भारत माता मन्दिर हरिद्वार जो है भारत के महापुरुषों को समर्पित
भारत माता मन्दिर हरिद्वार की यह पोस्ट आज देवभूमि हरिद्वार के एक अनोखे मन्दिर के बारे में है जिसका दूसरा नाम मदर इण्डिया टेम्पल भी है , हरिद्वार दर्शन करते समय इस मन्दिर को देखना न भूले यहाँ आकर आप अपने देश से भली भान्ति परिचित होंगे |
भारत माता मन्दिर हरिद्वार
इस मन्दिर का उद्घाटन श्रीमती इंदिरा गांधीजी ने किया था यह एक बहुमंजिला मन्दिर है इस तरह का मन्दिर शायद ही आपने पहले कही देखा हो , इस मन्दिर का निर्माण आध्यात्मिक गुरु स्वामी सत्यमित्रानंद गिरि जी ने करवाया था और स्वामी जी का आध्यात्मिक जीवन में आने से पहले नाम श्री अम्बिका प्रसाद पाण्डेय था , यह मन्दिर भारत माता के सम्मान में बनाया गया है |
How to reach Bharat Mata Mandir Haridwar in Hindi भारत माता मन्दिर हरिद्वार कैसे पहुचे
यहाँ पहुचना अत्यंत आसान है क्यूंकि भारत माता मन्दिर हरिद्वार का एक विख्यात मन्दिर है जिसे हरिद्वार में हर व्यक्ति जानता है यह मन्दिर सप्तऋषि रोड पर भूपतवाला नामक स्थान पर है और इस जगह इस मन्दिर के अलावा भी अन्य कई मन्दिर है तो आप किसी भी ऑटो टेम्पो रिक्शा वाले से कहोगे तो वो आपको इस मन्दिर तक छोड़ देगा |
About Bharat Mata Mandir Haridwar in Hindi भारत माता मन्दिर हरिद्वार के बारे में
हरिद्वार शहर का सबसे प्रमुख मन्दिर और एक उत्कृष्ट साफ़ सुथरा शान्त स्थान जहाँ किसी प्रकार का कोई हो-हल्ला नहीं आप आराम से जाये मन्दिर के दर्शन करे कुछ सीखे भारत माता मन्दिर हरिद्वार अपने आप में खास है क्यूंकि इस मन्दिर में सिर्फ देवी देवताओ की मूर्तियाँ ही नहीं अपितु भारत के स्वंत्रतता सेनानी , संत-महात्मा , वीरांगनाये , अच्छे कृत्य करने वाले महापुरुष और महान नारी की भी प्रतिमाये बनी हुई है |
यह मन्दिर हमें भारत के आध्यात्म , संस्कृति , समाज आदि से परिचित करवाता है , मन्दिर प्रांगण में एक श्री विनोबा भावे भौतिक चिकित्सा एवं अनुसन्धान केंद्र बना है जिसे मन्दिर द्वारा संचालित किया जाता है |
चलिए अब करते है दर्शन इन अनोखे मन्दिर के –
देखिये सबसे पहले आप ले ले दो रुपये का लिफ्ट का टिकट और पहुँच जाइये सबसे उपरी तल पर फिर एक-एक तल के दर्शन करते हुये जीने से उतरते चले आइये |
शिव मन्दिर
Bharat Mata Mandir Haridwar के सबसे उपरी हिस्से में भोलेनाथ का एक भव्य मन्दिर स्थापित है जहाँ शिवजी की अनेको छवियाँ देखने को मिल जाती है और इस मंजिल पर हिमालय पर्वत की झांकिय भी दिखाई देती है इसके लावा यहाँ से हरिद्वार देखना एक सुखद अनुभव है |
विष्णु मन्दिर
जब आप शिव मन्दिर से उतारकर जीने से नीचे आओगे तो आपको सामने भगवान विष्णु का एक शानदार मन्दिर होगा जहाँ विष्णुजी के समस्त अवतारों के दर्शन होंगे इस मन्दिर में श्रीराम , श्रीकृष्ण , भगवान परशुराम, मत्स्य अवतार , वराह अवतार , नरसिंह अवतार , वामन अवतार . महात्मा बुद्ध , कल्कि अवतार , कूर्म अवतार की प्रतिमाये बनी हुई है आप इत्मीनान से इन सब अवतारों के दर्शन कर अपने ज्ञान को बढ़ाये |
शक्ति मन्दिर
अब आप विष्णु मन्दिर के दर्शन करने के पश्चात जैसे ही एक मंजिल और नीचे आओगे तो आपसे सामने होगा शक्ति मन्दिर जो मुख्यतः आदि शक्ति को समर्पित है इस मन्दिर में आदि शक्ति के विभिन्न अवतार जैसे माँ दुर्गा , माँ काली , माँ पार्वती , माँ सरस्वती , यमुना माता आदि की सुन्दर प्रतिमाये बनी हुई जो की जीवन्त प्रतीत होती है |
प्रादेशिक चित्रावली
इस तल पर भारत माता मन्दिर हरिद्वार का एक अलग ही रूप दिखाई देता है यहाँ हमें अपने देश को जानने का अपनी संस्कृति को समझने का अवसर मिलता है इस तल पर सभी धर्मो की एक से बढ़कर एक झांकिया है , यहाँ भारत के विभिन्न राज्यों का रहन-सहन , संस्कृति आदि के बारे में बखूबी बताया गया है यहाँ आपको अपना कीमती समय देना चहिये क्यूंकि इस मंजिल पर आपका ज्ञान अपने देश के प्रति बढेगा |
सन्त मन्दिर
संत मन्दिर भारत माता मन्दिर का एक ऐसा स्थान जहाँ पर हमारे देश के साधु संतो को महत्त्व दिया गया है इस मंजिल पर कबीर दास , वेदव्यास , श्री परमहंस रामकृष्ण, स्वामी विवेकानन्द , महर्षि वाल्मीकि , गुरु नानक देव , गुरु गोविन्द सिंह जी आदि महान संतो की भव्य मूर्तियाँ स्थापित है |
यह भी पढ़े –
माँ विंध्यवासिनी देवी विन्ध्याचल धाम मिर्ज़ापुर की सम्पूर्ण जानकारी
अयोध्या दर्शन की सम्पूर्ण जानकारी
मातृ मन्दिर
हम जैसे ही एक एक करके नीचे जा रहे है एक से बढ़कर एक बढ़िया जानकारिया और भव्य मुर्तिया हमारे सामने आ रही है अब आप संत मन्दिर से उतरकर जैसे ही नीचे आओगे आपके सामने होगा विदुषी महिलाओ को समर्पित मातृ मन्दिर सच में महान महिलाओ को सम्मान देता है |
मातृ मन्दिर अपने आप में ही विशिष्ट है इस मन्दिर में सती दमयन्ती, सती सावित्री , उर्मिला , गार्गी , मीराबाई , अहिल्याबाई , एनी बीसेंट आदि नारी शक्तियों की मुर्तिया लगी हुई है जिन्हें देखना अद्भुत है |
शूर मन्दिर
नारी शक्तियों को देखकर उनके बारे में पढ़कर गर्व हो रहा था हमारे देश से जुडी हुई नारियो पर मन शान से प्रफुल्लित था भारत माता मन्दिर हरिद्वार को धन्यवाद दे रहा था और नीचे आ रहा यह लो एक और भव्यता एक नया मन्दिर शूर मन्दिर हमारे सामने था जिसमे भारत के शूरवीरो की प्रतिमाये थी |
शूर मन्दिर में महान देशभक्त भगत सिंह , चंद्रशेखर आजाद , अशफाक उल्ला खान , रानी लक्ष्मीबाई जैसे महान व्यक्तियों की मूर्तियाँ है |
इसके आलावा लाल बहादुर शास्त्री , महाराजा अग्रसेन , छत्रपति शिवाजी , महाराणा प्रताप , महात्मा गांधी , नेताजी सुभाष चन्द्र बोस, वीर सावरकर , वल्लभ भाई पटेल केशव बलिराम हेडगेवार आदि महापुरुषों की ऐसी मूर्तियाँ है जिन्हें देखकर लगता है ये बस अभी बोलने ही वाली है |
भारत माता मन्दिर हरिद्वार – Bharat Mata Mandir Haridwar
इस भव्य और दिव्य मन्दिर का सबसे निचला तल जो की ग्राउंड पर ही है यहाँ जैसे ही आप अन्दर प्रवेश करोगे आपके सामने भारत माता की एक अलौकिक मूर्ति होगी भारत माता के एक हाथ में कलश सर पर मुकुट अत्यन्त सुन्दर दिखाई देता है |
इसी तल पर एक रेत का बना हुआ भारत का नक्शा है जो की लाल और नीली बत्तियो से सुसज्जित है ग्राउंड फ्लोर पर बनी भारत माता की मूर्ति वास्तव में एक बहुत ही शानदार मूर्ति है |
भारत माता मन्दिर हरिद्वार की खुलने का समय
इस मन्दिर की समय सारणी दो सर्दियों एवं गर्मियों की अलग अलग है ध्यान दे गर्मियों में 1 अप्रेल से लेकर 30 सितम्बर तक यह मन्दिर रोज़ाना प्रातः 8 बजे से सांय 8 बजे तक खुला रहता है , वहीँ सर्दियों में 1 अक्टूबर से लेकर 31 मार्च तक यह मन्दिर प्रातः 8 बजे से सांय 7 बजे तक ही खुला रहता है |
भारत माता मन्दिर हरिद्वार से सम्बन्धित प्रश्न
सप्तऋषि रोड भूपतवाला
इस नाम के अपने देश के कई मन्दिर है फ़िलहाल जो मैंने देखे वो तीन जगहों पर एक हरिद्वार दूसरा बनारस तीसरा झाँसी लेकिन हरिद्वार और बनारस के भारत माता मन्दिर ज्यादा प्रसिद्ध है ?
हरिद्वार के इस मन्दिर के संस्थापक आध्यात्मिक गुरु स्वामी सत्यमित्रानंद गिरि जी है |
सुबह 8 बजे से शाम 8 बजे तक
Bharat Mata Mandir Haridwar Bhupatwala
यह हरिद्वार का एक प्रसिद्ध मन्दिर है शहर में हर ऑटो वाला ई रिक्शा वाला इसे जानता है तो आप आराम से यहाँ तक आ सकते है |
निष्कर्ष – Conclusion
देखा आपने Bharat Mata Mandir Haridwar अपने आप में खास है क्यूंकि यहाँ देवी देवता के साथ साथ महापुरुष , संत-महात्मा , विदुषी महिलाओ , देशभक्त , एवं भारत की प्रादेशिक चित्रावलियो का एक अनूठा संगम है जो की हर पर्यटक को जरूर देखना चाहिए |
मेरी माने तो यहाँ आप समय लेकर आये क्यूंकि हर एक मंजिल पर मूर्ति के साथ साथ उस मूर्ति के बारे में भी लिखा हुआ है जिसे भी जरूर पढना चहिये इन्ही शब्दों के साथ भारत माता मन्दिर हरिद्वार की इस पोस्ट को यही पर समाप्त करते है अगर आपको पोस्ट अच्छी लगी हो तो कृपया इसे शेयर जरूर करे |