Gomti Riverfront Park Must Visit Place in Lucknow – गोमती रिवर फ्रंट
Gomti Riverfront Park हरियाली से भरपूर उत्कृष्ट बनावट सामने बहती गोमती नदी और लखनऊ के स्वाद को समेटे एक नवनिर्मित पार्क है यह एक ऐसा आकर्षण का केंद्र है जहाँ आप गोमती नदी को बिलकुल समीप से निहार सकते हो तो आइये गोमती रिवर फ्रंट पार्क और भी विस्तृत से जानते है |
Gomti Riverfront Park Lucknow – गोमती रिवर फ्रंट लखनऊ
लखनऊ शहर में पर्यटन के लिए बहुत कुछ है आप नवाबो के शहर उत्तर प्रदेश की राजधानी में कई दिन ठहर कर यहाँ के पर्यटन से परिचित हो सकते है इसी क्रम में आज हम आपको लखनऊ का एक नव निर्मित पार्क घुमाने जा रहे है जिसका नाम Gomti Riverfront Park है |
इस बेहद ही खूबसूरत पार्क का उद्घाटन अक्टूबर 2016 में किया गया था और इसका उद्घाटन का श्रेय उस समय के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव जी को जाता है जब आप आगे Gomti Riverfront Park Photos देखोगे तो आपको मजा आएगा |
वैसे तो पर्यटन के दृष्टिकोण से यह पार्क बेहद ही खास है परन्तु इसके निर्माण का उद्देश्य गोमती नदी का जीर्णोधार करना था , सीधी सी बात है जब नदी किनारे कोई इतना सुन्दर पार्क बनेगा तो उस नदी की साफ़ सफाई आदि का भी ध्यान रखा जायेगा |
How To Reach Gomti Riverfront Park – गोमती रिवर फ्रंट कैसे पहुचे
सबसे पहले तो यह पार्क उत्तर प्रदेश राज्य की राजधानी लखनऊ में स्थित है और गोमती नदी की किनारे पर बना हुआ है |
यह पार्क लखनऊ के मशहूर अम्बेडकर पार्क के समीप ही है | यदि आप चारबाग जाना चाहते है तो आपको चारबाग से ही ऑटो मिल जायेंगे जो आपको सीधा रिवर फ्रंट उतार देंगे | यदि आप अपने साधन से है तो भी आप आसानी से यहाँ पहुच सकते है |
रिवर फ्रंट के कुछ नजदीकी प्रसिद्ध जगहों में अम्बेडकर पार्क , 1090 चौराहा , जियामऊ , लोहिया पार्क , आईनॉक्स गोमती नगर आदि है |
Timings of Gomti Riverfront Park Lucknow in hindi
गोमती रिवर फ्रंट की अपनी एक निश्चित टाइमिंग है जिसे जान लेना उचित है वैसे यह टाइमिंग ऐसी है की जिससे आपको कोई फरक नहीं पड़ेगा क्यूंकि यह पार्क रोजाना सुबह 6 बजे से लेकर रात 10 बजे तक पर्यटकों के लिए खुला रहता है |
यह भी पढ़े –
मेरी पहली हवाई यात्रा लखनऊ से गोवा का एक मजेदार वृतान्त जरूर पढ़े
जयपुर के समस्त दर्शनीय स्थलों की सम्पूर्ण जानकारी को पढ़े
Ticket Price of Gomti Riverfront Park Lucknow in Hindi
इस सुन्दर से पार्क का एक शुल्क भी है जिसकी कीमत मात्र 10 रूपये प्रति व्यक्ति है और व्यावसायिक कैमरे का शुल्क तीन घंटे के लिए 250 रूपये प्रति कैमरा है |
गोमती रिवर फ्रंट लखनऊ में क्या क्या है
मेरे हिसाब से यहाँ तीन चीजे है एक तो आँखों को सकून देने वाली हरियाली दूसरा गोमती नदी तीसरा लखनऊ का स्वाद , इस पार्क में पार्किंग की भी उत्तम व्यवस्था है जैसी ही आप मुख्य गेट से पार्क के अन्दर आओगे तो आपको सीढियां दिखाई देंगी |
आपका मन प्रफुल्लित हो उठेगा क्यूंकि इन सीढियों की बनावट बड़ी ही शानदार है और सीढियों के बीच में सुन्दर हरे भरे पौधे जिनको गोलाकार आकृति दी गई है निसंदेह आपका मन मोह लेंगे | जहाँ पर सीढियां समाप्त होती है वही आसपास में आपको छोटे मोटे भेल-पूड़ी , खिलौने , गुब्बारेआदि के स्टाल भी दिखेंगे |
Gomti Riverfront Park Photos
अब आप आगे बढिए और इस पार्क की हरियाली को देखिये यहाँ लोग पिकनिक मनाने आते है अपने दोस्तों के साथ आप यहाँ अच्छा समय गुज़ार सकते है | बैठने की भी यहाँ बढ़िया व्यवस्था है जगह जगह पर सीट लगी हुई है इसके अलावा आप पार्क की हरी-भरी घास में भी बैठने का आनंद ले सकते है |
अच्छा Gomti Riverfront Park में स्वाद के दीवाने लोगो के लिए भी अत्यधिक विकल्प है इस पार्क से 200 मीटर की दूरी पर पार्क के बाहर आपको लखनऊ के स्ट्रीट फ़ूड के तमाम स्टाल मिल जायेंगे जहाँ आप लखनऊ का जायका ले सकते है कुछ तो इस जगह को चटोरी गली भी कहते है आप यहाँ के इन स्टाल का स्वाद जरूर ले |
हम जब यहाँ गए थे तो छोटे बच्चो के लिये छोटी वाली गाड़ी भी थी जिसमे बैठकर बच्चे एक मजेदार राइड भी ले सकते है |
गोमती रिवर फ्रंट की एक और विशेषता है यहाँ का म्यूजिकल लाइटिंग और लाइटिंग यदि आप यह देखना चाहते है तो शाम 7 बजे के आसपास ही आये और इस शानदार नज़ारे को देखकर आनंद लीजिये | सच में रात में यहाँ का व्यू बिलकुल अलग ही होता है ऐसा प्रतीत होता है जैसे हम किसी दूसरे देश में आ गए हो |
आप इत्मीनान से Gomti Riverfront Park टहलिए और देखिये बिलकुल गोमती नदी के किनारे थोड़ी थोड़ी दूरी पर गुम्बद नुमा ईमारत बनी है जिसमे सीट भी है आप यहाँ बैठकर नदी को देख सकते है वो भी बिलकुल समीप से |
मेरी मानिये तो एक बार इस पर्यटन स्थल पर जरूर आये आपको यहाँ आकर अच्छा लगेगा क्यूंकि यह पार्क नयी टेक्नोलॉजी के हिसाब से बना है |
Gomti Riverfront Park से सम्बन्धित प्रश्न
गोमती रिवर फ्रंट लखनऊ में गोमती नगर में गोमती नदी के किनारे पर है अगर हम यहाँ के सबसे नजदीकी लैंडमार्क की बात करे तो यह पार्क 1090 या अम्बेडकर पार्क के पास है |
मान लीजिये किसी शहर से होकर कोई नदी बहती है और उस नदी के किनारे पर कोई पर्यटन स्थल विकसित कर दिया जाय तो इसी को रिवर फ्रंट बोला जाता है |
यहाँ आप कभी भी घूमने जा सकते है बस गर्मी में गर्मी परेशां करेगी लेकिन ध्यान रखिये गोमती रिवर फ्रंट में शाम को ज्यादा बढ़िया लगता है तो आप कोशिश करे कि Gomti Riverfront Park शाम को ही जाये |
लखनऊ के रिवर फ्रंट को बनवाने का श्रेय पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव जी को जाता है |
यहाँ की टिकट महज 10 रूपये है |
निष्कर्ष
Finally यही कहना चाहूँगा की Gomti Riverfront Park लखनऊ का एक ऐसा आकर्षण का केंद्र है जहाँ आप अपने बच्चो के साथ अपने साथी के साथ अपने दोस्तों के साथ एक अच्छा क्वालिटी टाइम बिता सकते है , इस पार्क जाने का सबसे बढ़िया टाइम शाम को ही है क्यूंकि तब आप लाइटिंग का भी आनन्द ले सकते हो |
लखनऊ में ठहरने के लिए साफ व सस्ती जगह बताइये.
देखिये सर लखनऊ में धर्मशालाये भी है लेकिन उतनी उत्तम नहीं है जैसे की आपको हरिद्वार बनारस में मिलेंगी तो मेरे हिसाब से लखनऊ में आप चारबाग रेलवे स्टेशन के बाहर निकले वहां आपको सैकड़ो होटल मिलेंगे आप अपने बजट अनुसार ले सक्तेहाई और चारबाग एक ऐसी जगह हैजहाँ से आपको लखनऊ के हर टूरिस्ट प्लेस के लिए साधन भी आसानी से मिल जायेगा