Best Food in Jhansi – झांसी आये तो खाने पीने की इन ठियो पर जरूर जाये
Best Food in Jhansi की इस पोस्ट में हम आपको उत्तर प्रदेश के ऐतिहासिक शहर झांसी में प्रसिद्ध जायकेदार खाने पीने के अड्डो की थोड़ी सी जानकारी देंगे जिससे आप कभी भी झांसी तरफ घूमने जाओ तो इन सभी का स्वाद ले सको यदि हम झांसी के प्रमुख खाने पीने के ठियो की बात करे तो दाऊ का समोसा , बसन्त की चाय , अवध फ़ूड , गीता भोजनालय , हवेळी रेस्टोरेन्ट , जनक्स रेस्टोरेन्ट , द बेकर्स फैक्ट्री , श्रीनाथ पावभाजी , नारायन चाट भण्डार , बरुआसागर का पाण्डेय मिष्ठान भण्डार आदि |
Best Food in Jhansi – झांसी के प्रसिद्ध फ़ूड – Best Restorents in Jhansi
अपने देश का हर शहर अपने में खास है अगर हम ढूंढने निकले तो हर जगह आपको घुमक्कड़ी और जायकेदार लजीज खानपान के ठिये जरूर मिलेंगे जब मै झांसी घूमने गया था तो मैंने झांसी के कुछ जाने माने खाने पीने की अड्डो का स्वाद लिया और Best Food in Jhansi की एक लिस्ट तैयार की जिसमे आप रानी लक्ष्मीबाई के शहर के स्वाद से भी परिचित हो जाओ अच्छा मैंने जो ये लिस्ट बनाई है वो झांसी के लोकल लोगो और इन्टरनेट की जानकारी से बनाई है |
दाऊ के समोसे – Dau Ke Samose Jhansi Famous Food
दाऊ के समोसे झांसी में बहुत ही ज्यादा प्रसिद्ध है इस समोसे की खास बात यह है की इसे कढ़ी के साथ दिया जाता है दाऊ जी के समोसे में पड़ने वाला आलू भी बहुत ही स्वादिष्ट होता है इस समोसे की दुकान पर क्वालिटी का विशेष ध्यान रखा जाता है जिन जिन को समोसा पसन्द है वो लोग यहाँ के समोसे अवश्य खाये |
दाऊ के समोसे की पुरानी दुकान झांसी के किले और रानी महल के पास कुशीपुरा में है
यदि हम यहाँ के समोसे की कीमत की बात करे तो यह 10 रूपये का एक समोसा देते है जिसमे कढ़ी और हरी चटनी पड़ी होती है |
यदि हम दाऊ के समोसे की दुकान की टाइमिंग की बात करे तो यह रोजाना आपको सुबह 8 बजे से शाम 7 -8 बजे तक खुली मिलेगी |
बसन्त यादव की चाय सीपरी बाज़ार
यदि आप चाय के शौखीन है तो आपको रेलवे स्टेशन के समीप चित्रा चौराहा आ जाइये वही सीपरी बाज़ार में स्थित है बसन्त की चाय निसन्देह यहाँ की चाय आपको पसन्द आयेगी और बसन्त यादव की चाय को पीकर आप तरोताजा महसूस करेंगे |
यदि हम बसन्त की चाय की कीमत की बात करे तो इनकी स्पेशल चाय 25 रूपये की है और सामान्य चाय 10 रूपये की है |
बसन्त यादव की चाय की दुकान की लोकेशन की बात करे तो चित्रा चौराहा के समीप सीपरी बाज़ार में स्थित है |
द बेकर्स फैक्ट्री सिविल लाइन – Best Food in Jhansi
द बेकर्स फैक्ट्री झांसी की एक जानी मानी बेकरी की दुकान है यहाँ आपको बहुत ही ज्यादा स्वादिष्ट पेस्ट्री , केक , कुकीस इनके अलावा आमलेट , लच्छा पराठा , पिज्जा , पास्ता , बर्गर , सैंडविच , माकटेल्स जैसे तमाम आइटम मिलते है और हर एक आइटम ही लजीज होता है तो यदि आप इन सब चीजो पसंद करते हो तो आप सीधा द बेकर्स फैक्ट्री आ जाये |
द बेकर्स फैक्ट्री का पता – सिविल लाइन में स्टेशन रोड पे अलाहाबाद बैंक के पास
कीमत की बात करे तो हर आइटम की अलग कीमत है टाइमिंग की बात करे तो रोजाना सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक यह दुकान खुली रहती है |
गीता भोजनालय इलाईट चौराहा – Geeta Bhaojnalay Jhansi Famous Food
यदि आप साफ़ सुथरा घर जैसा शाकाहारी भोजन करना चाहते हो वो भी बजट में तो गीता भोजनालय बेस्ट आप्शन है वैसे मैंने इस भोजनालय में एक थाली खाई थी तो मेरा अनुभव यह रहा इनके रेट बजट में है खाना स्वादिष्ट है बस थोड़ी सी हाईजीनिक की समस्या है हालाँकि साफ़ सफाई है ऐसी कोई दिक्कत नहीं है आपको गीता भोजनालय में शुद्ध शाकाहारी सभी खाना मिल जायेगा वैसे यहाँ सबसे ज्यादा लोग थाली खाते है |
गीता भोजनालय में थाली की कीमत – रूपये 70 जिसमे आपको दाल , चावल , दो सब्जी , 5 बटर रोटी और सलाद मिलेगा इनके यहाँ एक थाली 110 रूपये की भी है जिसमे आपको दाल , एक सब्जी , पनीर , चावल , रायता , मीठा , दो तंदूरी रोटी , मिस्सी रोटी , सलाद मिलेगा |
तो Best Food in Jhansi में गीता भोजनालय का काफी नाम है क्यूंकि यह एक बजट फ्रेंडली घर जैसा खाना खाने का उत्तम स्थल है |
गीता भोजनालय का पता – इलाईट चौराहा
हा एक और बात गीता भोजनालय के पास एक और बढ़िया रेस्टोरेन्ट है शिल्पी होटल करके ये शिल्पी होटल भी बढ़िया जगह है |
जनक्स रेस्टोरेन्ट – Best Restorent in Jhansi
जनक्स रेस्टोरेन्ट यह गीता भोजनालय के सामने स्थित है और इस रेस्टोरेंट में आपको इंडियन व्यंजन ,चाईनीज व्यंजन , स्वीट डिश आदि मिल जायेगा स्वाद तो खैर मैंने यहाँ का चखा नहीं लेकिन लोकल लोगो की माने तो इस रेस्टोरेन्ट का स्वाद बढ़िया है और यहाँ पर आपको कई तरह की खाने पीने के आइटम मिल जायेंगे |
जनक्स रेस्टोरेन्ट का पता – गीता भोजनालय के सामने इलाईट चौराहा
कीमत – हर आइटम की अलग अलग है जैसे वेज चाऊमीन 60 रूपये की है पनीर चाउमीन 105 रूपये की खीर 50 रूपये की गुलाब जामुन दो पीस 40 रूपये के पूड़ी सब्जी 80 की जिसमे 5 पूड़ी सब्जी और रायता मिलता है |
यहाँ आप थाली भी पायेंगे जो की 95 से शुरू होके 210 रूपये तक की है |
हवेली रेस्टोरेंट इलाईट – Haveli Best Restorent in Jhansi
लीजिये एक और रेस्टोरेंट जो की गीता भोजनालय से महज 300 मीटर की दूरी पर है जी हम बात कर रहे है हवेली रेस्टोरेन्ट की यहाँ भी आपको खाना बिलकुल घर जैसा परोसा जाता है यहाँ के फ्राइड राईस बहुत ज्यादा स्वादिष्ट होते है बाकी यहाँ पर कई प्रकार की थाली दाल , सब्जी रायता , कढ़ी सब मिलता है |
हवेली रेस्टोरेन्ट की कीमत – हवेली थाली 230 रूपये की है जिसमे आपको दाल पनीर सुखी सब्जी ४ रोटी सलाद गुलाब जामुन रायता चावल इसके अलावा हवेली मिनी थाली 160 रूपये की है
हवेली रेस्टोरेंट की लोकेशन – इलाइट चौराहा से 300 मीटर की दूरी पर जीवन शाह तिराहे पर |
वन्दना स्वीट्स एंड रेस्टोरेन्ट झांसी का बेस्ट रेस्टोरेंट
इलाईट चौराहे पर ही एक और स्वाद का अड्डा है जिसका नाम है वन्दना स्वीट्स एंड रेस्टोरेंट यहाँ आपको बहुत तरह की स्वीट , स्नेक्स , नमकीन आदि मिलती है यहाँ के बूंदी के लड्डू बहुत ही ज्यादा प्रसिद्ध है हा इनके यहाँ जो मुझे लगा वो बता रहा स्वाद तो गज़ब है बस थोड़ी सी मंहगाई है निसंदेह हर आइटम की गुणवत्ता और स्वाद संतोषजनक है लेकिन फिर भी आपको यहाँ की कीमत थोड़ी ज्यादा लग सकती है |
हम यह कह सकते है की यह दुकान एक बढ़िया मिठाई की दुकान है जहाँ आपको फ़ास्ट फ़ूड भी खाने को मिल जाते है |
अवध फ़ूड – Avadh Food Jhansi Famous Food
झांसी शहर में अवध फ़ूड का नाम लगभग हर कोई जानता है वेज बिरयानी के लिए अवध फ़ूड झांसी और आसपास के इलाके में प्रसिद्ध है वेज बिरयानी के अलावा अवध फ़ूड में आप कबाब पराठा , वेज रोल , पाव भाजी का भी लुत्फ़ ले सकते है यह दुकान भी आपको इलाईट चौराहे पर मिल जाएगी |
अगर अवध फ़ूड में हम रेट की बात करे तो इनकी सबसे प्रसिद्ध वेज बिरयानी आपको महज 45 रूपये में मिल जाएगी और वेज कबाब रोल ३० रूपये का मिलेगा वही कबाब पराठा 40 रूपये का है |
यदि हम यहाँ के लोकेशन की बात करे तो यह भी इलाईट चौराहे पर ही है अब इनकी और भी लोकेशन ओपन हो गई है Best Food in Jhansi में अवध फूड्स आजकल सबसे ज्यादा पापुलर है |
श्रीनाथ पावभाजी एंड पुलाव सेंटर
यदि आपको झाँसी शहर में पावभाजी और पुलाव का स्वाद लेना हो तो शायद श्रीनाथ पावभाजी एंड पुलाव सेंटर से बढ़िया कोई जगह नहीं है यह दुकान सदर बाज़ार में स्थित है और अपने स्पेशल पावभाजी और पुलाव के लिए जानी जाती है इनके यहाँ की पावभाजी का टेस्ट बिलकुल बॉम्बे वाली पावभाजी की तरह होता है तो आप झाँसी आये तो श्रीनाथ पावभाजी एंड पुलाव सेंटर जरुर जाए |
अब यदि हम कीमत की बात करे तो यहाँ आपको बहुत ही सही कीमत में पावभाजी और पुलाव मिल जायेगा |
लोकेशन की बात करे तो यह दुकान सदर बाज़ार कैंट में है |
ब्लेक मड रेस्टोरेंट एंड कैफे – Best Food in Jhansi
ब्लेक मड रेस्टोरेन्ट श्रीनाथ पाँव भाजी के समीप ही स्थित है और एक नामी रेस्टोरेंट है इस रेस्टोरेंट का भी स्वाद लाजवाब है इनके यहाँ का चाकलेट शेक और चिल्ली पनीर काफी प्रसिद्ध है ब्लेक मड रेस्टोरेंट एंड कैफे में आपको तमाम तरह की हॉट एंड कोल्ड काफ़ी , आइसक्रीम शेक्स , मोजीतो , आइस टी , लस्सी , माकटेल , सूप , स्टार्टर जैसे पकोड़ा कबाब कटलेट आदि , वेज (दाल सब्जी पनीर की सब्जी ) , नान वेज , चाईनीज , पिज़्ज़ा , टोस्ट , बर्गर , सैंडविच आदि |
इस रेस्टोरेंट की कीमत थोड़ी सी ज्यादा है और लोकेशन आपको बता ही दी सदर बाज़ार कैंट |
नारायन चाट भण्डार सदर बाज़ार कैंट – Narayan Chaat Jhansi Famous Food
नारायन चाट भण्डार भी सदर बाज़ार कैंट में ही स्थित है और निसंदेह झाँसी की एक प्रतिष्ठित चाट की दुकान है यहाँ की आलू की टिक्की बहुत ज्यादा स्वादिष्ट होती है कोई झांसी आ रहा हो तो एक बार सदर बाज़ार आकर नारायन चाट भण्डार जरूर आये इस भण्डार की साफ़ सफाई भी बढ़िया है इस नारायन चाट भण्डार की नीव सन 1968 में रखी गई थी आलू टिक्की के अलावा यहाँ पर आप दही बड़ा , पापड़ी चाट , मटर करेला , मूंग दाल चीला का स्वाद ले सकते है |
नारायन चाट भण्डार झांसी का एक लैंडमार्क फ़ूड पॉइंट है अब यदि हम इनके कीमत की बात करे तो हमको आलू की टिक्की 45 रूपये की मिलेगी वही दही बड़ा 40 का , पापड़ीचाट 40 की , मटर करेला 30 का , मूंग दाल चीला 55 रूपये का है |
यह दुकान रोजाना दोपहर 1-2 बजे से रात 10 बजे तक ओपन रहती है |
इनकी लोकेशन की बात करे तो सदर बाज़ार कैंट में यह स्थित है |
रज्जाक की गुझिया
रज्जाक स्वीट की गुझिया झांसी में अत्यंत लोकप्रिय है और यकीन मानिये जब आप रज्जाक की गुझिया खाओगे तो मजा आ जायेगा वैसे तो इनकी मिठाई की दुकान पर कई तरह की मिठाइयाँ मिलती है लेकिन जो बात रज्जाक की गुझिया में है वो और कही नहीं |
अब यदि हम रज्जाक की स्पेशल गुझिया की कीमत की बात करे तो यह 25 रूपये की एक पीस है
और रज्जाक स्वीट हाउस की लोकेशन कुशीपुरा मिनर्वा चौराहा है |
रस बहार रेस्टोरेन्ट एंड स्वीट्स सीपरी बाज़ार – Ras Bahar Best Restorent in Jhansi
रस बहार रेस्टोरेन्ट एंड स्वीट्स सीपरी बाज़ार में स्थित है और यहाँ आप ब्रेकफास्ट , लंच , डिनर , मिठाई आदि का स्वाद ले सकते है वैसे अपना व्यक्तिगत मत बताता हु मैंने इस रेस्टोरेंट में एक थाली ली थी और यकीन मानिये मुझे यह थाली बहुत ही पसंद आई थी |
अगर रेट की बात करे तो इनकी नार्मल थाली की कीमत 110 रूपये है जिसमे एक कटोरी दाल एक कटोरी आलू सब्जी , एक कटोरी चावल , चार रोटी , अचार , सलाद , रसगुल्ला मिलता है बाकी भी इस रेस्टोरेंट का मेनू बहुत बड़ा है आप यदि सीपरी बाज़ार की तरफ है तो इस रेस्टोरेंट के खाने का स्वाद ले सकते है |
वृन्दावन स्वीट्स एंड रेस्टोरेन्ट सीपरी बाज़ार झांसी का बेस्ट रेस्टोरेन्ट
सीपरी बाज़ार में ही एक और जाना माना रेस्टोरेन्ट है जहाँ आपको शुद्ध शाकाहारी व्यंजन मिलेंगे इस रेस्टोरेंट का नाम वृन्दावन स्वीट्स एंड रेस्टोरेंट है इस रेस्टोरेन्ट में भी आपको कई तरह की शाकाहारी थाली मिलती है यहाँ आपको जैन थाली और चायनीज थाली भी परोसी जाती है बाकी डीलक्स थाली , स्पेशल थाली भी है और भी कई तरह की सब्जी दाल रायता मिठाइयाँ आदि का आप स्वाद ले सकते है |
न्यू पाण्डेय मिष्ठान भण्डार बरुआसागर
झांसी शहर से लगभग 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है जगह बरुआसागर जहाँ आपको घूमने जरूर जाना चाहिए और जब यहाँ घूमने आये तो यहाँ की एक दुकान न्यू पाण्डेय मिष्ठान भण्डार के देशी घी के बने रसगुल्ले खाना मत भूलियेगा |
अभी भी Best Food in Jhansi की लिस्ट समाप्त नहीं हुई है इसमें तो सिर्फ वो वो खाने पीने के ठिये शामिल है जिनकी जानकारी मुझे हो पाई इनके आलावा भी तमाम ठिये होंगे अच्छा यदि आप चाट के दीवाने है तो आप न्यू देलही चाट भण्डार खंडे राव गेट , अग्रवाल चाट भण्डार गेट नंबर २ एलवीएम मार्किट कालेज रोड इन्द्रपुरी को भी ट्राई कर सकते है |
इसी क्रम में मिठाइयो की दुकान में आप सदर बाज़ार की शर्मा स्वीट्स , सरवरिया स्वीट्स बड़ा बाज़ार और जीवन शाह तिराहा , जनक्स फ़ूड आर्ट रेस्टोरेंट एंड स्वीट्स सीपरी बाज़ार , बीकानेर स्वीट्स एंड रेस्टोरेंट सिविल लाइन कैंट और भी बहुत सी दुकाने है |
ठीक ठाक रेस्टोरेंट पहले ही बता दिए आइये एक आध नामी नाम और जान लेते है बारबिक्यू नेशन पूजन टावर जीवन शाह सिविल लाइन , लजीज फाइन डाइनिंग रेस्टोरेंट शास्त्री मार्ग सदर बाज़ार , द सिल्वर स्पून सदर बाज़ार सिविल लाइन कैंट , सिविल लाइन में ही बर्गर जी , सदर बाज़ार कैन्ट का WTF , सदर बाज़ार का ही ओपियम , होटल यात्रिक , up 93 रेस्त्रो शिवाजीनगर आदि |
लखनऊ आये तो खाने पीने के इन ठियो पर जरूर जाये – Lucknow Best Food
कानपुर आये तो खाने पीने के इन ठियो पर जरूर जाये – Ka npur Famous Food
एक और मजेदार बात यह है कि झांसी के तो तीन प्लेस ऐसे है जहाँ आप चले जाओ तो आपको एक ही जगह पर तमाम स्वाद के अड्डे मिल जायेंगे जैसे इलाईट चौराहा , सदर बाज़ार , सीपरी बाज़ार आदि आइये अब हम आपको Best Food in Jhansi की लोकेशन के हिसाब से जानकारी देते है |
सीपरी बाज़ार
बसन्त यादव की चाय , वृन्दावन स्वीट्स एंड रेस्टोरेन्ट , रस बहार रेस्टोरेन्ट , होटल सम्राट , ब्रजवासी और तमाम स्ट्रीट फ़ूड के स्टाल |
सदर बाज़ार सिविल लाइन कैंट
श्रीनाथ पावभाजी एंड पुलाव सेंटर , ब्लेक मड रेस्टोरेन्ट , WTF , नारायन चाट भण्डार , शर्मा स्वीट्स , लजीज फाइन डाइनिंग रेस्टोरेन्ट , ओपियम , द सिल्वर स्पून , द बेकर्स फैक्ट्री , बीकानेरवाला स्वीट्स एंड रेस्टोरेंट , बर्गर जी और तमाम स्ट्रीट फ़ूड
कुशीपुरा मिनर्वा चौराहे के पास या कहे रानी महल के पास
दाऊ के समोसे और रज्जाक की गुझिया
इलाईट चौराहा के आसपास
गीता भोजनालय , शिल्पी होटल , जनक्स रेस्टोरेन्ट , वन्दना स्वीट्स एंड रेस्टोरेन्ट , अवध फूड्स , हवेली रेस्टोरेन्ट
जीवन शाह तिराहे पे बारबिक्यू नेशन और सरवरिया स्वीट्स
झांसी के बेस्ट फ़ूड से सम्बन्धित प्रश्न –
झांसी में दाउ के समोसे प्रसिद्ध है |
बसंत यादव की चाय झांसी में काफी पुरानी दूकान है और यहाँ पर क्वालिटी के साथ कोई भी समझौता नहीं किया गया है |
वृन्दावन स्वीट्स एंड रेस्टोरेन्ट , रस बहार रेस्टोरेन्ट , ब्लेक मड रेस्टोरेन्ट , लजीज फाइन डाइनिंग रेस्टोरेन्ट , ओपियम , द सिल्वर स्पून , जनक्स रेस्टोरेन्ट , वन्दना स्वीट्स एंड रेस्टोरेन्ट , हवेली रेस्टोरेन्ट आदि |
Dau Ke Samose , Basant Yadav Ki Chay , Avadh Food , Vrandavan Sweets And Restorent , Ras Bahar Restorent , Haveli Restorent , Geeta Bhojanalay , Janaks Restorent , Vandana Sweets And Restorent , Shreenath Pavbhaji , Narayan Chaat , Rajjak ki Gujhiya , Burger Ji etc.
झांसी का प्रसिद्ध गीता भोजनालय इलाईट चौराहे पर है |
अवध फ़ूड झाँसी बिरयानी के लिये प्रसिद्ध है |
नारायण चाट भण्डार झांसी में सदर बाज़ार कैन्ट में है |
रज्जाक की गुझिया झाँसी में मिनर्वा चौराहे के पास मिलती है |
दोस्तों तो ये थी हमारी जानकारी के हिसाब से Best Food in Jhansi की पोस्ट हालाँकि इसके परे भी बहुत सी स्ट्रीट फ़ूड , रेस्टोरेन्ट आदि छूट गये होंगे लेकिन टेंशन कोई नहीं यदि आपके हिसाब से कोई बढ़िया स्वाद रह गया है तो आप उसे कमेन्ट बॉक्स में लिख दीजिये हम पोस्ट में उसका भी नाम दे देंगे तो बनाइये प्लान झांसी का घूमिये झांसी और स्वाद लीजिये झांसी के फ़ूड का |