Chandigarh Me Ghumne ki Jagah – चंडीगढ़ के दर्शनीय स्थल
Chandigarh Me Ghumne ki Jagah – चंडीगढ़ के दर्शनीय स्थल
Chandigarh Me Ghumne ki Jagah की इस पोस्ट में सबसे पहले बात करते है चंडीगढ़ की , चंडीगढ़ एक ऐसा शहर जो अपनी स्वच्छता के लिए भारत ही नहीं अपितु समस्त विश्व में जाना जाता है इस शहर की सड़के , मोहल्ले , इमारते , बाजार आदि अपनी उत्कृष्ट वास्तुशिल्प के लिए प्रसिद्ध है , चंडीगढ़ दो राज्यों ( हरियाणा और पंजाब ) की राजधानी है , यदि हम चंडीगढ़ के दर्शनीय स्थल की बात करे तो मुझे तो पूरा चंडीगढ़ शहर ही घुमने के लिए अत्यधिक पसंद है |
चंडीगढ़ सिटी को वास्तुकार ला कारबूजिये की टीम द्वारा बनाया गया है इसलिए यह शहर बहुत ही Systematic तरीके से बना हुआ है कभी आपको आने का मौका मिले तो आप यहाँ अवश्य आये और यहाँ की साफ़ सुथरी सड़के , हर ईमारत की उम्दा वास्तुशिल्प , खूबसूरत बाग बगीचे , शांत वातावरण से रूबरू हो सच में मन को मोह लेता है चंडीगढ़ शहर |
इस शहर के नाम के पीछे की कहानी को भी जान लेते है यहाँ से लगभग 16 किलोमीटर की दूरी पर एक प्रख्यात चंडी देवी का मंदिर है जहां पर लाखो की संख्या में श्रद्धालु माँ चंडी के दर्शन हेतु आते है इन्ही माँ चंडी के नाम से ही इस शहर का नाम चंडीगढ़ पड गया |
चंडीगढ़ कैसे जाये
- यदि आप वायु मार्ग से जाना चाहते है तो बेफिक्र रहिये क्यूंकि चंडीगढ़ इन्टरनेशनल एअरपोर्ट है ना इस एअरपोर्ट से आपको भारत के सारे प्रमुख शहरों से आसानी से कोई ना कोई फ्लाइट मिल जाएगी इसका IATA कोड IXC है |
- यदि आप रेल मार्ग से जाना चाहते है तब भी आपको बेफिक्र ही रहना है क्यूंकि चंडीगढ़ में सिटी सेन्टर नाम से एक रेलवे स्टेशन भी है और यह रेलवे स्टेशन भारत के समस्त प्रमुख शहरों से अच्छी तरह जुड़ा है इसका कोड CDJ है |
- यदि आप सड़क मार्ग से जाना चाहते है तो चंडीगढ़ विभिन्न राष्ट्रीय राजमार्गो से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है यहाँ का बस अड्डा सेक्टर 17 में है जहां पर क्लॉक रूम , रेलवे आरक्षण जैसी कई सुविधाए मौजूद है |
चंडीगढ़ में कहाँ ठहरे
आप आये हो घूमने चंडीगढ़ हो सकता है आप 1 दिन में पूरा शहर ना घूम पाय तो आपको जरूरत होगी वहां ठहरने की अब आपको Chandigarh Me Ghumne ki Jagah की जानकारी से पहले रुकने के बारे में भी पता होना चाहिये अब ठहरने के लिए चंडीगढ़ में एक से बढ़कर एक होटल मौजूद है आप अपने बजट के अनुसार कोई भी होटल चुन सकते है वैसे यदि आप चाहे तो धर्मशाला में भी रुक सकते है होटल की तुलना में धर्मशालाए काफ़ी सस्ती होती है और अच्छी भी चंडीगढ़ की कुछ अच्छी धर्मशालाओं में सूद धर्मशाला सेक्टर 12 , दिगम्बर जैन धर्मशाला सेक्टर 27B , चानन राम मेमोरियल ट्रस्ट धर्मशाला सेक्टर 15 आदि प्रमुख है |
चंडीगढ़ पर्यटन स्थल | Chandigarh Me Ghumne ki Jagah
लाखो की संख्या में पर्यटक घुमने के लिए इस शहर का रुख करते है और यहाँ आकर रूबरू होते है चंडीगढ़ के कुछ खास दर्शनीय स्थलों से आइये जानते है कि Chandigarh Me Ghumne ki Jagah में कौन कौन से स्थल प्रमुख है –
सुखना झील – Sukhna Lake
यह झील चंडीगढ़ पर्यटन का बहुत ही खास पर्यटन स्थल है यहाँ आपको कई प्रकार की मछलियां मिल जाएँगी इस बेहद खूबसूरत झील को पर्यटन विभाग ने बनाया हुआ है कहने का तात्पर्य इतना है की यह अप्राकृतिक झील है , सुखना झील पर्यटकों के लिए एक बहुत ही आनन्ददायक स्थल है यहाँ पर पर्यटक नौका विहार का आनंद ले सकते है और भी कई तरह की गतिविधियाँ यहाँ होती है सुखना झील चंडीगढ़ में सेक्टर 1 में स्थित है |
चंडीगढ़ के पर्यटन स्थल सुखना झील में बोटिंग करना बहुत ही शानदार अनुभव होगा बोटिंग से आप झील की खूबसूरती को पास से देख सकते है , Chandigarh Me Ghumne ki Jagah में बेशक सुखना झील चार चाँद लगा देती है यहाँ की शाम देखने लायक होती है |
टैरेस गार्डन – Terrace Graden
Chandigarh Tourist Places में टैरेस गार्डन की भी अहम् भूमिका है यह गार्डन प्रकृति की अपार सुन्दरता को संजोये हुए है यहाँ पर कई तरह के रंग बिरंगे फूल है फूल क्या समझिये यहाँ मौसमी फूलो की भरमार है सेक्टर 33 में स्थित यह 10 एकड़ में फैला हुआ टैरेस गार्डन पर्यटकों को अपनी आकर्षित करता है |
टोपिआरी पार्क – Topiary Park
चंडीगढ़ पर्यटन के सेक्टर 35 में स्थित टोपिआरी पार्क में आपको तरह तरह के जीव और जन्तुओ की तरह दिखने वाले पौधे दिखाई देंगे और साड़ियों से बनी हुई कृतियाँ भी दिखती है यह एक अलग प्रकार का पार्क है |
Rose Garden – रोज गार्डन
रोज गार्डन एशिया का सबसे बड़ा गुलाब के फूलो का बाग है बताया जाता है यह गार्डन 30 एकड़ में बना हुआ है और यहाँ पर लगभग 1500 किस्म के गुलाब के फूल है प्रकृति प्रेमियों के लिए रोज गार्डन बहुत बढ़िया जगह है मेरी सलाह है आप यहाँ फरवरी में आये तो आपको कई तरह के गुलाब खिले हुए मिलते हैअच्छा इस पार्क की सुन्दरता को बढ़ने के लिए यहा पर एक लगभग 70 फूट का फव्वारा भी लगाया गया है बहुत से पर्यटक यहाँ पर गुलाबो की अनेको तरह की किस्मो से रूबरू होते है , Chandigarh Me Ghumne ki Jagah में स्थित रोज गार्डन के खुलने का समय सुबह 05 बजे है और यह पार्क शाम 09 बजे बंद हो जाता है रोज गार्डन सेक्टर 16 में स्थित है |
लेजर वैली – Leisure Valley
चंडीगढ़ का दर्शनीय स्थल सेक्टर 10 में स्थित लेजर वैली एक प्राकृतिक सैरगाह है यहाँ के रास्ते इतने हरे भरे और साफ़ सुथरे है की हर पर्यटक यहाँ आकर एक सुखद अनुभूति महसूस करता है , Chandigarh Tourist Places की अगर बात हो रही हो तो लेजर वैली का नाम लेना जरूरी हो जाता है क्यूंकि यहाँ की नैसर्गिक हरियाली देखते ही बनती है |
Places to Visit in Barabanki – बाराबंकी जिले के कुछ प्रसिद्ध धार्मिक स्थल
Tips for Solo Travelling in Hindi – सोलो ट्रेवल के बारे में समस्त जानकारी
कला सागर – KALA SAGAR
यह स्थान चंडीगढ़ में सेक्टर 36 में स्थित है इसका निर्माण विजयपाल गोयल ने करवाया था यह पर्यटन स्थल सबसे अनूठा है इसको SANITARY GARDEN भी कहते है यह टूटी फूटी क्षतिग्रस्त या बेकार या फेंकी हुई सेनेटरी वेयर वस्तुओं से निर्मित दुनिया का सबसे विशाल संग्रहालय है चंडीगढ़ में घूमने की जगह में कला सागर भी बढ़िया विकल्प है आप Chandigarh Me Ghumne ki Jagah की पोस्ट सफ़र जानकारी ब्लॉग में पढ़ रहे है |
पिन्जोर गार्डन – Pinjore Garden
चंडीगढ़ के दर्शनीय स्थल Chandigarh Me Ghumne ki Jagah में पिन्जोर गार्डन चंडीगढ़ शहर से लगभग 22 किलोमीटर की दूरी पर चंडीगढ़ शिमला वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित है यह अपनी अद्भुत मुग़ल कालीन वास्तुकला के लिए प्रसिद्ध है इस गार्डन का निर्माण औरंगजेब ने अपने शाशन में करवाया था पिन्जोर गार्डन को मुग़ल गार्डन और यादविंदर गार्डन के नाम से भी जाना जाता है इस गार्डन में बहते झरने पर्यटकों को अपनी और आकर्षित कर लेते है शीश महल , रंग महल और जल महल भी पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र है |
फन सिटी – Fun City
यह पार्क चंडीगढ़ शहर से 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है और लगभग 42 एकड़ में बना हुआ है यह बहुत ही हाई-टेक पार्क है यहाँ पर आपको कई तरह के जलीय खेल मिल जायेंग बच्चो के लिए यह पार्क किसी जन्नत से कम नहीं है अगर आप यहाँ घुमने जा रहे है तो पूरा दिन लेकर जाय यहाँ आपको बड़े आराम से एक दिन लग जायगा इस पार्क की 5D सिनेमा थिएटर भी काफी मशहूर है , Chandigarh Me Ghumne ki Jagah में फन सिटी का भी नाम अग्रणी है |
सरकारी संग्रहालय – Government Museum and Art Gallery
यह दर्शनीय स्थल Chandigarh Me Ghumne ki Jagah का अहम हिस्सा है यहाँ आपको राजस्थानी , मुगलों , कांगड़ा के समय की तमाम कलाकृतियाँ देखने को मिल जाएँगी कला के शौक़ीन लोगो के लिए यह स्थान बहुत ही रुचिकर है यह संग्रहालय चार महत्वपूर्ण हिस्सों में बटा हुआ है आर्ट गैलरी , इतिहास संग्रहालय , अर्कीटेकचर म्यूजियम , पोर्टेटस नेशनल गैलरी यह स्थान सेक्टर 10 में स्थित है |
इंटरनेशनल डॉल्स म्यूजियम – International Dolls Museum
यह अनूठा चंडीगढ़ का दर्शनीय स्थल चंडीगढ़ के सेक्टर 23 में बाल भवन में स्थित है , इंटरनेशनल डॉल्स म्यूजियम सुबह 10 बजे से शाम 05 बजे तक सैलानियों के लिए खुला रहता है रविवार को और सरकारी अवकाश में यह बंद रहता है यहाँ की एन्ट्री फीस वयस्कों के लिए 10 रूपये है यहाँ पर देश और विदेश की गुड़ियों का संग्रह है यहाँ पर अलग अलग भारतीय वेशभूषा से सुसज्जित गुडिया भी देखने को मिलती है गुड़ियों के साथ साथ यहाँ पर आपको कठपुतलियाँ भी दिखाई देंगी इतना ही नहीं बच्चो के मनोरंजन के लिए इस स्थान पर एक टॉय ट्रेन भी है तो कभी भी चंडीगढ़ आये इस अनोखे Tourist Place को देखना ना भूले |
रॉक गार्डन – Rock Garden
नेकचंद एक ऐसा नाम जो शायद लोग नहीं जानते अब आप सोच रहे होंगे की यहाँ तो बात रॉक गार्डन की हो रही है ये नेकचंद साहब कहा से बीच में आ गए तो आपको बता दे की इस अत्यंत खूबसूरत जगह का सारा क्रेडिट इन्ही नेकचंद साहब को जाता है , नेकचंद साहब अपनी साईकिल पर दिन भर इधर उधर घूमते रहते थे और बेकार की वस्तुए जैसे टूटी फूटी चूड़िया , बोतल के ढक्कन आदि बीनते रहते थे और फुर्सत में उन फालतू की चीजो से ऐसे ऐसे अद्भुत चीजे बने जो आज लोग देखकर दांग हो जाते है आज शायद रॉक गार्डन Chandigarh Me Ghumne ki Jagahमें सबसे महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल है यहाँ सैलानियों का साल भर ताँता लगा रहता है यह रोजाना सुबह 10 बजे पर्यटकों के लिए खोल दिया जाता है
बटरफ्लाई पार्क – Butterfly Park
चंडीगढ़ के सेक्टर 26 में स्थित बटरफ्लाई पार्क में आपको तरह तरह की रंग बिरंगी तितलियाँ देखने को मिल जाएँगी यहाँ पर अलग अलग किस्मो के पौधों को लगाया गया है क्यूंकि तितलियों को फूलो की आवश्यकता होती है , यहाँ पर आकार इतना आँखों को सकूं मिलता है की पूछिए मत जनाब इस पार्क में तितलियों की देखरेख की जाती है |
छतबीर जू – Chhatbir Zoo
छतबीर जू भी Chandigarh Me Ghumne ki Jagah के अंतर्गत आता है यह चंडीगढ़ शहर से 17-18 किलोमीटर की दूरी पर जिराकपुर-पटियाला रोड पर स्थित है यह जू 200 एकड़ में फैला हुआ है और यह उत्तर भारत का सबसे बड़ा जूलॉजिकल गार्डन भी है यहाँ पर हर प्रकार से जीव जंतु पाए जाते है रॉयल बंगाल यहाँ की शान है इस जू में आकर्षण का केंद्र लायन सफारी और छिछले पानी की झील है |
चंडीगढ़ के अन्य दार्शनिक स्थल – Chandigarh Tourist Places
चंडीगढ़ के प्रमुख पर्यटन स्थल के बारे में हम आपको ऊपर बता चुके है यहाँ कुछ और पर्यटन स्थल है सोचा इनके बारे में भी लिख ही दिया जाय –
- चंडीगढ़ के सेक्टर 14 में स्थित गाँधी भवन की भव्यता भी देखने लायक है यह शहर की सबसे भव्य इमारतो में से एक है |
- बोगनवेलिया गार्डन चंडीगढ़ शहर में सेक्टर 3 में स्थित है यह गार्डन अपने रंग बिरंगे बोगनवेलिया के फूलो के लिए प्रसिद्ध है |
- सेक्टर 1 इ स्थित कैपिटल काम्प्लेक्स वास्तुकला की महान ईमारत है यहाँ पर एक सुन्दर झील भी है और इस काम्प्लेक्स में विधान सभा , मुक्त हस्त स्मारक , सचिवालय , उच्च न्यायालय जैसी इमारते भी है |
- गार्डन ऑफ़ फ्रेगरेंस भी चंडीगढ़ आये हुए पर्यटकों को अपनी और आकर्षित करने का प्रयास करता है वैसे ज्यादातर यहाँ पर भीड़ नहीं होती है इसके नाम से ही पता चल रहा है की यहाँ पर तरह तरह के खुशबूदार पेड़ पौधे रहते है जो शहर की दूषित वायु को सुगन्धयुक्त बना देते है |
हमने आपको ऊपर अपनी जानकारी के अनुसार समस्त Chandigarh Me Ghumne ki Jagah के बारे में बता दिया है |
चंडीगढ़ कब जाये
यह शहर उत्तर भारत का शहर है तो यहाँ आप कभी भी आ जा सकते है परन्तु मेरे हिसाब से चंडीगढ़ जाने का सबसे उपयुक्त समय फरवरी से अप्रैल और सितम्बर से नवम्बर महीने का है बाकि यहाँ पर मौसम उत्तर भारत के अन्य शहरों की तरह ही रहता है |
खरीददारी और व्यंजन – Shopping And Food
ऊपर हम लोगो ने Chandigarh Me Ghumne ki Jagah के बारे में अच्छे से जान लिया अब बात कर ली जय कुछ खाने पीने की और खरीददारी की अब जब चंडीगढ़ घूमने आये है तो ये सब बाते तो होनी ही चाहिए तो आइये सबसे पहले जानते है यहाँ के फ़ूड के बारे में –
चंडीगढ़ सेक्टर 15 Chinise व्यंजन के लिए काफी जाना जाता है , सेक्टर 7 और सेक्टर 22 में स्ट्रीट फ़ूड की मार्केट है यहाँ आपको एक से बढ़कर एक लजीज व्यंजन मिल जायेंगे , सेक्टर 18 की कृष्णा चाट भंडार और सेक्टर 34 की राम चाट भण्डारऔर सेक्टर 23 की गर्ग चाट भण्डार आदि प्रसिद्ध प्रतिष्ठान है |
यदि आपको कुछ खरीददारी करनी है तो आप सेक्टर 17 सिटी सेन्टर , सेक्टर 22 की शास्त्री मार्केट , सेक्टर 19 की सदर बाजार , सेक्टर 15 की पटेल मार्किट और elante Mall का रुख कर सकते है Elante Mall उत्तर भारत का दूसरा सबसे बड़ा शौपिंग मॉल है |
निष्कर्ष – Conclusion
इस पोस्ट में हमने आपको चंडीगढ़ सिटी से रूबरू कराया हमने आपको Chandigarh Me Ghumne ki Jagah के बारे में विस्तार से बताया मेरी आप लोगो से एक और गुजारिश है की आप चंडीगढ़ में स्थित टूरिस्ट इनफार्मेशन सेन्टर से भी जानकारी ले सकते है ये सेन्टर आपको कैपिटल कॉम्पलेक्स सेक्टर 1 , प्लाजा सेक्टर 17 और सुखना लेक में मिल जायेंगे यहाँ से आपको और भी अच्छी जानकारी मिल जाएगी |
वैसे मेरे हिसाब से आप जब भी चंडीगढ़ घूमने जाओ कम से कम दो तीन दिन का समय लेकर जाइये क्यूंकि Chandigarh Me Ghumne ki Jagah में बहुत कुछ घुमने लायक है और तमाम ऐसी जगह है जो आपको और कही भी न मिलेंगी जैसे Rock Garden Chandigarh , Rose Garden Chandigarh आदि |
nice article,
Such good information and very useful. I really enjoyed this article and also interested, Thanks for sharing the information with us.
thank you
चंडीगढ़ का चार रोज गार्डन जिस तरह खूबसूरत है आपका Content उससे भी ज्यादा खूबसूरत है और ये काफी रोचक एवं ज्ञानवर्धक है | इसके लिए आपका तहे दिल से धन्यवाद |
Thanks