I LOVE LUCKNOW SELFIE POINT AT 1090 AND QAISERBAGH KI JANKARI
I LOVE LUCKNOW SELFIE POINT क्या है कहा है कैसा है इस पोस्ट में जानिये सब , बेशक लखनऊ उत्तर प्रदेश राज्य का एक बहुत ही सुन्दर शहर है यहाँ आपको घूमने के लिये धार्मिक स्थल , पार्क , ऐतिहासिक स्थल आदि मिल जायेंगे , आज का यह ब्लॉग 1090 SELFIE POINT और QAISERBAGH SELFIE POINT के बारे में है |
सेल्फी तो समझते ही होंगे आप सब आजकल सोशल मीडिया का जमाना है हर व्यक्ति सेल्फी का दीवाना है सेल्फी क्लिक करके सोशल मीडिया पर अपलोड करना आजकल बहुत ही कामन है , और हर वह स्थल जहाँ आपकी फोटो बढ़िया सी आ जाय उसे आप सेल्फी पॉइंट बोल सकते हो परन्तु लखनऊ में हाल ही में दो स्पेशल सेल्फी पॉइंट इंस्टाल किये गए है जिन्हें सब I LOVE LUCKNOW SELFIE POINT बोल रहे है |
I LOVE LUCKNOW SELFIE POINT क्या है
लखनऊ शहर की सुन्दरता को बढाने के लिए बनाए गये ये सेल्फी पॉइंट जिसमे I LOVE LUCKNOW को बहुत ही सुन्दर और आकर्षक तरीके से लिखा गया है जिसमे LOVE के स्थान पर एक फ़िल्मी दिलनुमा आकृति ( मतलब जो हम लोग फिल्मो में दिल देखते है वो ) लाल रंग के द्वारा बनी है बाकी I और LUCKNOW को अंग्रेजी के कैपिटल लैटर में सफ़ेद रंग से लिखा गया है आप बात मानिए ये वाकई में बहुत ही आकर्षक लगता है |
ऐसा नहीं यह सिर्फ लखनऊ में ही है इस तरह के सेल्फी पॉइंट कई शहरो में इंस्टाल किये जा रहे है आपको बता दू यहाँ पर क्लिक की गई फोटोज बेहद ही सुन्दर आती है और आजकल इन्स्टाग्राम , फेसबुक जैसे सोशल मीडिया पर ये देखने को भी खूब मिल रही है |
बेशक इन सेल्फी पॉइंट से लखनऊ टूरिज्म को भी बढ़ावा मिलेगा , लखनऊ नगर निगम ने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत इन सेल्फी पॉइंट का इंस्टाल करवाया है |
कहाँ है I LOVE LUCKNOW SELFIE POINT
बहुत ही बढ़िया प्रश्न है और ज्यादा से ज्यादा लोग इसका उत्तर भी जानना चाहते है की आखिर I LOVE LUCKNOW SELFIE POINT है कहा तो आपको बता दू अभी जुलाई 2021 तक लखनऊ शहर में नगर निगम में दो सेल्फी पॉइंट इनस्टॉल करवाये है जिसमे एक पब्लिक के लिए ओपन कर दिया और दूसरा अभी आम जनता के लिए बंद है हालाँकि आप दूर से उसके भी फोटो क्लिक कर सकते हो आइये अब जानते है ये दोनों सेल्फी पॉइंट कहा है |
QAISERBAGH I LOVE LUCKNOW SELFIE POINT – केसरबाग का आई लव लखनऊ सेल्फी पॉइंट
पहला सेल्फी पॉइंट शहर के मध्य केसरबाग इलाके में बनाया गया है जो की केसरबाग चौराहे के समीप ही है यह एक छोटे से पार्क के अन्दर है जो फ़िलहाल अभी पब्लिक के लिए ओपन नहीं है लेकिन आप दूर से फोटो क्लिक कर सकते आशा करता हु जल्द ही यह आम जनता के लिए भी खोल दिया जायेगा |
केसरबाग का सेल्फी पॉइंट एक हरे भरे पार्क के अन्दर है जिसके सामने बैठने के लिए भी बेंच लगी हुई है इन बेंच पे बैठकर जब आप फोटो क्लिक करोगे तो वाकई में एक शानदार सेल्फी आपको मिल जाएगी |
Lko Me Ghumne Ki Jagah गोमती नदी के मध्य बना गोमेश्वर शिव मन्दिर
Lord Ayyappa Temple Lucknow ki Samast Jankari
अगर हम इसकी लोकेशन के बात करे तो आप सबसे पहले केसरबाग चौराहा आ जाओ फिर वहां से जो रास्ता इंदिरा गाँधी आई हॉस्पिटल की तरफ गया है आप उस रास्ते पे जाये और आप थोडा सा ही चलेंगे आपको I LOVE LUCKNOW SELFIE POINT दिखना शुरू हो जायेगा यह इन्दिरा गाँधी आई हॉस्पिटल वाले मोड़ पर ही है मतलब कि लाखा गेट के पास ही है सफ़ेद बारादरी भी यही पर है अब आप यहाँ आसानी से पहुँच सकते है |
1090 SELFIE POINT – १०९० का आई लव लखनऊ सेल्फी पॉइंट
दूसरा लखनऊ का सेल्फी पॉइंट शहर के 1090 चौराहे पर इनस्टॉल किया गया जो की पूर्ण रूप से पब्लिक के लिए खुला हुआ है इस सेल्फी पॉइंट में I LOVE LUCKNOW को बहुत ही सुन्दर तरीके से लगाया है और इसके सामने स्टील के खम्भे लगे जिनमे जंजीर लगी हुई है जिससे 1090 SELFIE POINT और भी शानदार दिखाई पड़ता है |
1090 वैसे भी लखनऊ का एक बेहतरीन टूरिस्ट स्पॉट है यही पास में अम्बेडकर पार्क है बाकी यह चौराहा पूरा का पूरा बहुत ही सुन्दर बनाया गया है यहाँ शाम को आप स्ट्रीट फ़ूड का भी लुत्फ़ उठा सकते है कहने का मतलब 1090 पहले से ही बेहद खूबसूरत था और अब 1090 SELFIE POINT से इस जगह की खूबसुरती और भी बढ़ गई है |
अगर हम शहर के 1090 सेल्फी पॉइंट की लोकेशन की बात करे तो यह 1090 क्रासिंग के समीप है यह स्थान जियामऊ और बटलर कालोनी के भी समीप ही है अगर आप चारबाग से आ रहे है तो आपको सीधा 1090 आना है तो वहा जो मुख्य चौराहा से गोमती नगर की तरफ रोड गई है बस वही पर यह सेल्ल्फी पॉइंट बना हुआ है |
आई लव लखनऊ सेल्फी पॉइंट किसने बनवाये
लखनऊ स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अंतर्गत लखनऊ नगर निगम ने ही यह दोनों I LOVE LUCKNOW SELFIE POINT बनवाये है और 1090 वाले सेल्फी पॉइंट का उद्घाटन लखनऊ की वर्तमान मेयर संयुक्ता भाटिया ने किया है और इसका उद्घाटन 23 मार्च 2021 को किया गया है |
इन दोनों सेल्फी पॉइंट से लखनऊ की ख़ूबसूरती में चार चाँद तो लगे ही है साथ साथ यह शहर के टूरिज्म को भी प्रोत्साहित करेंगे अच्छा ये दोनों सेल्फी पॉइंट तो ऐसे थे जहाँ आप जाकर एक सेल्फी खीच सकते हो इनके आलावा I LOVE LUCKNOW लिखा हुआ एक सुन्दर सा पॉइंट लखनऊ के पॉलिटेक्निक चौराहा पर भी बनाया गया है यहाँ भी आप फोटो क्लिक कर सकते हो परन्तु यह बीच चौराहे पे है इसे सेल्फी पॉइंट कहू या नहीं ये समझ नहीं आ रहा है लेकिन मुझे लगा इस पोस्ट में इस का भी जिक्र कर दू |
आई लव लखनऊ वाले सेल्फी पॉइंट से सम्बन्धित प्रश्न –
I LOVE LUCKNOW SELFIE POINT ek tarah ke selfi point hai jaha aap apni photo le sakte ho yahan I LOVE LUCKNOW likha rhta hai .
आई लव लखनऊ सेल्फी पॉइंट एक तरह का सेल्फी पॉइंट है जहाँ आप अपनी पिक क्लिक कर सकते हो यहाँ पर आई लव लखनऊ लिखा रहता है |
jee haa hai
दोस्तों हमने अपनी I LOVE LUCKNOW SELFIE POINT की इस पोस्ट में आपको 1090 SELFIE POINT और QAISERBAGH SELFIE POINT की समस्त जानकारी दी अब देर किस बात की जाइए और क्लिक करिए अपनी एक नयी सेल्फी और अपने दोस्तों में शेयर करिए अगर आपको यह जानकारी काम की लगी हो तो कमेन्ट करके हमें बताओ इसे अपने दोस्तों में शेयर भी करे |