Shirdi Sai Sansthan Online Room Booking kaise kare
Shirdi Sai Sansthan Online Room Booking kaise kare | शिरडी साईं संस्थान में रूम कैसे बुक करे
आशा करता हूँ कि आप सब बढ़िया होंगे चलिए आते है आज की पोस्ट पर तो दोस्तों आज की जो पोस्ट है वो भारत के एक बहुत ही प्रतिष्ठित मंदिर शिरडी के साईं बाबा से सम्बंधित है , शिरडी महारास्ट्र राज्य में स्थित है और एक बहुत बड़ा धार्मिक स्थान है यहाँ रोज हजारो श्रद्धालु साईं बाबा के दर्शन करने आते है , शिरडी मुम्बई से लगभग 240 किलोमीटर की दूरी पर है आज हम आपको बताएँगे कि यदि आप शिरडी जाते है तो वहा रुके कहा तो इसका सबसे अच्छा स्थान है साईंबाबा के trust के आश्रम तो आइये जानते है की Shirdi Sai Sansthan me Online Room Booking kaise kare |
वैसे यदि आप चाहे तो शिरडी पहुचकर वहां के आश्रम में जाकर कमरे बुक कर सकते है आपको शिरडी मे तीन trust वाले आश्रम मिलेंगे जिनके नाम है साईं आश्रम , द्वारावती और साईं बाबा भक्तनिवास ये तीनो ही रुकने के लिए सबसे सस्ता और अच्छा विकल्प है खैर आज हम आपको Shirdi Sai Trust में Sai Ashram , Dwaravati, Bhaktnivas में रूम बुकिंग की की पूरी जानकारी देंगे |
Shirdi Sai Sansthan online room booking करने के लिए आश्रम
आइये जान लेते है की शिरडी में साईं बाबा संस्थान के आश्रम कोन कोन से है –
- साईं आश्रम | Sai Ashram
- द्वारावती | Dwarawati
- साईं बाबा भक्तनिवासस्थान | Saibaba Bhaktaniwassthan
इन तीनो आश्रमों के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप ट्रस्ट की website https://www.sai.org.in/en/accomodations पर जाकर विजिट कर सकते है इस website पर आपको इन तीनो आश्रमों की पूरी जानकारी मिल जाएगी और उनके रेट भी मालूम हो जायेंगे | चलिए हम लोग शुरूआत करते है Shirdi Sai Sansthan Online Room Booking करने की पूरी प्रक्रिया जानने की |
शिरडी साईं संस्थान के रूम बुकिंग की ऑनलाइन प्रक्रिया की स्टेप बाई स्टेप जानकारी
1. सबसे पहले आप अपने वेब ब्राउज़र में संस्थान की वेबसाइट https://online.sai.org.in/#/login को ओपन कर लीजिये अब जो पेज आपके सामने आयेगा वहा आप Register बटन पर क्लिक करे , क्लिक करने से पहले रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को अच्छी तरह से पढ़ ले |
2. अब आपके सामने एक विंडो खुलेगी जिसमे आपको अपनी सारी जानकारी देनी है जैसे की आपका पता , आपका नाम , मोबाइल नंबर , जन्म तिथि , शहर का नाम , पिन कोड , एक आई डी प्रूफ जिसमे आप आधार कार्ड , ड्राइविंग लाइसेंस , पैन कार्ड , पासपोर्ट , राशन कार्ड , वोटर कार्ड में से कुछ भी दे सकते है परन्तु याद रखे जो भी आप आई डी प्रूफ देंगे आपको उसका नंबर भी लिखना होगा अब आपको एक यूजरनेम और पासवर्ड बनाना है यह आप बनाते समय कही लिख अवश्य ले क्यूंकि इसका इस्तेमाल आपको बार बार करना होगा सारी जानकारी देने के बाद I Accept terms and condition वाले बॉक्स पर क्लिक करके Continue पर क्लिक करे |
लीजिये हो गया आपका रजिस्ट्रेशन साईं बाबा के ट्रस्ट की वेबसाइट में अब आप अपने यूजरनेम और पासवर्ड की मदद से login करिए |
3. अब आपके सामने एक नयी विंडो खुलेगी यहाँ से आपको Services के नीचे Accommodation पर जाकर यदि आपको रूम बुक करने है रूम पर क्लिक करे यदि आपको डारमेट्री बुक करना है तो Dormitory पर क्लिक करे नीचे स्क्रीनशॉट देख ले इस स्टेप से Shirdi Sai Sansthan Online Room Booking की शुरुवात हो जाती है |
अब आपके सामने एकोमोडेशन की एक विंडो खुलेगी इसमें आपको कुछ जानकारियां देनी है सबसे पहले आपको बताना है कि आपका type क्या है room या dormitory इसके बाद Number of days बताना है ध्यान दे आप दो दिन से ज्यादा के लिए साईं बाबा trust में रूम बुक नहीं कर सकते है अब आपको चेक इन डेट और चेक इन टाइम देना होगा जैसे ही आप इतना लिखोगे तुरंत आपको चेक आउट की डेट और टाइमिंग बता दी जाएगी आप अच्छी तरह से देख कर सुनिश्चित हो ले इसके बाद आपको Number of Persons बताने है की कितनी महिला है कितने पुरुष है और कितने बच्चे है ध्यान दे एक बुकिंग में कम से कम 2 लोग और ज्यादा से ज्यादा 6 लोग ही हो सकते है अब आप Search पर क्लिक करे , Shirdi Sai Sansthan Online Room Booking में आपको एक बात का जरूर ध्यान देना है कि आप बुकिंग हमेशा शिरडी साईं संस्थान ट्रस्ट की वेबसाइट से ही करे |
आप देख रहे हो कि शिरडी साईं ट्रस्ट में Sai Ashram , Dwaravati, Bhaktnivas के आश्रम है है बस थोडा सा ध्यान देते रहना है अब जब आप search पर क्लिक करोगे तो आपको आपकी डाली हुई जानकारी के आधार पर सारे available रूम की जानकारी मिल जाएगी यहाँ आपको सब पता चल जायगा जैसे की AC / Non AC रूम रेंट , टॉयलेट टाइप यहाँ तक कि आपको फोटो भी दिखाई जाएगी आप चेक कर ले यदि संतुष्ट हो तो Add to Wishlist पर क्लिक कर दीजिये |
यह भी पढ़े –
Shirdi Online Darshan ( VIP Darshan ) Booking Kaise kare
Rudravart Mahadev यहाँ भोलेनाथ स्वतः फल-बेलपत्र स्वीकार करते है और खुद से देते है प्रसाद
4. अब आपके सामने पेमेन्ट की विंडो खुलेगी यहाँ आप अपनी Shirdi Sai Trust में Sai Ashram , Dwaravati, Bhaktnivas मतलब जिस भी आश्रम में बुकिंग की है वहां की सारी डिटेल्स एक बार दुबारा चेक कर ले यदि सब कुछ सही है तो Make Payment पर क्लिक करके अपने डेबिट/क्रेडिट कार्ड की डिटेल्स या नेट बैंकिंग की डिटेल्स डाल कर पेमेन्ट कर दे यह पूरी प्रक्रिया नीचे स्क्रीनशॉट से आप बड़ी आसानी से समझ जायेंगे |
लो भैया shirdi sai sansthan online room booking हम लोगो ने सफलतापूर्वक कर ली अब यदि आपको अपनी reciept लेनी है या अपनी transaction की डिटेल देखनी है तो आपको सबसे ऊपर दाहिने साइड में जहां Welcome लिखा है वहां से Transaction History पर क्लिक करना है यहाँ आपको आपकी डिटेल्स आसानी से मिल जाएगी |
ॐ साईं राम बोलो शिरडी वाले साईं बाबा की जय दोस्तों इस पोस्ट में आपको Shirdi Sai Sansthan Online Room Booking की पूरी जानकारी बहुत ही विस्तार से बताने की कोशिश की है यदि आपको हमारी पोस्ट समझ में आई हो अच्छी लगी हो तो कृपया इसे शेयर अवश्य करे |
Badhia jankari online booking sahi hai kabhi kabhi jyada bheed hoti h to trust me Offline booking turant room mil nahi pata
bilkul online booking easy bhi hai
Accha samjhaya hai please jo darshan ki online booking होती है वो बताये
जी बिलकुल जल्द ही विप दर्शन बुकिंग की पोस्ट आएगी