर शाह सूरी और सिकन्दर लोधी ने करवाया था |
क़ुतुब मीनार के निर्माण का कार्य 1200 ईसवी से शुरू हुआ था |
Conclusion – निष्कर्ष
क़ुतुब मीनार भारत का एक खास टूरिस्ट स्पॉट है जो की ऐतिहासिक है अगर ईंटो से बनी इमारतों की बात करे तो यह विश्व की सबसे ऊँची मीनार है , अच्छा कुछ लोगो का मत है कि यह मीनार विष्णु स्तम्भ है जिसे चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य के समय में बनवाया गया था |
खैर Information of Qutub Minar in Hindi में आपने इस श्रेष्ठ धरोहर के बारे में कुछ जानकारी जरूर मिली होगी |