Best Bollywood Travel Movies – ऐसी फिल्मे जो घुमक्कड़ी को प्रोत्साहन देती है
Best Bollywood Travel Movies की पोस्ट में आज हम आपको कुछ ऐसी फिल्मो के बारे में बतायेंगे जिन्हें देखके आपका मन घूमने का जरूर होगा ज्यादातर हम लोग बॉलीवुड में प्रेम कहानी , लड़ाई झगड़ा आदि देखते आ रहे है लेकिन इन सब से परे आज कुछ ऐसी फिल्मो की बात होगी जो निश्चित तौर से घुमक्कड़ लोगो को पसंद आएगी और अगर आप एक घुमक्कड़ है और आपको फिल्मे देखना भी पसंद है तो सफ़र जानकारी ब्लॉग की ये पोस्ट आपके लिये ही है |
15 Best Bollywood Travel Movies
चलिये अब शुरू करते है अपनी Best Bollywood Travel Movies की लिस्ट अच्छा इस लिस्ट में सारी हिन्दी की फिल्मे है अपना ब्लॉग हिंदी का है इसलिये हमने फिल्मे भी जो शामिल की है वो सब हिन्दी में है और फिर से कहना चाहूँगा अगर समय मिले तो ये फिल्मे देखियेगा जरूर और आपको फिल्मे भले न पसन्द आये लेकिन उन फिल्मो में दर्शाई गई लोकेशन जरूर आपको आकर्षित करेगी |
ये जवानी है दिवानी
2013 में आई फिल्म ये जवानी है दीवानी गज़ब की रोड ट्रिप मूवी है इस फिल्म में गुलमर्ग के एक से बढ़कर के खूबसूरत सीन दिखाए गए है | इस फिल्म में रणवीर कपूर, दीपिका पादुकोण, आदित्य रॉय कपूर, कल्कि केक्लन मुख्य भूमिका में है अच्छा आपको इस फिल्म में गुलमर्ग के अलावा राजस्थान के बेहतरीन महल भी देखने को मिलेंगे इतना ही नहीं इस फिल्म में रणवीर कपूर कई देशो की यात्राये करते है जिनके खूबसूरत प्राकृतिक द्रश्य देखके आपको निश्चित तौर से मजा आएगा , यह एक ब्लाकब्लास्टर मूवी थी |
हाइवे
सन 2014 में आई फिल्म हाइवे में मुख्य किरदार आलिया भट्ट और रणदीप हुड्डा ने निभाया है यह फिल्म हमें इशारा करती है की खूबसूरत लोकेशन के लिए विदेश जाने की जरूरत नहीं है अपने देश में ही एक से बढ़कर एक लोकेशन आपको मिल जाएँगी बस आप देखिये तो , हाइवे में आपको सांगला वेली हिमाचल प्रदेश और पहलगाम के समीप की अरु वैली और चंदंवारी के सुन्दर द्रश्य देखने को मिलेंगे |
इसके आलावा जो बात इस फिल्म को औरो से अलग बनाती है वो ये की इस मूवी में पंजाब , राजस्थान , हरियाणा और दिल्ली के खेत खलिहान मतलब मैदानी इलाको की ख़ूबसूरती को भी बहुत अच्छे तरीके से दिखाया गया है , यह एक औसत दर्जे की बढ़िया फिल्म थी |
बॉम्बे टू गोवा
अब जब बात हो बॉलीवुड की तो हम मिस्टर बच्चन को कैसे छोड़ दे तो सन 1972 में आई फिल्म में बॉम्बे टू गोवा में अमिताभ बच्चन और अरुणा इरानी मुख्या भूमिका में है इस फिल्म में बॉम्बे मतलब मुम्बई से गोवा तक के खूबसूरत सफ़र को फिल्माया गया है यदि आप पुराने फिल्मो के शौखीन है तो देखिये यह मूवी और करिए सफ़र बॉम्बे से गोवा तक का , Best Bollywood Travel Movies की लिस्ट की यह सबसे पुराणी मूवी है |
अंजाना अंजानी
रणवीर कपूर और प्रियंका चोपड़ा की यह फिल्म कोई बहुत खास तो नहीं थी लेकिन इस फिल्म में लास वेगास , सेन फ्रांसिस्को , न्यूयॉर्क के तमाम द्रश्य है जिनसे इस फिल्म की भव्यता बढ़ जाती है अगर आपको विदेशी घुमक्कड़ी में रूचि है तो आप एक बार यह फिल्म देख सकते है |
क्वीन (Queen)
कंगना रानौत की 2013 में आई फिल्म क्वीन भी हमारी Best Bollywood Travel Movies की लिस्ट में शामिल है और है भी ये ज़बरदस्त घुमक्कड़ी मूवी है इस फिल्म में मुझे दो चीजे समझ आई की अगर आप चाहे तो सोलो ट्रेवलिंग कोई हौवा नहीं है दूसरा कि जिंदगी अकेले भी एन्जॉय की जा सकती है , इस फिल्म में कंगना अकेले ही पेरिस और एम्सटरडम के लिए निकल लेती है विदेशी घुमक्कड़ी में रूचि वाले तह फिल्म अवश्य देखे , यह एक सुपरहिट रही थी |
दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे
शाहरुख़ खान , काजोल , अमरीष पूरी , अनुपम खेर जैसे बड़े दिग्गजों की यह फिल्म एक ब्लाकब्लास्टर हुई थी इसका एक गाना तुझे देखा तो जाना सनम गुडगाँव के एक सरसों के खेत में फिल्माया गया था जो की बहुत ही सुन्दर लगता है , इस फिल्म की शूटिंग यूरोप के कई पर्यटन के लिहाज से महत्वपूर्ण लोकेशन पर हुई है |
इस फिल्म में आपको स्विट्जरलैंड , लंदन के तमाम अच्छे लोकेशन दिखाई देते और साथ ही साथ हिन्दुस्तान की भी ख़ूबसूरती को इस फिल्म में दिखाया गया है , Best Bollywood Travel Movies में DDLJ ना हो ये तो गलत होता |
फाइंडिंग फैनी
सन 2014 में आई फिल्म फाइंडिंग फैनी में अर्जुन कपूर , दीपिका पादुकोण , नसीरुद्दीन शाह , डिम्पल कपाडिया और पंकज कपूर मुख्य भूमिका में थे अच्छा इस फिल्म में जिस फैनी की बात हो रही वो गोवा की पीने वाली फैनी नहीं अपितु एक महिला फैनी है , इस फिल्म में गोवा की ऐसी ख़ूबसूरती को दिखाया गया है जो शायद आपने पहले नहीं देखि होगी हालांकि इस फिल्म के आने के बाद अब वो समस्त जगहे जो इस फिल्म में दर्शाई गई सब पोपुलर हो चुकी है |
यदि आपको गोवा को एक नए अंदाज से देखना है तो आप यह फिल्म अवश्य देखे लेकिन अगर आप फिल्म की कहानी में भी इंट्रेस्टेड है तो यह फिल्म न देखे इस फिल्म में अच्छी लोकेशन के आलावा कुछ भी खास नहीं है |
आप इस पोस्ट के माध्यम से 15 Best Bollywood Travel Movies की जानकारी ले रहे जो फिल्मे आपको ट्रेवल के लिए इंस्पायर करेंगी आप हमारी अन्य पोस्ट भी पढ़ सकते है –
Goa me Ghumne Ki Jagah Ki Jankari
Somnath Mandir Ka Itihas सोमनाथ मन्दिर का इतिहास और कहानी
जब वी मेट
शाहिद कपूर और करीना कपूर की फिल्म जब वी मेट भी एक बड़ी सुपरहिट थी इस फिल्म में दिखाया गया की एक यात्रा के दौरान करीना और शाहिद को प्यार हो जाता है इस फिल्म में हिमाचल प्रदेश के खूबसूरत द्रश्य देखने को मिलते है अगर रोड ट्रिप की हो बात करे तो ये फिल्म सच में Best Bollywood Travel Movies में अव्वल है |
तमाशा
2015 में आई फिल्म तमाशा जिसमे रणवीर कपूर और दीपिका पादुकोण मुख्य भूमिका में है और इस फिल्म में कोर्सिका के बेहद ही खूबसूरत द्रश्य दिखाए गए है सच में कोर्सिका की लोकेशन को इस फिल्म में देखकर वहां जाने का मन होने लगता है |
करीब सिंगल सिंगल
यह फिल्म 2017 में आई थी और इसमें इरफ़ान खान लीड रोले में है इस फिल्म में आपको कई पर्यटन स्थल दिखेंगे जैसे इसमें आप ऋषिकेश को देखेंगे वही बीकानेर , अलवर , देहरादून , दिल्ली और गंगटोक भी इस फिल्म में दिखाया गया है , इस फिल्म में रोपवे को भी दिखाया गया है |
दिल चाहता है
गोवा को दिखाती है यह फिल्म बहुत से लोग इस फिल्म को देखकर गोवा घूमने जा चुके है , यह फिल्म सन 2001 में आई थी इसमें आमिर खान , सैफ अली खान , अक्षय खन्ना , प्रीटी जिंटा लीड रोल में थे और यह एक बड़ी सुपरहिट थी अगर आप गोवा की ख़ूबसूरती को स्क्रीन पे देखना चाहते है इस फिल्म को जरूर देखे , निश्चित तौर से एक शानदार फिल्म और Best Bollywood Travel Movies में भी यह अग्रणी फिल्म है |
जब हैरी मेट सजल
एक और फिल्म जिसमे आपको हरियाणा , दिल्ली , पंजाब , राजस्थान , हिमांचल प्रदेश और कश्मीर को रोड ट्रिप के अत्यन्त सुन्दर लोकेशन देखने को मिलेंगी इसके अलावा कई विदेशी लोकेशन भी इस फिल्म में दिखाई देती है अच्छा फिल्म फिल्म में शाहरुख़ खान और अनुष्का शर्मा मेन रोल में है और शाहरुख़ इस फिल्म में एक ट्रेवल गाइड का किरदार अदा करते है |
जिंदगी न मिलेगी दोबारा
2011 में आई फिल्म जिंदगी न मिलेगी दुबारा में ऋतिक रोशन , अभय देओल , फरहान अख्तर , कटरीना कैफ , कल्कि लीड रोल में है, इस फिल्म में आपको रोड ट्रिप , ऐडवेंचर स्पोर्ट्स देखने को मिलेगा और आपको स्पेन के खूबसूरत द्रश्य दिखाई देंगे इसके साथ साथ इस फिल्म में ला टोमेटिना ( टमाटर युद्ध ) फेस्टिवल भी दिखाया गया है तो इसे जरू देखे |
पीकु
सन 2015 में आई फिल्म पीकू एक अलग तरह की एक हिट मूवी थे इसमें दीपिका पादुकोण , अमिताभ बच्चन और इरफ़ान खान लीड रोल में थे यह एक रोड ट्रिप मूवी थी जिसमे दिल्ली से कोलकत्ता की रोड ट्रिप को बहुत ही खूबसूरत तरीके से दिखाया गया है जिसमे बनारस भी शामिल है |
दिल धड़कने दो
2015 में आई एक फिल्म दिल धड़कने दो एक पारिवारिक फिल्म है इस फिल्म के मुख्य किरदार में अनिल कपूर , रणबीर सिंह , प्रियंका चोपड़ा , राहुल बोस , अनुष्का शर्मा , फरहान अख्तर , शेफाली शाह है |
इस मूवी में आपको एक लक्जरी क्रूज़ की ख़ूबसूरती देखने को मिलेगी , इसके अलावा इस फिल्म में आपको टर्की , इटली , फ्रांस के शानदार द्रश्य भी दिखाई देंगे जो आपकी आँखों को निश्चित तौर से सकूं पहुचाएंगे |
निष्कर्ष
ये थी कुछ Best Bollywood Travel Movies जो कि आपको जरूर देखनी चाहिए अगर आपके पास समय है और आप घुमक्कड़ी है तो ,अच्छा इस लिस्ट में सारी ही मूवी हिट नहीं है तो कृपया मूवी देखते समय यह दिमाग में रखे की हमको ट्रेवलिंग के हिसाब से फिल्मे देखनी है तो दोस्तों अगर आपकी जानकारी में भी कुछ फिल्मे है तो कमेंट करके अवश्य बताये |