Amritsar me Ghumne Ki Jagah – अमृतसर के पर्यटन स्थल कम्प्लीट गाइड
Amritsar me Ghumne Ki Jagah – अमृतसर के पर्यटन स्थल
Amritsar me Ghumne Ki Jagah में स्वर्ण मन्दिर भारत का एक विख्यात पर्यटन स्थल है , पंजाब राज्य में स्थित अमृतसर शहर अपने गौरवपूर्ण इतिहास के लिए सम्पूर्ण विश्व में जाना जाता है |
सिखों के चतुर्थ गुरु श्री रामदास जी ने इस शहर की नींव रखी थी कहा जाता है कि अकबर ने गुरु रामदास को इस नगर के निर्माण के लिए भूमि दी थी और उसी भूमि पर गुरु रामदास जी ने एक सरोवर बनवाया जिसे अमृत सरोवर कहा गया और इसी के नाम पर इस नगर का नाम अमृतसर रख दिया गया , Amritsar me Ghumne Ki Jagah बहुत सी है |
अच्छा गुरु रामदास की की मृत्यु के बाद उनके पुत्र अर्जुनदेव ने इसी अमृत सरोवर में मन्दिर बनवाया और गुरु ग्रन्थ साहिब को यहाँ पर स्थापित किया , अमृतसर में लाखो की संख्या में सैलानी आते रहते है यहाँ की सरकार ने भी Amritsar me Ghumne Ki jagah को बढ़ावा देने में कोई कसर नही छोड़ी है इसका सबसे बड़ा उदहारण हमें अमृतसर रेलवे स्टेशन पर स्वर्ण मन्दिर जाने के लिए खड़ी निशुल्क बस देखकर ही पता चल गया |
अमृतसर कैसे पहुचे – Ho to reach Amritsar
अमृतसर भारत का एक बेहद ही प्रसिद्ध शहर है , अमृतसर टूरिज्म के साथ साथ एक व्यापारिक केंद्र भी है और भारत के कोने कोने से यहाँ लोग आते जाते रहते है तो यहाँ पहुचना बहुत ही आसान है –
~ यदि आप अमृतसर वायुमार्ग से पहुचना चाहते है तो आपको बता दे की यहाँ श्री गुरु रामदास जी इन्टरनेशनल एअरपोर्ट राजासांसी है जिसका IATA कोड ATQ है यहाँ देलही , मुम्बई , देहरादून ,श्रीनगर, गुवाहाटी , जयपुर , हैदराबाद , बंगलुरु, दुबई , सिंगापूर आदि स्थानों से फ्लाइट है आप आराम से यहाँ आ सकते हो |
~ यदि आप रेल मार्ग से आना चाहते हो तो अमृतसर लगभग सभी बड़े शहरो से रेल मार्ग द्वारा अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है आपके शहर से अमृतसर के लिए कोई न कोई ट्रेन जरूर जाती होगी , अमृतसर जंक्शन का रेलवे कोड ASR है |
~ यदि आप सड़क मार्ग से अमृतसर पहुचना चाहते है तो भारत के प्रमुख शहरो से यहाँ के लिए सीधी बस सेवा है आप अपने साधन से भी यहाँ पहुच सकते है |
कहा रुके – Accommodation
यदि आप यहाँ घुमने आये है तो जान लीजिये Amritsar me Ghumne Ki jagah को कवर करने में आपको कम से कम 2 राते तो रुकनी ही पड़ेंगी वैसे यहाँ रुकने के लिए आपको तमाम धर्मशालाए , सराय, होटल मिल जायेंगे अन्य पर्यटन स्थलों की अपेक्षा यहाँ के होटल सस्ते है बस ध्यान दे की आप स्वर्ण मंदिर के पास में होटल न ले क्यूंकि वहा आपको होटल महंगा मिलता है |
खैर मेरी माने तो आप यहाँ श्री हरमिंदर साहिब की तरफ से चलने वाली सराय में ही कमरा बुक करे इसकी ऑनलाइन बुकिंग हो जाती यहाँ पर कई सारी सराय है आप देख लो इनकी वेबसाइट www.sgpcsarai.com से आप रूम बुक करवा सकते है सराय वाले रूम अत्यंत ही सस्ते होते है और सुविधाए भी यहाँ मिलती है |
खानपान और खरीददारी
देखिये अमृतसर के खानपान की बात न की जाय तो ये तो अमृतसर के साथ बेईमानी होगी यहाँ के छोले कुलचे आप जरूर खाए , अमृतसर में लस्सी पीना भी जरूरी है बड़ी ही स्वादिस्ट मिलती है यहाँ पर लस्सी , यहाँ की बड़ी मशहूर दुकान है ब्रजवासी चाट यहाँ की आप चाट जरूर खाए , चलिए आपको अमृतसर की कुछ खास व्यंजनों के बारे में बता दे मक्के की रोटी सरसों का साग , पराठे (आलू भरे , कीमा वाले ) , कबाब चिकन आदि है |
अब सबसे खास खाने पीने की बात हो ही रही है तो हम स्वर्ण मन्दिर के लंगर को कैसे भूल सकते है आप चाहे कुछ खाए या न खाए यहाँ के लंगर में जाकर प्रसाद अवश्य खाए स्वर्ण मंदिर के लंगर का स्वाद आप अपने जीवन में कभी भी भूल नहीं पाओगे आपको लंगर में रोटी सब्जी दाल और खीर खाने को मिलेगा लंगर को आप प्रसाद की तरह ले , लंगर 24 घंटे चलता रहता है इसकी शुरुवात गुरु नानक देव ने की थी , लंगर में आपको चाय भी मिलेगी |
अब थोडा खरीददारी के बारे में भी जान लिया जाय आप यहाँ पंजाबी सूट , फुलकारी दुपट्टा , जूती आदि चीजे आप ले सकते है यहाँ की मुख्य बाज़ारों में हॉल बाज़ार , ज्वेलरी के लिए गुरु बाज़ार , शास्त्री मार्किट , कटरा जैमल सिंह चौक वाजार आदि है यहाँ तमाम शौपिंग मॉल भी है |
यह भी पढ़े – Places to visit in Jaipur | जयपुर दर्शनीय स्थल
Amritsar me Ghumne Ki Jagah – अमृतसर के दर्शनीय स्थल
वैसे तो अमृतसर स्वर्ण मन्दिर के लिए जाना जाता है लाखो की संख्या में श्रद्धालु स्वर्ण मंदिर में अपना मत्था टेकने आते है किन्तु इस पवित्र स्थल के आलावा भी यहाँ पर कई और ऐसे स्थल है जहां आप घुमने जा सकते है, चलिए Amritsar Tourism के एक एक पर्यटन स्थल के बारे में चर्चा कर ली जाय –
जालियावाला बाग – अमृतसर का एतिहासिक पर्यटन स्थल
Amritsar me Ghumne Ki Jagah में जालियांवाला बाग अमृतसर शहर की ऐतिहासिक धरोहर है तकरीबन 2000 से भी ज्यादा सिख और हिन्दू इसी स्थान पर शहीद हो गए थे चलिए चलते है जलियांवाला बाग सबसे पहले आपको रास्ते में फव्वारा चौक मिलेगा जहां महाराजा रणजीत सिंह की प्रतिमा लगी हुई है |
आप यहाँ कुछ देर बिताये अब चलिए आगे यहाँ से लगभग 700-800 मीटर की दूरी पर जलियांवाला बाग और यह रास्ता आपको पैदल ही जाना है इस रास्ते को हेरिटेज स्ट्रीट कहा जाता है हेरिटेज स्ट्रीट में बने स्टेचू पंजाब की संस्कृति को दर्शाते है यहाँ की दुकानों के बैनर भी लगभग एक जैसे है |
चलिए हम आ गए है जालियांवाला बाग जो कि अमृतसर घुमक्कड़ी का मुख्य आकर्षण है इसको देखने का समय सुबह 6:30 बजे से लेकर शाम 7:30 बजे तक का है और यह सातों दिन खुला रहता है इसमें प्रवेश करने के लिए अभी भी वाही रास्ता है एक सकरी सी गली वाला आप जैसे ही अन्दर जाओगे आपको एक बहुत ही सुन्दर पार्क दिखाई देगा यहाँ की दीवारों पर आज भी गोलियों के निशान दिखाई देते है , यहाँ आप शहीदी कुआं भी देख सकते है |
यह वही कुआं है जहां बहुत से लोग कूद कर शहीद हो गए थे , यहाँ आप अमर ज्योति भी देख सकते हो जो शहीदों की याद में सदैव जलती रहती है , Amritsar me Ghumne Ki Jagah में जलियांवाला बाग़ के आसपास का क्षेत्र भी देखने लायक है |
जब आप जलियांवाला बाग देखने के बाद बहार निकलोगे तो आपको एक म्यूजियम दिखाई देगा यहाँ आपको इसी बाग से सम्बंधित इतिहास मिल जायेगा |
अत्तारी बॉर्डर – Attari Border अमृतसर का बेस्ट पर्यटन स्थल
अत्तारी एक गाँव है है जो की भारत पकिस्तान की सीमा पर स्थित है जो की एक देशभक्ति वाली स्थल है यहाँ रोज अत्तारी’ बॉर्डर समारोह आयोजित होता है जिसका समय शाम को 4:30 है , बाघा बॉर्डर अमृतसर से 27 किलोमीटर की दूरी पर है यहाँ पहुचने के लिए अमृतसर से आपको तमाम साधन मिल जायेंगे परन्तु याद रखे यहाँ शाम को ही आये और संभव हो तो थोडा जल्दी आ जाये क्यूंकि देर से आओगो तो आपको कुर्सिया नहीं मिल पाएंगी मेरे हिसाब से आप यहाँ 3 बजे तक पहुच जाये |
अच्छा एक बात का ध्यान दे यहाँ पर आपको सिर्फ पर्स , मोबाइल और कैमरा ले जाने की अनुमति मिलेगी बाकी का सामान आप अपने होटल में ही रख कर आये ये एक इंटरनेशनल बॉर्डर है तो यहाँ आपकी प्रीपेड सिम भी काम नहीं करेगी |
अमृतसर के मुख्य पर्यटन स्थल में से एक wagah border पर रोजाना सूर्यास्त से पहले एक परेड का आयोजन होता है इससे पहले यहाँ कई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होते है , देशभक्ति के गीतों पर लोग झूमते हुए दिखाई देते है बहुत ही सुन्दर नजारा होता है आप एक बार इस स्थान को अवश्य देखे |
स्वर्ण मंदिर
यह मंदिर Amritsar me Ghumne Ki jagah में सबसे प्रसिद्ध है विश्व विख्यात स्वर्ण मन्दिर अमृतसर शहर के मध्य भाग में स्थित है इसे दरबार साहिब, अथ सत तीरथ, श्री हरिमंदिर साहिब भी बोला जाता है सिख समुदाय के लोगो के लिए यह बहुत बड़ा धार्मिक स्थल है |
इस मंदिर का आर्किटेक्चर अद्भुत है , इस मंदिर पर शुद्ध सोने की परत छड़ी हुई है इसीलिए इसे स्वर्ण मन्दिर कहा जाता है , मन्दिर परिसर में एक दुःख भंजन बेरी का पेड़ है जहां स्नान करने से तमाम तरह के रोग ठीक हो जाते है |
कहा जाता है पहली सम्पूर्ण गुरु ग्रन्थ साहिब इसी मंदिर में स्थापित की गई थी स्वर्ण मन्दिर के नियम बड़े सख्त है चलिए आपको कुछ इसके नियम भी बता दे यहाँ हर कोई औरत हो या पुरुष सभी सर को ढककर आते है , आपकोजूते-चप्पल भी बाहर ही निकालने होते है , आप धुम्रपान करके स्वर्ण मन्दिर में प्रवेश नहीं कर सकते |
यह एक गुरुद्वारा है तो यहाँ एक विशेष प्रसाद का आयोजन होता है जिसे लंगर कहा जाता है आप लंगर का स्वाद अवश्य ले , मेरी सलाह है आप स्वर्ण मन्दिर के दीदार शाम को करे क्यूँकी शाम को यह मंदिर बहुत ही सुन्दर प्रतीत होता है रंग बिरंगे पानी के फव्वारे देखकर मजा आ जाता है इस मंदिर में जाने के लिए आपको सरोवर में एक संगमरमर के रास्ते पर से होकर जाना होता है जो की अपने आप में एक सुखद अनुभव है आप अन्दर मंदिर परिसर में जाये अपना मत्था टेके |
अमृतसर रेलवे स्टेशन से आपको स्वर्ण मंदिर के लिए एक बस मिल जाएगी जो आपको फ्री में पहुचायेगी यह Amritsar me Ghumne Ki jagah का अच्छा प्रयास है अच्छा स्वर्ण मंदिर परिसर में ही एक और धार्मिक स्थल है अकाल तख़्त इसे आप गोल्डन टेम्पल के दर्शन के बाद देखे इसका निर्माण हरगोबिन्द सिंह जी ने करवाया था इसी स्थान पर सिख धर्म के जथेदार अपने कार्य को पूरा करते है इस तख़्त पर विराजमान होकर सिख गु’रु अपने अनुयायियों की समस्या का निराकरण करते थे तो आप इस पवित्र स्थल को भी देखे |
दुर्गियाना मंदिर – अमृतसर का प्रमुख मन्दिर
इसे लक्ष्मीनारायण मन्दिर और सिल्वर टेम्पल के नाम से भी जाना जाता है यह स्वर्ण मंदिर की तरह ही दिखाई देता है इस मन्दिर के चारो और सरोवर है , दुर्गियाना मन्दिर का दरवाजा चांदी का बना हुआ है इस मंदिर के परिसर में कई हिन्दू देवी -देवताओ के मन्दिर बनाये गए है तो दोस्तों अपने Amritsar Tourism के ट्रिप में इस दुर्गियाना मन्दिर को भी शामिल कर ले क्यूंकि Amritsar me Ghumne Ki Jagah में यह भी खास है |
गोविन्दगढ़ किला
गोविन्दगढ़ किला एक एतिहासिक पर्यटन स्थल है Amritsar me Ghumne Ki jagah में इस किले का ज़िक्र करना बेहद जरूरी है यहाँ पर ऊँट की सवारी और घोड़े की सवारी का भी आनंद उठा सकते है , इस किले के अन्दर तीन म्यूजियम है वो भी आप देख सकते हो , बच्चो के लिए कई तरह की RIDES यहाँ पर आपको मिल जाएँगी |
गोविन्द गढ़ किले का सबसे बड़ा आकर्षण यहाँ का 7D शो है जो की महाराज रणजीत सिंह की जीवनी से सम्बंधित है इसके आलावा यहाँ पर एक लेज़र लाइट शो का भी आयोजन होता है इसकी बुकिंग और ज्यादा जानकारी के लिए आप इनकी वेबसाइट https://fortgobindgarh.com पर विजिट कर सकते है |
महाराजा रणजीत सिंह म्यूजियम
यह एक उत्कृष्ट संग्रहालय है जहां पर सिखों की वीर गाथाये साफ़ रूप से दिखाई देती है यहाँ आप पंजाब के राजाओ के बारे में और अच्छी तरह से जानेंगे यहाँ जाने का समय गर्मियों में सुबह 9 बजे शाम 6 बजे तक और सर्दियों में सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक रहता है और सोमवार एवं छुट्टियों के दिन यह बंद रहता है |
पार्टीशन म्यूजियम – Amritsar me Ghumne Ki Jagah
आइये इस म्यूजियम में आपको भारत पकिस्तान बटवारे की एक झलक दिखाई पड़ेगी पार्टीशन म्यूजियम में आपको लाखो लोगो की बलिदान की तस्वीरे दिखाई देती है इसके खुलने का समय सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक है है यह म्यूजियम सोमवार , 26 जनवरी , 15 अगस्त , 2 अक्टूबर को बंद रहता है यह स्थल स्वर्ण मन्दिर से थोड़ी ही दूरी पर हेरिटेज स्ट्रीट में है |
Sadda Pind
शहर अमृतसर का यह पर्यटन स्थल अमृतसर से 7-8 किलोमीटर की दूरी पर है इसके अन्दर जाकर आपको पंजाबी कल्चर की जानकारी मिलेगी उनका खानपान उनका पहनावा उनके खेल इत्यादि यहाँ के टिकट की कीमत 750 रूपये है जिसमे लंच या डिनर शामिल है सददा पिण्ड सुबह 10:30 बजे से लेकर रात 10 बजे तक खुला रहता है , यहाँ आपको चरखा चलाना , गाँव का पोस्ट ऑफिस , ज़मीदार की हवेली , हकीम का घर , जादूगर , जुलाहा के घर आदि ऐसी जगहे है जो आपको पंजाब की संस्कृति से अवगत कराएंगी बहुत बढ़िया जगह है यहाँ जरूर जाये |
यह भी पढ़े – Char Dham Yatra Ki Jankari
नोट – अमृतसर में घूमने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर से लगाकर मार्च तक है क्यूंकि यहाँ पर ज्यादा गर्मियों में जाना सही नहीं रहता है , मेरा व्यक्तिगत सुझाव यही है की Amritsar me Ghumne Ki Jagah में ज्यादा गर्मियों में जाने से बचे
Conclusion – निष्कर्ष
सच में अमृतसर घूमने के लिहाज से बहुत ही बढ़िया जगह है यहाँ आपको एक तरफ स्वर्ण मंदिर और दुर्गियाना मंदिर जैसे भव्य धार्मिक स्थल मिलेंगे तो वही दूसरी तरफ जलियांवाला बाग , पार्टीशन म्यूजियम और महाराजा रणजीत सिंह म्यूजियम जैसे पर्यटन स्थल है जो भारत के इतिहास की वीर गाथा को दर्शाते है , Amritsar me Ghumne Ki Jagah के साथ साथ खानपान के लिए भी जाना जाता है |
आपने बहुत अच्छी जानकारी साँझा की है में इस ब्लॉग का रोजाना पाठक हु और मुझे आपके द्वारा साँझा की जानकारी बहुत अच्छी लगती है। आप हम लोगों की इसी तरह मदद करते रहे आपका दिल से धन्यवाद्।
जी धन्यवाद