Ghats of Banaras – बनारस के लोकप्रिय घाटों के बारे में समस्त जानकारी
बहुत से लोग बनारस को घाटों का शहर भी कहते है बनारस उत्तर प्रदेश का एक शहर जो गंगा नदी के किनारे बसा हुआ है गंगा नदी को हिन्दू लाइफ लाइन मानते है और गंगा जी को हिन्दू पूजते है इस शहर में छोटे बड़े कुल मिलाकर लगभग 88 या और भी ज्यादा घाट है और हर घाट का अपना एक अलग महत्त्व है इस पोस्ट में आपको बनारस के प्रसिद्ध घाट के नाम बतायेंगे और उनके बारे में भी बतायेंगे