अयोध्या में घूमने की जगह – कहाँ रुके खानपान खरीददारी
अयोध्या में घूमने की जगह
अयोध्या में घूमने की जगह में राम जन्मभूमि , हनुमान गढ़ी , कनक भवन , राजा दशरथ महल , राम की पैड़ी , सरयू नदी प्रमुख है
राम जन्मभूमि अयोध्या में दर्शन के लिए दूर दूर से भक्त आते रहते है , अयोध्या उत्तर प्रदेश के फैजाबाद जिले ( जो की अब बदल दिया गया है फैजाबाद जिले का नाम अब अयोध्या है ) में स्थित है यह अपने धार्मिक महत्त्व के लिए प्रसिद्ध है |
अयोध्या में श्री राम का जन्म हुआ था इस कारण इस स्थल का महत्त्व अत्यधिक है परन्तु कुछ विवाद के चलते यहाँ पर अभी भी कही न कही विकास की कमी है लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट के फैसले से सारे विवाद ख़तम हो चुके है |
आप लोग इस लेख की मदद से अयोध्या के बारे में बहुत कुछ जान पाएंगे जैसा की आप लोग जानते है लगभग सारे पावन स्थल किसी न किसी नदी के किनारे बसे हुए है तो इसी क्रम में आपको अवगत करा दे की अयोध्या सरयू नदी के किनारे पर बसा है और यहाँ की सरयू आरती भी प्रसिद्ध है |
अच्छा कुछ काम की बाते और बता दी जाय श्री राम जन्मभूमिअयोध्या में घूमने की जगह के लगभग सारे स्थान पास में ही है आप पैदल या रिक्शे से घूम सकते है आपको वहां लोकल गाइड भी मिल जायेंगे आप चाहे तो ले सकते है लेकिन थोडा सतर्क रहियेगा बाकी यहाँ के स्थानीय लोग अच्छे है हेल्पफुल भी है |
अयोध्या कैसे पहुँचा जाय – How to reach Ayodhya
अयोध्या भारत के सभी सड़क एवं रेल मार्ग से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है और यहाँ पहुचना बहुत ही आसान है हमने आपको नीचे अयोध्या की भारत के कुछ खास शहरों से दूरी बताई हुई है –
- अयोध्या की नयी दिल्ली से दूरी – 667 किमी लगभग
-
अयोध्या की मुंबई से दूरी – 1511 किमी लगभग
-
अयोध्या की कोलकात्ता से दूरी – 885 किमी लगभग
-
अयोध्या की चेन्नई से दूरी – 2054 किमी लगभग
- अयोध्या की लखनऊ से दूरी – 135 किमी लगभग
- अयोध्या की फैजाबाद से दूरी – 7 किमी लगभग
वायु मार्ग से अयोध्या पहुचने के लिए आपको चौधरी चरण सिंह एअरपोर्ट अमौसी लखनऊ आना होगा फिर लखनऊ से आप अपनी सुविधानुसार ट्रेन या कार हायर करके या फिर बस से बड़ी आसानी से अयोध्या पहुँच सकते है |
रेल मार्ग से अगर आप रेलवे से अयोध्या जाना चाहते है तो आप जानकारी कर ले की आपके शहर से क्या कोई ट्रेन सीधी अयोध्या जाती है अगर सीधी ट्रेन जाती है तो बिना सोचे आप उस ट्रेन से राम जन्मभूमि अयोध्या के दर्शन करने पहुचे यदि आपके शहर से कोई सीधी ट्रेन अयोध्या के लिए नहीं है तब भी चिंता की कोई बात नहीं है लखनऊ के लिए तो लगभग सारे शहरों से ट्रेन मिल ही जाएगी आप लखनऊ तक ट्रेन से आइये फिर तो लखनऊ से अयोध्या के लिए तमाम साधन है |
सड़क मार्ग अयोध्या लगभग सभी शहरों से जुड़ा हुआ है तो आप यहाँ आसानी से सड़क मार्ग से पहुँच सकते है |
अयोध्या में कहा ठहरा जाय – Where to stay in Ayodhya
श्रीमान जी आप आये है श्री राम जन्मभूमि अयोध्या के दर्शन को तो कम से कम एक रात तो इस पवित्र भूमि पर रुकना बनता है न , विवाद के चलते यहाँ अत्याधुनिक सुविधाओ वाले होटल तो नहीं है परन्तु बजट होटल और कई धर्मशालाए यहाँ पर है आप चाहे तो बड़े आराम से यहाँ रुक सकते और हा फैजाबाद और लखनऊ में आपको समस्त सुविधाओ वाले आधुनिक होटल मिल जायेंगे |
मेरा व्यक्तिगत सुझाव यह है की आप धर्मशाला में रुके अपना पैसा बचाये और अयोध्या की संस्कृति से परिचित हो वैसे यह मेरा व्यक्तिगत सुझाव है आपको धर्मशालाओ में हो सकता की सुविधा अच्छी न मिले , लेकिन फिर भी आप बिडला धर्मशाला , जानकी महल जाकर देख ले ये सस्ते और ठीक ठाक विकल्प है यहाँ आपको बड़े ही आराम से 500 रूपये में साफ़ सुथरे रूम्स मिल जायेंगे |
भोजन की व्यवस्था
यहाँ आपको तमाम रेस्टोरेंट , भोजनालय मिल जायेंगे आप अपने Budget के अनुसार कही भी भोजन कर सकते है , कई धर्मशालाये आपको ठहरने के साथ साथ भोजन भी देती है धर्मशालाओ का भोजन बहुत ही सस्ता और स्वादिष्ट होता है आप भोजन के लिए धर्मशाला भी देख सकते है |
अब जब भोजन की बात चली ही है तो कनक रसोई का जिक्र भी जरुरी था तो आपको बताना चाहूँगा इस रसोई को कनक भवन ट्रस्ट चलाता है यहाँ आपको बिना लहसुन प्याज का खाना और नाश्ता बहुत की किफायती दामो में मिल जाता है आप यहाँ अच्छा भोजन ( माफ़ कीजिये इसको भोजन की बजे प्रसाद कहना ज्यादा उचित रहेगा ) कम पैसे में कर सकते है यहाँ थाली का मूल्य महज 60 रूपये है |
यह भी पढ़े – Sapt Puri 7 Important Religious Places in India
हरिद्वार दर्शन की सम्पूर्ण जानकारी
Places to see in Ayodhya in Hindi – राम जन्मभूमि अयोध्या में घूमने की जगह
आप जैसे ही अयोध्यानगरी में प्रवेश करते है आपको बस मंदिर ही मंदिर दिखाई देने लगते है सच में अयोध्या मन्दिरों की नगरी है , रंग बिरंगे मंदिर अयोध्या की शान को बढ़ाते है प्रत्येक मंदिर की बनावट सच में उत्कृष्ट है चलिए दोस्तों आपको कराते है अयोध्या में घूमने की जगह एक बार सच्चे ह्रदय से बोलिए जय श्री राम –
सरयू के घाट अयोध्या दर्शन
सर्वप्रथम आप पवित्र सरयू नदी में स्नान कर ले क्यूँकी मान्यता है की सरयू में स्नान करके सारे पाप धुल जाते है आप राम घाट , लक्षमण घाट , नया घाट, गुप्तार घाट इत्यादि कही भी स्नान कर सकते है और आप सरयू नदी में नौका विहार का भी आनंद उठा सकते है यहाँ तमाम नाव वाले अपनी नौका को सजाकर रखते है और आपको १००-२०० रूपये में नाव की सैर करा देते है , ध्यान दे गर्मियों में दोपहर में नाव की सैर से बचे क्यूंकि बहुत गर्मी होती है आपको नाविक सरे घाटों के बारे में भी बता देगा |
लक्ष्मण घाट में बने एक मन्दिर में लक्ष्मण जी की एक 5 फु ट की मूर्ति लगी हुई है , इसके बाद स्वर्ग घाट में भगवान् शिव का बाबा नागेश्वर का मंदिर है इस घाट पर पिण्ड दान भी किया जाता है |
राम की पैड़ी श्री राम जन्मभूमि अयोध्या की एक जानी मानी जगह है मेरे हिसाब से ये सरयू के घाटों की एक श्रंखला है और यहाँ के द्रश्य बहुत ही मनोरम लगते है यहाँ अब साफ़ सफाई है अप यहाँ भी जरूर आये |
हनुमान गढ़ी अयोध्या में घूमने की जगह
अब सरयू स्नान के बाद अयोध्या में घूमने की जगह में चलते है हनुमान गढ़ी की और करते है दर्शन रामभक्त संकटमोचन श्री हनुमान जी के यहाँ मान्यता है कि प्रभु श्रीराम के दर्शन से पहले हनुमान जी के दर्शन करने चाहिए |
सबसे पहले हम नीचे मंदिर के समीप प्रसाद की दुकानों से प्रसाद ले लेते है अब चलते है हनुमान जी के दर्शन करने यहाँ जाने के लिए आपको बहुत सारी लगभग 72 सीढिया चढ़नी पड़ती है तब होते है दर्शन बजरंगबली के यहाँ आपको हनुमान जी की फूल मलो से सुशोभित अत्यन्त सुन्दर प्रतिमा देखने को मिलेगी |
अयोध्या में घूमने की जगहआप बहुत ही भक्तिभाव से हनुमान जी के दर्शन करे इसके बाद पीछे के रास्ते से बहार निकल आइये और हनुमान जी की महिमा अपरम्पार है कहते है अयोध्या की सुरक्षा हेतु हनुमान जी यहाँ रहते है , अच्छा मंगल वार को यहाँ पर अत्यधिक भीड़ होती है तो कोशिश करे की यदि आप मंगल को ही हनुमान गढ़ी के दर्शन चाहते है तो सुबह जल्दी ही पहुच जाये |
राजा दशरथ महल अयोध्या का एक प्रमुख पर्यटन स्थल
अब हनुमान गढ़ी के समीप ही राजा दशरथ महल है आप इस प्राचीन एवं उत्कृष्ट नक्काशी को अवश्य देखे , एक बड़ा सा नक्खाशीदार किला नुमा दरवाजा और जैसे ही आप इसके अन्दर जायेंगे विशाल आंगन और सामने राम भगवान् के भजन कीर्तन सच में बहुत ही अलौकिक स्थल है |
कनक भवन – अयोध्या दर्शनीय स्थल
राजा दशरथ महल के समीप ही कनक भवन है यह एक बेहद सुन्दर , गज़ब की नक्काशीदार मंदिर है यहाँ राम सीता की बहुत ही सुन्दर मूर्ति है प्राचीन मान्यतानुसार कनक भवन रानी कैकेयी द्वारा सीताजी को मुंह दिखाई में दिया गया था है |
श्री राम जन्मभूमि अयोध्या
अब चलते है के प्रमुख आकर्षण रामजन्मभूमि की ओर इसी स्थान पर भगवान राम का जन्म हुआ था , विवाद के चलते यहाँ कोई भव्य मंदिर नहीं है अपितु एक तम्बू के नीचे भगवान राम की मूर्ति रखी हुई है , यहाँ दर्शन करने के लिए आपको बहुत ही संवेदनशील सुरक्षा घेरे से होकर गुजरना होता है याद रखे यहाँ आप अपने साथ रूपये पैसे प्रसाद के अतिरिक्त कुछ भी ना ले जाय , यहाँ की सुरक्षा में 40 से अधिक कैमरे लगे हुए है |
आपको कई बार अपनी सुरक्षा जांच करवानी पड़ेगी अच्छा तो है की आप अपना सामान अपने होटल , धर्मशाला के कमरे में रख के आये लेकिन यदि आप अपने साथ कुछ सामान लेके आ गए है तो उसे रस्ते में कही जमा कर दे बहुत सी दुकाने है प्रसाद वाली जो आपका सामान सुरक्षित रख लेती है और सरकारी लाकर भी उपलब्ध है |
अब आपको एक संकरी सी चारो तरफ से लोहे की जालियो से बंद गली से होकर रामलला तक पहुचना होगा आपको चारो तरफ मिलेट्री के जवान नजर आएंगे सतर्क हो जाय अब आप रामलला के समीप है आपको मुश्किल से आधा या एक मिनट मिलेगा दर्शन को भगवान राम को नमन करे और बोले जय श्री राम आपने प्रभु श्रीराम को देख लिया अब आपका अयोध्या में घूमने की जगह का सफ़र सम्पूर्ण हुआ |
भरत कुण्ड नंदीग्राम
पावन नगरी अयोध्या से महज 19 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है यह पवित्र स्थल जिसे भरतकुण्ड के नाम से जाना जाता है यह नंदीग्राम में है इस स्थान को लोकल में भरतपुर भी बोला जाता है, जब भगवान् राम वनवास को निकले थे तो उनके अनुज भरत भी उनके साथ हो लिए थे तब श्रीराम ने इसी जगह पर भरत को रोका था |
भरत ने यही पे तपस्या की थी और श्रीराम की खड़ायू को प्रतीक मानकर अयोध्या का राजकाज संभाला था , कहा जाता है राजा दशरथ ने इसी स्थान पर अपने प्राण त्याग दिए थे तो भरत ने अपने पिता के पिंड दान हेतु यही पर एक कुण्ड बनवाया था जिसे भरत कुण्ड कहा जाता है यह स्थान अति शांत है आप राम जन्मभूमि अयोध्या घूमने जब भी आये यहाँ भी जरूर आये |
अयोध्या के अन्य मन्दिर अयोध्या में अन्य घूमने वाली जगहे
अब ये तो हो गए अयोध्या में घूमने की जगह के प्रमुख मंदिर अब यदि आपके पास समय है तो आपको कुछ और मंदिरों के बारे में बताता हूँ –
चार धाम मंदिर यह भी एक भव्य मंदिर है यहाँ आप चारो धाम के दर्शन करे और परिक्रमा करे |
अब चार धाम मंदिर के थोड़ा सा आगे जाने पर आपको मणिराम दास जी की छावनी मंदिर है यहाँ भगवान् राम पूरे परिवार सहित विराजमान है इस मंदिर को आप अवश्य देखे |
अब मणिराम दास जी की छावनी के सामने वाल्मीकि मंदिर है जो की अत्यन्त विशाल एवं भव्य है यहाँ की छतो और दीवारों पे नक्काशी देखते ही बनती है |
वाल्मीकि मंदिर के समीप ही बड़े हनुमान जी का मंदिर है यहाँ महाबली हनुमान जी की विशाल मूर्ति स्थापित है |
श्री राम मंदिर कार्यशाला यहाँ भी आप अवश्य जाय यहाँ आपको बड़े बड़े नक्काशीदार पत्थर दीखते है और प्रस्तावित श्रीराम मंदिर भी देखने को मिलेगा |
श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में आप मणि पर्वत भी आप देखने जा सकते है मान्यताओ अनुसार यहाँ पर जब हनुमान जी संजीवनी बूटी को लेने के लिए पूरा पर्वत लेकर आ रहे थे तो संजीवनी बूटी का कुछ अंश यहाँ गिर गया था |
छोटी देवकाली मंदिर भी अति प्रसिद्ध अयोध्या मंदिर है यह नया घाट के समीप है इस मन्दिर के दर्शन करे फिर वही थोड़ी दूरी पर वाल्मीकि रामायण भवन , शीश भवन , राम की पैडी ( सरयू नदी के घाटों का समूह ) आदि है आपके पास यदि समय है तो आप इन समस्त स्थलों पर भी जा सकते है , छोटा देवकाली मंदिर में प्रत्येक दिन शाम को एक मनमोहक आरती की जाती है और समय समय पर भव्य आयोजन होते रहते है |
यदि आप राम लीला के शौक़ीन है तो आप तुलसी स्मारक जा सकते है जो की हनुमान गढ़ी के समीप है इस स्थल पर प्रतिदिन सायंकाल राम लीला का आयोजन होता है |
नया घाट के समीप स्थित त्रेता के ठाकुर मन्दिर भी देखने लायक है मान्यता है की जहां पर श्री राम ने अश्वमेद्य यज्ञ किया था उसी स्थान पर इस मन्दिर का निर्माण करवाया गया है |
अयोध्या के महत्वपूर्ण त्यौहार एवं मेले
यहाँ का सबसे महत्वपूर्ण पर्व रामनवमी है , यहाँ नवम्बर दिसम्बर में सरयू नदी के किनारे रामायण मेला लगता है जो की अयोध्या का एक प्रसिद्ध मेला है , यहाँ एक और मेला बड़ा प्रसिद्ध है श्रवण झूला मेला जो जुलाई अगस्त में देखने को मिलता है , अयोध्या की दीपावली भी खास होती है यदि आपको मेलो त्योहारों में अयोध्या देखना हो तो आप राम जन्मभूमि अयोध्या के लिए ऊपर बताये गए समय पर ही आये |
अयोध्या में क्या ख़रीदा जाय
यहाँ आप लकड़ी के बने खिलोने खरीद सकते है और भगवान की मुर्तिया भी बहुतायत मात्र में आपको मिल जाएँगी बाकी अयोध्या एक धार्मिक स्थल है तो यहाँ पर आप को शौपिंग के लिए ज्यादा विकल्प नहीं मिलेंगे |
अयोध्या का प्रसिद्ध खानपान
यहाँ की मिठाई प्रसिद्ध है खासकर के लाल पेड़ा आप जब भी यहाँ जाय लाल पेड़ा जरुर खाए और यहाँ कचौरी भी प्रसिद्ध है तो आप इन चीजो का लुत्फ़ उठा सकते है बाकि खानपान अयोध्या का वही है जो उत्तर भारत का सामान्यता होता है |
आप जब भी राम जन्मभूमि अयोध्या घूमने को आये तो मौर्या जी की दही जलेबी खाना न भूलियेगा यहाँ आपको कुल्हड़ में दही जलेबी खाने का मौका मिलेगा आप चाहे तो इसी दुकान की रबड़ी – इमारती का भी स्वाद ले सकते है वैसे आपको बता दे की अयोध्या के मौर्या की दही जलेबी को नेशनल स्ट्रीट फ़ूड 2018 में शामिल किया गया था |
Conclusion – निष्कर्ष
दोस्तों आज हमने राम जन्मभूमि अयोध्या के बारे में समस्त जानकारी ली सच में अयोध्या भगवान् राम को पूर्ण रूप से समर्पित है यहाँ के समस्त मन्दिरों की रंग बिरंगी नक्खाशीदार और भव्य इमारते पर्यटकों को अपनी और लुभाती है |
सरयू नदी के घाट भी अयोध्या का मुख्य आकर्षण है सरयू आरती का भी आप अयोध्या में लुत्फ़ ले सकते है , आपसे विदा लेता हु यदि आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अपने दोस्तों में शेयर करे |
Ayodhya ji ke bare Jankari dene ka bahut dhanyawad
Aasha karte hain ki or bhi log isko padhe or Ayodhya ji ke darshan Karen.
धन्यवाद शिवम जी आप पोस्ट को शेयर करे जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग यह पढ़ पाए
धन्यवाद सर
Sir yaha public transport ki bhi jarurat hogi kya
सर अयोध्या ज्यादा बड़ी जगह नहीं है यहाँ आप रिक्शा या ऑटो से भी समस्त मंदिरों के दर्शन कर सकते है |
Thank shivamji helpfull information for Ayodhya darshan.
sir my name is Anurag and thanks for your comment
bahut hi achchi jankari di gayi h, anurag ji aap badhai ke patra h, esi tarah anya sthalo ki jankari dete rahiye, dhanyawad
Dhanyvad
अयोध्या के बारे में आपने काफी अच्छी जानकारी दी है | मै आपके हर ब्लॉग को पढ़ रहा हूँ काफी अच्छा आर्टिकल लिखे हैं आप ! इतनी अच्छी जानकारी के लिए आपका तहे दिल से धन्यवाद |
धन्यवाद