Cheap and Best Dharamshala in Vrindavan – वृन्दावन की बेस्ट धरमशाला
Cheap and Best Dharamshala in Vrindavan : वृन्दावन एक ऐसा धार्मिक स्थल जो भगवान श्रीकृष्ण से सम्बन्धित है यहाँ के मन्दिरों में श्रधालुओ की अपार आस्था है इसीलिये आपको यहाँ हमेशा ही भीड़ दिखाई देगी , वृन्दावन श्रीकृष्ण की जन्मस्थली मथुरा से 15 किलोमीटर की दूरी पर है |
Mathura me Ghumne ki Jagah – कैसे पहुंचे कहाँ रुके शॉपिंग की जानकारी
इस क्षेत्र में भक्त अपने ईष्ट के दर्शन करने आते है अब जब यहाँ पर इतना बाहरी श्रद्धालु आता तो उसके ठहरने की भी व्यवस्था यहाँ होती है आपको बताये मथुरा वृन्दावन में सैकड़ो होटल है जहाँ आप रुक सकते है होटल सस्ते भी है बजट में भी है और महंगे भी है |
जो भी धार्मिक स्थल होते है वहां धरमशालाये भी होती है इन धरमशालाओ में रुकना होटल की अपेक्षा सस्ता रहता है या बजट फ्रेंडली रहता है , मध्यम वर्ग का हर श्रद्धालु कम बजट में बढ़िया रुकने की जगह तलाश करता है तो इस हिसाब में धरमशाला एक बढ़िया विकल्प रहती है |
इस पोस्ट में हम आपको Cheap and Best Dharamshala in Vrindavan वृन्दावन की बेस्ट धरमशाला के बारे में बताने वाले है |
Cheap and Best Dharamshala in Vrindavan – वृन्दावन की बेस्ट धरमशाला
देखिये मथुरा वृन्दावन इस क्षेत्र में अनगिनत धरमशाला है हर बजट में आपको मिलेंगी कुछ निशुल्क भी मिलेंगी हालाँकि वो अलग बात है निशुल्क और सस्ती धर्मशाला में आपको कोई भी सुविधा नही मिलेगी लेकिन आप रुक सकते है |
हम आपको आज एक ऐसी धरमशाला का रिव्यु देंगे जहाँ हम रुके थे उसे हम Cheap and Best Dharamshala in Vrindavan भी बोल सकते है |
श्री शिव कृष्णा धाम वृन्दावन – Shiv Krishna Dham Dharamshala Cheap and Best Dharamshala in Vrindavan
श्री शिव कृष्णा धाम वृन्दावन की एक बहुत ही बढ़िया रुकने की जगह है और यह एक बहुत बड़ी धरमशाला है हम यहाँ पर दो राते रुके थे और हमारा अनुभव ठीक रहा था सबसे पहले हम लोग श्री शिव कृष्णा धाम का एड्रेस जान लेते है |
श्री शिव कृष्णा धाम का पता A-18 रुक्मिणी विहार छटीकरा रोड वृन्दावन है अगर हम लैंडमार्क की बात करे तो यह वृन्दावन में मल्टीलेवल पार्किंग के पास है यदि आपको एड्रेस की जानकारी नहीं है तो आप किसी भी लोकल व्यक्ति से मल्टीलेवल पार्किंग के बारे में पूछे बस इस पार्किंग के समीप ही श्री शिव कृष्णा धाम स्थित है |
श्री शिव कृष्णा धाम धरमशाला में बुकिंग कैसे होती है
देखिये यहाँ किसी भी तरह की कोई भी ऑनलाइन बुकिंग नहीं होती है आप धरमशाला परिसर में जायेंगे और यदि रूम खाली होंगे तो आपको मिल जायेंगे |
आइये अब हम आपको इस धरमशाला का सेवा शुल्क बताते है देखिये यहाँ पर आपको रूम 900 रूपये का मिल जाता है जो की एक बढ़िया कमरा होता है इस रूम में आपको उत्तम क्वालिटी का बेड और गद्दा मिलेगा जिसपर आप सकून से लेट सकते है |
रूम में एक बढ़िया एसी मिलेगी हमारे रूम में जो एसी लगी थी वो बढ़िया कूलिंग करने वाली थी |
रूम में आपको एक अलमारी मिलेगी जिसमे आप अपना लगेज रख सकते है |
श्री शिव कृष्णा धाम एक Cheap and Best Dharamshala in Vrindavan है |
इस रूम में आपको टीवी सेट टॉप बॉक्स मिलता है यदि आपका मन टीवी देखने का है तो आप देख सकते है |
आपको एक कुर्सी मेज भी मिलता है और साथ में एक सिंगल सोफा या सिंगल बेड भी मिलता है जिसमे आराम से एक व्यक्ति लेट सकता है |
पंखे , लाइट्स रूम में है और सभी बढ़िया क्वालिटी के है |
रूम में आपको एक बढ़िया साफ़ सुथरा attach वाशरूम मिलता है वाशरूम में आपको वाश बेसिन , मिरर , हैण्ड वाश , कमोड आदि मिल जायेगा |
अरे हा एक बात और हर एक रूम में आपको बालकनी मिलती है इस बालकनी में आप कुर्सी डाल कर बैठ सकते है |
अब बात करते है क्या क्या नहीं है इस श्री शिव कृष्णा धाम धरमशाला में देखिये यहाँ आपको किसी प्रकार की रूम सर्विस नहीं मिलेगी , वाशरूम में तौलिया नहीं मिलेगी साबुन शैम्पू नहीं मिलेगा |
ये तो हमने आपको बता दिया इसके कमरे के बारे में आप आइये जानते है श्री शिव कृष्णा धाम के भोजनालय के बारे में दोस्तों सबसे बढ़िया बात यह है कि इस धरमशाला के ग्राउंड फ्लोर में एक साफ़ सुथरी भोजनालय है और यह भोजनालय इस धरमशाला में रुकने वाले प्रत्येक व्यक्ति को मुफ्त में फ़ूड मुहैया कराती है |
और यही बात इस श्री शिव कृष्णा धाम को Cheap and Best Dharamshala in Vrindavan में लाकर खड़ा कर देती है आप सुबह का नाश्ता , दोपहर का खाना , शाम का खाना यहाँ पर निशुल्क ले सकते है |
इसके लिए आपको पहले से टोकन लेना होता है आप टोकन ले ले फिर भोजनालय के बाहर अपने चप्पल जूता उतार दे फिर अन्दर आकर कुर्सी पर बैठे वहां आपको खाना परोसा जायेगा आप खाइए फिर अपनी थाली अपने आप से एक जगह पर रख दे |
यहाँ का भोजन एकदम घरेलु सा होता है इस धरमशाला की यह बात इसे औरो से अलग बनाती है तीन टाइम का खाना निशुल्क देना बड़ी बात होती है और खाना भी एकदम घर जैसा तो यदि आप यहाँ रुके तो यहाँ के भोजनालय में भोजन अवश्य ग्रहण करे |
आइये अब इस Cheap and Best Dharamshala in Vrindavan की अन्य सुविधाओ के बारे में जान लिया जाए –
यहाँ पर पार्किंग की सुविधा उपलब्ध है |
यहाँ लिफ्ट की सुविधा है तो आपको यदि रूम फर्स्ट फ्लोर या सेकण्ड फ्लोर पर मिला है तो भी कोई परेशानी नहीं होगी |
यहाँ एक बढ़िया भोजनालय है जिसके बारे में आपको ऊपर बता दिया है |
इस धरमशाला के ग्राउंड फ्लोर में अच्छी खासी जगह है जहाँ आप खाना खाने के बाद टहल सकते है |
यहाँ की साफ़ सफाई भी औसत दर्जे की है , यहाँ जनरेटर की भी सुविधा है |
Places to visit in Gokul | गोकुल में घूमने की जगह – कैसे पहुंचे कैसे घूमे
Famous Food in Mathura – मथुरा वृन्दावन के प्रसिद्ध खाने-पीने के ठिये
मैंने आपको इस धरमशाला के बारे में तो बता दिया अब मान लीजिये यहाँ आपको रूम न मिले तो कोई टेंशन नहीं यहाँ आपको तमाम होटल भी मिल जायेंगे फिलहाल हम आपको इसी धरमशाला के पास की एक दो और बढ़िया धरमशाला के बारे में बताये दे रहे है –
सेठ मुरलीधर मानसिंग का सेवा सदन – Best Dharamshala in Vrindavan
सेठ मुरलीधर मानसिंग का सेवा सदन यह धरमशाला ठीक श्री शिव कृष्णा धाम के आगे है वैसे यहाँ के रूम महंगे लेकिन मैंने सुना है यहाँ की सर्विस किसी 3 स्टार होटल जैसी है तो यदि आपका बजट हो तो आप यहाँ पर देख सकते है , यहाँ पर डबल बेड रूम 2000 रूपये का है यहाँ के कमरों में टीवी , इलेक्ट्रिक कैटल , मिनी फ्रिज जैसी सुविधाए है | रूम सर्विस भी है |
दिल्ली श्री धाम वृन्दावन
दिल्ली श्री धाम वृन्दावन में श्री शिव कृष्णा धाम के समीप स्थित एक बढ़िया ठहरने का विकल्प है , यहाँ आप खाना भी खा सकते है लेकिन यहाँ खाना फ्री नहीं है शायद 100-150 की थाली देते है |
तेजराम धर्मपाल चैरिटेबल ट्रस्ट वृन्दावन
तेजराम धर्मपाल चैरिटेबल ट्रस्ट वृन्दावन यह भी थोड़ी महँगी जगह है लेकिन बढ़िया है | इस ट्रस्ट को भी हम Best Dharamshala in Vrindavan की श्रेणी में रख सकते है |
यादव भवन रुक्मिनी विहार वृन्दावन – Yadav Bhavan Cheap and Best Dharamshala in Vrindavan
यह मल्टीलेवल कार पार्किंग से लगभग एक किलोमीटर दूर होगा लेकिन यह भी एक ठहरने का बढ़िया विकल्प है इनके पास भी रूम लगभग 900 रूपये में मिल जाते है और खाना 150 का एक थाल यही सिस्टम है इनके रूम्स काफी बढ़िया है |
श्री राधा कृष्ण धाम वृन्दावन
श्री राधा कृष्ण धाम धरमशाला वृन्दावन में जब आप मल्टीलेवल कार पार्किंग से प्रेम मंदिर की तरफ जाओगे तो आपको पड़ेगी यहाँ पर आपको एसी कमरे मिल जायेंगे इनका भोजनालय भी है यहाँ पर जनरेटर की भी सुविधा है डबल बेड एसी रूम का किराया 800 रूपये है और तीन बेड वाला कमरा ९५० रूपये में है इनके भोजनालय में थाली का सेवा शुल्क 120 रूपये मात्र है , यहाँ पर लिफ्ट है पार्किंग है |
ये तो हमने आपको अपनी जानकारी के अनुसार Cheap and Best Dharamshala in Vrindavan बता दिए इसके अलावा भी एक दो धरमशाला मेरी जानकारी में है जो प्रेम मन्दिर के पास है आइये उनके भी नाम आदि जान लेते है हालाँकि जो ऊपर जगहे बताई है वो भी प्रेम मंदिर से बहुत ज्यादा दूरी पर नहीं है |
Best Dharamshala in Vrindavan near Prem Mandir – प्रेम मंदिर के पास की धरमशाला
अब हम आपको दो तीन ऐसी जगहों के नाम बता रहे है जहाँ से आप प्रेम मंदिर पैदल ही जा सकते है –
सुखधाम भवन धरमशाला प्रेम मंदिर के पास – Sukhdham Bhavan Keshav Dham Road Best Dharamshala in Vrindavan near Prem Mandir
सुखधाम भवन धरमशाला प्रेम मंदिर के समीप स्थित एक वातानुकूलित धरमशाला है इसकी एड्रेस की बात करे तो चैतन्य विहार केशव धाम रोड पर है यहाँ पर पर किड्स प्ले एरिया भी है इनके कमरे औसत दर्जे के बढ़िया है यहाँ के भोजनालय में रीजेनेबल रेट में थाली ले सकते है यहाँ से प्रेम मंदिर आप पैदल जा सकते है |
यहाँ कमरे का किराया 800 रूपये है , यहाँ भोजनालय भी है जिसमे आप शुद्ध सात्विक थाली 100 रूपये में ले सकते है , यहाँ लिफ्ट की सुविधा भी है , निसंदेह हम इस सुखधाम भवन को Best Dharamshala in Vrindavan near Prem Mandir की लिस्ट में शामिल कर सकते है |
वृंदा सेवा सदन वृन्दावन केशव धाम रोड – Vrinda Seva Sadan Best Dharamshala in Vrindavan near Prem Mandir
वृंदा सेवा सदन भी चैतन्य विहार केशव धाम रोड पर है और ठीक सुखधाम भवन के सामने स्थित है यह भी एक वातानुकूलित धरमशाला है यहाँ भी आपको भोजनालय मिलेगा और 100 या 150 में थाली मिल जाएगी , यहाँ पर डबल बीएड एसी रूम 900 रूपये में है , यहाँ पर लिफ्ट भी है , वाशरूम में गीजर भी है , इनका अपना भोजनालय भी है जहाँ आपको 100 रूपये में थाली मिल जाएगी |
श्री गिरिराज सेवा सदन केशव धाम रोड वृन्दावन – Shree Giriraj Sewa Sadan Best Dharamshala in Vrindavan near Prem Mandir
श्री गिरिराज सेवा सदन भी चैतन्य विहार केशव धाम रोड पर है और ठीक सुखधाम भवन के बगल में है तो अब यदि आपका इरादा बिलकुल प्रेम मंदिर के पास रुकने का हो तो आप यहाँ पर आइयेगा और इन तीनो धरमशाला में से जहाँ आपको सही लगे वहां आप रुक सकते है , यहाँ भी लिफ्ट है और इसका किराया 800 रूपये प्रति दिन है , इनका भी भोजनालय है जहाँ आपको 100 रूपये में थाली मिल जाएगी |
इस धरमशाला को भी हम Cheap and Best Dharamshala in Vrindavan near Prem Mandir की लिस्ट में शामिल कर सकते है |
नोट – सुखधाम भवन , वृंदा सेवा सदन , श्री गिरिराज सेवा सदन यह तीनो धराम्शालाये पास पास है आप यहाँ आकर इन तीनो को देखकर जो आपको सही लगे वहां रूम ले सकते है |
श्री कृष्ण सुदामा धाम वृन्दावन
यह धरमशाला भी प्रेम मंदिर के समीप ही है यहाँ पर आपको एसी कमरे और नान एसी कमरे मिल जायेंगे एसी कमरों का किराया 700 रूपये है डबल बेड का यहाँ भी कैंटीन है जहाँ आप 100 रूपये सेवा शुल्क में थाली ले सकते है |
हमारी यह पोस्ट Cheap and Best Dharamshala in Vrindavan वृन्दावन में स्थित औसत दर्जे की बढ़िया धरमशाला बताने के विषय में है यहाँ हम आपको कई जगहों के नाम और उनके एड्रेस बता दे रहे है बाकी आप अपने हिसाब से जाकर देख सकते है अभी तक हमने जितनी भी धरमशाला बताई है वो सभी नए वृन्दावन मतलब प्रेम मंदिर के आसपास की है |
अब हम आपको कुछ और जगहों के बारे में बता रहे हा जो कि वृन्दावन में प्रसिद्ध है –
श्री बालाजी आश्रम वृन्दावन
श्री बालाजी आश्रम इस्कान मंदिर और श्री बांके बिहारी मंदिर के मध्य में बनी है इसकी एक और बिल्डिंग है जिसका नाम बालाजी भवन है यहाँ आपको एसी नान एसी कमरे मिल जायेंगे , यहाँ भी भोजनालय है जिसका सेवा शुल्क 100 रूपये है |
फोगला आश्रम वृन्दावन – Fogla Ashram Cheap and Best Dharamshala in Vrindavan
फोगला आश्रम वृन्दावन में रुकने हेतु एक उत्तम जगह है यह जगह बजट फ्रेंडली है यहाँ आपको एसी और नान एसी दोनों प्रकार के रूम्स मिल जायेंगे यहाँ के रूम बड़े और रेंट वही लगभग 300-1000 के मध्य है यहाँ ऑनलाइन बुकिंग नहीं होती है इस आश्रम का कारीडोर भी सुन्दर है , यह वृन्दावन की एक पुरानी और बहुत बड़ी धरमशाला है |
यहाँ कैंटीन भी है जहाँ आप घर जैसा स्वाद ले सकते है इसकी लोकेशन की बात करे तो यह आश्रम इस्कान मंदिर और श्री बांके बिहारी मंदिर के मध्य है वृन्दावन में हर कोई फोगला आश्रम को जानता है , पार्किंग की भी सुविधा है यहाँ के भोजनालय में खाना भी सस्ता है तो आप यहाँ भी रूम देख सकते है |
सेठ आनन्दराम जयपुरिया भवन श्री बांके बिहारी मंदिर के समीप
यदि आप श्री बांके बिहारी मंदिर के पास कोई बढ़िया और बजट में ठहरने का विकल्प देख रहे है तो सेठ आनंदराम जयपुरिया भवन आपके लिए ही है यह भवन बाँके बिहारी मार्ग में ही है यहाँ से आप मुख्य मंदिर तक पैदल जा सकते है , यहाँ भोजनालय भी है लेकिन यहाँ पर रूम मिलना थोड़ा मुश्किल रहता है |
हमने आपको Cheap and Best Dharamshala in Vrindavan वृन्दावन की बेस्ट धरमशालाओ के बारे में अपनी जानकारी के अनुसार बताया इनके अलावा भी वहां पर ढेरो बढ़िया बढ़िया रुकने की जगहे है यदि आप यह पोस्ट पढ़ रहे हो और आपकी जानकारी में कोई और बढ़िया ट्रस्ट धरमशाला हो तो कमेन्ट के माध्यम से अवश्य बताये |
दोस्तों हमने जो आपको रेट बताये है ये सभी रेट हमारी 2023 की जून की यात्रा के है तो रेट्स में बदलाव भी हो सकते है |
देखिये सबकी अलग अलग पसंद है तो सबसे बढ़िया बता पाना तो मुश्किल है लेकिन हा बजट के हिसाब से बढ़िया धरमशालाओ में श्री शिव कृष्णा धाम मल्टीलेवल कार पार्किंग के पास , यादव भवन रुक्मिणी विहार के पास , सुखधाम भवन केशव धाम रोड प्रेम मंदिर के पास , वृंदा सेवा सदन केशव धाम रोड प्रेम मंदिर के पास , श्री गिरिराज सेवा सदन केशव धाम रोड प्रेम मंदिर के पास , फोगला आश्रम , जयपुरिया भवन श्री बांके बिहारी मंदिर के पास है |
प्रेम मंदर के बिलकुल पास एक गली है जिसे बोलते है केशव धाम रोड आप वहा जाइये वहां पर तीन धरमशालाये है जो पास पास है इनके नाम है सुखधाम भवन , वृंदा सेवा सदन , श्री गिरिराज सेवा सदन |
सेठ आनंदराम जयपुरिया भवन
शायद फोगला आश्रम
मल्टीलेवल कार पार्किंग के पास श्री शिव कृष्णा धाम , प्रेम मंदिर के पास सुखधाम भवन और वृंदा सेवा सदन और श्री गिरिराज सी सदन , फोगला आश्रम , यादव् भवन रुक्मिणी विहार |
मल्टीलेवल कार पार्किंग के पास श्री शिव कृष्णा धाम , सेठ मुरलीधर मानसिग का सी सदन , तेजराम धर्मपाल चैरिटेबल ट्रस्ट , श्री दिल्ली धाम |
प्रेम मंदिर के पास सुखधाम भवन , वृंदा सेवा सदन , श्री गिरिराज सेवा सदन |
और फ़ोगला आश्रम , श्री बालाजी आश्रम , श्री राधा कृष्ण धाम आदि |