Best Hill Station of India – भारत के 16 मुख्य हिल स्टेशन
Best Hill Station of India- भारत के 16 प्रमुख लोकप्रिय हिल स्टेशन
Best Hill Station of India की बात करे तो आज हम आपको भारत के १६ प्रमुख हिल स्टेशन की जानकारी देंगे , यहाँ के पहाड़ी इलाके अत्यंत लुभावने है सबसे मजेदार बात हमारे देश की है कि यहाँ पर आपको हर प्रकार के हिल स्टेशन देखने को मिल जायेंगे यदि आप झरने झील के शौक़ीन है तो आपको यहाँ बहुत ही मनभावन झरने झील देखने को मिलेंगे , यदि आप बर्फ़बारी के शौक़ीन है तो आपके यहाँ बर्फ़बारी वाली पहाड़ियां भी देखने को मिलेंगी |
चलिए शुरुआत करते है और जान लेते है की हिल स्टेशन किसे कहते है What is Hill Station of India , – Hill Station मतलब पहाड़ी इलाका ये काफी ऊँचाई पर स्थित होते है इनको देखकर आपको एक अलग शांन्ति की अनुभूति होगी |
भारत में बहुत सी पर्वत श्रंखलाये है यहाँ आपको हिमालय की ऊँची ऊँची चोटियां देखने को मिलेंगी तो दूसरी और आप देखेंगे विंध्यांचल – सतपुड़ा की पहाड़िया तो एक और आप पाएंगे अरावली की पहाडियां | चलिए अब आज हम लोग भारत की कुछ सुन्दर हिल स्टेशनो (Best Hill Station of India) के बारे में जानते है आप कभी भी अपनी व्यस्त दिनचर्या से समय निकालकर इन जगहों पर अवश्य जाये –
नैनीताल A beautiful and Best Hill Station of India
यह एक छोटा सा शहर है जो उत्तराखंड राज्य में तीन और से पहाडियों से घिरा हुआ है इसको झीलों का शहर कहा जाता है | नैनीताल भी एक लोकप्रिय Best Hill Station of India है जो की हिमालय को गोद में स्थित है नैनीताल की झीलों का हरा रंग साफ़ बताता है की इस शहर में कितनी हरियाली होगी सच में लाजवाब है नैनीताल |
नैनीताल के पर्यटन स्थल – नैनी झील , भीम ताल , नौकुचियातल , सातताल , नैना पीक , हनुमान गढ़ी मंदिर , नैना देवी मंदिर , स्नो व्यू , वेधशाला , सुनिए दोस्तों Best Hill Station of India में श्रीनगर तो बेस्ट का बेस्ट है |
कैसे पहुचे
यदि आप वायुमार्ग से जाना चाहते है तो यहाँ का सबसे नजदीकी हवाई अड्डा पंतनगर है यहाँ से नैनीताल की दूरी लगभग 70 किलोमीटर है पन्तनगर से आपको टैक्सी मिल जाएँगी |
यदि आप रेलवेमार्ग से जाना चाहते है तो Nainital का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन काठगोदाम है फिर आप बस या टैक्सी बुक करके मसूरी नैनीताल पहुच सकते है |
यदि आप Best Hill Station of India नैनीताल सड़कमार्ग से जाना चाहते है तो भारत के कई प्रमुख शहरों से नैनीताल के लिए बसे मिल जाएँगी |
लेह A Adventures Best Hill Station of India
लेह लद्दाख का एक क्षेत्र है और यह जम्मू कश्मीर राज्य में आता है प्रकति प्रेमियों के लिए लेह को स्वर्ग का दर्जा देना निरर्थक नहीं होगा यहाँ पर चारो तरफ प्रकति की हरियाली देखते ही बनती है |
लेह के प्रमुख पर्यटक स्थल – लेह महल , जोरावर का किला , शंकर गोपा मठ , हेमिंग्स गोम्पा मठ , शे बौद्ध मठ , थिन्कसे मठ , लेह मस्जिद , अल्ची मठ , माथो मठ लेह , कलि मंदिर , शांति सतूप लेह , स्टॉक प्लेस म्यूजियम , गुरुद्वारा पत्थर साहिब , कारगिल |
कैसे पहुचे
लेह तक जाने के मुख्यता दो रास्ते है एक मनाली होकर जाता है दूसरा श्रीनगर होकर जाता है |
यदि आप वायुमार्ग से जाना चाहते हो तो लेह तक वायुमार्ग से भी आ सकते है यहाँ पर कुशोक बकुला रिंपोचे एअरपोर्ट है परन्तु यहाँ सीमित शहरों से ही उड़ाने भरी जाती है , भारत के कई प्रमुख शहरो से लेह के लिए उड़ाने भरी जाती है |
यदि आप रेलमार्ग से जाना चाहते है तो कोई भी सीधा रास्ता तो नहीं परन्तु आप जम्मू तक पहुच सकते है क्यूंकि जम्मू बड़ा रेलवे स्टेशन है यहाँ तक भारत के तमाम शहरों से ट्रेन आती है और जम्मू से लेह सड़क मार्ग द्वारा बस या टैक्सी बुक करके पहुच सकते है |
यदि आप सड़क मार्ग Best Hill Station of India लेह से जाना चाहते है तो आपको बड़े आराम से जम्मू , श्रीनगर , दिल्ली , मनाली इत्यादी शहरों से जम्मू कश्मीर स्टेट ट्रांसपोर्ट या हिमांचल प्रदेश स्टेट ट्रांसपोर्ट की बसे मिल जाएगी आप टैक्सी बुक करके भी पहुच सकते है |
श्रीनगर A Heaven Hill Station Of India
डल झील यहाँ का सबसे प्रसिद्ध पर्यटन केंद्र है , श्रीनगर को आप देखकर रोमांचित हो उठेंगे इतना दिलकश प्राकृतिक नजारा शायद ही आपको कही और देखने को मिले | ऊँचे ऊँचे सुन्दर वृक्ष , बर्फ की चादर ओढ़े पहाड़िया झेलम नदी के मनोरम दृश्य बस देखते ही बनते है मन तो करता है बस यही रह जय हमेशा श्रीनगर में आप डल झील में हाउसबोट का लुत्फ़ ले सकते है |
श्रीनगर के पर्यटन स्थल – सिन्थान चोटी,खीर भवानी मंदिर , बेताब घटी , पत्थर मस्जिद , शाह हमदान मस्जिद , हजरतबल दरगाह , गुलमर्ग , पहलगाम , मार्तण्ड सूर्य मंदिर |
कैसे पहुचे – यह जम्मू से लगभग 320 किलोमीटर की दूरी पर है |
यदि आप वायुमार्ग से जाना चाहते है तो तो श्रीनगर में हवाई अड्डा है और भारत के कई शहरो से यहाँ उड़ाने भरी जाती है |
यदि आप रेल मार्ग से आना चाहते तो पहले आप जम्मू आये जम्मू से श्रीनगर आप बस से पहुच सकते है श्रीनगर में कोई भी रेलवे स्टेशन नहीं यहाँ का सबसे नज्दीखी रेलवे स्टेशन जम्मू है |
यदि आप सड़क मार्ग से जाना चाहते है तो आपको बड़े आराम से जम्मू , श्रीनगर , दिल्ली , मनाली अत्यादी शहरों से जम्मू कश्मीर स्टेट ट्रांसपोर्ट या हिमांचल प्रदेश स्टेट ट्रांसपोर्ट की बसे मिल जाएगी आप टैक्सी बुक करके भी पहुच सकते है |
शिमला
शिमला हिमांचल प्रदेश राज्य में स्थित है वैसे तो पूरा हिमांचल प्रदेश अपनी खूबसूरती के लिए पुरी दुनिया में जाना जाता है परन्तु यहाँ हम बात शिमला की करेंगे शिमला भारत के प्रसिद्ध हिल स्टेशनो में से एक है यहाँ पर आपको हिमालय पर्वत की चोटियों के मनभावन नज़ारे देखने को मिलेंगे | अगर बात करे रोमांच की तो शिमला Best Hill Station of India में आप गोल्फ खेल सकते हो , शिपिंग कर सकते हो , ट्रैकिंग का भी मजा लिया जा सकता है |
शिमला में पर्यटन के केंद्र – चाडविक फ़ाल , दरंघाती अभ्यारण्य , तारादेवी मंदिर , समर हिल्स , दी शिमला स्टेट म्यूजियम , कुकरी , चैल, जाखू हिल |
कैसे पहुचे
यदि आप वायुमार्ग से जाना चाहते है तो शिमला में जुब्बरहट्टी एअरपोर्ट है यहाँ से चंडीगढ़ , दिल्ली से कई उड़ाने भरी जाती है |
यदि आप रेलवेमार्ग से जाना चाहते है तो शिमला के नजदीक कालका एक बड़ा स्टेशन है जहा से भारत के कई शहरो से ट्रेने जाती है फिर कालका से शिमला के लिए छोटी रेलवे लाइन है |
यदि आप सड़क मार्ग से जाना चाहते तो आप जा सकते है शिमला दिल्ली से ३५० किलोमीटर लगभग और चंडीगढ़ से ११८ किलोमीटर लगभग की दूरी पर है |
मनाली
मनाली की शिमला से दूरी लगभग २८० किलोमीटर है यह शहर भी चारो तरफ से पहाडियों से घिरा हुआ है चारो तरफ प्रकति की हरियाली आँखों को तरोताजा कर देती ऐसा लगता है जैसे शरीर की थकान मानो कोसो दूर चली गई हो |
मनाली के पर्यटन स्थल – व्यास कुंद , हदिम्बा देवी , जोगिनी झरना . व्यास झरना , वशेस्वर महादेव मंदिर , झोलांग घाटी |
कैसे पहुचे
जब भी आप शिमला जाय संभव हो तो उसी ट्रिप में ही समय निकलकर मनाली घूम आइये शिमला से तमाम साधन आपको मिल जायेंगे |
दार्जिलिंग
दार्जिलिंग चाय के बड़े बड़े और सुन्दर बागानों के लिए जाना जाता है यह पश्चिम बंगाल राज्य में स्थित है जब आप दूर से यहाँ के चाय के बागन देखेंगे तो आपको ऐसा प्रतीत होगा जैसे धरती पर हरे रंग की अत्यंत सुन्दर चादर बिछी हो इतनी हरियाली शायद ही अपने पहले कही देखी हो यहाँ आके आँखों को अद्भुद सुकून मिलेगा |
दार्जिलिंग जो एक Best Hill Station of India है ये अपने मठो के लिए भी प्रसिद्ध है | दार्जिलिंग को पहाड़ो की रानी Queen of Hills नाम से भी संबोधित किया जाता है | चाय के बागानों के आलावा यहाँ पर आपको बर्फीले पहाड़ , ऊँचे ऊँचे वृक्ष , झील झरने भी देखने को मिलेंगे | दार्जिलिंग का सबसे बड़ा आकर्षण यहाँ की टॉय ट्रेन TOY TRAIN है जो आपको दार्जिलिंग की सुन्दरता से रूबरू कराती है |
दार्जिलिंग के पर्यटन स्थल
टाइगर हिल , जापानी मंदिर , सेंथल झील , घूम मठ , शाक्या मठ , हिमालय हिंदी भवन , सिंगला , बतासिया लूप , रॉक गार्डन विक्टोरिया वाटरफाल |
कैसे पहुचे
यदि आप वायुमार्ग से जाना चाहते है तो यहाँ का सबसे नजदीकी हवाई अड्डा बागडोगरा सिलीगुड़ी में है यहाँ से दार्जिलिंग मात्र लगभग 70 किलोमीटर की दूरी पर है |
यदि आप रेलमार्ग से जाना चाहते है तो आपको जलपाईगुडी रेलवे स्टेशन पहुचना होगा यहाँ से आपको तमाम साधन मिल जायेंगे |
यदि आप सड़कमार्ग से जाना चाहते है तो आपको पहले तो सिलीगुड़ी आना होगा फिर वहा से दार्जिलिंग के लिए आपको साधन मिल जायेंगे |
ऊटी A Delightful Hill Station Of India
तमिलनाडु राज्य में नीलगिरी पर्वत चोटियों के मध्य स्थित है यहाँ की सबसे सुन्दर झील ऊटी झील है जहाँ के नज़ारे आपको आनंदभाव से भर देंगे यहाँ आप नाव की सैर करके झील की सुन्दरता को और नजदीक से देख सकते है यहाँ विदेशी पर्यटकों का जमावड़ा साल भर लगा रहता है यहाँ पर आप मोटर बोट , पैडल बोट , फिशिंग का अनुभव ले सकते है | ऊटी Best Hill Station of India की नैसर्गिक सुन्दरता हर किसी को अपनी और आकर्षित करती है |
ऊटी के पर्यटन स्थल – बोटानिकल गार्डन , लैम्बस रॉक , कोडानाडू व्यू पॉइंट , कालहट्टी झरना , अपर भवानी झील , ईको रॉक , रोज गार्डन , दोबाबेत्ता |
कैसे पहुचे
यदि आप वायुमार्ग से जाना चाहते है तो अपको यहाँ के सबसे नजदीकी हवाई अड्डा कोयम्बटूर आना होगा यहाँ से आप ऊटी टैक्सी बुक करके या बस से जा सकते है |
यदि आप रेलमार्ग से जाना चाहते है तो आपको पहले मेट्टूपलयम रेलवे स्टेशन आना होगा फिर आप ऊटी टैक्सी बुक करके या बस से जा सकते है |
यदि आप सड़कमार्ग से जाना चाहते है तो ऊटी के लिए आपको तमिलनाडु के लगभग सभी शहरों से बस मिल जाएगी |
कुन्नूर
कुन्नूर भी एक खूबसूरत Best Hill Station of India है और ये भी भी तमिलनाडु राज्य में स्थित है और ध्यान देने वाली बात यह है की ये ऊटी से कुछ ही दूरी पर है तो आप एक ही यात्रा के दौरान ऊटी और कुन्नूर दोनों हिल स्टेशन घूम सकते है अच्छा दोस्तों एक और मजेदार बात यहाँ भी आपको टॉय ट्रेन Toy Train मिल जाएगी जो आपको कुन्नूर से ऊटी ले जाएगी और इन दोनों हिल स्टेशन की नैसर्गिक प्राकृतिक सुन्दरता के आपको दर्शन कराएगी बहुत ही रोचक अनुभव होता है |
कुन्नूर के प्रमुख पर्यटन स्थल – सिम पार्क , डॉलफिन नोज व्यू पॉइंट , डूग किला , गुएर्नेसे टी फैक्ट्री है |
शिलांग The Abode of Clouds Hill Station of India
शिलांग मेघालय राज्य की राजधानी है मेघालय मतलब मेघो का आलय या यू कहे मेघो का घर , शिलांग एक बहुत ही खूबसूरत शहर है इसको पूर्व के स्कॉटलैंडनाम से भी जाना जाता है जैसे ही आप यहाँ पहुचोगे सारी थकावट आपकी गायब हो जाती है आप यही सोचने को मजबूर हो जायेंगे’ की क्या इतने भी सुन्दर शहर है अपने देश में |
यहाँ नजदीक में ही चेरापूंजी है यदि आपके पास समय है तो आप आप चेरापूंजी के मनोहर द्रश्य देखना न भूले | चेरापूंजी भारत में सर्वाधिक वर्षा वाला क्षेत्र है यहाँ झरनों की कलकल करती आवाज आपको अपनी और आकर्षित कर लेगी |
शिलांग के पर्यटन स्थल –
शिलांग व्यू पॉइंट , वार्डस लेक , मावफलांग सैकरेड फारेस्ट , केथराल और कथोलिक चर्च , एंगलीकेन सिमेंट्री चर्च , बटरफ्लाई म्यूजियम आल सैट चर्च , डॉन बोस्को सेन्टर मावलिननाँग वॉटरफॉल . एलिफंट वॉटरफॉल |
कैसे पहुचे
यदि आप वायुमार्ग से जाना चाहते है तो शिलांग का सबसे नजदीकी हवाई अड्डा गुवाहाटी है और गुवाहाटी से आगे का सफ़र आपको बस या कार से करना होगा |
यदि आप Best Hill Station of India शिलोंगरेलमार्ग से जाना चाहते है तो शिलांग का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन भी गुवाहाटी है और गुवाहाटी से आगे का सफ़र जो की लगभग 104 किलोमीटर का है आपको बस या कार से करना होगा |
यदि आप सड़कमार्ग से जाना चाहते है तो आपको गुवाहाटी से शिलांग के लिए बस मिल जाएगी |
माउंट आबू Lush Green Hill Station of India
यह शहर राजस्थान का एकलौता हिल स्टेशन है यहाँ आपको अरावली पर्वत देखने को मिल जायेंगे वैसे तो राजस्थान अपने वैभवशाली इतिहास , संस्कृति के लिए विश्व विख्यात है परन्तु इन सब के मध्य माउंट आबू एक अलग पहचान बनाये हुए है , अन्य हिल स्टेशनों की तरह माउंट आबू में भी प्रकति के हरे भरे नजारे , स्वच्छ झीले देखने को मिलेंगी इस हिल स्टेशन की एक और खास बात है की यह एक प्रसिद्ध अध्यात्मिक स्थल भी है इसे अर्बुदरान्य भी कहा जाता है |
माउन्ट आबू के पर्यटन स्थल –
सनसेट पॉइंट , नवकी झील , टोक रोक , अचलगढ़ , दिलवरा जैन मंदिर , गोमुख मंदिर , ब्रम्हकुमारी शांति पार्क , अलाव गुरु शिखर |
कैसे पहुचे
यदि आप वायुमार्ग से जाना चाहते है तो यहाँ का सबसे नजदीकी हवाई अड्डा उदयपुर है फिर आप बस या टैक्सी बुक करके माउंट आबू पहुच सकते है |
यदि आप रेलमार्ग से जाना चाहते है तो यहाँ का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन आबू रोड है जो की माउंट आबू से लगभग 30 किलोमीटर की दूरी पर है |
यदि आप सड़कमार्ग से जाना चाहते है तो माउंट आबू Best Hill Station of India राजस्थान के सभी प्रमुख शहरों से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है |
मसूरी
यह उत्तराखंड राज्य में स्थित हिमालय पर्वत से घिरा हुआ एक रोचक और सुखकर हिल स्टेशन है इसे पहाडो की रानी भी कहा जाता है | मसूरी के जलप्रपात बहुत लुभावने है यहाँ के लगभग सभी जलप्रपात वृक्षों से घिरे हुए है यहाँ देवदार के ऊँचे ऊँचे वृक्ष अत्यंत आकर्षक लगते है चारो तरह प्रकृति की हरियाली देखने को मिलती है |
मसूरी के पर्यटन स्थल
– गन हिल , मसूरी झील , संतरा देवी मंदिर , म्युनिसिपल गार्डन , केम्पटी फ़ाल , लेक मिस्ट , झड़ीपानी फ़ाल , भत्ता फ़ाल , कैमल्स बेक रोड , नाग देवता मंदिर |
कैसे पहुचे
यदि आप वायुमार्ग से जाना चाहते है तो यहाँ का सबसे नजदीकी हवाई अड्डा देहरादून है फिर आप बस या टैक्सी बुक करके मसूरी ( जो की देहरादून से लगभग 60 किलोमीटर की दूरी पर है ) पहुच सकते है |
यदि आप रेलवेमार्ग से जाना चाहते है तो मसूरी (Best Hill Station of India) का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन देहरादून है फिर आप बस या टैक्सी बुक करके मसूरी पहुच सकते है | यदि आप सड़कमार्ग से जाना चाहते है तो भारत के कई प्रमुख शहरों से देहरादून के लिए बसे चलती है |
मुन्नार
मुन्नार भी Best Hill Station of India की लिस्ट में शामिल है केरल राज्य में तीन तरफ से पहाड़ो की श्रंखलाओ से घिरा हुआ है | यह हिल स्टेशन चाय की खेती के लिए प्रसिद्ध है यहाँ आपको चाय के कई बड़े बड़े बागान देखने को मिल जायेंगे यहाँ आप हाउसबोटिंग , ट्रैकिंग , पारा ग्लाइडिंग , हाईकिंग का शानदार आनंद ले सकते है |मुन्नार को भारत की हरी राजधानी भी कहा जाता है यह अत्यंत सुरम्य हिल स्टेशन है |
यहाँ की एक और खास बात है नीलकुरिन्जी फूल जो 12 वर्षो में एक बार ही खिलता है यह फूल यहाँ पाया जाता है |
मुन्नार के पर्यटन स्थल – राजमाला , आनामुड़ी शिखर , कोच्ची फोर्ट , मट्टूपेटी बांध , पौतेमेदू , चितीरापुरम , वांडरला अम्यूस्मेंट पार्क , गणपति मंदिर , पल्लिवासल |
कैसे पहुचे
यदि आप वायुमार्ग से जाना चाहते है तो यहाँ के सबसे नजदीकी हवाई अड्डा कोच्ची और मदुरै है यहाँ से आपको मुन्नार के लिए तमाम साधन आसानी से मिल जायेंगे |
यदि आप रेलवेमार्ग से जाना चाहते है तो यहाँ का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन कोच्यो और कोट्टायम है |
यदि आप सड़कमार्ग से जाना चाहते है तो मुन्नार भारत के सभी प्रमुख शहरो से जुडा हुआ है |
ये तो हो गए भारत के कुछ प्रमुख Best Hill Station of India और भी बहुत से हिल स्टेशन हमारे देश में मौजूद है , मेरी जानकारी में कुछ और भी पहाड़ी क्षेत्र है जिनकी जानकारी भी संझेप में दिए दे रहा हूँ –
पंचगनी A Famous and Best Hill Station of India
यह महाराष्ट्र राज्य में सतारा जिले में है यहाँ आपको कृष्णा नदी के निर्मल पानी की कलकलाहt और हरे भरे वृक्ष लुभाते है पंचगनी बॉलीवुड के लिए बड़ा महत्त्व रखता है यहाँ कई फिल्मो एवं धारावाहिकों की शूटिंग होती रहती है | यहाँ का स्ट्राबेरी फेस्टिवल पुरी दुनिया में प्रसिद्ध है |
लोनावाला Green Valleys Best Hill Station of India
यह महाराष्ट्र राज्य में पुणे जिले में मुम्बई के निकट एक पहाड़ी इलाका है चिक्की यहाँ की सबसे मशहूर मिठाई है यहाँ भी आपको झरने , हरियाली देखने को मिल जाएगी |
रानीखेत Greenth Hill Station of India
यह उत्तराखंड राज्य में अल्मोड़ा जिले में स्थित है यह अपनी हरियाली के लिए प्रसिद्ध है यहाँ आपको देवदार और चीड के जंगल मिल जायेंगे जो मनभावन है | रानीखेत के मुख्य पर्यटन स्थल शीतला खेत , धौलीखेत , हेदखन बाबा का मंदिर , मजखाली , भालू डैम आदि है | यह काठगोदाम से लगभग 80 किलोमीटर की दूरी पर है |
कौसानी A Dreanland Hill Station of India
यह उत्तराखंड राज्य में बागेश्वर जिले का एक गाँव है यहाँ के सूर्योदय को देखने पर्यटक दूर दूर से आते है इतना सुन्दर सूर्योदय भारत में और कही देखने को नहीं मिलता है यह हिल स्टेशन अत्यंत शांत है | कौसानी के मुख्या पर्यटन स्थल पिनाकेश्वर , पन्त संग्रहालय , पिडारी ग्लेशियर आदि है , यह काठगोदाम से लगभग 140 किलोमीटर की दूरी पर है |
दोस्तों अपने देश में इतने ही नहीं और भी बहुत से रोमांचकारी हिल स्टेशन Best Hill Station of India है जिनका मै जिक्र मै अपनी आगे की पोस्टो में करता रहूँगा वैसे गर्मियों की छुट्टी में घुमने के लिए मेरे हिसाब से हिल स्टेशन से अच्छा और कोई दूसरा विकल्प नहीं है तो आप कोशिश करे की कुछ समय अपनी व्यस्त जिदगी से निकालकर किसी पहाड़ी जगह को दे वहा की तरोताजा जलवायु से अपने शरीर को एक नयी ऊर्जा दे तो आज की पोस्ट यही पर समाप्त होती यदि आपका कोई सुझाव हो तो कृपया हमें COMMENT करके अवश्य बताये |
Very nice I appriciate youe detailing
इस लेख में बहुत महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई है, मैं आपको बहुत ईमानदारी से धन्यवाद देता हूं। और मैं आपके राज्य उत्तर प्रदेश में भी रहता हूं।
swagat hai sir