Famous Ganesh Temple in India – गणेश चतुर्थी में करे इन प्रसिद्ध गणेश मंदिरों के दर्शन
Famous Ganesh Temple in India – हमारे देश में गणेश चतुर्थी का उत्सव बड़े ही धूम धाम से मनाया जाता है बहुत से लोग गणेश चतुर्थी में गणेश जी के मन्दिर जाते है आज हम आपको भारत के कुछ अत्यधिक प्रसिद्ध श्री गणेश जी के मंदिरों के बारे में जानकारी देंगे आपको कभी भी मौका मिले तो आप इन गणेश जी के मंदिरों में अवश्य दर्शन लाभ ले |
Famous Ganesh Temple in India – भारत में गणेश जी के अत्यधिक प्रसिद्ध मन्दिर
भगवान गणेश को प्रथम देवता के रूप में हम लोग पूजते है गणेश जी भगवान शिव और माता पार्वती जी के पुत्र है , हमारे देश में गणेश जी से सम्बंधित जो सबसे बड़ा उत्सव होता है वो है गणेश चतुर्थी का इसमें समस्त हिन्दू गणेश जी पूजा आराधना बहुत ही मन से करते है |
हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से अपने देश के (Famous Ganesh Temple in India) प्रसिद्ध श्री गणेश मंदिरों के बारे में बताएँगे जहाँ आप जाकर गणेश जी के दर्शन का लाभ ले सकते है और हां यदि आपको गणेश चतुर्थी में गणेश जी के प्रसिद्ध मन्दिर में जाने का मन है तो भी आप इनमे से कही भी जा सकते है |
वैसे तो देखा जाये भारत के लगभग हर एक शहर में गणेश जी का मन्दिर है आप कही भी जाकर दर्शन कर सकते है परन्तु इस पोस्ट में हम जो मन्दिर प्रसिद्ध है उनके बारे में ही बात करेगे इन सभी मंदिरों में गणेश चतुर्थी का उत्सव भी मनाया जाता है |
आइये अब जानते है Famous Ganesh Temple in India कौन कौन से है हमारी लिस्ट में वे मन्दिर शामिल है जो ज्यादा प्रसिद्ध है इनके अलावा भी भी देश में बहुत से मन्दिर है जिन सभी का जिक्र करना पोस्ट में संभव नहीं हा आप कमेन्ट करके अपने शहर के गणपति मन्दिर के बारे में लिक सकते है –
श्री सिद्धिविनायक गणेश मन्दिर मुम्बई
जब भी हम गणेश जी के मंदिरों की बात करते है तो सबसे पहले सबसे ज्यादा प्रसिद्ध मन्दिर जो हमारे मन में आता है वो है श्री सिद्धिविनायक गणेश मन्दिर , यह मन्दिर भारत्त के महाराष्ट्र राज्य में ग्रेटर मुम्बई में स्थित है , इस मन्दिर की मान्यता है कि यहाँ सभी की मान्यता पूर्ण होती है , यहाँ पर भक्तो का ताँता लगा ही रहता है |
इस मन्दिर की गिनती अमीर मंदिरों में की जाती है , यह मन्दिर बहुत ही शानदार वास्तुकला से बनाया गया है यहाँ पर गणेश महोत्सव बहुत ही धूम धाम से मनाया जाता है , बेशक श्री सिद्धिविनायक मन्दिर Famous Ganesh Temple in India में अग्रणी है |
श्रीमंत दगडूसेठ हलवाई गणपति मन्दिर पुणे
महाराष्ट्र राज्य के पुणे में स्थित है श्रीमंत दगडूसेठ हलवाई गणपति मन्दिर यह भी बहुत ही ज्यादा जाना माना गणेश मन्दिर है यहाँ रोजाना अनेको भक्त गणेश जी के दर्शन का लाभ लेने आते है , इस मन्दिर का दस दिवसीय गणेश महोत्सव बहुत ही प्रसिद्ध है , बड़ी बड़ी हस्तियाँ गणेश महोत्सव में इस मन्दिर में आती है |
सिद्धिविनायक मन्दिर की ही तरह दगडूसेठ हलवाई गणपति मन्दिर भी अपने देश में बहुत ही ज्यादा प्रसिद्ध है यह महाराष्ट्र का दूसरा सबसे ज्यादा प्रसिद्ध गणेश मन्दिर है , इस मन्दिर को श्रीमंत दगडूसेठ हलवाई जी ने बनवाया था उन्ही के नाम पर इस मन्दिर का नाम पड़ा है |
गणेश चतुर्थी के यदि आप गणेश जी के मन्दिर के दर्शन का लाभ लेने के इच्छुक हो तो आप मुम्बई आ जाये और यही आपको दो बड़े प्रसिद्ध गणेश मन्दिर के दर्शन हो जायेंगे एक तो मुम्बई का श्री सिद्धिविनायक और दूसरा पुणे का श्रीमंत दगलूसेठ मन्दिर इन दोनों के बीच की दूरी लगभग 155 किलोमीटर है |
श्री विघ्नहर मन्दिर या विघ्नेश्वर गणपति मन्दिर ओजार पुणे महाराष्ट्र
ओजार महाराष्ट्र का विघ्नहर मन्दिर महाराष्ट के अष्टविनायक मन्दिर में से एक है और यहाँ भी भक्त भारी मात्र में दर्शन लाभ हेतु आते है |
Panch Prayag – उत्तराखण्ड के पञ्च प्रयाग की सम्पूर्ण जानकारी
विंध्याचल मंदिर की सम्पूर्ण जानकारी
श्री बल्लालेश्वर गणपति मन्दिर पाली महाराष्ट्र
श्री बल्लालेश्वर गणपति मन्दिर भी महाराष्ट्र में और अष्टविनायक मन्दिर में से एक है यह महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले मे पाली नाम की जगह पर स्थित है , इस मन्दिर में श्री गणेश सामान्य मनुष्य की तरह धोती कुर्ता में विराजित है , बल्लाल भगवान गणेश के भक्त थे उन्ही के नाम पर इस मन्दिर का नाम है , Famous Ganesh Temple in India में इस मन्दिर का भी स्थान है |
यदि आप गणेश चतुर्थी में गणेश जी के मन्दिर के दर्शन का लाभ लेने के इच्छुक हो तो आप मुम्बई आ जाये और यही आपको कई बड़े प्रसिद्ध गणेश मन्दिर के दर्शन हो जायेंगे एक तो मुम्बई का श्री सिद्धिविनायक और दूसरा पुणे का श्रीमंत दगलूसेठ मन्दिर इन दोनों के बीच की दूरी लगभग 155 किलोमीटर है |
कनिपकम विनायक मन्दिर या श्री वरसिद्धि विनायक स्वामी मन्दिर चितुरी आंध्र प्रदेश
आंध्र प्रदेश के चितूर जिले के कनिपकम में स्थित है श्री वरसिद्धि विनायक स्वामी मन्दिर , इस मन्दिर के बीच में से नदी बहती है कहते है कि समय के बढ़ने के साथ साथ इस मन्दिर में स्थापित श्री गणेश की मूर्ति का आकार भी बढ़ता है , गणेश चतुर्थी में इस अनूठे गणेश मन्दिर के दर्शन का लाभ बहुत ही फलदायी होगा |
मोती डूंगरी गणेश मन्दिर जयपुर राजस्थान
मोती डूंगरी में भगवान गणेश का भी एक प्रसिद्ध मंदिर है इस स्थल के मंदिरो की वास्तुकला श्रेष्ठ है , इस मन्दिर की मान्यता बहुत ज्यादा है कहते है यहाँ पर भक्तो की सभी मुरादे श्री गणेश पूरी करते है , इस भव्य मन्दिर का निर्माण सेठ जयराम और महंत शिव नारायण ने करवाया था , यहाँ पर श्री गणेश की एक विशाल मूर्ति है जो बैठी हुई मुद्रा में है , जयपुर में घूमने की जगह की लिस्ट में भी मोती डूंगरी को आप शामिल कर ले | |
रणथम्बौर गणेश मन्दिर राजस्थान
राजस्थान के रणथम्बौर के बहुत ही प्रसिद्ध गणेश मन्दिर है जिसे त्रिनेत्र गणेश मन्दिर कहते है यह मन्दिर सवाई माधोपुर के समीप स्थित है , गणेश चतुर्थी में इस मन्दिर में दूर दूर से भक्त श्री गणेश के दर्शन करने आते है निसंदेह इस मन्दिर को Famous Ganesh Temple in India में शामिल करना जरुरी है |
इश्किया गणेश मन्दिर जोधपुर राजस्थान
राजस्थान के जोधपुर में स्थित इश्किया गणेश मन्दिर प्रेमी युगलों में बहुत ही प्रसिद्ध है , यहाँ की मान्यता है की श्री गणेश यहाँ पर हर प्रेम करने वाले भक्त की मनोकामना को पूरा करते है तो प्रेमी जोड़ो के लिये यह मन्दिर बहुत ही खास है |
खजराना गणेश मन्दिर इन्दोर मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश के इन्दौर जिले में खजराना में स्थित गणेश मन्दिर भी अत्यधिक प्रसिद्ध गणेश मंदिरों में से एक है , अहिल्या बाई होल्कर ने इस मन्दिर का निर्माण करवाया था , यहाँ की मान्यता है की जब भक्तो की मन्नत पूरी हो जाते है तब वो यहाँ आकर श्री गणेश की मूर्ति की पीठ पर स्वस्तिक बनाते है , खजराना मन्दिर में 30 से भी ज्यादा अन्य मन्दिर बने हुये है | इस मन्दिर का प्रमुख त्यौहार विनायक चतुर्थी है |
श्री चिंतामन गणेश मन्दिर सीहोर मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से थोड़ी ही दूरी पर सीहोर जिले में है श्री चिंतामन गणेश मन्दिर , इस मन्दिर में आप भक्तो की लम्बी लाइन देख सकते है , गणेश उत्सव में यह मन्दिर आप देख सकते है |
श्री चिंतामन गणेश मन्दिर उज्जैन मध्य प्रदेश
उज्जैन शहर के समीप ही श्री चिंतामन गणेश मन्दिर स्थित है इस मन्दिर में श्री गणेश के तीन रूप ( चिंतामण गणेश , इच्छामण गणेश और सिद्धिविनायक ) एक साथ विराजित है , यहाँ पर श्री गणेश की बहुत ही भव्य प्रतिमा स्थापित है |
मधुर महागणपति मन्दिर केरल
केरल में मधुवाहिनी नदी के किनारे पर कासरगोड शहर में स्थित है प्रसिद्ध मधुर महागणपति मन्दिर , मन्दिर परिसर में बना तालाब औषधीय गुणों के लिये प्रसिद्ध है , आप कभी भी केरल की यात्रा करे तो देखिएगा अगर इस मन्दिर तक आ पाए तो जरुर दर्शन करियेगा |
गणेश टोक मन्दिर गंगटोक
Famous Ganesh Temple in India की लिस्ट में अगला मन्दिर है गणेश टोक मन्दिर जो कि गंगटोक से लगभग 7-8 किलोमीटर की दूरी पर एक पहाड़ी पर स्थित है इस मन्दिर के निर्माण का श्रेय श्री अपा बी पन्त को जाता है , इस मन्दिर के आसपास प्राकृतिक नज़ारे बहुत ही सुंदर है |
उच्ची पल्लियार मन्दिर त्रिची तमिलनाडु
तमिलनाडु के त्रिची में राकफोर्ट में एक पहाड़ी पर स्थित है उच्ची पल्लियार मन्दिर , यहाँ पर गणेश जी का एक सुन्दर मन्दिर है |
अरुलमिगु मनाकुला विजयागर देवस्थानम पुडूचेरी
उच्ची पल्लियार मन्दिर से महज २०० किलोमीटर की दूरी पर स्थित है अरुलमिगु मनाकुला विजय नगर मन्दिर जो कि श्री गणेश को समर्पित एक भव्य मन्दिर है यह काफी पुराना मन्दिर है , इस मन्दिर की वास्तुकला अत्यंत उत्कृष्ट है |
इदागुंजी गणेश मन्दिर उत्तर कन्नड़ कर्नाटक
कर्नाटक राज्य के उत्तर कन्नड़ जिले में इदागुंजी शहर में स्थित है , यह श्री गणेश को समर्पित एक अत्यंत प्रसिद्ध मन्दिर है यहाँ पर भी आप गणेश चतुर्थी में आ सकते है |
डोड्डा गणपति मन्दिर बंगलुरु
बंगलुरु रेलवे स्टेशन से महज 6 किलोमीटर की दूरी पर बसावनगुडी में स्थित है डोड्डा गणपति मन्दिर इस मन्दिर की प्रतिमा लगभग 18 फीट ऊँची है , इस मन्दिर परिसर में एक नंदी प्रतिमा भी है , बेंगलूरू का यह मन्दिर भी Famous Ganesh Temple in India की लिस्ट में शामिल है |
दोस्तों हमने थोड़ी जानकारी एकत्र करके आपको भारत के प्रसिद्ध श्री गणेश के मंदिरो के बारे में बताया है यदि कोई अति प्रसिद्ध मन्दिर इस लिस्ट में शामिल न हो तो आप कमेन्ट में उस मन्दिर का नाम जोड़ दे |